यदि आप अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर को बदलना या फिर रजिस्टर करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म लिखकर जमा करना होता है उसके बाद आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर/ बदल दिया जाता है | कई बैंकों में मोबाइल नंबर रजिस्टर या फिर बदलने के लिए एक फॉर्म दिया जाता है तो उसे भरकर जमा कर सकते हैं | लेकिन अगर कोई भी बैंक मोबाइल नंबर बदलने या रजिस्टर करने के लिए कोई भी फॉर्म नहीं देता तो उस केस में उस बैंक एप्लीकेशन लिखकर देना होता है|
अगर आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर कहीं खो जाता है या कोई उसे चुरा लेता है तो उसे तुरंत अकाउंट की सुरक्षा के लिए बदलवा लेना चाहिए अन्यथा आपके साथ फ्रॉड हो सकता है| तो दोस्तों यदि आप अपने बैंक में मोबाइल नंबर को रजिस्टर या फिर बदलने का सोंच रहे हैं तो मैं आपको बताने वाला हूँ कि कैसे आप अपना मोबाइल नंबर बदलने या फिर रजिस्टर करने के लिए हिंदी में एप्लीकेशन (प्रार्थना पत्र) लिख सकते हैं|
बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने और बदलने के तरीके |
किसी भी बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के मुख्यतः दो तरीके हो सकते हैं |
1.बैंक में एप्लीकेशन फॉर्म देकर – ये वो तरीका है जिसमें आपको बैंक विजिट करना पड़ेगा और एक सादे पेपर पर हिंदी या फिर इंग्लिश में एक सुन्दर सा प्रार्थना पत्र (एप्लीकेशन) लिखकर बैंक में जमा करना होता है, उसके बाद आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर/ बदल दिया जाता है|
2. बैंक की नेट बैंकिंग सर्विस के जरिये – कई बैंक नेट बैंकिंग से भी मोबाइल नंबर बदलने का विकल्प देते हैं जैसे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया | अगर आपका भारतीय स्टेट बैंक में खाता है और आपके पास नेट बैंकिंग सर्विस है तो आप नेट बैंकिंग के जरिये मोबाइल नंबर को बदल सकते हैं|
बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए हिंदी में एप्लीकेशन |
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम , पता
विषय – खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर को बदलने हेतु |
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखें) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ| मुझे अपने खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर को बदलना है क्योंकि वह मोबाइल नंबर खो गया है| अतः आपसे निवेदन है कि मेरे खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर को बदल दें| इसके लिए सदा मैं आपका आभारी रहूँगा |पुराना मोबाइल नंबर – (यहाँ लिखें) नया मोबाइल नंबर लिखें – (यहाँ लिखें)
आपका विश्वासी दिनांक –
नाम – (अपना नाम लिखें) Signature –
A/c no. – (अकाउंट नंबर लिखें)
बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए हिंदी में एप्लीकेशन |
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम , पता
विषय – खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर को रजिस्टर हेतु |
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (नाम लिखें) है मैं आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ जिसका खाता संख्या (खाता संख्या लिखें) है | मैं अपने बैंक खाते के साथ मोबाइल नंबर (मोबाइल नंबर लिखें) पंजीकरण कराना चाहता हूँ ताकि मैं अपने खाते की जानकारी घर बैठे पा सकूँ| अतः श्रीमान से निवेदन है कि कृपया आप मेरे खाते के साथ मोबाइल नंबर पंजीकरण करवा दें इसलिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा|
आपका विश्वासी
नाम – (नाम लिखें)
A/C- (अपना खाता संख्या लिखें)
मोबाइल नं – (मोबाइल नंबर लिखें)
दिनांक –
Signature-
महत्वपूर्ण बातें –
ये दोनों एप्लीकेशन मोबाइल नंबर रजिस्टर करने और बदलने के बारे में हैं |
सबसे ऊपर वाला एप्लीकेशन मोबाइल नंबर को बदलने के लिए है |
सबसे नीचे वाला एप्लीकेशन मोबाइल नंबर को रजिस्टर करने के लिए है|
(यहाँ लिखें ) वाले विकल्पों में आपको अपनी डिटेल लिखनी है |
आप अपने अनुसार शब्दों बदल भी सकते हैं अगर नहीं भी बदलना चाहते हैं तब भी कोई दिक्कत नहीं|
एप्लीकेशन लिखने के बाद इसके साथ बैंक पासबुक की कॉपी और आधार की कॉपी लगाकर इसे जमा कर देना है|
एप्लीकेशन फॉर्म जमा हो जाने के बाद आपका मोबाइल नंबर 24 से 48 घंटों में बदल/ रजिस्टर कर दिया जाता है|
मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाने के फायदे –
आपको आपके बैंक अकाउंट से सम्बंधित SMS प्राप्त होते रहते हैं|
आपके खाते अगर एक रुपया भी कटता है तो उसका SMS आपको प्राप्त हो जाता है|
अगर आपको अपने बैंक खाते का बैलेंस जानना हो तो आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देकर आसानी से पता कर सकते हैं|
रजिस्टर मोबाइल नंबर से बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करने से कॉल स्पीकर आपसे ज्यादा जानकारियाँ वेरीफाई नहीं करवाता और आपको वो चीज बता देता है जो आप जानना चाहते हैं|
लेख के अंत में –
यहाँ आपने जाना कि कैसे आप अपने बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर या फिर बदलने के लिए हिंदी में एप्लीकेशन लिख सकते हैं| उम्मीद है इस लेख से आपने एप्लीकेशन लिखना सीख लिया होगा | अगर आप कुछ और भी सम्बंधित सीखना चाहते हैं तो कमेंट के जरिये पूछ सकते हैं|
- kyc form कैसे भरते हैं?
- SBI Bank में Online और Offline मोबाइल नंबर कैसे बदलें?
- सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ?
- सेविंग अकाउंट में कितना पैसा जमा कर सकते हैं?
- आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालते हैं?
- मेरा Atm card अभी कहा तक पहुंचा है कैसे पता करें ?
- SBI Bank balance कैसे चेक करें ?
- एटीएम फॉर्म कैसे भरते हैं ?
- Atm Card कितने दिन में आता है ?
- क्या कोई भी व्यक्ति मेरी बैंक पासबुक से पैसे निकाल सकता है ?