बैंक ऑफ़ बड़ौदा में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें?

यदि आप एक बैंक ऑफ़ बड़ौदा के खाताधारक हैं और आप अपने बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना चाहते हैं , तो यह पोस्ट आपके लिए है , क्योंकि इस पोस्ट में आज आपको जानने को मिलेगा कि BOB के अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर किया जाता है? इस पोस्ट में आपको Online/Offline दोनों तरीकों के बारे में बताया जायेगा तो बने रहिये इस लेख में अंत तक |

बैंक ऑफ़ बरोदा हमेशा अपने ग्राहकों को बेहतर से बेहतर बैंकिंग सेवाएँ देने में आगे रहता है , अभी हाल ही में BOB ने अपने मोबाइल App m-Connect का नाम बदल कर Bob world कर दिया है| अब आप Google Play Store से Bob World नाम से इसे डाउनलोड कर सकते हैं|

तो चलिए अब हम जान लेते हैं कि Bob में फ़ोन नंबर कैसे रजिस्टर किया जाता है?

 

बैंक ऑफ़ बरोदा मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें

 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में फ़ोन नंबर रजिस्टर करवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

1.     1.आपकी बैंक ऑफ़ बड़ौदा की पासबुक

2.       2.आपका ID Proof (जैसे आधार कार्ड या पैन कार्ड )

3.   3.आपका Address Proof ( Address Proof में आधार ही लग जायेगा )

4.       4.आपके 2 पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ

ये सभी दस्तावेज बैंक में मोबाइल नंबर अपडेट करने वाले फॉर्म के साथ में लगाकर जमा करने होते हैं इसलिए इन सभी दस्तावेजों की एक एक कॉपी आपको अपने साथ बैंक में ले जाना होगा और मोबाइल नंबर अपडेट करने वाले फॉर्म के साथ इन्हें भी जमा करना होगा | नीचे बताये गए तरीके से आप अपने BOB अकाउंट में कोई भी मोबाइल नंबर आसानी से अपडेट करवा सकते हैं|

 

BOB में मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के 2 तरीके हैं |

1.      Method Number 1 – अगर आपका पहले से कोई फ़ोन नंबर खाते में Registered है, तो आपको Method Number 1 Follow करना होगा |

2.      Method Number 2 – अगर आपका BOB में कोई भी मोबाइल नंबर Registered नहीं है तो आपको Method Number 2 Follow करना होगा |

 यह भी पढना – Bank Of Baroda में Atm card के लिए अप्लाई कैसे करते हैं ? 

Method Number 1- पहले से Registered फ़ोन नंबर को Change करवाने के लिए |

1.    अपनी home ब्रांच में जाएँ|

2.     अपने साथ में सभी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड , फोटोग्राफ , बैंक पासबुक साथ में लेकर जाएँ|

3.      बैंक से Phone Number Change करने वाला फॉर्म प्राप्त करें|

4.     फॉर्म में सभी जरूरी चीजों को भरें जैसे आपका नाम , पता , कस्टमर Id आदि|

5.      फॉर्म में अपना Old Mobile नंबर और New Mobile नंबर डालें|

6.     Form के साथ सभी जरूरी दस्तावेज लगाकरके बैंक में जमा कर दें|

7.     आपको Old मोबाइल नंबर पर एक Tracker Id SMS के थ्रू मिलेगी|

8.      Tracker Id बैंक कर्मचारी को बता दें|

9.     Note – ट्रैकर Id सिर्फ 30 मिनट के लिए ही वालिद होती है|

10.  Tracker Id वेरीफाई हो जाने के बाद आपके बैंक खाते से मोबाइल नंबर Change हो जायेगा|

आपका फ़ोन नंबर बदलने का आपके New Mobile Number पर एक Confirmation Message भी प्राप्त हो जायेगा|

 

Method Number 2- BOB में नया Mobile Number Register करवाने के लिए|

1.      उपर बताये गए सभी दस्तावेजों को लेकर अपनी Home Branch में जाएँ|

2.     बैंक से मोबाइल नंबर Change/Update करवाने वाला फॉर्म लें |

3.      फॉर्म में पूछी गयी सभी जरूरी चीजों को भरें, जैसे आपका नाम ,पता आदि |

4.     Mobile Number के Section में वो मोबाइल नंबर लिखें जो आप अपने बैंक खाते में लिंक करना चाहते हैं |

5.     अब आपको अपने फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों को लगाकर बैंक में जमा कर देना है| आपका मोबाइल नंबर 72 घंटों में अपडेट हो जायेगा |

जब आपका फ़ोन नंबर रजिस्टर हो जायेगा तब आपको मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन Message मिल जायेगा|

 

BOB बैंक अकाउंट में Online Mobile Number कैसे Change करते हैं?

सुरक्षा कारणों के कारण बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने Online मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का कोई भी विकल्प नहीं दिया हुआ है | अगर आप अपना नंबर Change करवाना चाहते हैं या नया मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने बैंक ही जाना होगा | बैंक में जाकर आप 2 तरह से फ़ोन नंबर अपडेट करवा सकते हैं जैसा कि मैंने आपको दोनों ही तरीकों के बारे में उपर बता दिया है |

यदि भविष्य में कभी भी Bob Online मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करने का कोई भी विकल्प देता है,तो इस पेज पर आपको उसके बारे में बता दिया जायेगा |

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –

Bank Of Baroda में Online मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करते हैं?

सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए BOB ने अपने खाताधारकों के लिए Online Mobile number रजिस्टर या अपडेट करने का कोई भी विकल्प नहीं दिया हुआ है अगर आप अपना कोई भी नया नंबर रजिस्टर करवाना चाहते हैं या पहले से किसी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को change कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने बैंक ब्रांच ही जाना होगा |

 

क्या SMS के जरिये घर बैठे अपने BOB खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं?

जी नहीं , आप SMS के जरिये अपने BOB बैंक खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं कर सकते हैं ऐसा कोई भी BOB बैंक ने विकल्प नहीं दिया हुआ है|

 

लेख के अंत में –

BOB बैंक में जाकर मोबाइल नंबर रजिस्टर या Change करवाना बहुत ही आसान है , जैसा कि सारी इनफार्मेशन मैंने आपको उपर बताई हुई है , अब यदि आप अपने बैंक खाते में पहले Registered मोबाइल नंबर को हटाकर नया रजिस्टर करवाना चाहते हैं तो Method Number 1 को फॉलो कर लें और यदि आप कोई नया फ़ोन नंबर रजिस्टर करवाना चाहते हैं तो method number 2 को फॉलो कर लें | इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं अगर आपका कोई भी सवाल है तो Comment में जरूर पूछें | धन्यबाद ||

इन्हें भी पढ़ें –

 

  • kyc form कैसे भरते हैं?

  • SBI Bank में Online और Offline मोबाइल नंबर कैसे बदलें?

  • सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ?

  • सेविंग अकाउंट में कितना पैसा जमा कर सकते हैं?

  • आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालते हैं?

  • मेरा Atm card अभी कहा तक पहुंचा है कैसे पता करें ?

  • SBI Bank balance कैसे चेक करें ?

  • एटीएम फॉर्म कैसे भरते हैं ?

  • Atm Card कितने दिन में आता है ?

  • क्या कोई भी व्यक्ति मेरी बैंक पासबुक से पैसे निकाल सकता है ?
  • Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    How to delete instagram account in 2023 ? Instagram follower कैसे बढ़ाएं ? फ्री फ्री फ्री | चेक क्या है ?चेक बुक से पैसा कैसे निकालते हैं ? भारत के 10 टॉप YouTuber और उनकी कमाई | ATM Card कितने दिन में आता है ? सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ? सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा कर सकते हैं ? कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बनें ? ATM CARD ब्लॉक कैसे करते हैं ?