इंग्लिश को हिंदी में कैसे बदले मोबाइल से
Hello friends welcome to you
आज मैं आपको कुछ नया बताने वाला हूं।
दोस्तो अगर अगर आप मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो आप जरूर कोई ना कोई डेली समाचार या फिर कोई आर्टिकल पढ़ते होंगे जो कि पूर्ण रूप से इंग्लिश में होगा ऐसे में आप को दिक्कत होती है अगर आप को इंगलिश पढ़ना और समझना नहीं आता है तो दोस्तो ऐसे में आपको विचलित होने की कोई आवश्यकता नहीं है क्युकी में आपको यहां स्टेप by Step समझाऊंगा की आप किस तरह किसी भी इंग्लिश टेक्स्ट को हिंदी में कन्वर्ट कर सकते हैं।
इंग्लिश को हिंदी में कैसे बदले मोबाइल से
दोस्तो अगर आप किसी मैसेज को पढ़ते है या किसी न्यूज को पढ़ते है अगर वह इंग्लिश में है तो आप उसे आसानी से हिंदी में कर सकते हैं।
दोस्तो इसके लिए में आपको ना किसी एप्प को डाउनलोड करने के लिए कहूंगा और ना ही किसी व्यक्तिगत जानकारी भरने के लिए कहूंगा।आप सिम्पल तरीके से किसी भी इंग्लिश पैराग्राफ को हिंदी में कर सकते हैं
इंग्लिश को हिंदी में कैसे बदले मोबाइल से
इंग्लिश को हिंदी में कैसे बदले मोबाइल से
महत्वपूर्ण निर्देश
इंग्लिश को हिंदी में बदलने के लिए आपको डाटा की जरूरत पड़ेगी बिना डाटा के आप इंग्लिश को हिंदी में मोबाइल से नहीं बदल सकते इंग्लिश को हिंदी में मोबाइल से बदलने के लिए आप के पास नेट कनेक्शन होना चाहिए बिना नेट कनेक्शन के आप मोबाइल से इंग्लिश को हिंदी में नहीं बदल सकते हैं।
इंग्लिश को हिंदी में कैसे बदले मोबाइल से
चलिए अब मैन बिंदु पर आते हैं नीचे दिए गए
सभी निर्देशों को फॉलो करें और आसानी से किसी भी इंग्लिश वाक्य को हिंदी में मोबाइल से बदले।
Step 1- आपको सबसे पहले अपना नेट ओपन कर लेना है फिर आपको गूगल search engine me खोजना है।
Step 2- जैसे ही आप खोजेंगे आपको कुछ इस तरह का interface दिखाई देगा इस में आपको गूगल की इस वेबसाइट पर क्लिक कर लेना है ।
Step 4- यहां आपको 2 विकल्प दिखाई दे रहे होंगे । इनमे से आपको इंग्लिश वाले विकल्प में वह लिखना है जिसका आप हिंदी जानना चाहते हैं।
आप कोई मैसेज या कोई वाक्य भी copy कर के उसे पेस्ट कर सकते हैं और फीर उसका हिंदी जान सकते हैं।
उदाहरण
English Hindi
I am a student। > मैं एक विद्यार्थी हूं।
Calcutta is a huge city. कोलकाता एक बड़ा शहर है।
I can speak english. मै अंग्रेजी बोल सकता हूं।
We must read English. हमें अंग्रेजी पढ़नी चाहिए।
किसी टेक्स्ट को कॉपी करके इंग्लिश को हिंदी में मोबाइल से बदलना।
दोस्तो अगर आप कोई बड़ा पैराग्राफ की हिंदी करना चाहते हैं।तो आप सिंपली उसे कॉपी करके english वाले विकल्प में पेस्ट कर
देना है ।
जैसे आप कोई मैसेज पढ़ रहे हैं या समाचार पढ़ रहे हैं तो आपको सिंपली उस टेक्स्ट को कॉपी कर लेना है उसके बाद उसे इंग्लिश वाले। कॉलम में पेस्ट कर देना है।कॉपी करने के लिए आपको टेक्स्ट के ऊपर 3 सेकंड तक प्रेस कर लेना है फिर आपके सामने कुछ विकल्प आएंगे उनमें से आपको सेलेक्ट आल कर लेना है ।
फिर कॉपी के विकल्प पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप कॉपी वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे पैराग्राफ कॉपी हो जाएगा ।
अब आपको सीधे गूगल ट्रांसलेट की वेबसाइट पर चलें जाना है ।
फिर यहां आपको इंग्लिश वाले विकल्प के सामने 3 सेकंड तक प्रेस करना है जैसे ही आप 3 सेकंड के लिए प्रेस करेंगे आपके सामने खूछ ऐसा विकल्प आएगा जिसमें पेस्ट लिखा होगा अब आपको पेस्ट वाले विकल्प
पर क्लिक कर लेना है जैसे ही आप क्लिक कोरोगे आपका टेक्स्ट पेस्ट हो जाएगा और उसका हिंदी automatically ho जायेगा।
उदाहरण
English – I am a student and I am studying and also I am found of English.
Hindi– मै एक विद्यार्थी हू और मै पढ रहा हू और मै अ़ग्रेजी का शोकीन भी हू।
दोस्तो इस तरह से आप किसी भी इंग्लिश शब्द को आसानी से ट्रांसलेट कर सकते हैं वोह भी अपने स्मार्ट फोन से बिना किसी एप्प के तो दोस्तो आशा करता हूं कि अब तक आप पूरी तरीके से समझ गए होंगे इस पोस्ट को अगर अभी भी आप के अंदर कोई संकोच है तो आप मुझे बेझिजक कमेंट कर सकते है या आप हमसे संपर्क कर सकते हैं आपको अपनी जीमेल आईडी को सम्पर्क। फॉर्म में भर देना है उसके बाद अपना मैसेज लिखना है फिर उसे सबमिट कर देना है मुझ तक आप का संदेश पहुंच जाएगा और में उसका जवाब जरूर दूंगा।
Request – Dosto agar aap Ko yeah post acchi lagi ho to ise share karke Apne dosto tak pahunchaye.