बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस पूछताछ नंबर – 09015135135

बैंक ऑफ़ इंडिया सभी बैंकों की तरह एक माना जाना बैंक है इसकी स्थापना 1906 में हुई थी और इस बैंक को 1969 में Nationalized किया गया था | पूरे भारत में इसकी 5000 से भी ज्यादा शाखाएं हैं | यह बैंक अपने खाताधारकों को कई प्रकार की बैंकिंग सुविधाएँ देता है|

bank of india balance enquiry toll free number

बैंक ऑफ़ इंडिया का कोई भी खाताधारक अपने बैंक अकाउंट को इन्टरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग के जरिये एक्सेस कर सकता है | अगर किसी भी खाताधारक के पास बैंक ऑफ़ इंडिया की इन्टरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग है तो वह अपने खाते का बैलेंस इन्टरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिये चेक कर सकता है इसके अलावा वह इसमें और भी बहुत सारे काम कर सकता है जैसे पैसे ट्रान्सफर करना या अपने खाते की स्टेटमेंट देखना या फिर किसी सर्विस के लिए अप्लाई करना आदि कई सारे काम इन्टरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से किये जा सकते हैं |

लेकिन अगर किसी के पास इन्टरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग नहीं है तो वे अपने खाते का बैलेंस सिर्फ एक मिस्ड कॉल देकर भी पता कर सकते हैं इसके लिए बस उन्हें अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर 09015135135 पर मिस्ड कॉल करनी होगी उसके बाद उन्हें उनके मोबाइल नंबर पर SMS के जरिये बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी |

नीचे आपको बताया गया है कि कैसे आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल देकर अपने बैंक ऑफ़ इंडिया के बैलेंस की जानकारी पता कर सकते हैं?

सिर्फ मिस्ड कॉल देकर जाने अपने BOI बैंक खाते का बैलेंस 

मिस्ड कॉल के जरिये अपने BOI का बैलेंस पता करने से पहले सुनिश्चित करें कि क्या आपका मोबाइल नंबर आपके BOI अकाउंट में रजिस्टर्ड है, अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आप किसी दुसरे मोबाइल नंबर के जरिये अपने बैंक खाते का बैलेंस नहीं पता कर पाएंगे इसलिए आपको सिर्फ उसी नंबर से मिस्ड कॉल करनी है जो आपके बैंक खाते में रजिस्टर्ड है|

1.     सबसे पहले अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर 09015135135 पर एक मिस्ड कॉल दें|

2.      मिस्ड कॉल देने के बाद आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपके बैंक खाते की बैलेंस की जानकारी दी हुई होगी |

यह भी ध्यान रखें अगर आपके नंबर पर आउटगोइंग सेवा नहीं चालू होगी तो आप इस ट्रिक के जरिये अपने बैंक खाते बैलेंस नहीं पता कर पाएंगे इसलिए यह भी सुनिश्चित करें कि क्या आपके फ़ोन में आउटगोइंग सेवा चालू है | यह नंबर बिलकुल भी टोल फ्री नंबर नहीं है अगर आपके फ़ोन में रिचार्ज नहीं होगा तो भी आप अपने बैंक खाते का बैलेंस इस ट्रिक के जरिये नहीं चेक कर पाएंगे | बहुत सारे बैंक toll free number देते हैं लेकिन बैंक ऑफ़ इंडिया का मिस्ड कॉल के जरिये बैलेंस चेक करने का कोई भी टोल फ्री नंबर नहीं है|

SMS भेजकर इस तरह पता करें BOI का बैलेंस |

अगर किसी भी कारन से मिस्ड कॉल के जरिये बैलेंस नहीं पता कर पा रहें हैं तो आप SMS भेजकर भी अपने बैंक खाते का बैलेंस पता कर सकते हैं इसके लिए बस आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर 9810558585 पर एक SMS भेजना होता है उसके बाद आपको SMS के जरिये बैंक खाते की बैलेंस की जानकारी मिल जाती है|

नोट – SMS के जरिये बैलेंस चेक करने के लिए SMS सर्विस Activate होना चाहिए | नीचे आपको इसके बारे में भी बताया गया कि कैसे आप SMS बैंकिंग सर्विस को Activate करवा सकते हैं|

इस तरह भेजें SMS

1.      👉सबसे पहले अपने  मोबाइल में SMS बॉक्स को खोलें |

2.      👉अब मेसेज बॉक्स में “BAL(Space) SMS Password

3.      👉इस मेसेज को इस नंबर 9810558585 पर भेज दें |

4.      SMS सफलतापूर्वक Send हो जाने के बाद बैंक की तरफ से आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपके बैंक खाते की बैलेंस की जानकारी दी हुई होगी |

मेसेज बॉक्स में “BAL” कैपिटल लेटर में ही लिखना है और स्पेस देकर अपना 4 अंकों का SMS Password टाइप कर दें उसके बाद जैसे ही आप SMS सेंड कर देंगे तुरंत आपको SMS प्राप्त होगा जिसमें आपके बैंक खाते की जानकारी दी हुई होगी| SMS Password कैसे सेट करते हैं? उसके बारे में आगे बताया जायेगा |

इस तरह SMS Banking Service को करें Activate 

SMS के जरिये बैलेंस इन्क्वारी करने से पहले SMS बैंकिंग सर्विस को रजिस्टर करें –

1.      1.सबसे पहले अपनी बैंक ब्रांच जाएँ |

2.      2.SMS बैंकिंग रजिस्टर करवाने के लिए बैंक से फॉर्म लें |

3.      3.फॉर्म को भरें और जरूरी दस्तावेज लगाकर बैंक में जमा कर दें |

इस तरह आपकी SMS बैंकिंग सर्विस रजिस्टर हो जाएगी अब आप अपने BOI बैंक खाते का बैलेंस SMS भेजकर भी चेक कर पाएंगे |

SMS Password कैसे सेट करें |

1.      सबसे पहले बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करें |

2.      1.मोबाइल बैंकिंग BOI App डाउनलोड करें | 

3.     2.App Open करें |

4.     3.App में अपनी नेट बैंकिंग की Id Password डालकर Login करें |

5.      4.अब “Set/Change SMS Password” पर क्लिक करें |

6.     5.अब यहाँ से अपना SMS पासवर्ड सेट कर लें |


 यह कम्पलीट विडियो देखें 👇

Video

Bank of india balance enquiry toll free number

09015135135 BOI Balance इन्क्वारी नंबर सिर्फ यही है|

 

SMS भेजकर ऐसे चेक करें अपने BOI खाते की स्टेटमेंट |

अगर आपके पास इन्टरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग नहीं है तो आप SMS भेजकर अपने खाते की 5 लेन देन की जानकारी अपने मोबाइल पर पा सकते हैं| नीचे आपको बताया गया है कि कैसे SMS भेजकर BOI की स्टेटमेंट चेक करते हैं|

1.      1.सबसे पहले अपने फ़ोन में SMS box को खोलें

2.      2.New मेसेज में टाइप करें “TRANS(space)SMS Password और इस नंबर पर 9810558585 पर भेज दें |

जैसे ही आप SMS भेज देंगे कुछ सेकंड बाद आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपके बैंक खाते की 5 लेन देन की जानकारी दी हुई होगी |

 

सम्बंधित सवाल –

घर बैठे अपने मोबाइल से BOI के बैंक खाते का बैलेंस कैसे पता करें ?

अगर आपके BOI बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है तो आप अपने रजिस्टर्ड नंबर से इस नंबर 09015135135 पर सिर्फ एक मिस्ड कॉल देकर अपने बैंक खाते का बैलेंस जान सकते हैं|


क्या हम अपने मोबाइल से SMS भेजकर भी अपने BOI खाते का बैलेंस पता कर सकते हैं?

हा क्यों नहीं जरूर , बस आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर 9810558585 पर इस फॉर्मेट में “BAL”(space) XXXX एक SMS भेजना है XXXX की जगह अपना SMS पासवर्ड लिखना होगा , जब आप SMS भेज देंगे आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपके बैंक खाते की बैलेंस की जानकारी दी हुई होगी |

 

क्या SMS बैंकिंग का कोई चार्ज कटता है ?

जी नहीं, यह बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से बिलकुल फ्री है, इस सर्विस का कोई भी चार्ज नहीं कटता है|


इन्हें भी पढ़ें –

Login क्या होता है ?

सेविंग अकाउंट में कितना पैसा जमा कर सकते हैं?

इन्टरनेट के बिना मोबाइल से पैसे कैसे भेजते हैं?

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें?

Pnb bank balance check करने का नंबर

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालते हैं?

क्रेडिट कार्ड क्या होता है ? क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुक्सान क्या हैं?

रोचक जानकारियां –

एटीएम कार्ड के लिए कितनी Age होनी चाहिए ?

Atm Card कितने दिन में आता है ?

क्या कोई भी व्यक्ति मेरी बैंक पासबुक से पैसे निकाल सकता है ?

सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट क्या होते हैं और इन दोनों में क्या अंतर होता है?

Net banking क्या है ? कैसे की जाती है ?

Atm Card कितने दिन में आता है ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How to delete instagram account in 2023 ? Instagram follower कैसे बढ़ाएं ? फ्री फ्री फ्री | चेक क्या है ?चेक बुक से पैसा कैसे निकालते हैं ? भारत के 10 टॉप YouTuber और उनकी कमाई | ATM Card कितने दिन में आता है ? सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ? सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा कर सकते हैं ? कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बनें ? ATM CARD ब्लॉक कैसे करते हैं ?