Online इन्टरनेट की मदद से तो सभी को पैसे भेजने और प्राप्त करने के बारे में पता ही होगा ,लेकिन क्या आप जानते हैं कि Offline भी पैसे भेजे जा सकते हैं, शायद ये आपको मजाक लगे लेकिन दोस्तों ये मजाक नहीं सच है आज के समय में जहाँ हम इन्टरनेट की मदद से गूगल पे या फ़ोन पे का उपयोग करके पैसों का लेन देन करते हैं, वही हम इन्टरनेट न होने पर भी पैसों का लेन देन कर सकते हैं|
नोट बंदी होने के बाद डिजिटल लेन देन में काफी वृद्धि हुई है , जहाँ ये डिजिटल लेन देन आसान है वही ये थोड़ा मुस्किल भी है जरा सोचे अगर आप किसी ऐसी जगह पर हैं जहाँ पर इन्टरनेट बहुत स्लो है और ऐसी जगह पर अगर आपको किसी को पैसे भेजने हैं तो आप किस तरह भेजेंगे , इस वक्त आपके मन एक ही सवाल आएगा कि काश कोई offline तरीका होता तो मै ये Transaction कर पाता | लेकिन आज मै आपको उस सर्विस के बारे में बताने वाला हूँ जिसमें आप इन्टरनेट के बिना भी transaction कर पाएंगे |
Ussd Banking से करते हैं Offline Transaction |
USSD Banking जिसका पूरा नाम UnstructuredSupplementary Service Data है, यह एक ऐसी बैंकिंग सर्विस है जो बिना इन्टरनेट के भी यूज़ की जा सकती है , इस सर्विस में Ussd Code *99# का उपयोग बैंकिंग सर्विस का यूज़ करने के लिए किया जाता है | इस सर्विस के जरिये आप अपने बैंक खाते का बैलेंस देख सकते हैं , यदि किसी को पैसे भेजने है तो पैसे भेज सकते हैं , स्टेटमेंट भी देख सकते हैं| इस सर्विस को यूज़ करने के लिए इन्टरनेट की जरूरत बिलकुल भी नहीं होती है इसमें आप बिना इन्टरनेट के भी ये सारा काम कर सकते हैं|
दोस्तों वैसे तो हम Ussd Codes से अपने टेलिकॉम कंपनी के रिचार्ज प्लान , डाटा बैलेंस इत्यादि देखने के लिए करते हैं लेकिन अब आप *99# Ussd Code से बैंकिंग सर्विस भी यूज़ कर सकते हैं|
आगे हम आपको बताएँगे कि Ussd Banking सर्विस का उपयोग transaction करने के लिए कैसे क्या किया जाता है |
इस सर्विस को NPCI ( National PaymentCorporation of India ) के द्वारा 2012 में लांच किया गया है, जैसे की NPCI UPI सिस्टम को भी रन करती है | गूगल पे फ़ोन पे ये जितने भी UPI Based App हैं इन्हें NPCI के थ्रू ही रन किया जाता है | Ussd Banking भी NPCI का ही पार्ट है |
Ussd Banking सर्विस का उपयोग transaction करने के लिए कैसे क्या किया जाता है?
इस सर्विस का उपयोग करने के लिए आपको अपने बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करना होता उसके कुछ सेकंड बाद आपके सामने कई प्रकार के बैंकिंग विकल्प आ जाते हैं , जैसे बैलेंस देखना या मनी ट्रान्सफर करना आदि इनमें से जिस भी प्रकार के transaction को आप करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करना होता है Transaction को पूरा करने के लिए UPI PIN डालना पड़ता है जैसे ही आप UPI PIN दर्ज करते हैं आपका Transaction पूरा हो जाता है |
Note – दोस्तों अगर आपने UPI में अपना बैंक खाता नहीं लिंक किया होगा तो आप इस सर्विस का उपयोग नहीं कर पाएंगे | अगर आपने पहले से किसी UPI App ( Google pay , Phone Pe ) में अपने बैंक अकाउंट को लिंक कर रखा है तो इस केस में आप इस सर्विस का उपयोग कर पाएंगे |
जैसे यदि आप किसी ऐसी जगह जहाँ पर इन्टरनेट न चलने की वजह से आपका फ़ोन पे या गूगल पे नहीं चल पा रहा है तो उस केस में आप USSD Banking सर्विस का उपयोग कर सकते हैं| ध्यान रहे नेट वर्क होने चाहिए |
चलिए अब हम जान लेते हैं कि Ussd Banking से ये सभी अलग अलग प्रकार के Transaction किस तरह किये जायेंगे जैसे बैलेंस देखना , पैसे ट्रान्सफर करना आदि |
*99# से अपने बैंक खाते का बैलेंस Check करना |
1. सबसे पहले अपने बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करें |
2. आपके सामने स्क्रीन पर Welcome to *99# लिखकर आएगा | Ok पर क्लिक करें |
3. कुछ सेकंड का इंतज़ार करें |
4. आपके सामने स्क्रीन पर आपके बैंक का नाम शो हो जायेगा और विकल्प आ जायेंगे |
5. इसमें से आप बैलेंस चेक करने के लिए अधिक के लिए * दबाएँ और SEND पर क्लिक कर दें |
6.किसी भी विकल्प को चुनने के लिए उसके पीछे दिए गए अंक को डालें और SEND पर क्लिक करें|
7. अपना 6 अंकों का UPI PIN डालें और SEND पर क्लिक कर दें |
अब अगली स्क्रीन पॉपअप होने पर आपके बैंक खाते का बैलेंस शो हो जायेगा |
*99# से पैसे ट्रान्सफर करना |
1. सबसे पहले अपने बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करें |
2. आपके सामने स्क्रीन पर Welcome to *99# लिखकर आएगा | Ok पर क्लिक करें |
3. कुछ सेकंड का इंतज़ार करें |
4. आपके सामने स्क्रीन पर आपके बैंक का नाम शो हो जायेगा और विकल्प आ जायेंगे |
5. इसमें से धनराशि भेजें के विकल्प को चुनें | विकल्प चुनने के लिए उसके पीछे दिए गए अंक को लिखें और SEND पर क्लिक करें |
6.इस स्क्रीन पर आपको पैसे किस तरह भेजने है उस विकल्प चुन लेना है , जैसे मोबाइल नंबर के जरिये या फिर अकाउंट नंबर के जरिये |
7. यदि आप अकाउंट नंबर के जरिये भेजना चाहेंगे तो आपको खाता संख्या IFSC Code डालना होगा |
8. इस स्क्रीन पर आपको राशि डालनी होगी फिर SEND पर क्लिक करना होगा |
9. अपना UPI PIN डालें और SEND पर क्लिक कर दें |
जैसे ही आप अपना UPI PIN डालकर SEND पर क्लिक कर देते हैं आपका पैसा आपके दिए गए अकाउंट में ट्रान्सफर हो जायेगा |
दोस्तों आप चाहे तो मोबाइल नंबर के जरिये भी पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं, लेकिन मोबाइल नंबर के जरिये आप उसी को पैसे ट्रान्सफर कर पाएंगे जो उस मोबाइल नंबर से किसी UPI App का उपयोग कर रहा होगा |
*99# से और क्या क्या कर सकते हैं?
दोस्तों *99# से आप अपने बैंक खाते का बैलेंस देखने और पैसे ट्रान्सफर करने के अलावा अपने खाते की स्टेटमेंट भी देख सकते हैं इसके अलावा आप इसके यूज़ से अपना PIN भी बदल सकते हैं और आधार नंबर के जरिये भी पेमेंट कर सकते हैं|
इस सर्विस के जरिये आप Non-Financial और Financial दोनों तरह के transaction कर सकते हैं|
इस सर्विस का उपयोग करने पर देना पड़ता है चार्ज |
दोस्तों USSD Banking बिलकुल भी फ्री नहीं है इस सर्विस का उपयोग करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा 0.50 पैसे का चार्ज आपको अपनी टेलिकॉम कंपनी को देना पड़ता है | अगर आप कोई भी transaction करते हैं तो उस पर आपके मोबाइल में पड़े बैलेंस से 0.50 पैसे का चार्ज काट लिया जाता है अगर आपके फ़ोन में बैलेंस नहीं है तो आप इस सर्विस को यूज़ नहीं कर पाएंगे | बैलेंस न होने पर आपको error 549 का Popup दिखाई देगा जिसका मतलब है आपके मोबाइल नंबर में बैलेंस न होने पर आप इस सर्विस का उपयोग नहीं कर सकते हैं |
USSD Banking का उपयोग वही लोग कर सकते हैं |
जिनका मोबाइल नंबर उनके बैंक खाते में रजिस्टर्ड है और उनका किसी UPI App बैंक खाता लिंक है | कुछ बैंक हैं जो इस सर्विस के अंतर्गत नहीं आते हैं | करीब 51 बैंक ऐसे हैं जिनमें USSD बैंकिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है | अगर आप इसकी डिटेल में जानकारी और पाना चाहते हैं तो NPCI की ऑफिसियल वेबसाइट (www.npci.org.in) से पा सकते हैं|
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको जानने को मिला कि *99# का उपयोग किसलिए किया जाता है और कैसे किया जाता है उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी यदि आपका कोई भी सवाल है तो कमेंट में जरूर पूछे | धन्यबाद ||
इन्हें भी पढ़ें –
यह भी पढ़ें –