Atm form kaise bhare ? एटीएम फॉर्म कैसे भरते हैं ?

गुड डे दोस्तों , अगर आपका किसी भी बैंक में खाता है और आपको उस खाते का एटीएम कार्ड नहीं मिला हुआ है तो आपको एटीएम कार्ड बनवाने के लिए अलग से अप्लाई करना होता है तो उसके लिए बैंक से एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म लेकर अप्लाई करना होता है |

लेकिन अगर आपको फॉर्म भरना नहीं आता है तो ऐसे में आपको फॉर्म को किसी दुसरे के जरिये भरवाना होगा ऐसे में आपका काफी समय ख़राब हो सकता है मतलब अगर फॉर्म भरने वाला कोई नहीं मिला तो आपको उस व्यक्ति को ढूँढना होगा जो फॉर्म भरके दे कई लोगो से आपको अनुरोध करना पड़ सकता है जोकि अच्छा नहीं है , अगर आप खुद ही फॉर्म भरना जानते तो किसी से भी कहना नहीं पड़ता |

तो दोस्तों आप बिलकुल भी फ़िक्र न करें क्यूंकि आज के इस पोस्ट में आपको सभी बैंकों के एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म भरने के तरीकों को बताया जायेगा इसलिए पोस्ट को पूरा जरूर पढना |

किसी भी बैंक में एटीएम कार्ड बनवाने के लिए आप दो तरह से अप्लाई कर सकते हैं Online और Offlineइनमें से ऑफलाइन तरीके में आपको बैंक से फॉर्म लेकर उसे भरकर जमा करना होता है उसके बाद एटीएम कार्ड आपको मिल जाता है |

 

Atm form में क्या क्या भरा जाता है ?

दोस्तों किसी भी बैंक के एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म में कुछ इस तरह इनफार्मेशन भरी जाती है |

Personal details – पर्सनल डिटेल्स में आपको अपना नाम जन्मतिथि , पिता का नाम आदि भरना होता है |

Account Details – अकाउंट डिटेल्स में आपको अपने खाते के बारे में बताना होता है जैसे की की किस प्रकार का खाता है , उसका अकाउंट नंबर क्या है आदि लिखना होता है |

Communication Address – इसमें आपको अपनी एड्रेस डिटेल्स भरनी होती है |

और आपका जॉइंट अकाउंट है या सिंगल ये सब बताना होता है | फॉर्म में डेट डालनी होती है और Sign करने होते हैं बस इतनी चीजें सभी एटीएम फॉर्म्स में भरी जाती हैं|

नीचे आपको सभी अलग अलग बैंकों के एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के तरीके को बताया गया है किस विकल्प में क्या भरा जायेगा ये सब विस्तार से लिखा हुआ है | आपका जो भी बैंक है उसके एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म भरने के तरीके को पढ़ें |

 

State Bank Of India

Indian Bank

Union Bank Of India

Bank Of Baroda

Punjab National Bank

 

सभी अलग अलग बैंकों के एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म को भरने का तरीका – 

Sbi Atm Application Form कैसे भरें ? 

sbi atm form kaise bhare

 

सबसे पहले फॉर्म को लें अब एक पेन लें और फॉर्म को उपर से भरना स्टार्ट करें

Your Name – इसमें दिए गए बॉक्स में अपना पूरा नाम डालें एक शब्द समाप्त होने के बाद स्पेस छोड़ें जैसे – Rahul kumar |

Address for Coresspondence  – इसमें अपना पूरा एड्रेस डालें जैसे आपका गाँव और उसका पोस्ट जिला |

Town/City इसमें अपना city या Town का नाम डालें |

State इसमें अपना राज्य डालें |

Telephone off ये छोड़ दें |

Pin code इसमें अपने एरिया का पिन कोड नंबर डालें |

Mobile Number – इसमें अपना मोबाइल नंबर डालें |

Primary account Saving इसके आगे बॉक्स में टिक लगायें |

Branch अपनी शाखा का नाम डालें |

Saving A/c No. अपनी खाता संख्या डालें |

Declaration इसे पढ़ें |

Applicant’s Signature इसमें आपको अपने Sign कर देने हैं |

Date इसमें आपको उस दिन की तारीख डालनी है जिस दिन आप इस फॉर्म को जमा करेंगे |

FOR OFFICE USE ONLY इसमें आपको कुछ नहीं भरना ये सब ऑफिस में अधिकारी भरेगा |

Form आपका भर चूका है अब आपको इसे जमा करना है |

Indian bank का Atm Application Form कैसे भरे ?

indian bank atm form kaise bhare

इंडियन बैंक एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें ?

*सभी Colom में इंग्लिश के बड़े अक्षरों का उपयोग करें|

* फॉर्म को शुद्ध व साफ़ साफ़ भरें |

* सभी जरूरी फ़ील्ड्स को पूरा करें |

अब फॉर्म ले लें और पेन ले लें उपर से भरना स्टार्ट करें

 

Branch –  इसमें आपको अपनी शाखा का नाम लिख देना है |

Date –  इसमें आपको तरीक लिखनी होगी उस दिन की तरीक लिखें जिस दिन आप ये फॉर्म जमा कर रहे हैं |

Please issue me a Maestro Debit card/ Debit Master card ( Unembossed ) against my Saving Bank /NRE / Current OD A/c No…………………………………… Maintained with your branch as detailed below : –  इसमें जो डॉट्स दी गयी हैं यहाँ पर आपको अपना अकाउंट नंबर लिखना होगा |

Personal Details:-

Name – इसमें आपको अपना नाम लिखना होगा |

Father/ Husband Name : – इसमें आपको पिता या पति का नाम लिख देना है |

Office Address-अगर आपका कोई ऑफिस है तो उसका एड्रेस लिख देंगे अन्यथा इसे खाली छोड़ दें |

Residence Address : – इसमें आपको अपना Address लिख देना है | इस Address पर ही आपको एटीएम कार्ड भेजा जायेगा |

Pin – इसमें आपको अपने एरिया का पिन कोड लिख देना है |

Mobile Noइसमें आपको अपना एक्टिव मोबाइल नंबर लिख देना है |

Email ID – इसमें आपको अपनी ईमेल id लिख देनी है |

Pan –  अगर पैन कार्ड है तो उसका नंबर लिख दें नहीं तो इसे खाली ही छोड़ दें |

 

Account Details :

Saving bnk/SB NRE – इसमें आपना बैंक खाता संख्या लिख दें और जिस भी डेट में खाता खोला गया है वो डेट डाल दें और खाते में बैलेंस कितना है वो भी लिख दें |

और इसमें आपको कुछ भी नहीं भरना हैं |

 

नीचे एक declaration दिया है जिसे पढ़ लें और डॉट्स वाले खाली स्थान में अपना नाम लिख दें |

Add –On Card Request – अगर आपको कोई

Mr./ Mrs./Ms ………………………….- अगर जॉइंट अकाउंट है तो इसमें जॉइंट अकाउंट वाले का नाम लिख दें अन्यथा इसे खाली ही छोड़ दें |

Signature of the applicant  – इसमें आपको अपने सिग्नेचर कर देने हैं |

Dateइसमें वो तरीक लिख दें जिस दिन आप ये फॉर्म जमा करेंगे |

Authorisation from the joint account holders – यहाँ  आपको जॉइंट अकाउंट होल्डर का नाम डॉट्स वाले स्थान पे लिख देना है अगर Joint Account नहीं है तो इसे खाली छोड़ दें

नीचे सबसे पहले डॉट्स वाले स्थान पे अपने सिग्नेचर कर दें |

बस आपको कुछ नहीं करना है फॉर्म को ले जाकर अपने बैंक में जमा कर दें बाकी का काम बैंक वाले खुद करेंगे |

 

फॉर्म जमा करने के बाद 7-10 दिनों में आपका एटीएम कार्ड आपके दिए हुए पते पर आ जायेगा जिसे पोस्टमेन आप तक पहुंचा देगा |

Union Bank का Atm Form कैसे भरें ?

1 – Bank से Atm Application form लें लें   सबसे पहले आपको अपने बैंक से Atm के लिए Apply करने वाला Form ले लेना है | Form कुछ इस प्रकार का होगा |

फॉर्म कुछ इस प्रकार का होगा –

union bank atm form kaise bhare

Atm Application Form भरने का तरीका

Branch Name – इसमें आपको अपनी शाखा का नाम डालना है शाखा का नाम आपको आपकी पासबुक पर लिखा हुआ मिल जायेगा |

Date of Application इसमें उस दिन की तारीख डालनी है जिस दिन आप इस फॉर्म को जमा करेंगे |

Name इसमें पूरा नाम डालना है जैसा पासबुक में है |

Date Of Birth – इसमें आपको जन्मतिथि डाल देनी है |

Father’s Name / Spouse Name यहाँ आप अपने पिता का नाम या फिर पार्टनर( पत्नी / पति

 ) का नाम डाल सकते हैं |

Name Desired on Debit card आप अपने Atm card पर जो भी नाम प्रिंट करवाना चाहते हैं

 वो इसमें डाल सकते हैं |

Address (o): यहाँ आपका पूरा Address डालना है आपके आधार कार्ड पे जैसा पड़ा हुआ वैसा डाल

 सकते हैं |

Address (R) इसमें भी आपको सेम वही Address डाल देना है |

Pin अपना Pin Code नंबर डाल दें |

Tel. No इस विकल्प को छोड़ दें |

Mobile No इसमें आपको अपना Active नंबर डाल देना है |

Email Id ईमेल Id हो तो डाल दें न हो तो न डालें |

I would like to receive my Card and PIN Mailer at (Please Tick one option)

1- Residential Address.

2- Office Address.

3- Will collect personally from the branch.

इन तीन विकल्पों में से आपको एक पर टिक करना होगा , अगर आप अपने घर के Address पर अपना Atm card पाना चाहते हैं तो सबसे पहला वाल टिक करें और अगर ऑफिस का एड्रेस दिया है तो ऑफिस एड्रेस सेलेक्ट करें और अगर आप बैंक जाकर अपना एटीएम कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं तो तीसरे विकल्प पर टिक करें |

Nomination detaills इसमें आपको अपने घर में किसी को नॉमिनी बनाकर उसकी डिटेल डाल देनी

 है |

Name of the Nominee उसका पूरा नाम डालें |

Relationship आपका उससे क्या रिश्ता है वो डालें जैसे father है या mother या फिर brother जो

 भी हो वो डालें |

If Nominee is minor Date of Birth अगर नॉमिनी कोई बच्चा है तो उसकी जन्मतिथि डालनी

 होगी , नहीं तो आप इस विकल्प को खाली छोड़ दें |

Name of the Guardian अगर नॉमिनी किसी minor को बनाया है तो उसके पिता का नाम

 डालना होगा , नहीं तो इसे भी आप खाली छोड़ सकते हैं |

पेज के पीछे

Date – तारीख डालें |

Signature अपने Sign करें |

Place – City / Town का नाम डाल दें |

 

बस अब आपको कुछ भी नहीं करना है अब सारा काम बैंक वाले करेंगे अब इस Form को आप अपने बैंक में जमा कर दीजिये |

Bank Of baroda का एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें ?

bob atm form kaise bhare


Bob Atm application form भरने का तरीका

Name of the branch – इसमें आपको अपनी ब्रांच का नाम लिख देना है |

My/Our Account Type – इसमें आपको Saving लिख देना है |

I have an atm card no( leave blank if not applicable ) – अगर आपके पास पहले से कोई कार्ड था तो उसका नंबर लिख सकते हैं नहीं तो इसे खाली छोड़ दें |

यहाँ कुछ terms & conditions दी गयीं हैं इन्हें आप पढ़ लें |

The particulars are as under :

1.Name – इसमें आपको अपना पूरा नाम लिख देना है |

Date of birth – इसमें आपको अपनी जन्मतिथि लिख देनी है |

Gender – यहाँ अगर आप male हैं तो male सेलेक्ट कर लें Female तो सेलेक्ट कर लें |

Name as required on card – यहाँ आपको अपना पूरा नाम फिर से लिख देना है यही नाम कार्ड पे छप के आएगा , आप यहाँ पर जो भी नाम देंगे वही कार्ड पर लिख कर आएगा |

2. Residential Address –  इसमें आपको अपना पूरा एड्रेस डाल देना है , आप अपना एड्रेस आधार कार्ड में देख कर डाल सकते हैं |

City – इसमें आपका जो भी सिटी है लिख दें अगर गाँव में हैं तो गाँव के आस पास में जो भी क़स्बा या सिटी है उसका नाम डाल दें |

Pin Code – इसमें आपको अपने एरिया का 5 अंकों का पिन कोड डाल देना है ये पिन कोड आपके आधार कार्ड में भी लिखा हुआ होता है |

Office Address – इसको आप खाली छोड़ दें |

Tel. No. – इसे भी खाली छोड़ दें |

(R) – इसे भी खाली छोड़  दें |

Mobile No. – इसमें अपना मोबाइल नंबर लिख दें |

E-Mail – अगर ईमेल id हो तो लिख दें नहीं तो खाली छोड़ सकते हैं |

4PREFEERED ADDRESS FOR DELIVERING DEBIT CARD/PIN MAILER : – इसके सामने दो विकल्प हैं Office , Residence इसमें से आपको Residence वाला सेलेक्ट कर लेना है |

यहाँ कुछ terms & condition इन्हें आप पढ़ सकते हैं |

(Applicant’s Signature) – इसमें आपको अपने Signature कर देने हैं | अगर आपका Joint  Account है तो दुसरे व्यक्ति के भी Signature आगे वाले बॉक्स में करवा लें | अगर आप सिंगल ही हैं तो आप इस बॉक्स को छोड़ सकते हैं |

Date – जिस दिन आप यह form बैंक में जमा करेंगे उस दिन की date दें|

Branch Code : – इसमें आपको अपनी ब्रांच का कोड लिख देना है यह आपकी बैंक पासबुक पर लिखा हुआ मिल जायेगा |

अब आपका form पूरी से तरह भर चूका है अब आपको कुछ भी भरने की जरूरत नहीं है बाकी नीचे का बचा हुआ एरिया बैंक में अधिकारी लोग भरेंगे |

 Punjab National Bank का ATM Form कैसे भरें ?  

इस तरह भरे PNB Atm एप्लीकेशन फॉर्म|
 
ध्यान रहे आपको फॉर्म में सभी विकल्प भरने जरूरी नहीं होते हैं इसलिए यहाँ जो भी बताया जाये वही भरें बाकि जो छोड़े जाने वाले विकल्प हैं वो यहाँ पर नहीं बताये जायेंगे |
 
B.O : – इसमें बैंक शाखा का नाम लिखना है |
 
Date – जिस दिन आप ये फॉर्म बैंक में जमा करेंगे उस दिन की डेट लिखें |
 
Request for issuance of atm/debit card(Pl.Tick) : – यहाँ आपको कार्ड टाइप चुनना है , आप किस प्रकार का कार्ड बनवाना चाहते हैं उसके बॉक्स में Tick करें | ज्यादातर सेविंग खाताधारक क्लासिक या प्लैटिनम कार्ड को चुनते हैं |
 
1 (a) Name of Account Holder (in block letters) – यहाँ अपना नाम इंग्लिश के बड़े अक्षरों में लिखना है 
 
2 (a) Name of Account Holder (in block letters)- अगर आप Personalized Card बनवाना चाहते हैं तो उस पर किस तरह का नाम प्रिंट करवाना चाहते हैं वो नाम यहाँ पर लिखना है|
 
3. Type of Card -(Please Tick):- यहाँ आप किस प्रकार का कार्ड बनवाना चाहते हैं उसको चुनना है, एक होता है Personalized Card जिस पर नाम प्रिंट होकर आता है और यह पोस्ट के जरिये 10 से 15 दिनों के बाद ही आपको मिल पाटा है | दूसरा होता है Non-Personalized Card यह आपको बैंक में तुरंत ही मिल जाता है और इस पर नाम नहीं प्रिंट होता है|
 
4. (a) Mobile Number – इसमें आपको अपना मोबाइल नुम्ब्बेर लिख देना है |
4. (b) Email. –   अगर आपके पास ईमेल Id तो email Id यहाँ पर लिख दें अगर नहीं है तो इसे खाली भी छोड़ सकते हैं|
 
Detail of Account – Type of Account(SF/CA/OD) – 16 Digit Account Number 
MAIN – अगर आपका सेविंग अकाउंट है तो main के सामने SF लिख देना है और अकाउंट नंबर बॉक्स में लिख देना है |
 
Declaration – यह पढ़ें |
 
Signature of first Account holder – इसमें आपको अपने सिग्नेचर कर देने हैं | 
 
इस तरह फॉर्म भर लेने के बाद आपको इसे बैंक में जमा कर देना है, अगर आपने Non-Personalized Debit को चुना है तो बैंक अधिकारी यह आपको तुरंत ही दे देंगे और अगर Personalized कार्ड को चुना है तो यह पोस्ट के जरिये आपके एड्रेस पर भेजा जायेगा जिसे आप तक पहुँचने में 10 से 15 दिन तक का समय लग सकता है|
  

अंतिम निष्कर्ष –

आज के इस पोस्ट में आपने सीखा की किसी बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरा जाता है ? दोस्तों इस पोस्ट में आपको सिर्फ चार बैंकों के एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के तरीके  को बताया गया है – 1 – SBI BANK     2- INDIAN BANK   3 – BANK OF BARODA  4 – UNION BANK OF INDIA

अगर आपका इन सभी बैंकों के आलावा कोइ और बैंक है और आप उसका एटीएम फॉर्म भरना नहीं जानते हैं तो आप हमें कमेंट में जरूर बताइयेगा तो मै उस बैंक के एटीएम फॉर्म को भरने का तरीका इसी पोस्ट में add कर दूंगा कमेंट करने के बाद 2 – 3 दिनों मे ही ऐड कर दिया जायेगा | किसी भी फॉर्म में अगर आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो हमें कमेंट करें आपको उसका जवाब मिल जायेगा | उम्मीद करता हूँ यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल रहा होगा | इस पोस्ट में दी गयी जानकारी अगर आपको पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें | धन्यबाद ||

यह विडियो भी देखें –

 

इन्हें भी पढ़ें –

Bank Of Baroda में Atm card के लिए अप्लाई कैसे करें ?

Indian bank Atm card Apply online कैसे करें ?

SBI खाताधारक अपना ATM CARD कैसे बनवाएं ?

एटीएम फॉर्म कैसे भरते हैं ?

User Id क्या होती है ?

Saving account और current account क्या है

Net banking क्या है ? कैसे की जाती है ?

Username में क्या लिखा जाता है ?

रोचक जानकारियाँ –

मेरा Atm card अभी कहा तक पहुंचा है कैसे पता करें ?

Atm Card कितने दिन में आता है ?

Login क्या होता है ?

 Logout क्या है ?

खोया हुआ मोबाइल कैसे ढूंढें ?

Branch Code क्या होता है?

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How to delete instagram account in 2023 ? Instagram follower कैसे बढ़ाएं ? फ्री फ्री फ्री | चेक क्या है ?चेक बुक से पैसा कैसे निकालते हैं ? भारत के 10 टॉप YouTuber और उनकी कमाई | ATM Card कितने दिन में आता है ? सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ? सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा कर सकते हैं ? कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बनें ? ATM CARD ब्लॉक कैसे करते हैं ?