बैंक अकाउंट में आधार कार्ड कैसे लिंक करें?

आधार कार्ड भारत में एक अकेला सबसे महत्वपूर्ण पहचान का दस्तावेज(Document) बन चूका है, सरकारी गैर सरकारी हर जगह इसका उपयोग किया जाता है| भारत सरकार आधार कार्ड के जरिये भारत के हर एक नागरिक की खबर रखती है, यह दस्तावेज गवर्नमेंट (Government) को लोगो तक योजनाओं को पहुँचाने में काफी सहायक है|

इसी तरह बैंक अकाउंट में आधार लिंक होने से आपको गवर्मेंट योजनाओं का फायदा मिल पाता है अगर आपके बैंक खाते में आधार कार्ड लिंक नहीं होगा तो आप गवर्मेंट की कई सारी योजनाओं का लाभ पाने से वंचित रह जायेंगे क्योंकि भारत सरकार का लगभग सभी योजनाओं का पैसा लाभार्थी के बैंक अकाउंट में आधार नंबर के जरिये ही भेजा जाता है ऐसे में अगर आपके बैंक खाते में आधार कार्ड लिंक नहीं होगा तो आप उस पैसे को खाते में प्राप्त नहीं कर पाएंगे |

 

bank account me aadhar card kaise link kare
 

बहुत से लोग Pm kissan योजना के लाभार्थी हैं और बहुत से लोग जन धन योजना के लाभार्थी हैं| Pm kisaan योजना का पैसा लाभार्थी के बैंक खाते में आधार नंबर के जरिये ही भेजा जाता है ऐसे में जिस भी किसान के खाते में आधार नंबर रजिस्टर्ड नहीं होगा तो उस किसान को इस स्कीम का लाभ नहीं मिल पायेगा |

इसी तरह जन धन योजना में भी सरकार आपदा राहत योजना का पैसा DBT(Direct benefit transfer) यानी आधार नंबर के जरिये ही लाभार्थी के खाते में ट्रान्सफर करती है लेकिन अगर आधार कार्ड खाते से लिंक नहीं है तो उस लाभार्थी को इसका लाभ नहीं मिल पाता है ऐसी और भी कई योजनायें हैं जिनका पैसा लाभार्थी के खाते में DBT के माध्यम से भेजा जाता है|

दोस्तों यहाँ पर आपको ये सब मै इसलिए बता रहा हूँ कि आधार कार्ड का हमारे बैंक खाते से लिंक होना कितना ज्यादा जरूरी है| दोस्तों एक चीज और है कि अगर आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक नहीं है तो आप कही किसी भी शॉप पर आधार नंबर के जरिये पैसे नहीं निकाल पाएंगे | आपको तो पता ही है कि अब बैंक ने आधार कार्ड के जरिये भी पैसे निकालने का विकल्प दे दिया है यानी अब अगर आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक है तो आप किसी भी Online shop पर अंगूठा लगाकर के पैसे निकाल सकते हैं|

ये सब आपको बताना बहुत जरूरी था ताकि आप बैंक खाते में आधार नंबर रजिस्टर्ड होने की महत्वता को समझ सकें |

अब हम अपने मुख्य विषय पर बात करेंगे कि किसी भी बैंक में आधार कार्ड को कैसे लिंक किया जाता है? तो चलिए जान लेते हैं कि आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से कैसे लिंक करते हैं?

 
बैंक खाते में आधार कार्ड लिंक करने का तरीका

दोस्तों किसी भी बैंक में आधार कार्ड लिंक करने के कई अलग अलग तरीके हैं जिनमें से मै आपको इन्टरनेट बैंकिंग और ब्रांच के जरिये आधार कार्ड लिंक करने के तरीके के बारे में बताऊंगा |

 

इन्टरनेट बैंकिंग के जरिये आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक करें |

दोस्तों अगर आपके पास आपके बैंक का इन्टरनेट बैंकिंग है तो आप इन्टरनेट बैंकिंग में login करके अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक कर सकते हो इसके लिए आपको बैंक भी जाना नहीं पड़ेगा लेकिन मुझे पता है आप में से बहुत ही कम लोगो के पास अपने बैंक की इन्टरनेट बैंकिंग सर्विस होगी , यहाँ तक की ये भी हो सकता है कि आपको इन्टरनेट बैंकिंग क्या होती यही न पता हो कोई बात नहीं अगर आप इन्टरनेट बैंकिंग के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट के लिंक पर क्लिक करके पोस्ट को बाद में पढ़ लेना अभी आप सिर्फ अपने आधार कार्ड बैंक खाते से कैसे लिंक करना है ये समझिये |

यह पोस्ट पढ़ें  Net banking क्या है ? कैसे की जाती है ?

तो चलो मै मान लेता हूँ आपके इन्टरनेट बैंकिंग है तो आपको क्या करना होगा आधार कार्ड को लिंक करने के लिए | नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें |

1.      👉सबसे पहले तो आपको अपने बैंक की इन्टरनेट बैंकिंग में अपना यूजर Id और पासवर्ड को डालकर login करना होगा |

2.     👉जब आप login हो जायेंगे तो आपको “My Accounts” का विकल्प डैशबोर्ड पर देखने को मिलेगा यहाँ पर आपको Update Aadhar के विकल्प पर क्लिक कर देना है|

3.     👉अब आपको अपना प्रोफाइल पासवर्ड (Transaction Password) को इंटर कर देना है |

4.     👉अब आप एक ऐसे पेज पर आ जायेंगे जहाँ आपको अपना आधार नंबर डालना होगा आधार नंबर डालने के बाद आप इसे सबमिट कर दीजिये

5.   👉आपके सामने Successfully Submited का Message Show हो जायेगा |

इस तरह इन्टरनेट बैंकिंग में आधार कार्ड लिंक रिक्वेस्ट आगे आपकी ब्रांच में पहुँच जाएगी फिर इसे 72 घंटों के अन्दर अन्दर अपडेट कर दिया जायेगा |

अगर आपके पास इन्टरनेट बैंकिंग नहीं है तो नीचे बताये जाने वाले प्रोसेस को फॉलो करें |

 

बैंक ब्रांच में जाकर आधार कार्ड लिंक करवाएं |

दोस्तों सबसे अच्छा और आसान तरीका है अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक करने का | इस तरीके में आपको सिर्फ अपने जाकर ही आधार कार्ड अपडेट करवाना होता है आप खुद लिंक नहीं कर सकते और भारत के बहुत से बैंक आधार लिंक सिर्फ ब्रांच के जरिये ही करते हैं कई बैंकों में तो इन्टरनेट बैंकिंग से भी आधार कार्ड लिंक नहीं किया जा सकता है|

ब्रांच में जाकर आपको एक फॉर्म लेना होता है और उसे भरकर उसके साथ में पासबुक की कॉपी और आधार कार्ड की कॉपी जमा करनी होती है जमा करने के बाद आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते में 24 से 48 घंटों के अन्दर अन्दर लिंक हो जाता है|

1.      सबसे पहले आप अपनी बैंक ब्रांच में जाएँ और आधार लिंक करने वाला फॉर्म लें जिसे KYC फॉर्म भी बोला जाता है |

2.      अब इसमें सभी जरूरी चीजों को सही सही भरें जैसे अकाउंट नंबर और आधार कार्ड संख्या आदि |

3.      फॉर्म के साथ पासबुक की फोटोकॉपी और आधार कार्ड की कॉपी स्टैपलर से लगा दें और काउंटर पर दे दें |

4.      जब आप फॉर्म जमा कर देंगे  तो उसके 24 से 48 घंटों में आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक कर दिया जायेगा |

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने बैंक अकाउंट में बैंक जाकर अपना आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक करवा सकते हैं |

अगर आपका SBI में बैंक अकाउंट है तो आप SMS के जरिये अपना आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक कर सकते हैं इसके लिए बस आपके पास आपके SBI बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए |

SBI में SMS के जरिये आधार कार्ड को बैंक खाते से कैसे लिंक करते हैं?

दोस्तों अगर आपका आपके SBI बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है तो सिर्फ आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567676 पर एक SMS भेजना है उस SMS में आपको UID टाइप करना है और स्पेस देकर अपना आधार नंबर लिखना है और फिर से स्पेस देकर अपना बैंक अकाउंट नंबर लिख देना है और 567676 पर Send कर देना है उसके बाद आपको एक कन्फर्मेशन का SMS मिल जायेगा जिसमें आधार कार्ड लिंकिंग की स्टेटस के बारे में बताया गया होगा |

दोस्तों हो सकता है कि यह तरीका वर्क न करे लेकिन इन्टरनेट से और बैंक की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार आप अपने SBI बैंक अकाउंट में SMS भेजकर भी अपने बैंक खाते से आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं|  

आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करने के फायदे |

1.      आधार कार्ड को बैंक से लिंक होने का सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि जब भी आपको कोई गवर्मेंट की सब्सिडी मिलनी होगी तो वो आधार कार्ड लिंक होने से आपको मिल जाएगी | समय समय पर सरकार कई योजनाओं के अंतर्गत लोगो को पैसा देती रहती है और ये सारा पैसा लाभार्थी के अकाउंट में आधार नंबर के जरिये ही डाला जाता है|

2.      अगर आपको अचानक से पैसों की जरूरत पड़ जाये और आपके पास पैसे न हों तो आप किसी Online Shop से अंगूठा लगाकर पैसे निकाल सकते हैं और ये अंगूठा तभी लगेगा जब आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक होगा |

3.      आधार कार्ड लिंक हो जाने से बैंक की अलग अलग सर्विसेज को रजिस्टर करना आसान हो जाता है | भविष्य में अगर आप अपने सिग्नेचर भूल जाते हैं तो आधार लिंक होने की वजह से आपको इसे बदलवाने में कोई समस्या नहीं होगी |

 

लेख के अंत में –

दोस्तों बैंक में जाकर आधार कार्ड को लिंक करवाना एक आसान सा प्रोसेस है इसमें बस यही समस्या है कि आपको बैंक में समय देना होगा और हो सकता है तो आपको कई दिन चक्कर लगाने पड़ जाएँ लेकिन अगर आप बात सही ढंग से कर लेते हैं या फॉर्म वगैरह सही सही भरकर जमा कर देते हैं तो आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक कर दिया जायेगा | फॉर्म जमा करने के बाद आप आधार कार्ड लिंक हुआ या नहीं ये जरूर कन्फर्म कर लें जब आप फॉर्म जमा कर दें तो उसके 1 दो दिन बाद बैंक जाकर आधार कार्ड की लिंकिंग स्टेटस को पता कर लें या फिर अपना फिंगर लगाकर चेक कर लें |

दोस्तों यह थी आप लोगो के लिए एक बहुत ही अछि जानकारी उम्मीद है आपको पसंद आई होगी इस पोस्ट में बताई गयी जानकारी से आपके कई सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे फिर भी अगर आपका कोई भी सवाल है तो कमेंट करके जरूर पूछें | धन्यबाद ||

यह भी पढ़ें –

  • kyc form कैसे भरते हैं?

  • SBI Bank में Online और Offline मोबाइल नंबर कैसे बदलें?

  • सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ?

  • सेविंग अकाउंट में कितना पैसा जमा कर सकते हैं?

  • आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालते हैं?

  • मेरा Atm card अभी कहा तक पहुंचा है कैसे पता करें ?

  • SBI Bank balance कैसे चेक करें ?

  • एटीएम फॉर्म कैसे भरते हैं ?

  • Atm Card कितने दिन में आता है ?

  • क्या कोई भी व्यक्ति मेरी बैंक पासबुक से पैसे निकाल सकता है ?
  • Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    How to delete instagram account in 2023 ? Instagram follower कैसे बढ़ाएं ? फ्री फ्री फ्री | चेक क्या है ?चेक बुक से पैसा कैसे निकालते हैं ? भारत के 10 टॉप YouTuber और उनकी कमाई | ATM Card कितने दिन में आता है ? सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ? सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा कर सकते हैं ? कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बनें ? ATM CARD ब्लॉक कैसे करते हैं ?