Branch Code क्या होता है? Branch code कैसे पता करें?

ब्रांच कोड क्या होता है ?

इंडिया में लगभग बहुत सारे बैंक हैं इन सभी बैंकों के अलग अलग ब्रांच होते हैं और उन सभी अलग अलग ब्रान्चेस का अलग अलग ब्रांच Code होता है | ये Branch Code क्या है इसका उपयोग बैंकब्रांच में किसलिए किया जाता है ये हम इस पोस्ट में डिटेल में जानने वाले हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिये |

दोस्तों कई बार हमें अपने बैंक से सम्बंधित किसी न किसी काम के लिए इस ब्रांच कोड  की जरूरत पड़ सकती है जैसे कई बैंक ऐसे हैं जिनका जब आप नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं तो उस टाइम पे आपको अपनी बैंक का ब्रांच कोड बताना होता  है | और कई बार किसी फॉर्म को फिल उप करते समय भी आपसे आपकी बैंक ब्रांच का कोड मांग लिया जाता है | तो ऐसे में अगर आप नहीं जानते हैं कि आपकी बैंक का ब्रांच कोड क्या हैतो शायद आप वो काम पूरा न कर पायें जो आप कर रहे हों | लेकिन इस पोस्ट को पढने के बाद आपको बैंक ब्रांच कोड के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है इसलिए इसे अंत तक जरूर पढ़ें |

 

ब्रांच कोड क्या होता है ?

 

 

बैंक क्या होता है ?

बैंक उस संस्था को कहते हैं जो जनता से धनराशी जमा करने तथा जनता को ऋण देने का काम करता है | सीधे शब्दों में बैंक एक ऐसी संस्था है जो लोगो के पैसों को जमा करवाती है और जमा पैसों को लोगों में ऋण देने के लिए इस्तेमाल करती है| लोग अपना पैसा सेव रखने और उन पर ब्याज कमाने के लिए बैंक में खाता खुलवाते हैं और अपने खाते में पैसे जमा करते हैं | जिस किसी भी व्यापारी को लोन चाहिए होता है तो वो बैंक से ले लेता है | आपके जमा किये गए पैसों को बैंक लोन दें के लिए इस्तेमाल करती है|

 

बैंक ब्रांच क्या होती है ?

बैंक के जितने भी शाखाएं हैं जो अलग अलग स्थानों पर फैली हुई हैं वो बैंक ब्रांच कहलाती हैं भारत में हर शहर हर कश्बे में हर एक बैंक के अलग अलग ब्रांच फैले हुए हैं ये ब्रांच हर एक बैंक की शाखाएं होती हैं जो अलग अलग स्थानों पर फैली हुई हैं| जैसे Union bank, state bank, Punjab bank , Hdfc bank ऐसे कई बैंक हैं जिनकी शाखाएं लगभग देश के हर एक शहर और कश्बे में फैली हुई हैं| और इन सभी शाखाओं का अलग अलग ब्रांच कोड होता है|

 

ब्रांच कोड क्या होता है ? ब्रांच कोड नंबर क्या है ?

ब्रांच कोड एक यूनिक कोड होता है जो हर एक बैंक की शाखा का अलग अलग होता है| ब्रांच कोड के जरिये बैंक ब्रांच की लोकेशन पता चलती है कि बैंक ब्रांच कहा पर स्तिथि है| ब्रांच कोड किसी भी बैंक ब्रांच के Ifsc code का ही पार्ट होता है | जैसे की अगर आपकी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की बैंक ब्रांच का ifsc code – SBIN0001215 तो इसमें से लास्ट के 6 अंक बैंक ब्रांच कोड है | किसी भी बैंक ब्रांच के ifsc code के 6 अक्षरों बाद आने वाले डिजिट ब्रांच कोड होते हैं |

 

अपनी बैंक की ब्रांच का कोड कैसे पता करें ?

बैंक ब्रांच का कोड पता करने के लिए आपको अपने बैंक ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं आप अपनी पासबुक पर इस कोड को देख सकते हैं | दोस्तों यह कोड आपकी पासबुक पर पहले पेज पर ही देखने को मिल जाता है | आपको जहाँ पर भी इसका उपयोग करना है आप पासबुक से देखकर इसे उपयोग में ला सकते हैं |

अगर पासबुक पर न देखने को मिले तो आप इसे Online भी पता कर सकते हैं|

 

Online ब्रांच कोड कैसे पता करें ?

सबसे पहले अपने फ़ोन के ब्राउज़र में ये वाली वेबसाइट – www.bankifsc.com को ओपन कर लें यहाँ स्टेट , डिस्ट्रिक्ट , और ब्रांच सेलेक्ट करें , जैसे ही आप अपनी ब्रांच सेलेक्ट करते हैं आपके सामने आपकी ब्रांच की सारी डिटेल्स खुलकर आ जाएगी इसमें आप ये भी देख सकते हैं कि आपकी ब्रांच का कोड क्या है |

 

ब्रांच कोड का उपयोग किसलिए किया जाता है ?

बैंक कहा पर स्तिथि है ये ब्रांच कोड के जिए पता चलता है | भारतीय रिज़र्व बैंक में भारत के सभी बैंकों की लोकेशन की डिटेल्स ब्रांच कोड के जरिये निकाली जाती है| इस कोड का उपयोग खाताधारक के लिए बहुत ही कम पड़ता है|

 

इस लेख के अंत में –

दोस्तों , इस लेख में मैंने आपको बताया कि ब्रांच कोड क्या होता है ? इसका उपयोग किसलिए किया जाता है और आप अपना ब्रांच का कोड कैसे पता कर सकते हैं? उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी, यदि आपको कोई भी सवाल है तो कमेंट करके जरूर पूछे और इस पोस्ट को अपने दोस्तों में भी शेयर करें | धन्यबाद ||

इन्हें भी पढ़ें –

  • kyc form कैसे भरते हैं?

  • SBI Bank में Online और Offline मोबाइल नंबर कैसे बदलें?

  • सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ?

  • सेविंग अकाउंट में कितना पैसा जमा कर सकते हैं?

  • आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालते हैं?

  • मेरा Atm card अभी कहा तक पहुंचा है कैसे पता करें ?

  • SBI Bank balance कैसे चेक करें ?

  • एटीएम फॉर्म कैसे भरते हैं ?

  • Atm Card कितने दिन में आता है ?

  • क्या कोई भी व्यक्ति मेरी बैंक पासबुक से पैसे निकाल सकता है ?
  • Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    How to delete instagram account in 2023 ? Instagram follower कैसे बढ़ाएं ? फ्री फ्री फ्री | चेक क्या है ?चेक बुक से पैसा कैसे निकालते हैं ? भारत के 10 टॉप YouTuber और उनकी कमाई | ATM Card कितने दिन में आता है ? सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ? सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा कर सकते हैं ? कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बनें ? ATM CARD ब्लॉक कैसे करते हैं ?