हेल्लो फ्रैंड्स स्वागत है आपका दोस्तों आज के इस लेख में में आपको बताने वाला हूं कि कॉल फरवर्डिंग क्या होता है और आखिर किसलिए इसका उपयोग मोबाइल में किया जाता है। दोस्तों इस कॉल फारवार्डिंग वाले तथ्य को लेकर में अपने ऊपर बीती अपनी ही कहानी आपको सुनता हूं जिसे सुनकर आपको ज्ञात हो जाएगा कि ये कॉल फारवर्डिंग क्या है ?
दोस्तों जब में छोटा था तब से मुझे टेक्निकल छेत्र में बहुत इंट्रेस्ट था लेकिन उस समय मुझे मोबाइल फोन को ठीक ढंग से चलाने का ज्ञान नहीं था लेकिन मेरी दिलचस्पी मुझे मोबाइल में कुछ नया जानने और सीखने के लिए बेताब करती रहती थी। बचपन में मेरे पास सिर्फ एक फीचर फोन ही था जिसमें में रोजाना कुछ ना कुछ खटर पटर करता रहता था यानी कभी इस सेटिंग को ऑन करना तो कभी उस सेटिंग को ऑन करना इस तरह में कुछ ना कुछ फोन में करता रहता था लेकिन एक दिन ऐसा हुआ कि जब मै अपने फोन में घुसा तब एक ऐसी सेटिंग गलती से ऑन हो गई जिसकी बजह से मुझे काफी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ा जी हां और वो सेटिंग का नाम कॉल फारवॉडिंग था । इस सेटिंग के ऑन होने के बाद मेरे मोबाइल पर आने वाले कॉल्स ऑटोमैटिकली मेरे दोस्त के नंबर पर फारवर्ड हो जाते थे यानी मेरे नंबर पर आने वाली कॉल मेरे दोस्त के पास चली जाती ऐसा तभी होता था जब मै आने वाली कॉल को आंसर नहीं करता या मेरा फ़ोन स्विचऑफ होता। जी हां दोस्तों फिर में बहुत परेशान हो गया इस सेटिंग को लेकर क्युकी कोई भी कॉल करता तो कॉल दोस्त के पास ट्रांसफर हो जाती ऐसे में लोग मुझसे सीकायत करने लगे और एक दिन तो मेरे पिताजी ने मुझे पीट भी दिया। और ना उस समय कोई भी इतना टैलेंटेड था जो मुझे बता सकता कि ये फला सेटिंग है जिसको इस तरह बंद करना है। कुछ दिनों तक लोगो से पूछता रहा फिर किसी ने मुझे बताया कि कंज्यूमर केयर पर कॉल करके पूछो शायद तुम्हें वहां से कुछ जानकारी मिल जाए तो मैंने वही किया मैंने कंज्यूमर केयर पर कॉल किया और पूछा ऐसी ऐसी प्रॉब्लम है मेरे फोन में तो उन्होंने बताया कि आपके फोन में कॉल फारवार्डिग वाली सेटिंग ऑन है जिसकी वजह से तुम्हारे नंबर पर आने वाले कॉल्स तुम्हारे दोस्त के नम्बर पर फॉरवर्ड हो जाते हैं तब मैंने उनसे ये भी पूछा की इसे कैसे बंद किया जा सकता है फिर उन्होंने इस सेटिंग को बंद करने की पूरी प्रोसेस बताई जब मैंने इस सेटिंग को बंद कर दिया तब से मेरे नंबर पर आने वाले कॉल्स किसी के भी नंबर पर फॉरवर्ड नहीं होते थे।
तो दोस्तों इस कहानी से आपको पता चल गया होगा कि ये कॉल फारवर्डिग क्या है? यदि आप अभी भी नहीं जान पाए हैं तो मै आपको फिर से बताए देता हूं।
दोस्तो कॉल फारवर्डींग मोबाइल फोन में उपयोग होने वाला एक ऐसा फीचर है जिसको ऑन करने के बाद आप अपने नंबर पर आने वाले कॉल्स को दूसरे किसी मोबाइल नंबर पर फॉरवर्ड कर सकते हो यानी ट्रांसफर कर सकते हो लेकिन यह तभी होगा जब आपका फोन बंद हो या नेटवर्क छेत्र से बाहर हो या कहीं व्यस्त हो तो इन तीन चार परिस्थितियों में आप के नंबर पर आने वाले कॉल्स को किसी दूसरे नंबर पर ट्रांसफर कर सकते हैं चलिए मै आपको उदाहरण देकर समझता हूं मान लो आपके फोन में यह सेटिंग ऑन है और किसी ने आपको कॉल किया अब आपने उसको आंसर नहीं किया या फोन बंद है या फिर नेटवर्क छेत्र से बाहर है तो कॉल ऑटोमैटिकली दूसरे मोबाइल नंबर पर ट्रांसफर हो जाएगी दूसरा यानी वो नंबर जब आपने इस सेटिंग को ऑन करते समय डाला होगा। ये सेटिंग एंड्रॉयड और फीचर फोन दोनों में वर्क करती है।
आप इस सेटिंग को अपने कॉल के सेटिंग में जाकर ऑन कर सकते हैं और वहीं से इसे बंद भी कर सकते हैं। चलिए मै आपको स्टेप्स बताता हूं कैसे करना है।
1.सबसे पहले अपने कॉल 📞 वाले आइकन पर क्लिक करें।
2.अब यहां से कॉल सेटिंग ፧>Setting वाले विकल्प पर क्लिक करें।
3. Setting में से Calling Accounts के विकल्प को चुनें |
4. अब Carrier Call Setting को चुनें उसके बाद Call Forwarding पर क्लिक करें |
5. अब आप जिस नंबर पर Call Forwarding चालू करना चाहते हैं वो सिम कार्ड चुनें |
6. अब आप अपनी कॉल को जिस भी नंबर पर फॉरवर्ड करना चाहते हैं उस नंबर को डालें |
जैसे ही आप नंबर डालेंगे आपकी कॉल फारवर्डिंग चालू हो जाएगी अब जब कभी आपका फ़ोन बंद होगा या आप किसी से बात कर रहे होंगे या आप नंबर नेटवर्क क्षेत्र से बाहर होगा तो आपके नंबर पर आने वाली कोई भी कॉल वो उस नंबर पर फारवर्ड हो जाएगी जिस नंबर को आपने कॉल फारवर्डिंग के लिए डाला है|
तो इस तरीके से आपकी ये सेटिंग ऑन हो जाएगी अब यदि आप इसे बंद करना चाहते हैं तो इसी तरीके से बंद भी कर सकते हैं।
आजकल इस सेटिंग का उपयोग लोग होशियारी और बुद्धिमानी से ज्यादा कर रहे हैं क्युकी इस सेटिंग के द्वारा किसी के नंबर पर आने वाली कॉल को किसी दूसरे नंबर पर ट्रांसफर किया जा सकता है। मैंने भी एक लड़के को बहुत बुरा फसाया था वो मेरा दोस्तों ही था हुआ ऐसा कि हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे जब कहीं जाना होता तो दोनों साथ में ही जाते अचानक उसकी जिंदगी में एक लड़की आ गई फिर क्या भैया मुझे भूलकर लड़की के साथ लग गया मुझे बहुत गुस्सा आया मैंने क्या किया उसके फोन में यही कॉल फारवॉडिग लगा दी और उसके पापा के नंबर फॉरवर्ड के लिए लगाई फिर क्या हुआ एक दिन मेरे साथ में ही था मेरा दोस्त मैंने उसका फोन लिया कहा आज तू लड़की से बात मत कर और उसके फोन पर फ्लाइट मोड लगा दी अब लड़की कि कॉल आने दो और लड़के के पापा के पास जाने दो। लड़की कॉल करके बोलती जानू इतने देर से कॉल कर रही हूं कहा थे अब लड़के के पापा कौन हो तुम लड़की हक्का बक्का फोन काट दिया लेकिन फिर भी उसे सबर नहीं हुआ फिर कॉल किया फिर लड़के के पापा ने उठाया फिर लड़के के पापा ने कहा कौन हो तुम और किससे बात करना चाहते हो तब उसने सबकुछ बता दिया तो लड़के के पापा ने कहा ठीक है आने दो उसे शाम को बात कराऊंगा । जब मेरे दोस्त के पिताजी रात को घर पहुंचे फिर क्या चलने दो दे धड़ा धड और फोन छीन लिया। अब मैंने कहा अब ठीक है साला लड़की के प्यार में पागल हो रहा था फोकट में दिन भर इधर उधर की बाते करता रहता था अब कर ले बात कटहर।
कॉल फारवर्डिंग बंद कैसे करें ?
अगर आपके फ़ोन में कॉल फारवर्डिंग चालू है तो ऐसे में जब आपका फ़ोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर होता है या फ़ोन बंद होता है, या आप किसी से बात कर रहे होते हैं तो उस टाइम आने वाली कॉल दुसरे नंबर डाइवर्ट हो जाती है, तो इसे अगर आप बंद करना चाहते हैं तो 2 तरह से बंद कर सकते हैं|
1.सबसे पहले अपने कॉल 📞 वाले आइकन पर क्लिक करें।
2.अब यहां से कॉल सेटिंग ፧>Setting वाले विकल्प पर क्लिक करें।
3. Setting में से Calling Accounts के विकल्प को चुनें |
4.अब Carrier Call Setting को चुनें उसके बाद Call Forwarding पर क्लिक करें |
5. अब यहाँ से कॉल फारवर्डिंग को बंद कर दें |
दुसरे तरीके में आपको सिर्फ अपने मोबाइल के डायल पेड को ओपन करना है और ##002# डालकर ओके कर देना है आपकी कॉल फारवर्डिंग बंद हो जाएगी |
इस लेख में –
दोस्तों इस पोस्ट में आपने सीखा कि कॉल फारवर्डिंग क्या होती है और इसे कैसे चालू किया जाता है और अगर यह आपके फ़ोन में Activate है तो आप इसे कैसे बंद कर सकते हैं | यदि आपको इस पोस्ट में दी गयी जानकारी अछि लगी है तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें और अगर आपका कोई भी सवाल है तो कमेंट में जरूर पूछें | धन्यबाद ||