किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे कैसे निकालते हैं?

जब आप पहली बार ATM Machine से पैसे निकालने के लिए जाते हैं तो आपके मन में बस एक ही सवाल होता है कि एटीएम से पैसे कैसे निकाले जाते हैं? दोस्तों वैसे तो एटीएम मसीन से पैसे निकालना बहुत ही आसान प्रोसेस है , लेकिन जो लोग कभी एटीएम मशीन पर गए ही नहीं तो उनके लिए यह आसान नहीं है, क्योंकि उन्हें इसके बारे में अछि तरह नहीं पता है कि एटीएम से पैसे निकालने के लिए एटीएम मसीन में क्या क्या करना पड़ता है? कोई भी काम जिसको आपने पहले कभी न किया हो और आपको उसे पहली बार करना पड़े तो वो काम आपके लिए थोडा मुस्किल होता है क्योंकि अगर आपको उसके बारे में जानकारी नहीं है तो शायद आपसे कुछ गलतियाँ हो सकती हैं इसलिए जरूरी है कि जिस भी चीज के बारे में आपको जानकारी नहीं है तो उसके बारे में सबसे पहले जानकारी ले ली जाए उसके बाद ही वो काम किया जाए |

यदि आपको एटीएम से पैसे निकालना नहीं आता है, तो बिलकुल निश्चिंत हो जाएँ और इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ें क्योंकि इस लेख में आपको एटीएम से पैसे कैसे निकालते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी बताई जाएगी | आपके इस पर कई सवाल हो सकते हैं जैसे एटीएम से पैसे निकालने के लिए एटीएम में क्या क्या करना पड़ता है कैसे एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डाला जाता है और पैसे निकालने के लिए एटीएम के स्क्रीन पर कौन कौन से विकल्प को चुनना होता है ऐसे कई सारे सवालों के उत्तर आपको इस पोस्ट में मिल जायेंगे |

 

atm se paise kaise nikale

 

ATM Card क्या है और उसके उपयोग

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं ATM Card एक प्लास्टिक का कार्ड होता है जिसका उपयोग एटीएम मसीन से पैसे निकालने के लिए किया जाता है, जब आप अपने बैंक से नया एटीएम कार्ड  इशू करवा लेते हैं उसके बाद उसका पिन बनाकर के किसी भी एटीएम मसीन से पैसे निकाल सकते हैं , अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं इसके अलावा एटीएम कार्ड से आप अपने खाते की स्टेटमेंट भी देख सकते हैं |

अब हम बात करेंगे कि एटीएम कार्ड से किसी भी एटीएम मशीन से पैसे निकाले जाते हैं?

 

ATM से पैसे निकालने के लिए अपनाये ये तरीके 👇

नजदीकी ATM Machine पर जाएँ

दोस्तों सबसे पहले आपको अपने किसी नजदीकी एटीएम मशीन पर चले जाना है|

एटीएम कार्ड को मसीन में डालें |

एटीएम मशीन(ATM MACHINE) में कार्ड को सही तरीके से डाल देना है | कार्ड पर लिखे नंबर जिस तरफ हैं वो उपर की तरफ रहेंगे और ब्लैक पट्टी नीचे की तरफ रहेगी , यहाँ तस्वीर में भी देख सकते हैं आप |

ATM में Card डालने का पारूप 

 

अपनी भाषा चुनें |

अब आपको एटीएम की स्क्रीन पर भाषा चुनने के लिए कहा जायेगा , यहाँ से आपको अपनी भाषा चुन लेनी है, आप इंग्लिश चुनें क्योंकि मै आपको इंग्लिश words में ही आगे इसके बारे में सब बताऊंगा |

 

10 से 99 के बीच के कोई भी 2 नंबर टाइप करें |

इस स्क्रीन पर आपको कोई 10 से 99 के बीच के कोई दो नंबर डाल देना है जैसे – 55 

 

 

पिन कोड डालें |

आपने जो भी एटीएम कार्ड का पिन बनाया हुआ है वो पिन कोड आपको इस स्क्रीन पर डालना होगा | पिन डालने के बाद थोडा प्रोसेस होगा फिर आप अगली स्क्रीन पर पहुँच जायेंगे |

 

 

Banking के विकल्प को चुनें

पिन डालने के बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प आ जायेंगे इनमें से आपको Banking के विकल्प  को चुन लेना है |

 

 

Withdrawal के विकल्प को चुनें |

अब आपके सामने फिर कई सारे विकल्प आ जायेंगे इनमें से आपको Withdrawal के विकल्प को चुन लेना है |

 

 

Account type सेलेक्ट करें

इस स्क्रीन पर आपको अकाउंट टाइप चुनने के लिए कहा जायेगा , Saving Account है तो Saving Account को चुनें |

 

अपना अमाउंट डालें |

दोस्तों आप एटीएम से जितने भी पैसे निकालना चाहते हैं उतने पैसों की संख्या को इंटर कर दें| पैसों का अमाउंट 500 के गुनज में ही डालें क्योंकि लगभग सभी एटीएम पर 500 के नोट उपलब्ध होते हैं , पैसे डालते समय आपको उपर लिखा हुआ दिख जायेगा की प्रकार की करेंसी एटीएम में उपलब्ध है | अमाउंट डालने के बाद में Yes पर क्लिक  कर दें |

 

 

Yes पर क्लिक करने के बाद थोड़ा सा प्रोसेस होगा फिर आपका पैसा एटीएम के कैश स्लॉट से बाहर आ जायेगा , अब इसे आप ले लीजिये और अपने कार्ड को एटीएम से निकाल लीजिये |

 

अब आप एटीएम बटन में से Cancel का बटन दबा दीजिये ताकि आपका एटीएम का स्क्रीन पूरी तरीके से बंद हो जाये |

 

दोस्तों मै आपको एक चीज बताना चाहूँगा कि सभी बैंकों के अलग अलग एटीएम मशीन पर पैसे निकालने के निर्देश अलग अलग होते हैं इसलिए उपर जो जानकारी दी गयी वो SBI के एटीएम मसीन से पैसे निकालने के बारे में दी गयी है |

लेकिन फिर भी किसी भी बैंक का एटीएम हो आपको ये इंस्ट्रक्शन फॉलो करने ही पड़ते ही हैं जैसे एटीएम में कार्ड डालकर भाषा चुनना , पिन डालना और अमाउंट भरना ये स्टेप्स सारे पैसे निकालने के लिए हर एक बैंक के एटीएम में डालने पड़ते हैं , बस अंतर यही होता है किसी एटीएम में आपको पिन पहले इंटर करना पड़ जाता है तो किसी एटीएम में पिन सबसे आखिर में डालना पड़ता है|

पैसे निकालते समय रखें इन बातों का ध्यान –

1     ATM में पैसे होंगे तभी एटीएम से पैसे निकलेंगे |

2.      एटीएम कार्ड से पैसे निकालने के लिए आपको सही सही इंस्ट्रक्शन फॉलो करने पड़ेगे तभी एटीएम से पैसे निकल पाएंगे |

3.   ③एटीएम का पिन गलत डालने पर पैसे नहीं निकलेंगे |

4.      खाते में पैसे नहीं होंगे तब पैसे नहीं निकलेंगे |

5.      एटीएम में अमाउंट डालते समय एटीएम में उपलब्ध नोट की वैल्यू के गुनज में पैसों की संख्या लिखनी है जैसे अगर 2000 के नोट हैं एटीएम में हैं तो आप 2000 के गुनज में ही पैसे निकाल पाएंगे , जैसे 4000 या 8000 लेकिन अगर आप 2500, 3500 इस तरह से निकालते हैं तो नहीं निकलेंगे |

6.      जब तक आपका transaction कम्पलीट न हो जाये तब तक आपको एटीएम मसीन को छोड़कर कही नहीं जाना है |

7.     ⑦ कुछ एटीएम कार्ड में कार्ड डालने के तुरंत बाद निकाल लेना होता है लेकिन कुछ एटीएम मसीन में

      कार्ड तब नहीं निकाला जा सकता जब तक कि आपका Transaction कम्पलीट नहीं हो जाता है|

         

6 स्टेप्स में किसी भी एटीएम मशीन से निकलता है, पैसा 💰

1.       कार्ड को एटीएम मशीन में डालना

2.      भाषा चुनना

3.     PIN डालना

4.      अकाउंट टाइप चुनना

5.      Transaction Type , Withdrawal चुनना

6.      अमाउंट भरना

      यह भी पढ़ें – ATM Card पर कितने प्रकार के चार्ज लगते हैं ?

किसी भी बैंक के एटीएम मसीन से पैसे निकालते समय रखें ये सावधानियां |

1.      किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना एटीएम कार्ड बिलकुल भी न दें , अगर आपका कोई जानने वाला है तो आप उसकी हेल्प ले सकते हैं |

2.      एटीएम मसीन में कार्ड को छुपा कर डालें , मतलब किसी दुसरे पीछे खड़े व्यक्तियों को आपके एटीएम कार्ड की डिटेल्स नहीं दिखनी चाहिए |

3.      एटीएम में पिन को छुपा कर डालें , आप एटीएम का पिन डालते समय कीपैड के उपर की ओर हाथ रख सकते हैं , फिर पिन डालने के बाद हटा सकते हैं |

 

ATM Card से जुडी हुई सुरक्षा की बातें |

दोस्तों ATM Card को हमेशा आपको अपने पास ही रखना है और किसी भी अनजान व्यक्ति को इसके बारे में कोई भी जानकारी बिलकुल भी नहीं देनी है | एटीएम कार्ड पर नंबर होते हैं वो किसी के पूछने पर बिलकुल भी नहीं बताने हैं, और CVV नंबर और Expiry Date आदि ये कुछ भी किसी के साथ शेयर नहीं करना है |

ये कुछ सुरक्षा से जुडी हुई बातें जिन्हें आपको ध्यान रखना होगा , अगर आप कोई छोटी से गलती कर देते हैं , तो हो सकता है कि आपके बैंक खाते से सारा साफ़ हो जाये , इसलिए एटीएम कार्ड से जुड़े हुई सुरक्षा की बातों का ध्यान रकहना है |

लेख के अंत में –

इस पोस्ट में आपने सीखा कि एटीएम से पैसे कैसे निकाले जाते हैं ? उम्मीद है इस पोस्ट में दीगयी जानकारी आपको पसंद आई होगी ,यदि आपका कोई भी सवाल है तो कमेंट करके जरूर पूछें , इसी तरह जानकारियों को आप हमारे ब्लॉग पर  रोजाना आकर पढ़ सकते हैं , हमारे ब्लॉग पर आने के लिए गूगल में टाइप करें – www.techsidd.in जैसे ही आप टाइप करेंगे आपके सामने इस ब्लॉग का URL आ जायेगा URL आपको कुछ इस तरह का www.techsidd.in दिखाई देगा , इस पर क्लिक करके आप हमारे ब्लॉग पर आ जायेंगे | लेख में अंत तक बने रहने के लिए धन्यबाद ||

 

इन्हें भी जरूर पढ़ें –

  • kyc form कैसे भरते हैं?

  • SBI Bank में Online और Offline मोबाइल नंबर कैसे बदलें?

  • सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ?

  • सेविंग अकाउंट में कितना पैसा जमा कर सकते हैं?

  • आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालते हैं?

  • मेरा Atm card अभी कहा तक पहुंचा है कैसे पता करें ?

  • SBI Bank balance कैसे चेक करें ?

  • एटीएम फॉर्म कैसे भरते हैं ?

  • Atm Card कितने दिन में आता है ?

  • क्या कोई भी व्यक्ति मेरी बैंक पासबुक से पैसे निकाल सकता है ?
  • Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    How to delete instagram account in 2023 ? Instagram follower कैसे बढ़ाएं ? फ्री फ्री फ्री | चेक क्या है ?चेक बुक से पैसा कैसे निकालते हैं ? भारत के 10 टॉप YouTuber और उनकी कमाई | ATM Card कितने दिन में आता है ? सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ? सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा कर सकते हैं ? कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बनें ? ATM CARD ब्लॉक कैसे करते हैं ?