मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते हैं।
दोस्तों अगर आप एक बेरोजगार व्यक्ति हैं या फिर आप एक विद्यार्थी हैं। यह कुछ अन्य हैं।अगर आप कोई जॉब नहीं कर रहे हैं। आपकी डेली लाइफ में आपका अधिक से अधिक समय खाली रहता है। या आप टेक्नोलॉजी की दुनिया में कुछ नया करना चाहते हैं तो आपके मन में एक सवाल जरूर उठता होगा कि क्यों ना हम googleसे पूछे कि भैया google बताओ कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते हैं तो google आपके सामने बहुत सारी वीडियोस और लेखाकरण को आपके सामने रख देगा जिनमें आपको अलग अलग तरीकों से बताया गया होगा किस तरीके से हम ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।लेकिन जिन बातों को मैं आपके साथ शेयर करूंगा लगभग 90 फीसदी उसी विधि को लोगों ने बताया होगा और और मैं भी वही बातें अब आपको बताऊंगा लेकिन हो सकता है कि उनकी भाषा से मेरी भाषा आपको समझ में आ सके इसलिए आपको इस पूरी पोस्ट को पढ़ना पड़ेगा तभी जाके आप पूरी तरीके से समझ सकते कि किस तरीके से हम ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं। नीचे दिए हुए instructions को ध्यानपूर्वक पढ़िए।
![]() |
Indian INR |
मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते हैं।
फ्रेंड्स वैसे तो मार्केट में बहुत सी एप्लीकेशन और बहुत सी वेबसाइट पड़ी हुई है जिनके द्वारा आप अपने मोबाइल से रुपए कमा सकते हैं।लेकिन वही आपको इसका चुनाव करना पड़ता है कि कौन सा रास्ता रुपए कमाने के लिए सही है। मतलब की इस इस डिजिटल मार्किट में कुछ अच्छा भी है कुछ खराब भी है।
मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते हैं।
कई सारी कंपनियां अपनी प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए नए-नए तरीकों को अपना कर लोगों तक अपने उत्पाद को पहुंचाती हैं। और आप तक पहुंचाने के बाद आपसे एक सहारा लेती कि आप उसे दूसरे तक पहुंचा दे। तो इस प्रकार से उनका प्रोडक्ट कहीं ना कहीं हर जगह फैल जाता है। फैलने के बाद उनका बेस डिजिटल मार्केट में अच्छी तरीके से जम जाता है। और कहीं न कहीं यह कंपनियां भी कोई और माध्यम से कमाई करती हैं।
मैं आपको एक सुझाव दूंगा कि आप ऐसे फर्जी एप्लीकेशन के चक्कर में ना पड़ें और अपनी मेहनत को ना खराब करें आप ऑनलाइन रुपए कमाने का एक अच्छा प्लेटफार्म चुने ।
मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते हैं।
अब बात आती है फर्जी एप्लीकेशन पैसे कैसे कमाते है तो भैया मांन लीजिए आपने एक mx player को इंस्टॉल कर के रखा है और आप उससे रोज अपनी वीडियोस को प्ले करते हैं तो जब आप उस एप्लीकेशन के अंदर मौजूद होते हैं तो वह आपको बहुत सारे एड्स दिखाता इन्हीं एड्स के वह पैसे लेता है। इसे हम एडवरटाइजिंग कहते हैं। मार्केट में कुछ ऐसे एप्प भी मौजूद हैं जो आपको एड्स दिखाते हैं । और इन्हीं से वो अच्छे खासे पैसे कमाते हैं। Play store पर ऐसी ऐसी ऐप उपलब्ध हैं जो आंप से कहती हैं कि भैया हमें इंस्टाल करो और अपनी फोन की लॉक स्क्रीन पर सभी एड्स देखो हम आपको इत्ते पैसे देंगे। हमारे ऐप को लोगो को शेयर करो हम आपको इत्ते पैसे देंगे।तो ये लोग आपको एड्स दिखाकर और खुछ पैसों का लालच दिलाकर अपनी पकड़ मार्केट में बना लेते हैं और आप से लगभग बहुत सारे पैसे कमा लेते हैं हालांकि ये पैसे आपको नहीं देने पड़ते हैं लेकिन आप जो उनके एड्स लगाए हुए देखते हैं उन्हीं से वो पैसा कमाते हैं।
मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते हैं।
नोट करने वाली बात है कि आप दूसरों के ऐड्स देखकर पैसे ना कमाए बल्कि आप कुछ ऐसा करें कि आप अपनी स्वयं की ऐड लोगों को दिखाकर पैसा कमाए इसे आपको यहां मेहनत भी उतनी ही करनी पड़ेगी और उन idea से ज्यादा पैसे भी आप कमा सकेंगे।
मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि मैं ऐसा क्या करुं जिसमें में अपने एड्स दिखा सकू तो देखिए आपको प्रोग्राम devlopmenting तो आती नहीं है तो ये सारी चीजे तुम्हे सीखनी पड़ेगी तभी आप अपने किसी प्रोग्राम पर एड्स दिखा कर पैसे कमा सकते हैं।
मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि भैया मैंने प्रोग्राम तो बना लिया लेकिन मै इस पर एड्स कैसे दिखाऊंगा तो देखिए जिस प्रकार आपने किसी प्रोग्राम को किसी प्रोग्राम के द्वारा बना लिया वैसे ही आपको प्रोग्राम की द्वारा ही एड्स भी अपनी प्रोग्राम पर दिखा सकते हैं।
इसके लिए एक adsense .com नामक एक प्रोग्राम है जो आप को निशुल्क एड्स दिखाने की इजाजत देता है लगभग 20 लाख से भी ज्यादा लोग आज दुनिया में adsense के जरिए पैसे कमा रहे हैं।
मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते हैं।
अब भैया मैंने आपको इतनी सारी चीजे बता डाली लेकिन आपको यह नहीं बताया कि आप कौन कौन से प्रोग्रामो को बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते हैं।
2 बेस्ट प्लेटफार्म पैसे कमाने के।
1-bloging-आप किसी भी ब्लॉग को बनाकर उसमें आर्टिकल लिखकर और उसमें ऐड को लगा कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। अगर आप ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं। तो आप मुझे कमेंट करके कह सकते हैं मैं आपको ब्लॉगिंग सिखाने में मदद करूंगा।
2 youtube-यह दूसरा सबसे अच्छा प्लेटफार्म है यहां भी आप एड्स दिखाकर पैसे कमा सकते हैं यहां पर आपको वीडियोस को बनाना पड़ेगा और उसे youtube में रैंक कराना होगा। अगर आप youtuber बनना चाहते हैं। तो आप मुझसे कमेंट करके कह सकते हैं।
इन दोनों प्लेटफार्म कि अगर आपको जानकारी बिल्कुल भी नहीं तो आपको सबसे पहले इसका परिचय होना चाहिए अगर आप ब्लॉग कैसे बनाएं ब्लॉग पर आर्टिकल कैसे लिखे ब्लॉग पर ऐड कैसे दिखायें यह सभी जानकारी पाना चाहते तो आप मुझसे संपर्क कर सकते अगर आपको youtube की भी जानकारी चाहिए तो आप मुझे कमेंट करके कह सकते हैं।
तो आशा करता हूं दोस्तों जितना कुछ भी मैंने आपको बताया आपको समझ में आ गया होगा अगर फिर भी समझ में नहीं आया कुछ तो आप हमारे संपर्क फॉर्म में जा कर के अपना ईमेल डालिए और अपना संदेश लिखिए और उसे सेंड कर दीजिए आपका संदेश हमें प्राप्त होगा तो मैं उसका जरूर जवाब दूंगा।
Bloging kya hai bhai
Bloging kya hai bhai
Internet par koi article likhna blogging kahlata hai , jaise aapne yah lekh padha yah blogging hai aur mai ek blogger hu .