पुराना स्मार्ट फ़ोन खरीदते समय इन बातों का रखे ध्यान
हेल्लो दोस्तों, ये टॉपिक बहुत ही इंट्रेस्टिंग है क्युकी इसमें हम बात करने वाले हैं Android मोबाइल चोरी हो जाने या कही गुम हो जाने पर आपको कौन से स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए जिससे आपका – फोन दोबारा मिल जाए या उसमें स्टोर कीमती डाटा का कोई मिस यूज़ न कर पाये |
जब कभी हमारा फोन गुम हो जाता है चोरी हो जाता है तो हम मेसे बहुत से लोग पैनिक हो जाते हैं बहुत सारी डीफरेसन का सामना करना पड़ जाता है और क्यों न हो पैनिक भाई आजकल हर एक व्यक्ति पास कोई कीमतीं चीज हो या न हो लेकिन स्मार्टफोन जरूर होगा और उस स्मार्ट फ़ोन से कही ज्यादा कीमती उस फोन में स्टोर्ड हमारा डाटा होता है बहुत से लोगो की तो पूरी कहानी ही फोन पर अटकी होती है कई लोग अपना बैंकिंग इनफार्मेशन अपने फोन में सेव करके रखते हैं ऐसे लोगो का फोन चोरी हो जाने या गुम होने पर उन्हें सबसे ज्यादा टेंसन इस बात की हो जाती है कही ऐसा न हो फ़ोन में हमारे सेव बैंकिग डाटा का गलत इस्तेमाल न कर लिया जाये | अपने फोन का दुरूपयोग होने या उसमें सेव डाटा का दुरूपयोग होने से आप बचा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको क्या क्या करना होगा यही हम जानेगे इस लेख में | देखो यार इंडिया में बहुत से लोग हैं जो फोन चोरी हो जाने या गुम हो जाने या चोरी हो जाने पर उन्हें क्या करना चाहिए ये पता ही नहीं रहता इसलिए वो इस चीज को नजरअंदाज कर देते हैं जिसके कारण भविष्य में उन्हें समस्या का सामना करना पड़ जाता है |
पुराना स्मार्ट फ़ोन खरीदते समय इन बातों का रखे ध्यान
बहुत से लोग सोचते हैं फोन चोरी हो गया जाने दो नया निकलवा लेंगे सिम कार्ड गया जाने दो नया निकलवा लेंगे तो अगर आप भी ऐसा सोचते हो तो मेरी बात ध्यान रखना आप बहुत बुरा फस सकते हो तो ऐसा क्या करना चाहिए हमें जब हमारा फोन चोरी हो जाता है या कही खो जाता है| चलिए मै आपको स्टेप by स्टेप बताता हूँ |
1- पैनिक बिलकुल न हो और सब्र से काम लें |
दोस्तों फोन गुम हो जाने या चोरी हो जाने पर आपको पैनिक बिलकुल भी नहीं होना है क्युकी इससे आपकी सेहत पर फर्क पड़ेगा दिमाग में स्ट्रेस भी बढ़ेगी इसलिए बिना पैनिक हुए आपको सहजता के साथ काम लेना है बहुत ही आराम के साथ सोचना अगर आपका फोन कही गुम हुआ है तो आपको सोचना है की लास्ट टाइम आप कहा कहा गए थे और यदि चूर गया है तो आपको सोचना है की आपके रूम या आपके आस पास लास्ट टाइम कौन था | हो सकता है इस तरह रिसर्च करने पर आपको आपका फोन मिल जाए और ज्यादा कुछ करना भी न पड़े | अगर इस तरह नहीं मिले तो तुरंत कॉल लगा कर चेक करें |
2- कॉल लगा कर चेक करें |
जैसे ही फोन गुम होता है तो आपको कॉल लगाकर चेक कर लेना चाहिए यदि किसी ईमानदार व्यक्ति के हाथ लगा होगा तो वो काल रिसीव करके आपको आपका फोन लौटा देगा |
यदि चोरी हुआ है तो कॉल लगाने का कोई फायदा नहीं क्युकी चोर बहुत शातिर होता है फोन चुराने के तुरंत बाद वो फोन बंद करके वो सिम निकालकर फेंक देता है लेकिन फिर try कर सकते है try करने में क्या जाता है हो सकता है चोर आजू बाजू में हो और फोन की रिंग बजने से वो पकड़ लिया जाए |
3- सिम कार्ड को ब्लाक करें |
दोस्तों जब आपको लगने लगे की अब फोन मिलना मुस्किल है तो आपको अपना सिम कार्ड ब्लाक करवा देना चाहिए क्युकी सिम कार्ड हमारे बहुत से खातो के साथ में लिंक होता है जैसे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टा ग्राम , इसके आलावा बैंक खातों के साथ लिंक होता है जरा सोचिये अगर आपका बैंक में लिंक सिम कार्ड कोई पा जाता है तो यकीन कीजिये वो आपका बैंक बैलेंस साफ़ कर सकता है और ये करना उसके लिए बहुत ही आसन हो जायेगा और वो चोर पकड़ा भी नहीं जाएगा इसलिए आपको सबसे पहले अपना सिम कार्ड ब्लाक करवा देना है सिम कार्ड ब्लाक करवाने के लिए अपने ऑपरेटर के कस्टमर केयर number पर बात करनी है वो आपकी कुछ डिटेल पूछेंगे वो आपको बता देना है बस आपका number ब्लाक कर दिया जाएगा | चलिए अब चलते हैं नेक्स्ट स्टेप पे
5-Find My Device App की हेल्प से फोन को ट्रैक करना |
जी हाँ दोस्तों इस app की मदद से न की सिर्फ आप फोन की लास्ट लोकेसन को पता कर सकते हो बल्कि आप फोन में मौजूद डाटा को Erase कर सकते हो और फोन को लॉक भी कर सकते हो साथ ही साथ आप इसमें रिंग भी बजा सकते हो भले ही फोन साइलेंट हो लेकिन इसके लिए आपको क्या करना होगा नीचे पॉइंट्स को पढ़ें –
1 सबसे पहले आप Find My Device app को किसी दुसरे स्मार्टफोन में इनस्टॉल कर लीजिये अब उस id Login कीजिये जो आपके फोन में login थी |

2- अब यहाँ आपको 4 features दिखाई देंगे एक में लोकेसन दिखायेगा और दुसरे विकल्प की हेल्प से आप रिंग बजा सकते हो और तीसरे विकल्प के हेल्प से आप उस फोन से डाटा Erase कर सकते हो |इसके आलावा यदि आपके फोन में लॉक नहीं लगा हुआ है तो आप लॉक भी लगा सकते हो
लेकिन लेकिन आपको ये भी ध्यान रखना है ये प्रक्रिया तभी वर्क करेगी जब आपके उस फोन में इन्टरनेट on होगा और जीमेल login होगी |
दोस्तों अब बचता है एक लास्ट स्टेप जिसकी हेल्प से आप फोन useful से useless बना सकते हो |
6 – Imei Number को ब्लाक करवा दें |
जब आपका फोन न मिलने की उम्मीद में हो तब आप अपने फोन के Imei number को ब्लाक करवा दें इससे उस फोन में कभी भी कोई सिम कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा | Imei number को ब्लाक करवाना इसलिए जरूरी है ताकि यदि आपके फोन का इस्तेमाल किसी गैर कानूनी काम में इस्तेमाल किया जाए तो आप उस केस में न फसें | तो ये काम आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं इसके लिए दोस्तों आपको https://ceir.gov.in/ की वेबसाइट पर जाना है ये दोस्तों वेबसाइट Department of telecommunication की तरफ से दोस्तों इस वेबसाइट पर आप अपने मोबाइल number को ब्लाक करवा सकते हो लेकिन दोस्तों इसके लिए आपको पहले अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन जाना होगा वहा FIR लिखवानी होगी और F.I.R की कॉपी को वेबसाइट पर अपलोड करना पड़ेगा उसके बाद आपके imei number को ब्लाक कर दिया जाएगा और यदि आपका फोन आपको वापस मिल जाता है तो यही से आप उसे Unblock भी कर सकते हैं |
वैसे दोस्तों आपको ये जानकारी कैसी लगी उम्मीद है आपके लिए ये जानकारी काफी इंट्रेस्टिंग होगी यदि आपका फोन अभी तक नहीं हुआ या चोरी नहीं हुआ और अगर फ्यूचर में कभी ऐसा हो जाता है तो इसका मतलब है आप उस वक्त तैयार होंगे आपको सोचना नहीं पड़ेगा की मेरा फोन गुम हुआ या चोरी हुआ है तो मुझे इसके लिए क्या क्या करना चाहिए और अगर आपके साथ ये घटना हो चुकी तो आप ये सोच रहे होंगे की काश ये इनफार्मेशन मुझे पहले मालूम होती खैर छोड़ों जो बीत गया सो बीत गया अब आपको इन चीजों का ध्यान रखना है तो यार लेख आपको पसंद आया है तो इसे शेयर जरूर कर दो |
यह भी पढ़ें –