दोस्तों यदि आप भी किसी भी बैंक के ATM Card का उपयोग करते हैं , तो आपको जरूर पता होना चाहिए कि बैंक आपके एटीएम कार्ड पर कितनी कटौती करता रहता है , आमतौर पर बहुत से लोग एटीएम कार्ड का उपयोग करते हैं लेकिन बहुत ही कम लोगो को एटीएम कार्ड पर होने वाली कटौती के बारे में पता होगा | बैंक अपने खाताधारकों को दिए गए एटीएम कार्ड पर तरह तरह की कटौती करता रहता है ऐसे में अगर आप अपने एटीएम कार्ड पर लगने वाले चार्ज के बारे में अछि तरह नहीं जानते हैं , तो बैंक खाते से पैसा कट जाने पर आप परेशान हो जायेंगे कि ये पैसा आखिर मेरे बैंक खाते से क्यूँ कटा है , फिर आप बैंक जायेंगे या बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पूछेंगे तो आपको बताया जायेगा कि ये एटीएम कार्ड का शुल्क कटा है |
अगर आप एटीएम कार्ड के यूज़ पर लगने वाले चार्जेज के बारे में नहीं जानते हैं तो शायद आप हर महीने एटीएम कार्ड के यूज़ पर बहुत सारा पैसा खाते से कटवा सकते हैं इसलिए अगर आपके पास किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड है तो उस एटीएम कार्ड के यूज़ पर लगने वाले हर तरह के शुल्क के बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए , अगर आप अछि तरह से ये जान जायेंगे कि एटीएम कार्ड को यूज़ करने पर कितने प्रकार के चार्ज लगते हैं , तो बैंक खाते से ATM Card का कोई भी शुल्क कट जाने पर आप बिलकुल भी चिंतित नहीं होंगे |
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको ATM Card(Debit Card) पर लगने वाले हर तरह के शुल्क के बारे में बताया जायेगा , अगर आप एटीएम कार्ड का उपयोग करते हैं और अपने एटीएम कार्ड पर होने वाली कटौतियों के बारे में नहीं जानते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है , और अगर आप एटीएम कार्ड का उपयोग नहीं भी करते हैं और भविष्य में करना चाहते हैं तो भी यह पोस्ट आपके लिए है , तो इस पोस्ट में दी गयी हर एक जानकारी को अछि तरह से पढ़ें और समझें ताकि आपको पता चले कि जिस एटीएम कार्ड का आप उपयोग कर रहे हैं उस पर किस किस प्रकार का चार्ज कटता है |
ध्यान दें – Debit Card को ही Atm Card भी बोला जाता है, आप इसे डेबिट कार्ड भी बोल सकते हैं और एटीएम कार्ड भी बोल सकते हैं |
बैंक खाताधारकों को दिए गए एटीएम कार्ड पर काटता है कई प्रकार के चार्ज
दोस्तों बैंक अपने खाताधारकों से एटीएम कार्ड पर शुरू से लेकर अंत तक के चार्ज एटीएम कार्ड के उपयोग के हिसाब से लेता रहता है , जैसे जब आप एटीएम कार्ड जारी करवाते हैं तो कुछ बैंक एटीएम कार्ड को जारी करने का 100-300 रूपए तक का चार्ज वसूलते हैं , और जब आपका एटीएम कार्ड एक्सपायर हो जाता है तो उसे Renew करवाने का चार्ज भी अलग अलग बैंक दिए गए अलग अलग प्रकार के एटीएम कार्ड पर चार्ज वसूलते हैं यह चार्ज भी 100 रूपए से लेकर 500 रूपए तक का हो सकता है, इसके अलावा जब आप एटीएम कार्ड से कोई लेन देन करते हैं तो लेन देन करने पर भी आपको चार्ज देना होता है , ज्यादातर बैंक महीने के 5 Transaction निशुल्क रखते हैं , उसके बाद यदि आप अपने एटीएम कार्ड से कोई लेन देन करते हैं तो उस पर बैंक 5 रूपए से लेकर 20 रूपए तक का चार्ज वसूलते हैं | एटीएम कार्ड का वार्षिक शुल्क भी कटता है ,यह शुल्क अलग अलग बैंकों के अलग अलग प्रकार के कार्ड के हिसाब से अलग अलग हो सकता है , एटीएम कार्ड का वार्षिक शुल्क करीब 100 रूपए लेकर 500 रूपए तक का हो सकता है | इस बीच यदि आप कभी भी अपने एटीएम कार्ड का PIN भूल जाते हैं तो दूसरा PIN बनाने का भी Charge देना होता है यह चार्ज 10 रूपए से लेकर 20 रूपए तक का हो सकता है |
ATM Card पर चार प्रकार का शुल्क कटता है-
1. ATM Card Issuance Charge (ATM कार्ड बनवाने का शुल्क )
2. ATM Card Renewal Charge (ATM कार्ड Renew करवाने का शुल्क )
3. ATM Card Annual Charge (ATM कार्ड वार्षिक शुल्क )
4. ATM Card Transaction Charge (ATM कार्ड लेन देन शुल्क )
1.ATM Card Issuance Charge (ATM कार्ड बनवाने का शुल्क )
दोस्तों कुछ बैंक एटीएम कार्ड को जारी करने पर भी चार्ज वसूलते हैं ,जब आप नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करेंगे, तो नए एटीएम कार्ड को बनवाने पर कुछ बैंक चार्ज चार्ज लेते हैं ये चार्ज 100 रूपए से लेकर 300 रूपए तक का हो सकता है | दरअसल अब कई सारे बैंक अपने खाताधारकों को एटीएम कार्ड दो तरह से जारी करते हैं एक Non-Personalized atm Card दूसरा Personalized atm card जो Non Personalized atm Card होता है ये आपको बैंक में तुरंत मिल जाता है लेकिन इस पर आपका नाम प्रिंट होकर नहीं आता है लेकिन जो Personalized atm Card होता है इस पर नाम प्रिंट होता है और यह आपको तुरंत नहीं मिलता बल्कि पोस्ट के जरिये आपके Address पर भेजा जाता है , तो अगर आप Personalized atm Card बनवाते हैं तो इस पर आपको Issuance चार्ज देना पड़ता है जोकि 100 रूपए से लेकर 300 रूपए तक का हो सकता है लेकिन Non Personalized atm Card बिलकुल निशुल्क जारी किया जाता है इस पर कोई भी Issuance चार्ज नहीं कटता है | SBI Classic Debit Card का कोई भी Issuance चार्ज नहीं लेता है जबकि Gold Debit Card के Issuance पर 100 रूपए प्लस GST कटता है | और कई सारे बैंक एटीएम कार्ड Issuance चार्ज नहीं लेते हैं | ICICI Issuance के 499 लेता है |
यह भी पढना – एटीएम कार्ड का 1 साल का चार्ज कितना लगता है ?
2.ATM Card Renewal or Replacement Charge ( ATM Card रिन्यूअल शुल्क )
बैंक से जारी एटीएम कार्ड की एक एक्सपायरी डेट होती है , जब आपका एटीएम कार्ड एक्सपायर हो जाता है तो उसे दोबारा Renew करवाना पड़ता है , और जब Renew करवाते हैं तो उसका रिन्यूअल चार्ज भी देना पड़ता है ये चार्ज 100 रूपए से लेकर 300 रूपए तक का हो सकता है | SBI कार्ड रिन्यूअल के 125 प्लस GST कटता है | PNB रिन्यूअल के 150 प्लस GST लेता है | HDFC 200 प्लस GST और BOB 200 प्लस GST लेता है | SBI कार्ड के 300 चार्ज करता है |
3.ATM Card Annual Charge (ATM कार्ड वार्षिक शुल्क )
अन्य सभी Charges के अलावा बैंक र्ATM Card का वार्षिक शुल्क भी लेता है , यानी आप जिस एटीएम कार्ड का उपयोग करते हैं उसका एक साल का चार्ज भी कटता है , यह शुल्क भी 100 रूपए से लेकर 500 रूपए तक का हो सकता है | कार्ड के प्रकार के हिसाब से अलग अलग बैंक कार्ड का अलग अलग वार्षिक शुल्क लेते हैं | SBI क्लासिक डेबिट कार्ड का 100 रूपए प्लस GST चार्ज करता है | Pnb प्लैटिनम कार्ड का 180 चार्ज करता है | अगर आप SBI का Gold Debit Card उपयोग करते हैं तो इस पर 175 रूपए और GST लगता है |
4.ATM Card Transaction Charge (ATM कार्ड लेन देन शुल्क )
दोस्तों आप जितने भी एटीएम कार्ड के थ्रू काम करते हैं वो सभी Transaction कहलाते हैं जैसे एटीएम मशीन से पैसे निकालना और पैसे जमा करना या बैलेंस चेक करना अपने खाते की स्टेटमेंट देखना ये सभी Atm transaction कहलाते हैं | बैंक अपने खाताधारकों को दिए गए एटीएम कार्ड पर कुछ सीमा तक transactions निशुल्क रखते हैं ये सीमा पार करने पर प्रत्येक transaction पर चार्ज कटता है ये चार्ज 5 रूपए से लेकर 25 रूपए तक का हो सकता है | ज्यादातर बैंक 5 transaction निशुल्क रखते हैं उसके बाद होने वाले हर एक transaction( लेन देन ) पर चार्ज काटते हैं | अगर आप कभी भी अपना पिन भूल जाते हैं तो दूसरा पिन बनाने के लिए भी आपको 20 से 25 रूपए तक का चार्ज देना पड़ जाता है | SBI के खाताधारक SBI के एटीएम से महीने में 5 Transaction निशुल्क कर सकते हैं, 5 transaction की सीमा समाप्त हो जाने के बाद प्रत्येक फाइनेंसियल Transaction पर 10 रूपए और नॉन फाइनेंसियल Transaction पर 5 रूपए तक का चार्ज देना पड़ता है लेकिन अगर आप किसी दुसरे एटीएम पर फाइनेंसियल Transaction करते हैं तो 21 रूपए और नॉन फाइनेंसियल पर 8 रूपए का चार्ज देना पड़ता है |
दोस्तों देश के 6 बड़े शहरों में सिर्फ 3 Transaction लिमिट को ही फ्री रखा गया ये 6 शहर दिल्ली, मुंबई , कोलकाता ,हेदराबाद और बंगलुरु हैं यहाँ अगर आप एटीएम कार्ड का उपयोग करते हैं तो सिर्फ 6 Transaction ही फ्री करने को मिलेंगे |
यह भी पढना – सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट क्या होते हैं और इन दोनों में क्या अंतर होता है?
लेख के अंत में –
एटीएम कार्ड के ये सभी चार्जेज बैंक खाताधारक के खाते से ही वसूले जाते हैं ,आपको अलग से नहीं देने पड़ते मतलब अगर आप Transaction सीमा क्रॉस कर जाते हैं उसके बाद कोई भी जब Transaction आप करेंगे तो उस पर लगने वाला जो भी चार्ज होगा वो आपके खाते से कट जायेगा , इसी तरह वार्षिक शुल्क रिन्यूअल शुल्क ये सभी शुल्क आपके खाते में पड़े पैसों में से कट जाते हैं |
दोस्तों यदि आप अपने बैंक के एटीएम कार्ड के वार्षिक शुल्क , रिन्यूअल शुल्क और Transaction शुल्क के बारे एक दम एक्सेक्ट इनफार्मेशन जानना चाहते हैं , तो अपने बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं |
आज के इस पोस्ट को पढने के बाद आपको पता चल गया होगा की एटीएम कार्ड पर कोई भी बैंक कितने तरह के चार्ज वसूलता है , अब आपको चार्जेज पता चल चुके हैं तो आप अपने एटीएम कार्ड की Transaction सीमा को ध्यान में रखकर यूज़ कीजियेगा | यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों में जरूर से शेयर करें | धन्यबाद ||
यह भी पढ़ें –