Bank Of Baroda में Atm card के लिए अप्लाई कैसे करें ?

 

हेल्लो दोस्तों , अगर आपने अपना बैंक खाता Bank Of Baroda में खुलवाया है लेकिन आपको ATM CARD नहीं मिला है और आप अपना ATM CARD बनवाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें क्यूंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको यही बताने वाले हैं कि कैसे आप अपना बैंक ऑफ़ बरोदा के खाते का एटीएम कार्ड बनवा सकते हैं |

दोस्तों आप तो जानते ही होंगे की आजकल ATM CARD हमारे लिए कितना ज्यादा उपयोगी है बिना एटीएम कार्ड के हमारे बैंक खाते से सम्बंधित बहुत से काम सिर्फ बैंक में जाकर ही हो पाते हैं जिसमें हमारा बहुत ज्यादा समय बरबाद हो जाता है जैसे की अगर आपको पैसे निकालने हैं तो अगर आपके पास ATM CARD नहीं है तो आपको Bank में ही जाना होगा और बैंक कैशिअर काउंटर पर बहुत लम्बी लाइन लगी होती है जिसमें आपको भी लगना पड़ता है , कैशिअर काउंटर पर सामान्यतः एक transaction होने में लगभग 15 minute का समय लग जाता है इस हिसाब से अगर आप 4 लोगो के पीछे खड़े हैं तो आपको कैशिअर काउंटर पर पहुँचने में एक घंटे का समय लग जाएगा और उसमें भी अगर कोई टेक्निकल प्रॉब्लम हुई तो और ज्यादा समय लग सकता है | जबकि अगर आपके पास एटीएम कार्ड हो तो आप कुछ ही मिनट में पैसे निकालकर अपने इस काम से फ्री हो जायेंगे | और saving अकाउंट में ATM CARD होने पर कुछ लिमिट्स तक चार्जेज बिलकुल निशुल्क होते हैं | तो चलिए जान लेते हैं बैंक ऑफ़ बरोदा में एटीएम कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करते हैं ?

bank of baroda atm card kaise banvayen
Bob atm card apply 

दोस्तों वैसे तो आप अगर ध्यान दें तो जब आप अपना बैंक खाता खुलवाते हैं तो उसी टाइम पे आपको Form भरते समय ATM card वाली सर्विस को भी टिक कर लेना चाहिए इससे आपका एटीएम कार्ड भी आपको जारी कर दिया जायेगा , लेकिन अगर आपने ये नहीं किया था तो आपको अलग से एटीएम Form भरकर अप्लाई करना होता है | तो आज मै बैंक ऑफ़ बरोदा के एटीएम फॉर्म को भरना सिखाऊंगा और इस फॉर्म को कैसे क्या जमा करना है और एटीएम कितने दिन बाद मिलेगा ये सारी Information आपको दूंगा तो लेख को पढ़ते रहिये |

Bank of Baroda ATM card क्या है ?

Atm card एक प्लास्टिक का कार्ड होता जोकि बैंक अपने खाता धारक को जारी करता है यह एटीएम कार्ड खाताधारक के खाते से लिंक होता है | खाताधारक इसके जरिये किसी भी एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकता है , अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकता है मिनी स्टेटमेंट देख सकता है | और अब तो कई सारे बैंक एटीएम के जरिये पैसे जमा करने की भी सुविधा दे रहें हैं |

बैंक ऑफ़ बरोदा में ATM Card लिए अप्लाई कैसे करें ?

दोस्तों बैंक ऑफ़ बरोदा में एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने के दो तरीके हैं 1- Online 2- offline तो मै आपको offline तरीका ही बताऊंगा क्यूंकि online में आपके नेट बैंकिंग सर्विस होनी चाहिए तभी आप अप्लाई कर पाएंगे जबकि offline में आप बैंक से Form लेकर उसे भर के जमा करके आसानी से अप्लाई कर सकते हैं | तो चलिए जान लेते हैं |

 

Bank of Baroda में ATM card अप्लाई करने का Offline तरीका –

सबसे पहले आपको अपने बैंक में जाकर एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म ले लेना है एटीएम फॉर्म कुछ इस प्रकार का होगा |

 

bob atm application form
bank of baroda atm application form

इस फॉर्म को कैसे क्या भरना है इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गयी है उसे follow  करके आप अपना Form भर सकते हैं किस विकल्प में क्या भरना होगा सभी विकल्पों के बारे में स्टेप by स्टेप बताया गया है |

 यह भी पढ़ें –

Passbook में CIF number का क्या मतलब होता है ?

IFSC Code क्या है और कैसे पता करे ?

बैंक की वेबसाइट में User id और password क्या है ?

Bob Atm application form भरने का तरीका –

Name of the branchइसमें आपको अपनी ब्रांच का नाम लिख देना है |

My/Our Account Typeइसमें आपको Saving लिख देना है |

I have an atm card no( leave blank if not applicable )अगर आपके पास पहले से कोई कार्ड था तो उसका नंबर लिख सकते हैं नहीं तो इसे खाली छोड़ दें |

यहाँ कुछ terms & conditions दी गयीं हैं इन्हें आप पढ़ लें |

The particulars are as under :

1.Name इसमें आपको अपना पूरा नाम लिख देना है |

Date of birthइसमें आपको अपनी जन्मतिथि लिख देनी है |

Genderयहाँ अगर आप male हैं तो male सेलेक्ट कर लें Female तो सेलेक्ट कर लें |

 

Name as required on cardयहाँ आपको अपना पूरा नाम फिर से लिख देना है यही नाम कार्ड पे छप के आएगा , आप यहाँ पर जो भी नाम देंगे वही कार्ड पर लिख कर आएगा |

2.Residential Address इसमें आपको अपना पूरा एड्रेस डाल देना है , आप अपना एड्रेस आधार कार्ड में देख कर डाल सकते हैं |

Cityइसमें आपका जो भी सिटी है लिख दें अगर गाँव में हैं तो गाँव के आस पास में जो भी क़स्बा या सिटी है उसका नाम डाल दें |

Pin Codeइसमें आपको अपने एरिया का 5 अंकों का पिन कोड डाल देना है ये पिन कोड आपके आधार कार्ड में भी लिखा हुआ होता है |

Office Addressइसको आप खाली छोड़ दें |

Tel. No.इसे भी खाली छोड़ दें |

(R)इसे भी खाली छोड़  दें |

Mobile No. – इसमें अपना मोबाइल नंबर लिख दें |

E-Mailअगर ईमेल id हो तो लिख दें नहीं तो खाली छोड़ सकते हैं |

4. PREFEERED ADDRESS FOR DELIVERING DEBIT CARD/PIN MAILER : – इसके सामने दो विकल्प हैं Office , Residence इसमें से आपको Residence वाला सेलेक्ट कर लेना है |

 

यहाँ कुछ terms & condition इन्हें आप पढ़ सकते हैं |

(Applicant’s Signature)इसमें आपको अपने Signature कर देने हैं | अगर आपका Joint Account है तो दुसरे व्यक्ति के भी Signature आगे वाले बॉक्स में करवा लें | अगर आप सिंगल ही हैं तो आप इस बॉक्स को छोड़ सकते हैं |

Date – जिस दिन आप यह form बैंक में जमा करेंगे उस दिन की date दें|

Branch Code : – इसमें आपको अपनी ब्रांच का कोड लिख देना है यह आपकी बैंक पासबुक पर लिखा हुआ मिल जायेगा |

 

अब आपका form पूरी से तरह भर चूका है अब आपको कुछ भी भरने की जरूरत नहीं है बाकी नीचे का बचा हुआ एरिया बैंक में अधिकारी लोग भरेंगे |

 

Form जमा करें –

जब आपका form भर जाए तो इसे आपको अपने बैंक में जमा कर देना है | form जमा करने के बाद आपके पते पर आपका एटीएम कार्ड जारी कर दिया जाता है |

 

Bob ATM card apply करने के बाद कब तक मिलेगा ?

दोस्तों जब आप फॉर्म जमा कर देते हैं उसके 7 – 10 working days में आपके पते पर Atm card पहुँच जाता है , अगर आपको इतने दिनों के भीतर एटीएम कार्ड नहीं मिल पाता है तो आप अपने पोस्ट ऑफिस जाकर चेक कर सकते हैं या अगर किसी कारन वश Postman आप तक आपका एटीएम कार्ड नहीं पहुंचा पाया है तो वह एटीएम कार्ड बैंक में भेज दिया जाता है , अगर ऐसा है तो आप अपनी ब्रांच में जाकर भी पता कर सकते हैं अगर वहां होगा तो आपको मिल जायेगा |

अंतिम निष्कर्ष –

आज के इस पोस्ट में आपने सीखा कि बैंक ऑफ़ बरोदा में एटीएम कार्ड के लिए Offline अप्लाई कैसे करते हैं ?और एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरा जाता है ? तो उम्मीद है आपके लिए हेल्पफुल जानकारी रही होगी | इसे आप अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं | अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं | धन्यबाद ||

इन्हें भी जरूर पढ़ें –

  • kyc form कैसे भरते हैं?

  • SBI Bank में Online और Offline मोबाइल नंबर कैसे बदलें?

  • सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ?

  • सेविंग अकाउंट में कितना पैसा जमा कर सकते हैं?

  • आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालते हैं?

  • मेरा Atm card अभी कहा तक पहुंचा है कैसे पता करें ?

  • SBI Bank balance कैसे चेक करें ?

  • एटीएम फॉर्म कैसे भरते हैं ?

  • Atm Card कितने दिन में आता है ?

  • क्या कोई भी व्यक्ति मेरी बैंक पासबुक से पैसे निकाल सकता है ?
  • Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    How to delete instagram account in 2023 ? Instagram follower कैसे बढ़ाएं ? फ्री फ्री फ्री | चेक क्या है ?चेक बुक से पैसा कैसे निकालते हैं ? भारत के 10 टॉप YouTuber और उनकी कमाई | ATM Card कितने दिन में आता है ? सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ? सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा कर सकते हैं ? कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बनें ? ATM CARD ब्लॉक कैसे करते हैं ?