बहुत ही अच्छा सवाल एटीएम कार्ड के लिए कितनी Age होनी चाहिए , मतलब एटीएम कार्ड बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ? क्या 18 से कम उम्र वालों को एटीएम कार्ड मिलता है ? ऐसे सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में पढने के लिए मिलने वाले हैं और साथ ही साथ अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है, आप Minor हैं तो आपको एटीएम कार्ड कैसे मिलेगा इसके बारे में भी आपको जानने को मिलेगा , तो पोस्ट को ध्यान से पढ़ें |
दोस्तों जैसा कि आप जानते ही हैं कि एटीएम कार्ड एक प्लास्टिक का कार्ड होता है और यह बैंक अपने खाताधारकों को देता है , खाताधारको इसके जरिये किसी भी एटीएम मशीन से पैसे निकल सकता है और अपने खाते से जुड़े कई सरे काम एटीएम कार्ड के जरिये कर सकता है , एटीएम कार्ड होने से खाते सम्बंधित कई सारे काम बहुत आसान हो जाते हैं जैसे पैसे निकालना , जमा करना , बैलेंस चेक करना या UPI सिस्टम को यूज़ करना , ये सभी काम एटीएम कार्ड के होने से ही संभव हैं |
अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है , तो आपको अपने खाते से सम्बंधित सरे काम बैंक में जाकर करवाने होते हैं , अगर आपको खाली बैंक बैलेंस ही चेक करना है तो इसके लिए भी आपको बैंक में ही जाना होगा , और यदि एटीएम कार्ड है तो आप अपने फ़ोन में Google Pay , या Phone Peबनाकर घर बैठे ही बैलेंस चेक कर सकते हैं या फिर एटीएम मशीन पे जाकर भी चेक कर सकते हैं |
Age For atm Card |
एटीएम कार्ड बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ?
किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड बनवाने के लिए आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए , लेकिन जरूरी नहीं है कि 18 साल होनी चाहिए यदि आप 18 साल से कम के हैं तो भी आपका एटीएम कार्ड बन सकता है | देश के केंद्रीय बैंक RBI ने एक नया गाइड लाइन जारी किया है जिसमें बताया गया है कि कोई भी जो 18 साल से कम है वो अपना अकाउंट स्वतंत्र रूप से खुलवा सकता है और एटीएम कार्ड की फैसिलिटी भी पा सकता है |
यदि कोई 10 साल से ज्यादा उम्र का है तो वो अपने नाम से अकाउंट खुलवा सकता है और एटीएम कार्ड की सर्विस भी पा सकता है| 10 साल से ज्यादा की उम्र वाले अपने खाते का सञ्चालन खुद कर सकते हैं और अगर उम्र 10 साल से कम की है तो माता पिता खाते का सञ्चालन कर सकते हैं|
केंद्रीय बैंक RBI ने यह फैसला इसलिए लिया है, ताकि बच्चों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे उनके खाते में मिले और बच्चे एटीएम कार्ड के मद्ध्यम से उसका स्वतंत्र उपयोग कर सकें | हालाँकि माइनर अकाउंट पर मिलने वाले एटीएम कार्ड की withdrawal लिमिट बहुत कम रहती है , इसमें आप 1000-5000 के बीच में ही पैसे निकाल सकते हैं |
10- 18 साल के बीच की उम्र वालों को भी मिलेगा एटीएम कार्ड
चूँकि अगर आप पूरे 18 साल के नहीं हुए हैं ,और आपकी उम्र 10,11,14 या 15 , या फिर 17 है तब भी आप अपना किसी भी बैंक में अपना खाता खुलवाकर एटीएम कार्ड बनवा सकते हैं| स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में नाबालिकों के लिए 2 तरह के एकाउंट्स खुलवाने के विकल्प दिए गए हैं , 1- पहला कदम अकाउंट , 2- पहली उड़ान अकाउंट , ये दोनों प्रकार के अकाउंट नाबालिकों के लिए हैं और इस प्रकार के अकाउंट में SBI एटीएम , नेट बैंकिंग , मोबाइल बैंकिंग की फैसिलिटी भी देता है |
10 – 18 के बीच के उम्र वालों को इस तरह खुलवाना होगा खाता –
अगर आपकी उम्र 10,11,14 या 15 ,या फिर 17 है तो आपको खाता खुलवाने के लिए अपने माता पिता को संरक्षक के रूप में चुनना होगा , मतलब अगर आप किसी भी बैंक में खाता खुलवाने के लिए जायेंगे तो आपको अपने माता पिता के हस्ताक्षर करवाने होंगे , और यदि उम्र 10 साल से कम की है तो माता पिता के हस्ताक्षर के साथ साथ उनके KYC डॉक्यूमेंट भी ले जाने होंगे |
18 साल होने के बाद – यदि आपका कोई खाता 18 से कम की उम्र खुला है तो जब आप 18 साल के हो जायेंगे तो आप इस खाते को रेगुलर सेविंग अकाउंट में बदलवा सकते हैं |
18 से कम की उम्र वालों के खातों पर मिलने वाले एटीएम कार्ड की लिमिट –
सभी अलग अलग बैंक बच्चों के खातों में दिए एटीएम कार्ड पर अलग अलग लिमिट देते हैं यह लिमिट बहुत ही कम होती है | यहाँ कुछ बैंकों के बारे में बताया गया है |
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया – 5000
पंजाब नेशनल बैंक – 5000
इंडिया बैंक ऑफ़ इंडिया – 1500
HDFC बैंक – 2500
ICICI बैंक – 1000-5000
Axix बैंक – 1500
18 से कम उम्र वालों को मिलता है एटीएम कार्ड लेकिन रहती हैं कुछ शर्तें –
*अगर आपकी उम्र 10 साल से ज्यादा है और आप सिग्नेचर सही तरह से कर लेते हैं , तो आपको एटीएम कार्ड मिल जायेगा , यदि सिग्नेचर नहीं कर पाते हैं तो एटीएम कार्ड नहीं मिलेगा |
*10 साल से कम उम्र में बच्चे के अभिभावक खाते का सञ्चालन करेंगे , और 10 की उम्र वाले अपने खाते का सञ्चालन खुद कर सकते हैं |
*एटीएम कार्ड मिलने पर उसमें निकासी की एक सीमा होती है यानि आप एक दिन में 1000- 5000 तक पैसे ही निकाल सकते हैं |
*जब आप व्यस्क यानी 18 साल के हो जायेंगे ,तब आपको अपने खाते को रेगुलर सेविंग अकाउंट में बदलवाना होगा |
इस लेख के अंत में –
इस पोस्ट में आपने जाना कि एटीएम कार्ड बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए उम्मीद करता हूँ की इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी , यदि आपका कोई भी सवाल है , तो कमेंट में जरूर पूछें और हाँ आपकी उम्र अभी कितनी है ये कमेंट में जरूर बताएं | धन्यबाद ||
यह भी पढ़ें –
👉मेरा Atm card अभी कहा तक पहुंचा है कैसे पता करें ?
👉Saving account और current account क्या है ? इनमें क्या अंतर है ?
👉क्या कोई भी व्यक्ति मेरी बैंक पासबुक से पैसे निकाल सकता है ?
👉Customer Id क्या है ? Customer id का क्या मतलब होता है ?
👉Sign in क्या है और Sign in का मतलब क्या होता है।