हेल्ल्लो दोस्तों अगर आप किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड (डेबिट कार्ड) इस्तेमाल करते हैं तो जरूर आपको पता होना चाहिए कि उसे ब्लाक कैसे किया जा सकता है, क्यूंकि आज के समय में हम और आप सारा पैसा बैंक में ही रखते हैं और ज्यादातर लेन देन एटीएम कार्ड के जरिये ही करते हैं | ऐसे में जरा सोंचो कि यदि आपका एटीएम कार्ड कहीं गिर जाये या कोई चुरा ले तो क्या होगा ?
हो सकता है कि आपके खाते से एटीएम कार्ड के जरिये पैसे निकाल लिए जाएँ और अगर ऐसा होता है तो आप चोर को किसी भी तरह से पकड़ नहीं सकते हैं | हालाँकि आपके एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कोई तब तक नहीं कर सकता जब तक कि उसे PIN न पता हो लेकिन ये भी हो सकता है कि उसका तुक्का काम कर जाए, या फिर एटीएम कार्ड चुराया गया हो तो चोर को पहले से ही पता होगा कि इसका PIN क्या है|
मान लो आपके एटीएम कार्ड की Withdrawal लिमिट 25000 है, तो ये 25000 आपके एटीएम कार्ड के जरिये एक दिन में साफ़ किये जा सकते हैं लेकिन यदि सावधानी बरतकर अपने एटीएम कार्ड को ब्लाक करवा देते हैं, तो कोई भी आपके एटीएम कार्ड के जरिये एटीएम से कोई लेन देन नहीं कर पायेगा |
एटीएम कार्ड ब्लाक कैसे क्या किया जाता है , आज कि इस पोस्ट में आपको यह सब जानने को मिलेगा | आपका एटीएम कार्ड किसी भी बैंक का हो आज हम आपको कई बैंकों के एटीएम कार्ड को ब्लाक करवाना सीखाएँगे |
किसी भी बैंक के ATM CARD को कितनी तरह से ब्लॉक करवाया जा सकता है ?
1.Toll Free Number पर कॉल करके – हर एक बैंक का अपना एक टोल फ्री नंबर होता है, अगर आपका एटीएम कार्ड चूर जाता है या कहीं खो जाता है तो आप बैंक टोल फ्री नंबर पर कॉल करके एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं|
2.SMS के जरिये – SMS एक बहुत ही फास्ट और इजी प्रोसेस है, इसमें आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाने में | आगे आपको SMS के जरिये ब्लॉक करना सीखाया जायेगा |
3. बैंक की नेट बैंकिंग के जरिये – अगर आप अपने बैंक की नेट बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो नेट बैंकिंग के जरिये भी एटीएम कार्ड को ब्लाक कर सकते हैं | इसका भी अपना एक अलग ही प्रोसेस होता है जोकि आपको आगे सीखने को मिलेगा |
4. बैंक जाकर के – अगर आपको टेक्निकल नॉलेज बिलकुल भी नहीं है तो आप बैंक जाकर भी ब्लाक करवा सकते हैं|
SBI का ATM Card कैसे ब्लॉक करें ?
SBI में आप घर बैठे खुद से 3 तरीकों में से किसी एक के जरिये एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं|
1.SBI की नेट बैंकिंग के जरिये |
- सबसे पहले SBI की नेट बैंकिंग में अपने Username और Password को डालकर Login कर लें |
- अब e-Services tab पर क्लिक करें और ATM Card Services > Block ATM Card पर क्लिक कर दें|
- अब अपना वो अकाउंट चुनें जिस अकाउंट का आपको ATM Card Block करना है अगर एक ही खाता है तो सेलेक्ट करने का आप्शन नहीं आएगा |
- यहाँ पर आपके सभी ATM Card शो हो जायेंगे | सभी में आपको 4 अक्षर शुरू के और 4 आखिरी के अक्षर शो करेंगे
- अब आपको उस कार्ड को सेलेक्ट करना है जिसे आप ब्लाक करना चाहते हैं | सेलेक्ट करने के बाद Submit पर क्लिक कर दें
- अब यहाँ पर आपको ऑथेंटिकेशन मोड को सेलेक्ट करना होगा | आप OTP या Profile Password में से कोई भी चुन सकते हैं| Confirm पर क्लिक कर दें|
- अब इस स्क्रीन पर आपको OTP या Profile पासवर्ड डालना होगा और Confirm पर क्लिक कर देना है |
एक success का मेसेज मिलेगा |
बस अब आपका Net Banking के जरिये ATM Card ब्लॉक हो जायेगा |
2.SBI ATM Card SMS के जरिये |
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का SMS Box खोल लेना है |
- अब अपने SMS Box में टाइप करें – BLOCK<Space>XXXX’ और इसको 567676 पर भेज देना है | यहाँ पर XXXX की जगह पर आपको अपने एटीएम कार्ड के लास्ट 4 डिजिट टाइप करने हैं|
- ये ध्यान रखना है आपको अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही SMS को भेजना है तभी ब्लाक हो पायेगा |
- जैसे ही आपकी इस रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया जाता है तुरंत ही आपको एक कन्फर्मेशन का SMS मिल जायेगा |
3.Toll Free Number पर कॉल करके |
आपको इस नंबर 1800 1234 पर कॉल करना होगा और ये कॉल आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से करेंगे आगे आपको कंप्यूटर मशीन एटीएम कार्ड ब्लाक करने के लिए बटन दबाने के लिए बोलेगी जैसे ही आप बटन दबाते हैं तुरंत ही आपका एटीएम कार्ड ब्लाक कर दिया जायेगा |
PNB का ATM Card कैसे ब्लॉक करें ?
PNB में आप तीन तरीकों में से किसी एक के जरिये अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं|
1.PNB की नेट बैंकिंग के जरिये –
- सबसे पहले आपको अपने PNB बैंक की नेट बैंकिंग में login कर लेना है|
- अब Value added Service पर क्लिक करें उसके बाद ATM/Debit Card Hotlisting को चुने |
- अब ड्राप डाउन मेनू से उस अकाउंट को चुनें जिस अकाउंट का आप एटीएम कार्ड ब्लाक करना चाहते हो अगर एक ही अकाउंट है तो पहले से ही सेलेक्ट होगा |
- अब Continue पर क्लिक करें |
- यहाँ पर आपके वो एटीएम कार्ड शो होंगे जो आपके खाते के लिए जारी किये गए होंगे|
- यहाँ से आपको वो कार्ड सेलेक्ट कर लेना है जो आप ब्लॉक करवाना चाहते हैं|
- अब अपना Transaction पासवर्ड डालें और Submit पर क्लिक कर दें |
आपको success का एक SMS मिलेगा |
2.PNB ATM CARD SMS के जरिये ब्लॉक कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का SMS Box खोल लेना है |
- अब अपने SMS Box में टाइप करें – HOT<Space>Card Number’ और इसको 567676 पर भेज देना है | Card Number की जगह पर आपको अपने एटीएम कार्ड का नंबर टाइप करने हैं|
- ये ध्यान रखना है आपको अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही SMS को भेजना है तभी ब्लाक हो पायेगा |
- जैसे ही आपकी इस रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया जाता है तुरंत ही आपको एक कन्फर्मेशन का SMS मिल जायेगा |
3.Toll Free Number पर कॉल करके |
आपको इस नंबर 1800 180 22 22 पर कॉल करना होगा और ये कॉल आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से करेंगे आगे आपको कंप्यूटर मशीन एटीएम कार्ड ब्लाक करने के लिए बटन दबाने के लिए बोलेगी जैसे ही आप बटन दबाते हैं तुरंत ही आपका एटीएम कार्ड ब्लाक कर दिया जायेगा |
HDFC ATM Card को कैसे ब्लॉक करते हैं?
1.नेट बैंकिग के जरिये |
HDFC एटीएम कार्ड को आप तीन तरह से ब्लॉक कर सकते हैं|
- HDFC के नेट बैंकिंग पोर्टल में ID पासवर्ड डालकर login करें |
- Debit Card Tab पर click करें फिर क्लिक करें |
- आपके लेफ्ट हेंड साइड में हॉटलिस्ट डेबिट कार्ड दिखाई देगा |
- अब उस डेबिट कार्ड को सेलेक्ट करें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं|
- अब एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने का नंबर डालें और कन्फर्म पर क्लिक करें |
- आपको एक कन्फर्मेशन का SMS मिलेगा उसमें लिखा होगा आपका एटीएम कार्ड हॉटलिस्ट कर दिया गया है|
2.SMS के जरिये HDFC का ATM Card कैसे ब्लाक करें?
- अपने फ़ोन का SMS बॉक्स खोलें
- बॉक्स में BLOCKCARD > Last 6 Digit कार्ड के लिखें |
- अब इसे इस नंबर 9223150150 पर भेज दें |
- ध्यान रखें कि आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही SMS भेजना है|
3.Toll Free Number पर कॉल करके |
आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से HDFC के इस नंबर पर 1800 202 6161 पर कॉल करके अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं|
BOB ATM Card ब्लॉक कैसे करें ?
1.BOB WhatsApp नंबर के जरिये |
आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से BOB के इस वाले WhatsApp 8433888777 Number पर Hi करना है|
आपको आने वाले विकल्पों में से Debit Card ब्लॉक करने का आप्शन चुनना है|
अब आपको अपने कार्ड न को ब्लॉक करवाने के लिए सेलेक्ट कर लेना है | और Confirm के ऑप्शन पर क्लिक कर दें |
अब आपका कार्ड ब्लॉक हो जायेगा |
2.BOB ATM Card को SMS के जरिये कैसे ब्लॉक करें |
- सबसे पहले अपने फ़ोन का SMS Box खोलें |
- Box में BLOCK लिखें और स्पेस दें | एटीएम कार्ड के आखिरी 4 डिजिट लिखें |
- अब इस SMS को आपको 8422009988 पर भेज दें |
BOB के टोल फ्री नंबर पर कॉल करें |
इस वाले नंबर 1800 102 4445 पर कॉल करके भी आप BOB के एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं|
Union Bank Of India का ATM Card कैसे ब्लॉक करते हैं?
1.टोल फ्री नंबर पर कॉल करके |
इस नंबर 1800 22 22 44 पर कॉल करें | कस्टमर केयर अधिकारी से बात करें और ब्लॉक करने को कहें आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया जायेगा |
इस लेख में –
आपने इस पोस्ट में 5 अलग अलग बैंकों के एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के बारे में सीखा उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी यदि आपका कोई भी सवाल है कमेंट के जरिये पूछ सकते हैं और यदि आपका कोई सुझाव है तो Contact Us पेज के जरिये हम तक पहुंचा सकते हैं|
इन्हें भी जरूर पढ़ें –
- kyc form कैसे भरते हैं?
- SBI Bank में Online और Offline मोबाइल नंबर कैसे बदलें?
- सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ?
- सेविंग अकाउंट में कितना पैसा जमा कर सकते हैं?
- आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालते हैं?
- मेरा Atm card अभी कहा तक पहुंचा है कैसे पता करें ?
- SBI Bank balance कैसे चेक करें ?
- एटीएम फॉर्म कैसे भरते हैं ?
- Atm Card कितने दिन में आता है ?
- क्या कोई भी व्यक्ति मेरी बैंक पासबुक से पैसे निकाल सकता है ?