दोस्तों हम अपने बैंक खाते से अपने पैसों को बहुत अलग अलग तरीकों से निकाल सकते हैं जैसे बैंक जाकर पैसे निकाल सकते हैं, या एटीएम कार्ड है तो एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं, चेक के जरिये पैसे निकाल सकते हैं इसके अलावा अब तो आप अपने आधार कार्ड से भी पैसे निकाल सकते हैं और कही भी निकाल सकते हैं |
तो दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं तो पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढना , पोस्ट को पढने के बाद आप भी सीख जायेंगे आधार कार्ड से पैसे निकालना |
दोस्तों जैसा कि आप जानते हो अब हर एक बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक करना जरूरी हो गया है अगर आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक है तो आप कई प्रकार की आधार से जुडी हुई सर्विसेज का उपयोग कर सकते हैं और एक बात आधार कार्ड बैंक खाते में लिंक होने से आपको गवर्मेंट की द्वारा दी जाने वाली सर्विसेज भी मिल जाती हैं |
तो आधार का लिंक होना आपके बैंक खाते में बहुत जरूरी है अगर आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक नहीं है तो आपको लिंक करवा लेना चाहिए अगर आपको नहीं पता है कि आधार कार्ड बैंक खाते में कैसे लिंक किया जाता है तो नीचे दिए गए पोस्ट के लिंक पर क्लिक करके पोस्ट को पढ़ें |
यह पोस्ट पढ़ें – बैंक अकाउंट में आधार कार्ड कैसे लिंक करें?
फिलहाल तो आज इस पोस्ट में आपको आधार कार्ड से पैसे निकालने के बारे में सिखाया जायेगा तो चलिए जान लेते हैं कि आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालते हैं?
Note- आधार के जरिये अंगूठा लगाकर पैसे निकालने के लिए AEPS की रिटेलर Id और एक स्मार्ट फ़ोन और एक फिंगरप्रिंट डिवाइस की जरूरत पड़ती है अगर आप खुद ये काम करना चाहते हैं तो आपके पास किसी रजिस्टर्ड कंपनी की AEPS रिटेलर Id या डिस्ट्रीब्यूटर Id होनी चाहिए और साथ मे स्मार्ट फ़ोन और एक फिंगर प्रिंट डिवाइस भी होनी चाहिए तभी आप खुद आधार से अंगूठा लगाकर पैसे निकाल पाएंगे अन्यथा आपको किसी दूकान पर जाकर निकलवाना होगा |
किसी नजदीकी दूकान पर जाकर आधार नंबर से पैसे निकलवाएँ
दोस्तों अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है और आप अपने बैंक खाते से पैसे निकालना चाहते हैं तो आप किसी आधार से पैसे निकालने वाली दूकान पर जाकर पैसे निकलवा सकते हैं| दूकान पर जाकर आपको बस अपना आधार नंबर बताना है और बैंक का नाम बताना है | आप जितने भी पैसे निकलवाना चाहते हैं दुकानदार आपका अंगूठा लगाकर आपके खाते से उतने पैसे काट लेगा और नगद आपको दे देगा | ध्यान रहे दुकानदार से रशीद लेना न भूलें रशीद पर लिखा हुआ होगा कि आपके खाते से कितने पैसे कटे हैं |
दूकानदार आपसे प्रति हजार रूपए के हिसाब से 10 या 15 रूपए तक चार्ज कर सकता है मतलब अगर दुकानदार 1000 रूपए पर 10 रूपए का चार्ज लेता है तो अगर आप 5000 रूपए निकालेंगे तो आपको टोटल 50 रूपए दुकानदार को देने होंगे ये चार्ज दुकानदार आपके खाते से कट कर लेगा मतलब अगर आप 5000 रूपए निकलवाते हैं तो दुकानदार अपने 10 रूपए के चार्ज के हिसाब से 5050 रूपए कर देगा |
माइक्रो एटीएम से आधार नंबर के जरिये पैसे निकाले
दोस्तों माइक्रो एटीएम एटीएम का एक छोटा रूप है इस मशीन के जरिये कोई भी आधार नंबर से पैसे निकाल सकता है यह मशीन आधार से पैसे निकालने वाले दुकानदारों के पास होती है | माइक्रो एटीएम से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले माइक्रो एटीएम मशीन में अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा फिर withdrawal का आप्शन चुनना होगा और बैंक सेलेक्ट करने के बाद आप जितने पैसे निकालने चाहते हैं वो अमाउंट लिख देना है उसके बाद अंगूठा लगाना है जैसे आपका अंगूठा लग जायेगा आपके खाते से पैसे कट हो जायेंगे अब वो उतने पैसे आप दुकानदार से ले सकते हैं |
घर बैठे खुद आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए क्या क्या चाहिए ?
दोस्तों अगर आप खुद अपने आप आधार नंबर के जरिये पैसे निकालना चाहते हैं तो ये नीचे बता गयी सभी चीजें आपके पास होंनी चाहिए |
1. 1.एक स्मार्ट फ़ोन
2. 2.एक फिंगर प्रिंट डिवाइस
3. 3.OTG केबल
4. 4.AEPS ID
AEPS क्या है ?
AEPS(Aadhar EnabledPayemnet Service) यह एक ऐसी सर्विस है जिसके जरिये किसी भी बैंक का खाताधारक अपने आधार नंबर से पैसे निकाल सकता है आधार नंबर से अपने बैंक खाते का बैलेंस पता कर सकता है और स्टेटमेंट भी देख सकता है | ध्यान रहे बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए तभी आप AEPS सर्विस का उपयोग कर पाएंगे |
AEPS ID – NPCI में बहुत सारी अलग अलग कंपनियां AEPS सर्विस के लिए रजिस्टर्ड हैं और ये सभी कंपनियां अलग अलग स्थानों पर बैठे Online शॉप वाले दुकानदारों को ID देती हैं और वे दुकानदार लोगो तक AEPS सुविधा पहुंचाते हैं |
कुछ AEPS रजिस्टर्ड कंपनियों के नाम –
1. Pay Nearby
2. Spice Money
3. Relipay
4. Repipay
5. CSC Digipay
AEPS Id कैसे मिलती है ?
AEPS में मुख्य रूप से 2 तरह की Id मिलती हैं एक AEPS की Distributor Id और दूसरी AEPS की रिटेलर Id | दोनों प्रकार की Id से आप आधार के जरिये पैसे निकाल सकते है बैलेंस चेक कर सकते हो आदि कई सारे काम कर सकते हो | डिस्ट्रीब्यूटर Id में आप रिटेलर बना सकते हैं और लोगो Aeps सर्विसेज दे सकते हैं जबकि रिटेलर Id में आप सिर्फ लोगो को Aeps सर्विसेज ही दे सकते हैं | अगर आप सिर्फ आधार नंबर के जरिये पैसे निकालना और बैलेंस देखना आदि जैसे काम करना चाहते हैं तो आप रिटेलर Id ले सकते हैं|
रिटेलर Id लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
1. आधार कार्ड
2. पासपोर्ट साइज़ फोटो
3. पैन कार्ड
4. बैंक पासबुक
कुछ और जरूरी चीजें
1. 1.आपके पास दूकान होनी चाहिए|(दुकान नहीं है तो भी चलेगा अगर है तो अच्छा है)
2. 2.आपके पास एक 4G स्मार्ट फ़ोन होना चाहिए|
3. 3.आपके पास एक कोई फिंगर प्रिंट डिवाइस होनी चाहिए|
4. 4.आपके पास OTG केबल होनी चाहिए|
अगर आपके पास ये सारी चीजें हैं तो आप किसी कंपनी के नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क कर सकते हैं, उसे आपको उपर बताये गए डॉक्यूमेंट देने होंगे उसके बाद जो भी प्रोसेस होगा वो डिस्ट्रीब्यूटर आपको बता देगा |
एक बार रिटेलर Id मिल जाने के बाद आप अपनी Id को login करके AEPS के अंतर्गत आने वाले सभी कामों को कर पाएंगे |
अगर आप मुझसे रिटेलर Id लेना चाहते हैं तो कांटेक्ट करें – 9627091711
OTG Cable –
यह एक प्रकार का कनेक्टर होता है जो मोबाइल में फिंगर प्रिंट डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए यूज़ किया जाता है| यदि यह आपके पास नहीं है तो इसे आप Online Order कर सकते हैं |
फिंगर प्रिंट डिवाइस –
पैसे निकालने के लिए कस्टमर का अंगूठा इसी मशीन पर लगाना होता है| मार्केट में ज्यादातर 2 तरह की डिवाइस यूज़ की जाती हैं एक Morpho Device दूसरी Mantra Device | Morpho काफी ज्यादा महंगी है ये लगभग 5000 रूपए तक की मिलेगी जबकि Mantra सस्ती है यह आपको 2500 से 3000 रूपए तक की मिल जाएगी अगर आप Online Order करना चाहते हैं तो कर दें |
Aeps में कितने तरह के काम कर सकते हैं ?
1. 👉किसी का आधार कार्ड से उसके बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं|
2. 👉 किसी के आधार कार्ड से उसके बैंक खाते से पैसा Withdraw कर सकते हैं|
3. 👉मनी ट्रान्सफर कर सकते हैं|
4. 👉 स्टेटमेंट देख सकते हैं|
Aeps Id मिल जाने के बाद कैसे करेंगे काम |
1. आप जिस भी कंपनी की Aeps Id लिए हुए हैं उसका App इंस्टाल करके उसमें Aeps Id को login कर लीजिये |
2. अब आपके सामने डैशबोर्ड खुलकर आ जायेगा इसमें आपको एक AEPS का सेक्शन देखने को मिलेगा इसमें Aeps के अंतर्गत आने वाले सभी कामों के आप्शन मौजूद होंगें|
3. अगर आप बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो “balance check” को चुनना है और अगर पैसे निकालना चाहते हैं तो “Withdrawal” को चुनना है|
4. आप जो भी विकल्प चुनेगे उसे पूरा करने के लिए आगे आपको आधार नंबर डालकर बैंक का नाम चुनना होगा फिर आपको स्कैन करना होगा |
5. फिंगर प्रिंट डिवाइस में लाइट जलेगी इस पर आपको कस्टमर का अंगूठा लगवाना है अंगूठा लग जाने के बाद आप Transaction पूरा हो जायेगा |
क्या Aeps पैसे निकालने का एक सेफ तरीका है ?
जी हाँ दोस्तों यह बिलकुल ही सेफ तरीका है इससे आप पैसे निकाल सकते हैं और Aeps Id लेकर के ये सारे काम भी कर सकते हैं|
इस लेख में –
आज के इस पोस्ट में आपने जाना कि आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालते हैं और इसके अलावा आधार कार्ड से पैसे निकलने के लिए क्या क्या होना चाहिए उसके बारे में भी जाना अगर आपका कोई भी इससे जुड़ा सवाल है तो कमेंट जरूर करें | धन्यबाद ||
यह भी पढ़ें –