एटीएम कार्ड का एक साल का चार्ज कितना लगता है ?
दोस्तों , यदि आपके पास भी एटीएम कार्ड है और आप उसका उपयोग कर रहे हैं तो आपको उसके वार्षिक चार्ज के बारे में पता होना चाहिए, क्यूंकि जितने भी बैंक हैं वो अपने खाताधारकों से एटीएम कार्ड के और चार्जेज के अलावा वार्षिक चार्ज भी वसूलते हैं ,तो यदि आपको आपके एटीएम कार्ड के वार्षिक चार्ज के बारे में नहीं पता है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें क्यूंकि इस पोस्ट में आपको सभी अलग अलग बैंकों के अलग अलग प्रकार के एटीएम कार्ड के वार्षिक चार्जेज के बारे में जानने को मिलना वाला है |
दोस्तों , जैसा की आप जानते ही हैं कि एटीएम कार्ड एक प्लास्टिक का कार्ड होता है जो बैंक अपने खाताधारकों को देता है , खाताधारक इसका उपयोग एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए कर सकता है इसके अलावा और भी बहुत सारे काम इसके जरिये किये जा सकते हैं | बैंक अपने खाताधारकों को कोई भी सर्विस फ्री में नहीं देता है वो किसी न किसी तरह से अपने खाताधारकों को दी गयी सर्विस का चार्ज वसूल लेता है और खाताधारक को पता भी नहीं चलता क्यूंकि ये चार्ज बहुत ज्यादा नहीं होता है |
वैसे तो एटीएम कार्ड पर कई तरह के चार्ज लगते हैं , लेकिन चूँकि आज हम सिर्फ आपको वार्षिक चार्ज के बारे में बताने वाले हैं तो इसलिए हम इसके और चार्जेज के बारे में किसी और पोस्ट में बात करेंगे , इस पोस्ट में हम सिर्फ एटीएम कार्ड के एक साल में लगने वाले चार्ज के बारे में बात करेंगे |
नोट – सभी बैंकों के एटीएम कार्ड के प्रकार अलग अलग होते हैं और उनका वार्षिक चार्ज भी कार्ड के प्रकार के हिसाब से ही सुनिश्चित किया जाता है | बैंक समय समय पर अपने खाताधारकों को जारी किये गए एटीएम कार्ड के वार्षिक चार्ज को कम या ज्यादा करता रहता है|
अलग अलग बैंकों के अलग अलग प्रकार के एटीएम कार्ड का वार्षिक चार्ज –
State Bank Of India Debit Card वार्षिक चार्ज –
कार्ड का प्रकार – वार्षिक शुल्क
Classic Debit Card – 125/-plus GST
Silver Debit Card – 125/-plus GST
Yuva/Gold/Combo Debit Card – 175/-plus GST
Platinum Debit Card – 250/- plus GST
Premium Business Debit Card – 350/-plus GST
Punjab National Bank Debit Card वार्षिक शुल्क –
कार्ड का प्रकार – वार्षिक शुल्क
Classic Debit Card – 150/-plus GST
Platinum Debit Card – 150/plus GST
Gold debit card – 150/-plus GST
पंजाब नेशनल बैंक के जितने प्रकार के भी डेबिट कार्ड होते हैं उन पर वार्षिक चार्ज 100 – 300 के बीच तक वसूला जाता है | उपर बताये गए कुछ मुख्य कार्ड के प्रकार हैं जो ज्यादातर सेविंग खाताधारकों को मिलते हैं ,इसके अलावा और भी कई प्रकार ले डेबिट pnb अपने ग्राहकों को देती है |
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया Debit कार्ड वार्षिक शुल्क –
कार्ड का प्रकार – वार्षिक शुल्क
Classic Debit Card – 150/-plus GST
Platinum Debit Card – 150/plus GST
Signature Debit Card – 200/- plus GST
Business – 200/-plus GST
बैंक ऑफ़ बरोदा Debit Card वार्षिक शुल्क –
कार्ड का प्रकार – वार्षिक शुल्क
Visa vyapaar Business Debit card – 100/- plus GST
Visa Classic Debit Card – 100/-plus GST
Rupay Platinum Debit Card – 100/-plus GST
Master Platinum Debit Card – 100/-plus GST
Master Classic Debit Card – 100/-plus GST
बैंक ऑफ़ बरोदा के जितने भी प्रकार के डेबिट कार्ड होते हैं उन सभी सिर्फ 100 रूपए का वार्षिक शुल्क ही वसूला जाता है | बाकी सभी और बैंक इस बैंक की तुलना में एटीएम कार्ड का वार्षिक शूल ज्यादा लेते हैं| जबकि BOB सभी अलग अलग कार्ड के प्रकार पर सिर्फ 100 रूपए का वार्षिक शुल्क लगाता है |
बैंक ऑफ़ इंडिया Debit Card वार्षिक शुल्क –
कार्ड का प्रकार – वार्षिक शुल्क
Rupay Classic Debit Card – 150/-plus GST
Rupay Platinum Debit Card – 150/-plus GST
Rupay PMJDY Debit Card – 150/-plus GST
दोस्तों बैंक ऑफ़ इंडिया के इन उपर बताये गए डेबिट कार्ड के अलावा और भी कई तरह के डेबिट कार्ड होते हैं , मैंने यहाँ आपको सिर्फ मुख्य डेबिट कार्ड के वार्षिक शुल्क के बारे में बताया है जो ज्यादातर सेविंग खाताधारकों को मिलते हैं |
ICICI बैंक डेबिट कार्ड का वार्षिक शुल्क –
ICICI बैंक अपने खाताधारकों से एटीएम कार्ड पर 250 रूपए +GST एक साल में लेता है |
Axix Bank Debit Card वार्षिक शुल्क –
Axix Bank अपने खाताधारकों से एटीएम कार्ड पर 500+GST एक साल में वसूलता है |
Indian Bank Debit Card वार्षिक शुल्क –
इंडियन बैंक अपने खाताधारकों से एटीएम कार्ड पर 50/+GST एक साल में वसूलता है | यह नार्मल रूपए कार्ड का वार्षिक शुल्क है इसके अलावा और भी कार्ड्स इंडियन बैंक अपने खाताधारकों को देता है , लेकिन ज्यादातर रूपए कार्ड का ही उपयोग सेविंग खाताधारक करते हैं|
आमतौर पर ज्यादातर वक्तियों के पास सेविंग एकाउंट्स ही होते हैं , और इन सेविंग एकाउंट्स पर मिलने वाला एटीएम कार्ड Rupay Card ही होता है , Rupay Classic एटीएम कार्ड का वार्षिक शुल्क 100-200 रूपए के बीच में होता है|
अगर आपके पास ऐसा एटीएम कार्ड है तो हर साल आपके खाते से 100-200 रूपए के बीच तक पैसा ऑटोमैटिक ही कट जाता है | एटीएम कार्ड के चार्जेज कार्ड के प्रकार से ही सुनिश्चित होता है |
लगभग सभी बैंक अपने खाताधारकों को दिए गए एटीएम कार्ड का पहले साल का वार्षिक शुल्क नहीं काटते हैं लेकिन दुसरे साल से वार्षिक शुल्क काटने लगते हैं , यानी अगर आपने नया एटीएम कार्ड बनवाया है तो उसके पहले साल वार्षिक शुल्क नहीं काटा जायेगा लेकिन दुसरे साल से वार्षिक शुल्क काटने लगेगा |
इस लेख में –
इस पोस्ट में आपने जाना कि एटीएम कार्ड का एक साल का कितना चार्ज लगता है ? ,इस पोस्ट में आपको कई अलग अलग बैंकों के अलग अलग प्रकार के डेबिट कार्ड पर लगने वाले वार्षिक शुल्क के बारे में बताया गया , उम्मीद है इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी , यदि आपका कोई सवाल है तो बेझिजक कमेंट करें , पोस्ट को अपने दोस्तों , साथियों परिवार के सदस्यौं में भी जरूर शेयर करें | धन्यबाद ||
यह भी जरूर पढ़ें –
Union bank का balance कैसे चेक करें?
Atm Card कितने दिन में आता है ?
Sbi Atm card के लिए अप्लाई कैसे करें ?
Indian bank Atm card Apply online कैसे करें ?
सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट क्या होते हैं और इन दोनों में क्या अंतर होता है?