Bank Of baroda का user Id क्या है ?

हेल्लो दोस्तों क्या आप अपने बैंक ऑफ़ बरोदा कि यूजर ID जानना चाहते हैं अगर हाँ तो बने रहिये इस पोस्ट में क्यूंकि आज के इस पोस्ट में आपको जानने को मिलेगा कि आप अपने बैंक ऑफ़ बरोदा की यूजर id कैसे पता कर सकते हैं और साथ ही साथ यूजर ID का इस्तेमाल किसलिए किया जाता है वो भी जानने को मिलेगा |


bank of baroda user Id


बैंक ऑफ़ बरोदा सभी बैंकों में एक बढ़िया बैंक है जो अपने खाताधारकों को सेविंग पर काफी अच्छा इंटरेस्ट देता है अगर आपका इसमें खाता है तो अछि बात है , दोस्तों बैंक ऑफ़ बरोदा अपने बैंक खाताधारकों को न सिर्फ करंट account , सेविंग्स account आदि जैसी सेवाएँ देता है बल्कि इसमें अगर आपका खाता है तो आप नेट बैंकिंग भी इस्तेमाल कर सकते हैं और UPI भी इसके आलावा बैंक ऑफ़ बरोदा का M-connect एप्प भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इन सभी सेवाओं को यूज़ करने का एक प्रोसेस होता है जैसे अगर आप बैंक ऑफ़ बरोदा कि नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना चाहेंगे तो इसके लिए आपके पास नेट बैंकिंग कि यूजर id और पासवर्ड होना चाहिए इसी तरह M- connect को यूज़ करने के लिए भी User id पासवर्ड होना चाहिए तभी आप इनको यूज़ कर पाएंगे | 

तो घुमा फिरा के कहने का मतलब ये है कि आपको अपने बैंक ऑफ़ बरोदा वाले खाते की यूजर id इसलिए चाहिए क्यूंकि आप या तो नेट बैंकिंग को यूज़ करना चाहते हैं या फिर M-connect एप्प को , तो बिना यूजर ID और पासवर्ड के आप इन्हें एक्सेस तो कर नहीं सकते इसलिए आप अपनी यूजर ID ढूंढ रहें हैं | अगर आप इस पोस्ट को पूरा पढेंगे तो यक़ीनन आपके सवालों का हल यही पे मिल जायेगा | आगे हम आपको इस टॉपिक पर बहुत सी जानकारियाँ देने वाले हैं जैसे यूजर ID क्या होती है इसका क्या मतलब है उसके बाद यूजर ID का उपयोग किसलिए किया जाता है उसके बाद आपको बताएँगे कि आपकी यूजर ID कैसे मिलेगी और यूजर ID के जरिये आप कैसे m-connect और नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं ?  

तो चलिए सबसे पहले हम जान लेते हैं कि यूजर id क्या होती है ?


इन्हें भी पढ़ें –

User Id कैसे बनाये ?

SBI का User Id और password कैसे बनाये ?

यूजर ID क्या होती है इसका क्या मतलब है ?

यूजर ID एक यूनिक ID होती है जोकि किसी भी वेबसाइट या एप्प के login पेज पर login करने के लिए यूज़ की जाती है | जब हम किसी भी पोर्टल पर रजिस्टर होते हैं तो उस समय हमें एक यूजर ID बनानी पड़ती है इस यूजर ID के साथ पासवर्ड भी बनाना पड़ता है , इन दोनों का उपयोग वेबसाइट के login पेज पर login करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है |

जैसे कि हमारा फेसबुक में account होता है तो उसमें account बनाते समय हमें एक पासवर्ड बनाना होता है और मोबाइल नंबर हमारा यूजर ID होता है तो मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर हम फेसबुक में login करते हैं |इसी तरह instagram में भी  होता है  इसमें भी हमें account बनाते समय एक यूजर नेम और पासवर्ड बनाना पड़ता है जिसकी हेल्प से हम इसमें login कर पाते हैं |

USER ID क्या होती है ?

यूजर ID का उपयोग किसलिए किया जाता है ?

यूजर ID का उपयोग किसी भी वेबसाइट या एप्प के login पेज पर login करने के लिए किया जाता है | इस यूजर ID के जरिये आपको पोर्टल पर पहचाना जाता है और आपके डाटा एक्टिविटी को स्टोर करके रखा जाता है |

login क्या होता है ?

चलो ये तो बात हो गयी कि यूजर ID क्या होती है और इसका उपयोग किसलिए किया जाता है अब हम जान लेते हैं कि बैंक ऑफ़ बरोदा कि यूजर ID क्या है और कैसे मिलेगी |


   Bank of baroda की User id क्या है ?

बैंक ऑफ़ बरोदा कि यूजर IDका उपयोग बैंक ऑफ़ बरोदा के नेट बैंकिंग पोर्टल पर और m-connect एप्प के login पेज पर login करने के लिए इस्तेमाल कि जाती है जब आप बैंक ऑफ़ बरोदा के नेट बैंकिंग सर्विस को यूज़ करना चाहेंगे तब आपको इस यूजर ID कि जरूरत पड़ेगी इस तरह एप्प में भी जरूरत पड़ेगी |


Bank of baroda की User Id कैसे मिलेगी ?

सबसे पहले मैं आपको बताना चाहूँगा कि बैंक ऑफ़ बरोदा कि costomer id ही यूजर ID होती है आप m-connect को यूज़ करें या नेट बैंकिंग को आपको यूजर ID कि जगह यही costomer ID ही डालनी होगी चलिए अब जान लेते हैं ये costomer ID यानी यूजर id आपको कैसे मिलेगी |

Customer Id क्या होती है ?

bank of baroda की पासबुक पर –

bank of baroda की costomer ID यानी यूजर ID आपको बैंक पासबुक पर मिल जाएगी , जहाँ पर आपकी सभी डिटेल प्रिंटेड होती हैं वही पर आपको यह costomer ID देखने को मिल जाएगी | 

क्या पासबुक में यूजर id होती है ?

बैंक यूजर id क्या है ?

bank of baroda के एटीएम लिफाफे पर –

बैंक ऑफ़ बरोदा के एटीएम कार्ड के साथ में एक लिफाफा दिया होता है उसमें भी आपको यह यूजर ID costomer ID के नाम से दी गयी होगी आप यहाँ से भी इसे नोट कर सकते हैं |

Bank Of Baroda में Atm card के लिए अप्लाई कैसे करें ?

bank of baroda की यूजर id SMS के द्वारा –

अगर आपकी costomer id बैंक पासबुक पर और एटीएम लिफाफे के द्वारा भी नहीं मिल पाती है तो आप अपने registerd मोबाइल नंबर के जरिये एक SMS भेजकर भी पता कर सकते हैं – SMS कुछ ऐसे करना है –


“CUST”  लिखें  और 8422009988 वाले नंबर पर भेज दें |

जैसे ही मैसेज सेंड कर देंगे आपको एक SMS मिल जायेगा उसमें costomer ID दिया होगा |


तो दोस्तों आप अपने बैंक ऑफ़ बरोदा कि यूजर ईद कुछ इस तरह पता कर सकते हैं ये ध्यान रखियेगा कि आपकी costomer ID ही यूजर ID होगी क्यूंकि बैंक ऑफ़ बरोदा में costomer ID का उपयोग यूजर ID के रूप में ही किया जाता है | आपको चाहे नेट बैंकिंग में login करना हो या m- connect एप्प में दोनों जगह पर आप इसी costomer ID का यूज़ कर सकते हैं | 

नोट – अगर आप पहली बार अपने बैंक ऑफ़ बरोदा कि नेट बैंकिंग यूज़ करने जा रहे हैं तो उसके लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा फिर आप पासवर्ड वगैरह सेट करके अपनी नेट बैंकिंग सर्विस को चालू कर सकते हैं| जब आप नेट बैंकिंग को activate कर लेंगे तब आप m-connect एप्प में भी उसी यूजर IDके जरिये login कर पाएंगे |

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आज के इस लेख में आपको काफी कुछ जानकारी मिल गयी होगी जैसे कि बैंक ऑफ़ बरोदा कि यूजर ID क्या है कैसे मिलती है और इसका इस्तेमाल कहा और कैसे किया जाता है अगर अब भी आप कुछ और जानना चाहते हैं तो बेझिजक आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं | 

यह विडियो देखें –


यह भी पढ़ें –

बैंक की वेबसाइट में User id और password क्या है ?

Net banking क्या है ? कैसे की जाती है ?

Net banking क्या है ? कैसे की जाती है ?

Netbanking में User Id और Password क्या होता है ?

1 thought on “Bank Of baroda का user Id क्या है ?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How to delete instagram account in 2023 ? Instagram follower कैसे बढ़ाएं ? फ्री फ्री फ्री | चेक क्या है ?चेक बुक से पैसा कैसे निकालते हैं ? भारत के 10 टॉप YouTuber और उनकी कमाई | ATM Card कितने दिन में आता है ? सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ? सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा कर सकते हैं ? कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बनें ? ATM CARD ब्लॉक कैसे करते हैं ?