Bank of India की User Id क्या है कैसे पता करें?

बैंक ऑफ़ इंडिया की User Id क्या है ?User Id of bank of india बैंक ऑफ़ इंडिया की यूजर id कैसे और कहाँ मिलेगी इस तरह के कई प्रश्नों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाले हैं तो अगर आप भी अपने बैंक ऑफ़ इंडिया की यूजर Id ढूंढ रहे हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें |

अगर आपका बैंक खाता BOI में है तो जरूर आपको कभी न कभी अपने बैंक खाते की यूजर Id की जरूरत पड़ सकती है , और ये जरूरत आपको बैंक ऑफ़ इंडिया की नेट बैंकिंग में login करने के लिए पड़ सकती है या फिर बैंक ऑफ़ इंडिया की मोबाइल बैंकिंग में login करने के लिए पड़ सकती है|

दोस्तों अगर आप इस यूजर Id की confusion में फसे हुए हैं तो आज की यह पोस्ट पढ़कर आप सारा कांसेप्ट अछि तरह समझ जायेंगे की यह यूजर Id आखिर है क्या और यह कैसे मिलती है इसके अलावा इस यूजर Id का उपयोग कहा और कैसे किया जाता है|

तो सबसे पहले हम जान लेते हैं कि बैंक ऑफ़ इंडिया की यूजर Id होती क्या है ?

 

BOI यूजर Id क्या होती है ? और इसका उपयोग किसलिए किया जाता है?

BOI यूजर Id एक प्रकार की यूनिक id होती है जिसका उपयोग बैंक ऑफ़ इंडिया की नेट बैंकिंग में login करने और बैंक ऑफ़ इंडिया के BOI App में Login करने के लिए किया जाता है|

यहाँ पर मै आपको बताना चाहूँगा कि जो आपकी कस्टमर Id होती है उसे बैंक ऑफ़ इंडिया में यूजर Id भी कहा जाता है और ये कस्टमर Id आपको आपकी पासबुक पर देखने को मिल जाती है | आगे आपको पोस्ट में ये भी बताया जायेगा कि आप अपने बैंक खाते की कस्टमर id को कैसे पता कर सकते हैं|


सिर्फ कस्टमर Id (User Id ) से नहीं Login कर पाएंगे नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग |

दोस्तों अगर आप BOI की नेट बैंकिंग में login करना चाहते हैं तो सिर्फ कस्टमर id से नहीं कर पाएंगे login, login करने के लिए सबसे पहले आपको बैंक ऑफ़ इंडिया की नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा और ये रजिस्ट्रेशन कैसे क्या होगा इसकी पूरी जानकारी आपको आगे दी जाएगी |

इसी तरह अगर आप BOI App को यूज़ करना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपके पास BOI की नेट बैंकिंग का User Id Password होना चाहिए तभी आप BOI App उपयोग कर पाएंगे |

तो सबसे पहले मैं आपको आपकी कस्टमर id जिसे यूजर Id भी बोला जाता है उसे कैसे पता करते हैं ये बताऊंगा उसके बाद BOI की नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं इसके बारे में बात करेंगे , एक बार जब आप नेट बैंकिंग का अकाउंट बना लेंगे तब आप कभी BOI की नेटबैंकिंग या मोबाइल का उपयोग कर पाएंगे |

इन 4 तरीकों से आप अपने BOI खाते की कस्टमर Id को पता कर सकते हैं|

पासबुक पर देखें –

सभी बैंकों के कस्टमर Id पासबुक पर ही प्रिंट होते हैं इसलिए BOI की पासबुक पर भी आपको कस्टमर Id देखने को मिल जाएगी |

स्टेटमेंट में देखें –

आप अपने बैंक से अपने खाते की स्टेटमेंट निकलवाकर उस पर भी अपनी कस्टमर Id देख सकते हैं| यह कस्टमर Id अंकों में ही लिखी होती है|

 बैंक में जाकर पूछे –

अगर आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है तो आप बैंक में जाकर भी अपनी कस्टमर Id पूछ सकते हैं|

 Customer Care –

अगर आप घर बैठे ही अपनी कस्टमर Id पता करना चाहते हैं तो बैंक ऑफ़ इंडिया के नंबर पर कॉल करके भी पूछ सकते हैं|

वैसे तो यह आपको आपकी पासबुक पर ही देखने को मिल जाती है लेकिन अगर आपके पास पासबुक नहीं है तो आप बताये गए 3 अलग तरीकों से भी अपनी कस्टमर Id को पता कर सकते हैं |

तो दोस्तों ये कस्टमर id ही बैंक ऑफ़ इंडिया की यूजर Id होती है, जब आप अपने बैंक ऑफ़ इंडिया के खाते की नेट बैंकिंग का अकाउंट बनायेंगे तब आपको यूजर id के बॉक्स में यही कस्टमर id ही डालनी पड़ेगी लेकिन नेट बैंकिंग का अकाउंट तो आपको बनाना ही पड़ेगा | तो चलिए नेट बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन करना भी सीख ही लेते हैं|

 

 BOI की नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन प्रोसेस |

नीचे आपको बैंक इंडिया की नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करने के तरीके के बारे में बताया गया है| अपने मोबाइल या लैपटॉप पर इस प्रोसेस को फॉलो करें |

ये जरूरी चीजें जिनकी आवश्यकता नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करते समय पड़ेगी |

1.      👉आपका बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर |

2.      👉आपका बैंक खाता संख्या |

3.      👉आपका एटीएम या डेबिट कार्ड |


 1-BOI की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें | 

सबसे पहले अपने फ़ोन या लैपटॉप में बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लें | वेबसाइट का यूआरएल यह है –(www.bankofindia.co.in) आप इस पर क्लिक करके भी जा सकते हैं|

यहाँ ये विकल्प चुनें – Personal > Ok > Skip > New User 

यहाँ New User  पर क्लिक करने के बाद आप अगले पेज पर पहुँच जायेंगे |

user id of bank of india

2-Account Number, Mobile Number और कैप्चा कोड डालें | 

यहाँ आपको अकाउंट नंबर के सामने बॉक्स में अपना खाता संख्या टाइप करना है और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के सामने वाले बॉक्स में अपना बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर टाइप कर देना है | नीचे दिख रहा कोड को उसके नीचे वाले बॉक्स में टाइप कर दें | और अब CONTINUEके विकल्प पर क्लिक कर दें | ध्यान रहे मोबाइल नंबर के पहले 91 जरूर लिखें|

 

user id of bank of india


 3-OTP को वेरीफाई करें | 

आपके नंबर पर भेजे गए OTP को OTP बॉक्स में डालकर वेरीफाई करें | CONTINUE करें |


user id of bank of india


 

 4-ATM/DEBIT CARD डिटेल्स डालें | 

उपर वाले बॉक्स में एटीएम कार्ड के शुरू के 4 नंबर डालें दुसरे बॉक्स में एटीएम कार्ड के अंत के 4 नंबर डालें | तीसरे बॉक्स में अपने एटीएम कार्ड की एक्सपायरी डेट डालें | और चौथे वाले बॉक्स में अपने एटीएम कार्ड का पिन नंबर डाल दें | CONTINUE पर क्लिक करें |

 

user id of bank of india


 5-I AGREE पर क्लिक करें | 

इस पेज पर आपको दी गए एग्रीमेंट को पढ़ लेना है और नीचे I Agree के सामने दिए गए बॉक्स को सेलेक्ट कर लेना है फिर I Agree के विकल्प पर क्लिक कर दें |

 

user id of bank of india


 6-Login Password बनायें | 

यहाँ आपको अपना login password सेट कर लेना है ध्यान रहे पासवर्ड में कम से कम 8 अक्षर होने चाहिए और इसमें कुछ इंग्लिश के अक्षर और एक सिंबल इसके अलावा कुछ होने चाहिए तब यह स्ट्रोंग पासवर्ड बनेगा जैसे – Abcd&0087 | CONTINUE पर क्लिक करें | Ok पर क्लिक करें |

user id of bank of india


 7-User Id Password बन गया | 

जैसे ही आप login password डालकर कंटिन्यू करते हैं आगे आपको आपकी login User Id और इसके साथ रेफरेंस नंबर आदि कई चीजें देखने को मिल जाएँगी अब इस फोटो का आप स्क्रीनशॉट ले लीजिये या इसमें दी गयी login User Id कही पर नोट कर लीजिये |

user id of bank of india


अब आप सब चीजों को कट कर दें और वापस से बैंक ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट में Login करें |

 

 8-इस तरह करें login

सबसे पहले बैंक ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट को ओपन करें फिर ये विकल्प चुनें – Personal > Ok > Skip > अब इस पेज पर User Id में अपना बनाया गया User Id डालें और Password में जो Login Password बनाया था वो Login Password डालें और कैप्चा कोड डालकर Login पर क्लिक करें जैसे ही आप Login पर क्लिक करते हैं, आप login हो जायेंगे आपके सामने नेट बैंकिंग पोर्टल शो हो जायेगा |

user id of bank of india

Note – बैंक ऑफ़ इंडिया में नेट बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन करने के एक दिन बाद आप सभी सर्विसेज का उपयोग कर पाएंगे | इसलिए ध्यान रहे इन्टरनेट बैंकिंग बनाने के तुरंत बाद आप यहाँ पर कुछ भी नहीं कर सकते हैं एक दिन बाद ही कर सकते हैं |

 👉 User Id of bank of India||Bank of India की User Id क्या है कैसे पता करें?

BOI की नेट बैंकिंग का Transaction Password कैसे बनायें |

दोस्तों अगर आप अपने बैंक ऑफ़ इंडिया की इन्टरनेट बैंकिंग से कोई लेन देन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास Transaction Password भी होना चाहिए| जैसे अगर आप किसी को नेट बैंकिंग से पैसे भेजना चाहेंगे तो इस पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी या फिर आप किसी BOI की सर्विस के लिए रिक्वेस्ट करते हैं तो आपको इस पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी | तो ये पासवर्ड अगर आप बनाना चाहते हैं तो आप नीचे बताये गए तरीके को फॉलो करके अपना Transaction Password बना सकते हैं|

Online Transaction Password रिक्वेस्ट प्रोसेस 👇

1- सबसे पहले BOI की वेबसाइट में Login पेज को ओपन करें |

2- अब यहाँ New User के पास वाले विकल्प Forgot Password को चुनें |

bank of india user id

3- यहाँ अपना User Id (कस्टमर Id) और अकाउंट नंबर डालें |

Boi user id kya hai

4- यहाँ अपने एटीएम कार्ड की डिटेल्स दर्ज करें |

boi user id

5- Submit पर क्लिक कर दें |

यहाँ आपको Request New Transaction Password पर क्लिक कर देना है|

इतना करते ही आपके Transaction Password की रिक्वेस्ट पूरी हो जाती है, अब बस आपको 10 से 15 दिनों तक इंतज़ार कर लेना है यह पासवर्ड एक लिफाफे के साथ आप तक पहुंचा दिया जायेगा|

ध्यान रहे – Request New Transaction Password पर क्लिक करने के बाद दोबारा उस पर न क्लिक करें नहीं तो  Transaction Password रद्द कर दिया जायेगा |  

 

सम्बंधित सवाल –


बैंक ऑफ़ इंडिया की User Id क्या है ?

बैंक ऑफ़ इंडिया की यूजर Id एक प्रकार की यूनिक Id होती है जिसे BOI की नेट बैंकिंग में Login करने के लिए उपयोग किया जाता है?

 

क्या BOI की कस्टमर Id ही User Id होती है?

जी हाँ , BOI कस्टमर Id ही User Id होती है, लेकिन इसका उपयोग आप नेट बैंकिंग में Login करने के लिए तब तक नहीं कर पाएंगे जब तक की आप अपना नेट बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन नहीं कर लेते हैं|

 

BOI की नेट बैंकिंग से हम क्या क्या कर सकते हैं?

इससे आप बहुत कुछ कर सकते हैं जैसे अगर आपको किसी को पैसे भेजने हैं तो भेज सकते हैं और इससे आप बहुत ज्यादा रुपया ट्रान्सफर कर सकते हैं जबकि गूगल पे या फ़ोन पे से आप 1 लाख तक ही ट्रान्सफर कर सकते हैं|

इस लेख के अंत में –आज के इस पोस्ट में आपने जाना कि BOI यूजर Id क्या होती है ? और इसका उपयोग किसलिए किया जाता है? साथ ही साथ में ये भी जाना की बैंक ऑफ़ इंडिया की यूजर Id कैसे बनाते हैं जिसमें आपको BOI के नेट बैंकिंग के रजिस्ट्रेशन के बारे में पूरी प्रोसेस बताई गयी | उम्मीद करता हूँ की यह जानकारी आप लोगो को पसंद आई होगी अगर अगर यह दी गयी जानकारी आपको अछि लगी है तो इसे अपने दोस्तों में भी जरूर से शेयर करें| धन्यबाद||

यह विडियो भी देख सकते हैं  -👇


 यह भी पढ़ें –

सेविंग अकाउंट में कितना पैसा जमा कर सकते हैं? 

इन्टरनेट के बिना मोबाइल से पैसे कैसे भेजते हैं?

किसी भी बैंक की Cash deposit slip कैसे भरते हैं ?

Customer Id क्या है ? Customer id का क्या मतलब होता है ?

Login क्या होता है ?

सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट क्या होते हैं और इन दोनों में क्या अंतर होता है?

ATM से सम्बंधित लेख – 

Atm फॉर्म कैसे भरें ?

एटीएम कार्ड के लिए कितनी Age होनी चाहिए ?

मेरा Atm card अभी कहा तक पहुंचा है कैसे पता करें ?

Atm Card कितने दिन में आता है ?

बैंक ऑफ़ इंडिया के ATM Card की Status Check कैसे करें ?


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How to delete instagram account in 2023 ? Instagram follower कैसे बढ़ाएं ? फ्री फ्री फ्री | चेक क्या है ?चेक बुक से पैसा कैसे निकालते हैं ? भारत के 10 टॉप YouTuber और उनकी कमाई | ATM Card कितने दिन में आता है ? सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ? सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा कर सकते हैं ? कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बनें ? ATM CARD ब्लॉक कैसे करते हैं ?