- इंग्लिश पढ़ना कैसे सीखे App से।
English सीखना हुआ आसान आधुनिक युग में बहुत सा परिवर्तन हुआ है। पहले हमें किसी भाषा को सीखने के लिए काफी प्रीमियम भरना पड़ता था और क्लासेस जॉइन करने पड़ते थे लेकिन अब ऐसा नहीं इंटरनेट की दुनिया ने हमारे फ्यूचर को बदल दिया है। आज पूरी दुनिया कहीं ना कहीं इंग्लिश भाषा से प्रभावित है इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति इसको सीखना चाहता है। English बोलना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन इसे सीखने के लिए हमें थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ती है ऐसे माहौल में ढलना पड़ता है। English सीखने के लिए आपको पहले इंग्लिश ग्रामर सीखने की जरूरत पड़ती है क्योंकि इसी से हम समझ पाते हैं कि कौन सा वर्ड कहां पर कैसे प्रयोग किया जाएगा। लेकिन अगर आप ऐसे माहौल में रहते हैं जहां एवरी टाइम इंग्लिश का उपयोग किया जाता है तो आप आसानी से कुछ ना कुछ सीख जाते हैं। वही आपके सामने किसी न्यूज़ पढ़ते समय या कोई पोस्ट करते समय कोई English वर्ड सामने आ जाता है और आप उसकी हिंदी जानना चाहती हैं। तो आपके मन में सवाल उठता है कि कास कोई ऐसा एप होता जिसमें हम उस इंग्लिश शब्द की हिंदी और हिंदी शब्द की इंग्लिश जान लेती तो और भी अच्छा होता। उसी एप्लीकेशन की बात करने जा रहा हूं जो आपको English की हिंदी अर्थ और हिंदी का इंग्लिश अर्थ बताएगा। नीचे देख लेते हैं उसकी जानकारी।
![]() |
English learning |
English ko aur bhi batter kaise Jane is app se.
Hinkhoj dictionry यह ऐप आपको सीखाने में मदद कर सकता है।
App को कैसे डाउनलोड करें।
यह क्या क्या काम करेगा आपके लिए
इस एप्लीकेशन में आपको रोजाना इंग्लिश use recieve होते रहेंगे।
इस एप्लीकेशन में स्मार्ट सर्च का ऑप्शन भी है जिसे इनेबल कर के आप किसी भी वेब पेज पर इंग्लिश शब्द का हिंदी और हिंदी शब्द का इंग्लिश कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन में किसी भी इंग्लिश शब्द को आप सर्च करके उसका हिंदी जान सकते हैं और हिंदी शब्द को सर्च करके उसका इंग्लिश जान सकते हैं।
इस ऐप में किसी इंग्लिश शब्द की opposite,symilar, and it’s deffination. जान सकते हैं।
इस एप्लीकेशन में आप इंग्लिश सीखने के लिए कई गेम खेल सकते हैं और उन गेम में सभी इंग्लिश से संबंधित जानकारियों को खिलाया जाता है जिससे आपकी इंग्लिश और भी इंप्रूव हो सकती है।
इसमें community section भी दिया गया है किसी से भी कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं जैसे आप किसी वाक्य का इंग्लिश ट्रांसलेट जानना चाहते हैं तो आप इससे पोर्टल में अपनी इस वाक्य को रख सकते हैं और कोई ना कोई दूसरा व्यक्ति आपके प्रश्न का आंसर दे देगा।
तो इस तरह से दोस्त आप तमाम सारी जानकारी इसके माध्यम से हासिल कर सकते हैं। अगर आपको कोई भी समस्या आती है इसे डाउनलोड करने में तो आप बेझिझक मुझसे कमेंट करके कह सकते हैं मैं आपको डाउनलोड कराने में मदद कर सकता हूं ।
साथ में यह भी पढ़ें।
- >>WhatsApp हैक होने से कैसे बचाएं।
- >>फेसबुक आईडी कैसे बनाते हैं पूरी जानकारी।
- >>यूजर आईडी क्या होती है पूरी जानकारी।
- मोबाइल में इंग्लिश का हिंदी अनुवाद कैसे करें ?
यह ट्यूटोरियल हिंदी में Technology से सम्बन्धित जानकारियां देता है यहां आपको मोबाइल इंटरनेट,कंप्यूटर इंटरनेट , सॉफ्टवेयर,हार्डवेयर, इत्यादि की बहुत सी जानकारियां सीखने को मिलती हैं।
Nice sir
Nice aartical
Thanks