मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनायें ?

 

   Mobile se atm pin kaise banayen 

एटीएम कार्ड एक प्लास्टिक का कार्ड होता है और इसका उपयोग एटीएम मशीन से पैसे निकालने और जमा करने आदि जैसे तमाम कार्यों के लिए किया जाता है | जब कोई खाताधारक एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करता है तो उसके बैंक खाते से लिंक एटीएम कार्ड को उसके पते पर जारी कर दिया जाता है | जब खाताधारक अपना एटीएम कार्ड प्राप्त कर लेता है तो उस एटीएम कार्ड को activate करने की जरूरत पड़ती है ताकि वो उसके जरिये पैसे निकाल सके और उससे होने वाले और कई सारे काम कर सके |

लेकिन एटीएम कार्ड को activate करने के लिए एटीएम मशीन पर जाना होता है या आप इसे अपने बैंक के जरिये भी Activate करा सकते हैं , लेकिन आप में से बहुत सारे लोग ऐसे भी होंगे जो एटीएम कार्ड को अपने मोबाइल के जरिये activate करने के बारे में जानना चाहते होंगे, क्यूंकि कुछ बैंक ब्रांच की लोकेशन और उस बैंक ब्रांच की एटीएम मशीन कुछ खाताधारकों के निवास स्थान से काफी ज्यादा दूर होती है जिसकी वजह से वे अपने के एटीएम पर जल्दी पहुँच नहीं पाते हैं ,इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों की बैंकों में ज्यादातर तो एटीएम मशीन ख़राब या बंद पड़े रहते हैं , तो ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को एटीएम प्राप्त होने के बाद उसे activate करने में काफी ज्यादा समस्या आती है |

 

लेकिन यदि बैंक अपने खाताधारकों को अपने एटीएम कार्ड का पिन generate करने का विकल्प मोबाइल फ़ोन के थ्रू कर दे तो बहुत से लोगों को एटीएम कार्ड को activate करने के लिए उनके बैंक का एटीएम मशीन नहीं ढूँढना पड़ेगा | तो दोस्तों आज के इस लेख में आप जानेंगे कि मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाते हैं ? और क्या मोबाइल से एटीएम पिन बनाया जा सकता है अगर बनाया जा सकता है तो कैसे ? कौन कौन से बैंक मोबाइल से एटीएम पिन generate करने की सुविधा देते हैं ?इसके अलावा हम आपको कुछ बैंकों के नए एटीएम कार्ड को activate करने का तरीका बताएँगे | यह सब आप इस पोस्ट में पढेंगे | इस पोस्ट को पढने के बाद आपको क्लियर पता चल जायेगा कि किसी भी बैंक का एटीएम पिन कैसे generate किया जाता है | सबसे पहले हम आपके इस सवाल का जवाब देंगे कि  क्या मोबाइल से एटीएम पिन बना सकते हैं ?

 

mobile se atm pin kaise banaye


                                                                

क्या मोबाइल से एटीएम पिन बनाया जा सकता है ?

नहीं , नए एटीएम कार्ड का पिन बनाने के लिए एटीएम मशीन पर ही जाना होगा , आप नए एटीएम कार्ड का पिन अपने मोबाइल से नहीं बना सकते हैं , हालाँकि पंजाब नेशनल बैंक अपने खाताधारकों को मोबाइल या कंप्यूटर के जरिये नए एटीएम का पिन generate करने की सुविधा देता है लेकिन फिर भी आपको उसे activate करने के लिए PNB के एटीएम में कार्ड को स्वाइप करके एक transaction करना होगा तब वो activate हो जायेगा उसके बाद आप उसे किसी भी एटीएम पे यूज़ कर सकते हैं | इसका प्रोसेस हम आगे आपको बताएँगे फ़िलहाल तो कोई भी बैंक नए एटीएम कार्ड को activate करने की सुविधा मोबाइल से नहीं देता है |

किसी भी बैंक का ATM CARD हो यदि वो नया है और आपने पहले कभी उसका पिन नहीं बनाया था तो फर्स्ट टाइम पिन बनाने के लिए आपको उस बैंक के एटीएम मशीन पर जाना ही होगा बिना एटीएम मशीन के आप अपने नए एटीएम कार्ड को Activate नहीं कर पाएंगे |

हाँ यदि आपका पुराना एटीएम कार्ड है और उसका पिन आप बना चुके हैं लेकिन पिन आपको याद नहीं है तो आप अपने बैंक के नेट बैंकिंग सर्विस के जरिये नए पिन को बना सकते हैं लेकिन बात आती है अगर नए ATM CARD को Activate करने की तो वो आप नहीं कर सकते उसके लिए आपको एटीएम पर जाना ही पड़ेगा |

 

क्या किसी दुसरे एटीएम मशीन पर नए एटीएम कार्ड का पिन बना सकते हैं ?

नहीं , यदि आपका ATM CARD SBI का है और आप इसका एटीएम पिन PNB के एटीएम पर जाकर बनाना चाहते हैं तो ये बिलकुल भी संभव नहीं , हालाँकि एटीएम कार्ड activate हो जाने के बाद पिन बनाने के अलावा और कई सारे काम आप किसी दुसरे बैंक के एटीएम मशीन पर कर सकते हैं लेकिन नया पिन बनाना हो या पिन बदलना हो तो इसके लिए आपको उसी बैंक के एटीएम मशीन पर जाना होगा जिसका आपके पास एटीएम कार्ड है |

जैसे अगर आपका SBI बैंक का एटीएम कार्ड है तो आपको SBI के किसी भी एटीएम मशीन पर जाना होगा और वहां पर आप पिन बना सकते हैं और बदल सकते हैं |

तो चलिए अब मै आपको 5 बैंकों के नए एटीएम कार्ड को Activate करने के तरीकों के बारे में बताऊंगा तो इनमें से अगर आपका कोई भी बैंक है तो आप बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके अपने उस बैंक नए ATM CARD को activate कर सकते हैं|

 

SBI (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ) के नए एटीएम का पिन बनाने का प्रोसेस –   

SBI का एटीएम पिन generate करने के लिए आपको अपने नजदीकी SBI के एटीएम मशीन पे जाना होगा वहां जाकर ये स्टेप्स फॉलो करें –

सबसे पहले ग्रीन पिन Generate करें –

  • एटीएम मशीन के कार्ड स्वीपर में कार्ड को इन्सर्ट करें|

  • Pin Generation के विकल्प को चुनें |

  • अपना 11 digit account number डालें ,Confirm पर क्लिक करें|

  • इस स्क्रीन पर आपको अपना registerd मोबाइल नंबर डालना है , Confirm पर क्लिक करें|

  • इस स्क्रीन पर आपको बोला जायेगा कि आपके Registerd मोबाइल नंबर पर एक Green Pin भेजा जायेगा , Confirmपर click कर दें |

  • इस स्क्रीन पर लिखा होगा “Your Green PIN Generation has been Successfully sent to your registerd mobile number”

एटीएम कार्ड को मशीन से बाहर निकाल लें

अब आपके नंबर पर भेजा गया ग्रीन पिन न्यू पिन बनाने में हेल्प करेगा | Green Pin अंकों में मेसेज के द्वारा नहीं आता है यह कुछ इस तरह होगा , Two Nine Five two (2952)

 

Green Pin की मदद से न्यू Pin बनायें

  • एटीएम कार्ड को एटीएम के कार्ड स्लॉट में डालें |

  • भाषा चुनें ,हिंदी या इंग्लिश  

  • 10 और 99 के बीच की कोई संख्या डालें, जैसे 55, Yes करें|

  • अब इस स्क्रीन पर आपको अपना Green Pin डालना है |

  • यहाँ आपको Bankingको चुनना है |

  • Pin Change के चुनें |

  • अब यहाँ आपको अपना 4 अंकों का Pin डाल देना है , उसी पिन को फिर से डालें

बस इतना करते ही आपका पिन Successfully बन जायेगा अब आप अपने SBI एटीएम कार्ड को किसी भी एटीएम मशीन पर यूज़ कर सकते हैं |

 

 

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के नए एटीएम कार्ड का Pin बनाने का प्रोसेस-  

दोस्तों जैसा कि मैंने बताया था कि पंजाब नेशनल बैंक के नए एटीएम कार्ड के पिन को अपने मोबाइल से भी बना सकते हैं, तो मै आपको मोबाइल से बनाने वाले प्रोसेस के बारे में ही बताऊंगा |

दोस्तों सबसे पहले आपको एक Green Pin Generate करना होगा इसके लिए आपको अपने Registered मोबाइल नंबर से एक SMS इस नंबर 5607040 पर भेजना होगा |

SMS में टाइप करें DCPIN और स्पेस देकर डेबिट कार्ड नंबर डाल दें और 5607040 पर भेज दें ,आपको Green Pin SMS के द्वारा मिल जायेगा |

 

PNB बैंक का मोबाइल से एटीएम पिन ऐसे बनायें –

  • सबसे पहले www.netpnb.com की वेबसाइट को खोले |

  • उपर राईट साइड में ताले के विकल्प पर क्लिक करें , Retail Internet को चुनें |

  • यहाँ सबसे नीचे राईट साइड में Generate Debit Card PIN का विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक कर दें |

  • Account नंबर डालें Continue करें , एक OTP आपके Registered मोबाइल नंबर पर मिलेगा इसे OTP बॉक्स में डाल दें , Continue पर क्लिक करें |

  • इस स्क्रीन पर आपको अपना कार्ड नंबर , Green Pin और captcha डाल देना है |

  • सबमिट पर क्लिक कर दें |

  •  इस स्क्रीन पर आपको नया पिन बनाने का विकल्प मिल जाता है , यहाँ आप जो भी पिन बनाना चाहते हैं वो डालें , दोनों में एक जैसा ही डालें और सबमिट पर क्लिक कर दें |

जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक कर दें आपका पिन बन जायेगा अब इस पिन का उपयोग आप अपने एटीएम कार्ड का उपयोग लेन देन करने के लिए कर सकते हैं |

 

Union Bank Of India (UBI) के नए एटीएम कार्ड का पिन बनाने का प्रोसेस –  

अपने नजदीकी यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम मशीन पर जाएँ और नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें –

OTP Generate करें –

  • सबसे पहले एटीएम में अपना एटीएम कार्ड स्वाइप करें |

  • अगली स्क्रीन पर आपको Set Atm Pin (Green Pin) पर क्लिक कर देना है |

  • इस स्क्रीन पे आपकोOTP Generate के आप्शन पर क्लिक कर देना है |

अब आपके बैंक खाते में Registerd मोबाइल नंबर पर एक OTP आया होगा इस OTP की हेल्प से आपको दूसरी बार कार्ड स्वाइप करने Pin बनाना होगा |


OTP Validate करके नया Pin बनायें –

  • एटीएम में कार्ड को स्वाइप करें |

  • Set Atm Pin (Green Pin) के आप्शन पर क्लिक करें |

  • OTP validate के आप्शन पर क्लिक कर दें |

  • यहाँ पर आपको OTPडाल देना है |

  • OTP डालने के बाद इस स्क्रीन पर आपको अपना पसंदीदा पिन बनाने का विकल्प आ जायेगा , यहाँ पर आपको 4 अंकों का पिन डाल देना है (जो आपको याद रहे वो डालें)  ,दोबारा से फिर इसे डाल दें | थोडा सा इंतज़ार करना होगा |

स्क्रीन पर जैसे ही ये लिखके आ जाए – PIN CHANGE COMPLETE PLEASE TAKE YOUR RECEIPT अब आपका PIN बन चूका है , अब आप अपने UBI के एटीएम कार्ड को किसी भी एटीएम मशीन पे यूज़ कर सकते हैं |

 

बैंक ऑफ़ बरोदा (BOB) के नए एटीएम कार्ड का पिन बनाने का प्रोसेस –  

अपना एटीएम कार्ड लेकर के अपने BOB के एटीएम मशीन पे चले जाना है और नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना है –

 

  • अपने एटीएम कार्ड को एटीएम के स्वीपर में इन्सर्ट करें |

  • अपनी भाषा चुनें | इंग्लिश चुनें

  • Set/Regenerate Pinके आप्शन को चुनें |

  • अपना 14 Digit Account Number को डालें , Correct पर क्लिक करें , दोबारा से डालें और Correct पर क्लिक करें |

  • इस स्क्रीन पर आपको अपना Registerd Mobile number डाल देना है | आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा गया है | OTP को डालें|

  • अब आपको अपना पसंदीदा पिन बना लेना है , जो आपको याद रहे वो 4 अंकों की संख्या को डाल दें , दोबारा से इसे फिर डाल दें |


Pin Changed Successfully लिखकर आएगा , इसका मतलब आपका पिन बन चूका है , अब आप अपने BOB के एटीएम कार्ड को यूज़ कर सकते हैं |

 

बैंक ऑफ़ इंडिया (BOI) के नए एटीएम कार्ड का पिन बनाने का प्रोसेस –  

अपने नजदीकी BOI के एटीएम मशीन पे जाएँ और नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें –


Green Pin Generate करें –

  • सबसे पहले एटीएम में अपना कार्ड स्वाइप करें |

  • भाषा चुनें | इंग्लिश चुनें |

  • इस स्क्रीन पे आपको Green Pin के आप्शन पे क्लिक कर देना है |

  • Genarate OTP के आप्शन पर क्लिक करें | जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके Registerd मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा जिसे ग्रीन पिन बोला जाता है | इस पिन की मदद से आपको दूसरा पिन बनाना होगा |

कार्ड को बाहर निकाल लें

 

Green Pin की हेल्प से नया Pin बनायें-

  • कार्ड को फिर से एटीएम स्लॉट में डालें |

  • भाषा चुनें |

  • फिर से सेकंड वाले आप्शन (Green Pin) को चुनें |

  • अब आपको Validate के Option पर क्लिक कर देना है |

  • अपना OTP (Green Pin) डालें , Confirm पर क्लिक करें |

  • अब इस स्क्रीन पर आपको अपना पसंदीदा 4 अंकों का Pin बना लेना है , दोबारा इसे फिर एक बार डाल दीजिये |

Your Pin is changed Successfully , दोस्तों अब आपका BOI का एटीएम पिन बन चूका है , अब आप अपने एटीएम कार्ड को किसी भी एटीएम मशीन पर यूज़ कर सकते हैं | लेकिन Pin बनाने के बाद आपको एक Transaction BOI की एटीएम मशीन से जरूर कर लेना है |

 

इस लेख के अंत में –

दोस्तों , पंजाब नेशनल बैंक के अलावा आप किसी भी बैंक के नए एटीएम कार्ड का Pin अपने मोबाइल से नहीं बना सकते , हाँ अगर आप अपने एटीएम कार्ड का पिन भूल गए हैं तो आप उसे बैंक की नेट बैंकिंग सर्विस के जरिये दूसरा बना सकते हैं लेकिन पहली बार एटीएम कार्ड को Activate करने के लिए आपको बैंक के एटीएम मशीन पर जाना ही होगा |

उपर मैंने आपको , SBI, PNB, UBI, BOB, BOI के एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन पर जाकर कैसे activate करते हैं इसके बारे में बताया है इनमें से यदि आपका कोई बैंक है तो आप उस बैंक के एटीएम कार्ड को Activate करने के बारे में बताये गए प्रोसेस को पढ़ सकते हैं और उन्हें फॉलो करके आसानी से अपना पिन बना सकते हैं |

इस लेख में आपने जाना कि क्या मोबाइल से एटीएम पिन बनाया जा सकता है ? और इसके अलावा कई बैंकों के एटीएम कार्ड को activate करने के प्रोसेस के बारे में जाना उम्मीद है इस लेख में दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी , ऐसी ही तमाम जानकारियों को आप हमारे इस वेबसाइट – www.techsidd.in पर आकर पढ़ सकते हैं | धन्यबाद ||


यह भी पढ़ें –

पंजाब नेशनल बैंक Atm Application Form को कैसे भरें ?  

एटीएम फॉर्म कैसे भरते हैं ?  

Bank Of Baroda में Atm card के लिए अप्लाई कैसे करें ? 

Saving account और current account क्या है ? इनमें क्या अंतर है ? 

Atm Card कितने दिन में आता है ? 

मेरा Atm card अभी कहा तक पहुंचा है कैसे पता करें ? 

Union bank का balance कैसे चेक करें?

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How to delete instagram account in 2023 ? Instagram follower कैसे बढ़ाएं ? फ्री फ्री फ्री | चेक क्या है ?चेक बुक से पैसा कैसे निकालते हैं ? भारत के 10 टॉप YouTuber और उनकी कमाई | ATM Card कितने दिन में आता है ? सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ? सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा कर सकते हैं ? कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बनें ? ATM CARD ब्लॉक कैसे करते हैं ?