Bank of Baroda का Ifsc code क्या है ? कैसे पता करें ?
क्या आप अपने bankof baroda का Ifsc code जानना चाहते हैं ? क्या आपको अपने बैंक ऑफ़ बरोदा बैंक का Ifsc code नहीं पता है ? अगर हाँ तो इस पोस्ट को पढ़ते रहिये क्यूंकि इस पोस्ट में आपको आपके बैंक ऑफ़ बरोदा का Ifsc code पता करने के तरीके बताये जायेंगे |
![]() |
Bank of Baroda branch |
दोस्तों , अगर आपका बैंक खाता बैंक ऑफ़ बरोदा में है और आपको अपने बैंक ब्रांच के ifsc code की जरूरत अचानक से पड़ गयी है और आपको नहीं पता है कि आपका ifsc code कैसे मिलेगा ? तो बिलकुल भी परेशान न हों क्यूंकि इस पोस्ट में आपके बैंक ब्रांच का Ifsc code क्या है ये आपको कैसे पता करना है ये बता दिया जायेगा | तो चलिए बिना किसी देरी के हम ये जान लेते हैं कि बैंक ऑफ़ बरोदा का ifsc code कैसे पता करते हैं ?
बैंक ऑफ़ बरोदा का ifsc code क्या है ? ऐसे पता करें ?
दोस्तों , सबसे पहले मै आपको बताना चाहूँगा कि किसी भी बैंक की हर एक ब्रांच का Ifsc code अलग अलग होता है जैसे अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आपका बैंक खाता बैंक ऑफ़ बरोदा की ब्रांच Badli-New-Delhi में है तो इसका Ifsc code “BARB0TRDBAD” होगा जबकि अगर आपकी बैंक ऑफ़ बरोदा की ब्रांच Alipur Delhi में है तो इसका Ifsc code “BARB0ALIDEL” होगा | इसी तरह जितने भी बैंक के ब्रांच अलग जगहों पर हैं उनका Ifsc code अलग अलग होता है , ये मै आपको इसलिए बता रहा हूँ ताकि आप इन्टरनेट पर सर्च करके किसी बैंक की दूसरी बैंक ब्रांच का Ifsc उपयोग में न ले लें , इसलिए मै आपको वो तरीके बताऊंगा जिससे आप अपने बैंक ब्रांच का ifsc code आसानी से पता कर पायेंगे तो चलिए जान लेते हैं वो तरीके जिससे हम अपने बैंक ब्रांच का ifsc code आसानी से पता कर सकते हैं |
1 – अपनी बैंक ब्रांच का Ifsc code पासबुक पर देखें –
सबसे आसान और अच्छा तरीका है अपने बैंक ब्रांच का Ifsc code को पता करने का कि आप पासबुक के पहले पेज पर देखें आपको ifsc code लिखा हुआ मिल जायेगा इसमें पहले BARB0 होगा और उसके बाद कुछ अंक होंगे यही आपका Ifsc code होगा |
2 – बैंक ब्रांच (शाखा ) में जाकर पता करें –
अगर आपकी पासबुक पर ifsc code नहीं दिख रहा है तो आप अपने बैंक की शाखा में जाइये जहाँ से आपने खाता खुलवाया था और वहां जाकर किसी भी अधिकारी से पूछ सकते हैं वो आपको ifsc code बता देंगे |
3 – बैंक के टोल फ्री नंबर पर Call करके पता करें –
अगर आप बैंक नहीं जाना चाहते हैं तो बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी पता कर सकते हैं | बैंक ऑफ़ बरोदा का टोल फ्री नंबर ये है – 18001024455 इस पर कॉल करें अधिकारी से बात करनी होगी और वो जो पूछेगा वो बताना होगा उसके बाद वो आपको आपका Ifsc code बता देगा |
4 – चेक बुक पर देखें –
अगर आपके पास चेक बुक है तो आप उस पर भी अपना ifsc code देख सकते हैं उपर या फिर सबसे नीचे की और ifsc code लिखा हुआ होता है |
5 – Net Banking के जरिये पता करें –
अगर आप नेट बैंकिंग यूज़ करते हैं तो आप अपने नेट बैंकिंग पोर्टल में Login करके भी अपना Ifsc code पता कर सकते हैं |
Net banking क्या है ? कैसे की जाती है ?
6 – इन्टरनेट के जरिये पता करें –
इन्टरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट हैं जिनके जरिये आप अपना ifsc code पता कर सकते हैं | www.bankifsccode.com इस वेबसाइट को विजिट करे और अपना स्टेट, डिस्ट्रिक , ब्रांच सेलेक्ट करें बस आपका ifsc code देखने को मिल जायेगा |
इसके अलावा दोस्तों , अगर आपकी उसी बैंक ब्रांच में आपके किसी दोस्त का या फिर आपके फैमिली में किसी का बैंक खाता है तो उसकी पासबुक पर भी Ifsc code देख सकते हैं | तो दोस्तों कुछ इस तरह आप अपने बैंक की शाखा का Ifsc code पता कर सकते हैं | सबसे आसान तरीका यही है कि आप अपनी पासबुक पर देख लें अगर उस पर नहीं दिख रहा है तो अपनी बैंक में चले जायेंगे और पता कर लें | तो ये तो बात हो गयी Ifsc code पता करने की अब हम ये भी जान लेते हैं कि Ifsc code क्या होता है ? और इसका उपयोग बैंक में किसलिए किया जाता है |
Ifsc Code क्या होता है ?
Ifsc का फुल फर्म Indian financial system code होता है | यह एक Alphnumeric कोड होता है जोकि 11 अक्षरों का होता है इसमें शुरू के अक्षर बैंक के नाम के होते हैं और बाकी कुछ अंक होते हैं | यह Ifsc हर एक बैंक की ब्रांच का अलग अलग होता है | जैसे अगर आपकी बैंक ऑफ़ बरोदा की ब्रांच मुंबई में है तो उसका Ifsc code अलग होगा और अगर आपकी ब्रांच दिल्ली में है तो उसका ifsc code अलग होगा |
आप सभी लोग जानते ही हैं की भारत में कितने सारे बैंक हैं जैसे – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया , बैंक ऑफ़ बरोदा , पंजाब नेशनल बैंक , आईसीआईसीआई बैंक , यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया , एक्सिक्स बैंक और न जाने और कितने सारे बैंक हैं और इन सभी बैंकों के हर एक शहर कश्बों में इनके ब्रान्चेस ( शाखाएं ) फैली हुई हैं | और अगर ज्यादा बड़ा शहर है तो वहां पर एक बैंक न कितने सारे ब्रान्चेस होते हैं जैसे दिल्ली मुंबई कोलकाता | तो ये जितने भी बैंकों के अलग अलग जगहों पर ब्रांच हैं इन सभी का एक Ifsc code होता है | ये code 11 करैक्टर का होता है इसमें अग्रेजी के अक्षर और गणितीय अंक शामिल होते हैं जैसे – SBIN01512 . ये स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बैंक ब्रांच का ifsc कोड है जिसकी ब्रांच गोला गोकरण नाथ है |
अब हम जान लेते हैं की ये Ifsc code बैंकों में क्यूँ यूज़ किया जाता है ?
Ifsc Code किसलिए यूज़ किया जाता है ?
ये ifsc code रिज़र्व बैंक के द्वारा बैंक के हर एक बैंक को दिया जाता है | इस code यूज़ online fund ट्रान्सफर करने के लिए किया जाता है जैसे अगर आपको किसी से अपने खाते में पैसे मंगाने हैं तो आपको अपना अकाउंट नंबर और ifsc code बताना होगा , और अगर आपको किसी के खाते में पैसे डालने हैं तो उसके अकाउंट नंबर और ifsc code की जरूरत पड़ेगी | ये ifsc code RBI को अलग अलग प्रकार के online transactions को ट्रैक करने में हेल्प करता है | ifsc code का यूज़ सिर्फ देश में online transaction के लिए किया जाता है अगर आप internationally लेन देन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको स्विफ्ट code की जरूरत पड़ेगी |
Important Note – अगर आप किसी दुसरे व्यक्ति से अपने बैंक खाते में पैसे online डलवा रहे हैं तो सुनिश्चित कर लें की आप जो उस अकाउंट नंबर और Ifsc code दे रहे हैं वो सही है या नहीं |
मेरा अंतिम निष्कर्ष –
गायज , आज के इस पोस्ट में ये सीखा की बैंक ऑफ़ बरोदा का Ifsc code कैसे पता करते हैं ? और ifsc code क्या होता है इसका क्या यूज़ ये सब कुछ जाना उम्मीद है इस पोस्ट को पढने के बाद आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा उम्मीद है की आप अपने बैंक ऑफ़ बरोदा का Ifsc code कैसे पता करना है सीख गए होंगे | अगर आप हमें कमेंट में अपने बैंक ऑफ़ बरोदा की ब्रांच का नाम लिखते हैं तो उसका ifsc code मै आपको बता दूंगा | धन्यबाद ||
यह भी पढ़ें –
नेट बैंकिंग में यूजर id और पासवर्ड क्या होता है ?
पासबुक में यूजर id और पासवर्ड कहा होता है ?
bank की वेबसाइट में यूजर id और पासवर्ड क्या होता है ?
सेविंग account और करंट account में क्या अंतर होता है ?
Bank Of Baroda में Atm card के लिए अप्लाई कैसे करें ?
Saving account और current account क्या है|
Net banking क्या है ? कैसे की जाती है ?