bank of india atm card status check
यदि आपका बैंक ऑफ़ इंडिया में बैंक अकाउंट है और आपने एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई किया हुआ लेकिन अभी तक आपको आपका ATM CARD नहीं मिला है तो आप अपने एटीएम कार्ड की स्टेटस को Online चेक कर सकते हैं | ATM CARD की स्टेटस चेक करने से आपको ये पता चल पायेगा कि आपने जिस एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई किया था अभी वो कहा है और कब तक वो आप तक पहुंचेगा |
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में इसी के बारे में बात करने वाले हैं कि बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम कार्ड की स्टेटस को कैसे चेक करते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ते रहिये |
दोस्तों जैसा कि आप जानते ही हैं कि एटीएम कार्ड एक प्लास्टिक का कार्ड होता है | एटीएम कार्ड के जरिये आप कही पर भी किसी भी एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं| जब हम किसी भी बैंक में अपना बैंक खाता खुलवाते हैं तो अगर उस टाइम पे हमें यह नहीं मिलता है तो हमें इसके लिए अप्लाई करना पड़ता है अप्लाई करने के लिए बैंक से एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म लेना होता है और बैंक में जमा करना होता है इसके बाद आपका एटीएम कार्ड पोस्ट के जरिये 10 – 15 दिनों में आप तक पहुँच जाता है |
लेकिन यदि इतने दिनों में भी नहीं पहुँचता है तो आपको जरूर पता करना चाहिए कि आपका एटीएमकार्ड अभी कहा है और ये आप Dispatch नंबर के जरिये पता कर सकते हैं कि आपका एटीएम कार्ड अभी कहा है और कब तक आप तक पहुंचेगा तो चलिए जान लेते हैं कि ये Dispatch नंबर क्या है और कैसे इसके जरिये एटीएम कार्ड की स्टेटस को चेक कर सकते हैं |
BOI ATM CARD की Status को कैसे चेक करते हैं ?
दोस्तों अपने बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम कार्ड की स्टेटस को चेक करने के लिए आपको Dispatch नंबर की जरूरत पड़ेगी इसी नंबर के जरिये ही आप online अपने BOI के एटीएम कार्ड की स्टेटस को चेक कर पायेंगे | जब आप अपने एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर देते हैं तो आपको ये डिस्पैच नंबर SMS के जरिये मिल जाता है | अगर आपको डिस्पैच नंबर नहीं मिला है तो आगे मै आपको ये भी बताऊंगा कि आपको अपना डिस्पैच (Dispatch) नंबर कैसे पता करना है| अगर आपके पास डिस्पैच नंबर है तो अछि बात है आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने एटीएम कार्ड की स्टेटस को चेक कर सकते हैं|
Dispatch नंबर से ऐसे चेक करे बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम कार्ड स्टेटस
- सबसे पहले इंडिया पोस्ट की वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में खोलें वेबसाइट का नाम www.indiapost.gov.in है आप इस पर क्लिक करके भी इस वेबसाइट पर जा सकते हैं |
- इस वेबसाइट पर जैसे ही आप पहुंचेंगे आपके सामने एक बॉक्स दिखाई देगा इस बॉक्स में आपको अपना Dispatch नंबर डाल देना है | उपर आपको एक Consignment का विक्ल्प दिखाई देगा उसे सेलेक्ट कर लेना है | नीचे कैप्चा में जो प्रश्न पूछा गया उसका Answer सामने के बॉक्स में डाल दें और Track Now पर क्लिक करें |
जैसे ही आप Track Now पर क्लिक करते हैं आपके सामने आपके एटीएम कार्ड की स्टेटस की सारी डिटेल्स आ जाती है जिसमें आप ये देख सकते हैं कि आपका एटीएम कार्ड OUT FOR DELIVERY हुआ है या नहीं और यह आप तक कब पहुचेगा ये भी आप यहाँ पर देख सकते हैं|
तो इस तरह से आप डिस्पैच नंबर के जरिये अपने एटीएम कार्ड की स्टेटस को चेक कर सकते हैं | यदि आपके पास आपका डिस्पैच नंबर नहीं है यह आपको मेसेज(Message) के जरिये नहीं मिला था तो किस तरह आप अपना डिस्पैच नंबर पता कर सकते हैं यह मै आपको आगे बताने वाला हूँ|
अपना Dispatch नंबर कैसे पता करें ?
दोस्तों अपना डिस्पैच नंबर पता करने के लिए आपको अपने बैंक ऑफ़ इंडिया के टोल फ्री नंबर पर कॉल करनी होगी और कस्टमर केयर अधिकारी से बात करनी होगी | अधिकारी को बताना होगा कि आपने एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई किया था उसका डिस्पैच नंबर मुझे नहीं मिला है वो मुझे जानना है , अधिकारी आपसे आपकी कुछ डिटेल्स पूछेगा | यदि आपका एटीएम कार्ड का आवेदन हुआ होगा तो आपको आपका डिस्पैच नंबर बता देगा | डिस्पैच नंबर मिल जाने के बाद आप ऊपर बताये गए तरीके से अपने बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम कार्ड की स्टेटस को चेक कर सकते हैं |
आप कस्टमर केयर अधिकारी से ये भी पूछ सकते हैं कि आपके अकाउंट से कोई एटीएम कार्ड जारीहुआ है या नहीं यदि जारी हुआ होगा तो वो बता देगा अगर जारी नहीं हुआ है तो आपको दोबारा से अप्लाई करना होगा क्यूंकि कई बार ऐसा हो जाता है बैंक में ज्यादा काम होने की वजह से बैंक कर्मचारी आपसे एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म तो ले लेते हैं लेकिन उसका online आवेदन नहीं करते हैं | तो इस वजह से आपका एटीएम कार्ड आप तक नहीं पहुँच पाता है ऐसे में आपको फिर अप्लाई करना पड़ता है |
अगर आपके एटीएम कार्ड का Dispatch नंबर न मिले तो क्या करें ?
अगर आपको अपने बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम कार्ड का Dispatch नंबर नहीं मिला है तो आप Online अपने BOI के एटीएम कार्ड की स्टेटस को चेक नहीं कर पाएंगे | अगर Dispatch नंबर नहीं है तो आप offline 2 तरीकों से अपने एटीएम कार्ड की स्टेटस को पता कर सकते हैं |
1 – पोस्ट ऑफिस में जाकर पता करें – अगर आपको एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई किये हुए काफी दिन हो गए हैं और अभी तक आपको एटीएम कार्ड नहीं मिला है तो एक बार जरूर आपको अपने पोस्ट ऑफिस में जाकर पता करना चाहिए | पोस्ट ऑफिस में जाकर आपको पता चल जायेगा कि आपके नाम से कोई एटीएम कार्ड आया है या नहीं अगर होगा तो आपको वही मिल जायेगा | किसी कारणवश अगर आप तक पोस्टमेन आपके एटीएम कार्ड को नहीं पहुंचा पाया तो वो एटीएम कार्ड आपकी बैंक ब्रांच में भेज दिया जाता है अगर ऐसा है तो ये चीज भी आपको आपके पोस्ट ऑफिस में पता चल जायेगी |
2 – बैंक में जाकर पता करें – कई बार पोस्ट ऑफिस (Post Office) में आने वाला एटीएम कार्ड जब खाताधारक तक नहीं पहुँच पाता है तो वो एटीएम कार्ड उसी बैंक ब्रांच में भेज दिया जाता है जिसमें अकाउंट होल्डर का खाता होता है , तो एक बार आपको अपनी ब्रांच में भी जाकर पता कर लेना चाहिए यदि वहां होगा तो जरूर आपको मिल जायेगा |
BOI के ATM CARD को पोस्ट के जरिये आने में कितना समय लग जाता है ?
सामान्यतः बैंक ऑफ़ इंडिया (BOI) के एटीएम कार्ड को पोस्ट के जरिये डिलीवर होने में लगभग 10 – 15 दिनों का समय लग जाता है यदि आपका पोस्ट ऑफिस का एरिया स्लो है तो हो सकता है कि एक महीने का भी समय लग जाए |
लेकिन एक चीज मै आपको और बताना चाहूँगा कि अगर आपको Urgently एटीएम कार्ड चाहिए है तोआप बैंक में बोल सकते हो कि मुझे urgently एटीएम कार्ड चाहिए है तो बैंक वाले आपको इंस्टेंट एटीएम कार्ड दे देंगे जिस पर नाम प्रिंट नहीं होता है ये आपको तुरंत ही बैंक से मिल जायेगा |
कुछ जरूरी बातें जिन्हें नोट करें –
*बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम कार्ड को पोस्ट के जरिये डिलीवर होने में 10 – 15 दिन का समय लग जाता है इसलिए थोडा धैर्य रखें , समय से पहले यह न सोचें की आपका एटीएम कार्ड अभी तक क्यूँ नहीं आया |
*कभी कभी स्पीड पोस्ट स्लो हो पाता है ये आपके पोस्ट के एरिया पर डिपेंड करता है कि वो कितना फ़ास्ट है | स्पीड पोस्ट स्लो होने के कारण 10 -15 दिनों की बजाय 30 दिन का भी समय लग सकता है | इतने दिन तक आप इंतज़ार कर सकते हैं यदि इतने दिनों में भी नहीं आता है तो आपको एक्शन लेना चाहिए |
*कई बार बैंक में ज्यादा काम होने की वजह से बैंक कर्मचारी आपके एटीएम कार्ड का आवेदन नहीं कर पाते हैं या भूल जाते हैं , तो ऐसे में आपको दोबारा से अप्लाई करना पड़ता है |
इस लेख के अंत में –
आज के इस पोस्ट में आपने जाना कि बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम कार्ड की स्टेटस को कैसे चेक करते हैं ?(bank of atm card status check) और BOI के एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद उसे पोस्ट के जरिये डिलीवर होने में कितना समय लग जाता है ? इसके अलावा और भी आपको बहुत कुछ जानने को मिला उम्मीद करता हूँ यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी यदि इस लेख में दी गयी जानकारी आपको अछि लगी है तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें | धन्यबाद ||
यह भी पढ़ें –