हेल्लो दोस्तों , आज के इस पोस्ट में मै आपको बताने वाला हूँ कि किसी भी बैंक में Atm card के लिए आवेदन करने के बाद एटीएम कार्ड कितने दिन में आ जाता है ? तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें क्यूंकि इस पोस्ट में आपको जानने को मिलेगा की किसी भी बैंक में एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद एटीएम कार्ड कितने दिन में आ जाता है ?
दोस्तों अगर आपने हाल ही में अपने बैंक में Atm card के लिए आवेदन किया है लेकिन अभी तक आपको आपका एटीएम कार्ड नहीं मिला है तो आपके मन में यही सवाल उठ रहा होगा कि ATM CARD कितने दिन में आता है ? तो आपको अब ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा क्युकी आपके इस सवाल का जवाब इस पोस्ट में आपको मिल जायेगा इसके अलावा और भी बहुत सी जानकारी आपको मिल जाएगी |
जब आप बैंक खाता खुलवाते हैं तो आप खाता खुलवाने के लिए Form भरते समय ATM CARD सर्विस वाले आप्शन को टिक कर सकते हैं इससे खाता खुलने के साथ साथ एटीएम कार्ड भी आपके पते पर जारी कर दिया जाता है | या अगर आपने खाता खुलवाते समय एटीएम कार्ड की सर्विस नहीं ली है और लेना चाहते हैं तो इसके लिए अलग से ATM APPLICATION FORM लेकर उसे भरकर अप्लाई करना पड़ता है तो बैंक आपके एटीएम कार्ड को आपके पते पर जारी कर देता है |
यह एटीएम कार्ड अप्लाई करने के बाद आपके एड्रेस पर भेजा जाता है जोकि पोस्ट के जरिये आपको मिलता है यानी जो भी आपका POST OFFICE लगता है उस पोस्ट ऑफिस में एटीएम कार्ड भेजा जाता है जिसे डाकिया आप तक पहुचा देता है | एटीएम कार्ड अप्लाई करने के बाद यह लगभग 7 – 10 दिनों के अन्दर आपके पते पर पहुच जाता है | इसे आपको कही प्राप्त करने की जरूरत नहीं है क्यूंकि डाकिया खुद आपके पास इसे पंहुचा देगा लेकिन किसी कारणवश अगर पोस्टमेन ( डाकिया ) इसे आप तक नहीं पंहुचा पाता है तो यह एटीएम कार्ड आपकी बैंक ब्रांच में भेज दिया जाता है | पोस्टमेन से न मिलने पर आप बैंक में जाकर पता कर सकते हैं अगर बैंक में होगा तो मिल जायेगा |
दोस्तों यहाँ पर अगर मै सभी बैंकों की बात करूँ तो हर बैंक का एटीएम कार्ड का जारी करने का प्रोसेस अलग अलग है यानी कुछ बैंक का एटीएम कार्ड 7-10 दिन में आता है तो कुछ का 10 – 15 दिन में आता है ज्यादातर यही टाइमिंग रहता है |
यह भी पढ़ें
बैंक खाताधारकों को दो तरह से ATM कार्ड जारी करता है –
1-Instant Atm card – कुछ बैंक अपने खाताधारकों को Instant Atm card जारी करते हैं यह आपको बैंक में अप्लाई करते समय ही मिल जाता है यानी आप ATM FORM भरके काउंटर पे दे देंगे तो आधिकारी तुरंत आपको एटीएम कार्ड दे देगा | इस कार्ड की खाशियत यह है की इस पर नाम नहीं पड़ा होता है |
2–Personalized Atm card – यह कार्ड सभी बैंक देते हैं यह कार्ड अप्लाई करने के बाद पोस्ट के जरिये भेजा जाता है इस एटीएम कार्ड पर नाम लिखा हुआ होता है | यह पोस्ट के जरिये 10-15 दिनों के भीतर ही आपको मिल जाता है | कुछ बैंक्स इस प्रकार के कार्ड को जारी करने का चार्ज भी ले लेते हैं | यह चार्ज कार्ड के प्रकार के हिसाब से अलग अलग हो सकता है |
Note – आजकल लगभग सभी बैंक अपने खाधारकों को instant atm card देने लगे हैं यानी एक हाथ से एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म जमा करो तो दुसरे हाथ से अपना एटीएम कार्ड ले लो |
Sbi bank का एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है ?
एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा करने के बाद यह आपके Address पर 7-10 दिनों के अन्दर आ जाता है | 7 – 10 दिनों में भी अगर आपको न मिले तो आपको अपनी Bank ब्रांच में जाकर संपर्क करना होगा | या Toll free नंबर पर काल करें |
पढ़े -👉SBI खाताधारक अपना ATM CARD कैसे बनवाएं ?
Union bank का ATM card कितने दिन में आता है ?
अगर आप Instant atm card बनवाते हैं तो यह आपको तुरंत मिल जायेगा लेकिन अगर आप personalized atm card बनवाते हैं तो 10 – 15 दिनों का इंतज़ार करना होगा यह आपके पते पर आ जायेगा |
पढ़े 👉 Union bank में Atm Card के लिए Apply कैसे करें ?
Bank of India का एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है ?
अगर आप Instant atm card बनवाते हैं तो यह आपको तुरंत मिल जायेगा लेकिन अगर आप personalized ATM card बनवाते हैं तो 7 – 8 दिनों का इंतज़ार करना होगा यह आपके पते पर आ जायेगा |
Punjab National Bank का एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है ?
यह बैंक भी अपने खाताधारकों को Instant Atm card देता है अगर आप यह लेना चाहते हैं तो इसे तुरंत बैंक से पा सकते हैं लेकिन यदि personalized चाहिए तो 10 – 15 दिनों का इंतज़ार करना होगा |
Bank of Baroda atm card कितने दिन में आता है?
Application form जमा करने के बाद 7 – 10 दिन का समय लग जाता है | पोस्ट ऑफिस में आने के बाद Postman इसे आप तक पहुंचा देगा|
लगभग सभी बैंकों में एटीएम कार्ड अप्लाई करने के बाद Post office के जरिये एटीएम कार्ड आने में नॉर्मली 7-10 दिन का समय लगता है इससे ज्यादा 30 दिन का लग सकता है | बाकी instant atm card आपको तुरंत बैंक से मिल जाता है |
अंतिम निष्कर्ष –
दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने जाना कि एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है ? इस पोस्ट में सभी बैंकों में ATM CARD के लिए अप्लाई करने के बाद उसे आप तक पहुचने में कितना समय लग जायेगा ये आपको जानने को मिला इसके साथ और भी बहुत कुछ जानने को मिला , उम्मीद है यह लेख आपके काफी मददगार रहा होगा , यदि यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ में शेयर कर सकते हैं | धन्यबाद ||
यह विडियो देखें –
इन्हें भी पढ़ें –
- kyc form कैसे भरते हैं?
- SBI Bank में Online और Offline मोबाइल नंबर कैसे बदलें?
- सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ?
- सेविंग अकाउंट में कितना पैसा जमा कर सकते हैं?
- आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालते हैं?
- मेरा Atm card अभी कहा तक पहुंचा है कैसे पता करें ?
- SBI Bank balance कैसे चेक करें ?
- एटीएम फॉर्म कैसे भरते हैं ?
- Atm Card कितने दिन में आता है ?
- क्या कोई भी व्यक्ति मेरी बैंक पासबुक से पैसे निकाल सकता है ?