हम इक्कीशविं (21) शदी में जी रहे हैं और आज का यूग टेक्नोलॉजी का यूग है जहाँ पर हमारा आधे से ज्यादा काम कंप्यूटर और मोबाइल से पूरा होता है, आज के समय में कंप्यूटर और स्मार्ट फ़ोन सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक devices है | एक कंप्यूटर को चलाने के लिए बहुत सारे पार्ट्स की जरूरत होती है जैसे कि मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस और CPU आदि |
Table of Contents
CPU कंप्यूटर और स्मार्ट फ़ोन दोनों के लिए सबसे जरूरी हिस्सा है जिसे कंप्यूटर का ब्रेन भी कहा जाता है इसके अलावा आजकल कंप्यूटर और स्मार्ट फ़ोन में हाई परफॉरमेंस प्रोसेसर भी लगाये जाते हैं जोकि डिवाइस की प्रोसेसिंग स्पीड को बढ़ा देते हैं इस प्रोसेसर का नाम है GPU है जब कभी हम किसी स्वरूम में नया कंप्यूटर या स्मार्ट फ़ोन लेने जाते हैं तो इसके स्पेसिफिकेशन(Specification) में CPU और GPU का नाम जरूर सुनते हैं ये CPU और GPU क्या होता है कैसे काम करता है और इनके बीच क्या अंतर है ये सारी जानकारी आज आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है इसलिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए ताकि आपको भी पता चल सके आखिर ये CPU और GPU होता क्या है ?
तो चलिए बिना आपका समय बर्बाद किये हुए हम इसके बारे में बात कर लेते हैं | सबसे पहले हम जानेंगे CPU क्या है और यह कैसे काम करता है ?
CPU क्या होता है और कंप्यूटर में इसका क्या काम होता है ?
CPU का पूरा नाम है – Central Processing Unit(सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ) इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह हार्डवेयर का एक ऐसा भाग है जो कंप्यूटर में सभी तरह के Applications, सॉफ्टवेयर और प्रोग्राम को रन करने में मदद करता है ये लगातार ऑपरेटिंग सिस्टम और Applications को चलाता रहता है|
ये कंप्यूटर सिस्टम के सभी इम्पोर्टेन्ट टास्क जैसे कि Arithmetic, Logical Unit और इनपुट आउटपुट ओपरेशन को संभालता है | CPU कई और नामों से भी जाना जाता है जैसे कि – Processor, Central Processor, Microprocessor आदि इसे कंप्यूटर का दिमाग भी कहा जाता है क्योंकि ये हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के चाहें कोई भी छोटे या बड़े Instructions हों उन्हें रिसीव करता है उन सभी को प्रोसेस करता है और यूजर के सामने उसका रिजल्ट दिखाता है इसीलिए ये कंप्यूटर का एक जरूरी हिस्सा है|
CPU एक छोटी सी चिप होती है जो मदर बोर्ड में मौजूद होती है| CPU का चिप बहुत सारे छोटे छोटे Transistors से मिलकर बना होता है इन्हीं Transistors की मदद से कंप्यूटर का प्रोग्राम रन होता है और कैलकुलेशन का काम CPU पूरा कर लेता है|
CPU कंप्यूटर के सारे Instructions और यूजर के द्वारा दिए गए इनपुट को रिसीव करता है और बिल्लिओंस ऑफ़ ओप्रेसंस पर सेकंड की स्पीड से कार्य को पूरा करता है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कंप्यूटर हमारे पलक झपकते ही सारे काम तेजी से कर देता है, जितनी ज्यादा CPU की कैपेसिटी होती है उतनी ही ज्यादा जल्दी ये अपने प्रोग्राम्स को और Applications को रन कर देता है|
पहले के समय के कंप्यूटर का स्पीड बहुत कम हुआ करता था लेकिन आज के समय में कंप्यूटर में Multi core Processor का इस्तेमाल किया जाता है जिससे कंप्यूटर की स्पीड कई गुना बढ़ जाती है|
अब मैं आपको CPU और इसके काम को अछि तरह से समझाने के लिए अपनी शुद्ध सरल हिंदी भाषा का उपयोग करूँगा तो समझिये इसे अछि तरह से |
सीपीयू कंप्यूटर और स्मार्ट फ़ोन के अन्दर की प्लेट में लगा एक हार्डवेयर पार्ट होता है जैसे जब कभी आप अपने मोबाइल को खोलेंगे तो उसके अन्दर की प्लेट में बहुत सारे Component लगे हुए मिलेंगे इनके सबके काम अलग अलग होते हैं उसी तरह इस प्लेट में एक CPU नाम का भी कॉम्पोनेन्ट होता है, यह कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में होता है, कंप्यूटर के अन्दर जो प्लेट होती है उसे मदर बोर्ड कहा जाता है इसमें भी CPU लगा होता है | एक CPU चिप कंप्यूटर या स्मार्ट फ़ोन की प्लेट में किस तरह की होती है यह आप नीचे दिए गए फोटो में देख सकते हैं|
यह बिलकुल एक चिप की तरह होता है जो प्लेट में बहुत सारे तारों से कनेक्ट होता है ये तार आपको बिलकुल भी दिखाई नहीं देते हैं क्योंकि यह बहुत बारीक रेखा की तरह बने हुए होते हैं इन्हीं से CPU में पॉवर सप्लाई होता है और यह प्रोसेसिंग का काम कर पाता है |
इस CPU का काम किसी दिए गए इनपुट को प्रोसेस करके उसका आउटपुट देना होता है,मतलब एक तरह से यह किसी प्रश्न को सोचकर उत्तर देता है यहाँ पर सोचना एक तरह से प्रोसेसिंग है इसलिए ही CPU को कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है |
प्रोसेसिंग का सारा काम CPU के जरिये ही संभव होता है, जब आप अपने कंप्यूटर में किसी कार्य के लिए कुछ निर्देश देते हैं तब सबसे पहले यह प्रोसेस करता है उसके बाद उसका रिजल्ट आउटपुट डिवाइस के जरिये देता है जैसे मान लो आपको कंप्यूटर में कोई विडियो देखनी है तो सबसे पहले किसी प्रोग्राम को खोलेगे जैसे कि Youtube और वहां पर विडियो को देखने के लिए अपने कीबोर्ड से कुछ टाइप करेंगे उसके बाद इंटर दबायेंगे फिर इंटर दबाने के बाद जो प्रोसेसिंग का काम होता है वही CPU के जरिये ही होता है|
नोट – आजकल बढती टेक्नोलॉजी (Technology) के कारन सीपीयू में मल्टीकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल होने लगा है, मतलब पहले के समय कंप्यूटर के CPU में सिर्फ एक ही प्रोसेसर होता था लेकिन अब एक सीपीयू में कई प्रोसेसर का उपयोग किया जा रहा है जैसे आपने कई बार नाम किसी नए कंप्यूटर को लेते समय सुना होगा कि इस लैपटॉप या कंप्यूटर में Dual Core का प्रोसेसर है या Quad Core का प्रोसेसर है या Octa Core का प्रोसेसर है आदि तो आजकल एक CPU में कई प्रोसेसर्स का उपयोग होने लगा है और इन प्रोसेसर्स की संख्या लगातार बढती जा रही है|
अब तक तो आप CPU के बारे में सब कुछ अछि तरह समझ ही गए होंगे अब हम बात करेंगे GPU के बारे में यह क्या होता है और इसका क्या काम होता है ?
GPU क्या है और इसका काम क्या होता है?
GPU का पूरा नाम – Graphical Processor Unit (ग्राफिकल प्रोसेसर यूनिट) है इसे CPU का Advance version भी कहा जाता है जो ग्राफिकल कैलकुलेशन करता है जो पहले CPU का किया करता था | कंप्यूटर ग्राफ़िक्स असल में कंप्यूटर द्वारा बनाये गए पिक्चर्स और मूवीज को कहा जाता है|
हमारे कंप्यूटर और स्मार्ट फ़ोन की स्क्रीन पर हम लोग कुछ भी इमेज या Visual देखते हैं उसे ग्राफ़िक्स कहते हैं, आजकल हाई ग्राफ़िक्स वाले Applications कंप्यूटर और स्मार्ट फ़ोन पर आ रहे हैं और CPU पर प्रोसेसिंग का लोड पड़ने से वो इन Applications को तेजी से नहीं चला पा रहा था इसीलिए GPU को बनाया गया ताकि वो CPU के काम को आसान कर सके|
GPU के मुख्य कार्यों में से एक CPU पर लोड को कम करना है, GPU का काम है Rentring करना जिससे इमेज कंप्यूटर की स्क्रीन पर तेजी से डिस्प्ले होती है इसमें Parallel टेकनिक का इस्तेमाल किया जाता है जिससे GPU बहुत सारे ग्राफिकल कैलकुलेशन एक ही समय में बहुत तेजी से कर पाता है इससे Videos और Images की क्वालिटी बेहतर होती है|
ठीक उसी तरह स्मार्ट फ़ोन में जो भी Application या प्रोग्राम मोबाइल में चलता है वो प्रोसेसर यानि CPU संभालता है और स्क्रीन पर जो भी दिखाई देता है जैसे एनीमेशन , विडियो ,फोटो और गेम्स इन सबको GPU संभालता है|
कंप्यूटर और स्मार्ट फ़ोन में GPU की ज्यादा जरूरत गेमिंग सॉफ्टवेयर के लिए होती है क्योंकि गेमिंग में हाई ग्राफ़िक्स या 3D एनीमेशन का उपयोग किया जाता है जिसे सिर्फ GPU ही रन कर सकता है और कंप्यूटर में जब भी आप कोई विडियो या इमेज एडिट करते हैं तो उस समय GPU का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है| CPU की तरह GPU में भी मल्टीकोर प्रोसेसर लगा हुआ रहता है जिससे कंप्यूटर की परफॉरमेंस बेहतर रहती है|
कंप्यूटर डिवाइस और स्मार्ट फ़ोन में GPU दो तरीके से इस्तेमाल किये जाते हैं|
पहला तो GPU पहले से ही कंप्यूटर के साथ इंटिग्रेटेड होकर रहता है यानी वो कंप्यूटर के प्रोसेसर का एक हिस्सा रहता है जो सिस्टम के सभी ग्राफ़िक्स को संभालता है जैसे कि एक कंप्यूटर में इंटेल का प्रोसेसर लगा हुआ है तो वहां सिस्टम में इंटेल में आपको HD के ग्राफ़िक्स देखने को मिलते हैं|
इसी प्रकार से किसी स्मार्ट फोन में Qualcomm प्रोसेसर लगा हुआ है तो वहां पर Adreno GPU मिलता है जो आपको Google Pixel, Sony, Samsung, HTC, Xiaomi और LG कंपनी के स्मार्ट फ़ोन में देखने को मिल जायेगा या फिर आपके स्मार्ट फ़ोन में मीडियाटेक(MediaTek) का प्रोसेसर लगा हुआ है तो वहां पर माली GPU मिलता है जिसका उपयोग सैमसंग और हवाई स्मार्ट फ़ोन के कुछ मोडल्स फ़ोन में किया गया है| ये सभी GPU के प्रोसेसर के साथ इंटिग्रेटेड होकर डिवाइस के साथ मिलते हैं|
दूसरा GPU के इस्तेमाल करने का तरीका डेडिकेटेड (dedicated) होता है जो सिर्फ लैपटॉप और कंप्यूटर के लिए इस्तेमाल होता है क्योंकि इसे एक्सटर्नल (External) तरीके से अलग से लगाया जाता है अगर कंप्यूटर में आपको गेम खेलना पसंद है मगर सिस्टम में एक अच्छा सा ग्राफ़िक कार्ड मौजूद नहीं है तो गेम खेलते समय आपको लेगिंग की समस्या देखने को मिलती है इस समस्या को सुलझाने के लिए आपके पास एक विकल्प है कि आप आसानी से अलग से एक अच्छा ग्राफ़िक कार्ड खरीद कर अपने सिस्टम में लगवा सकते हैं जैसे AMD, INTEL, NVIDIA और ARM का GPU तो इससे गेमिंग की परफॉरमेंस अछि हो जाती है और बड़े फाइल्स का गेमिंग सॉफ्टवेयर भी आपके डिवाइस में स्मूथली रन कर सकता है |
तो अब तक आपने ये भी जान लिया कि GPU क्या होता है और इसका कंप्यूटर और स्मार्ट फ़ोन में क्या काम होता है अब हम जानेंगे कि CPU और GPU में अंतर क्या होता है ?
CPU और GPU में अंतर क्या होता है ?
1- GPU और CPU दोनों ही एक प्रोसेसर हैं जो कंप्यूटर के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के टास्क को पूरा करते हैं | कंप्यूटर में CPU एक General प्रोसेसर होता है जो सभी तरह के काम कर लेता है जैसे कि कैलकुलेटर में mathematical कैलकुलेशन कर लीजिये या MS Word, Excel में काम कर लीजिये मूवीज या गाने देख लीजिये इन्टरनेट पर कुछ ब्राउज कर लीजिये ये सारा काम CPU कर लेता है लेकिन GPU स्पेशल proposed प्रोसेसर है जो सिर्फ आपके कंप्यूटर के ग्राफ़िक्स को संभालता है कंप्यूटर में दिखने वाले सारे विसुअल को GPU प्रोसेस करता है इस कार्य में CPU का काम बहुत कम रहता है|
2- CPU को कंप्यूटर का ब्रिंग यानि मस्तिस्क कहा जाता है जो सभी तरह के टास्क को पूरा करता है और GPU सिस्टम में ग्राफ़िक्स के कार्यों को तेजी से करने में मदद करता है ये एक स्पेसिफिक टास्क को पूरा करने के लिए बनाया गया है|
3- CPU में बहुत कम Cores देखने को मिलते हैं जिससे इसके कार्य करने की रफ़्तार थोड़ी धीमी होती है लेकिन GPU में CPU से कई गुना ज्यादा Cores पाए जाते हैं जोकि कंप्यूटर की स्पीड को बढ़ा देते हैं|
4- CPU के cores सीरियल प्रोसेसिंग की टेकनिक पर काम करते हैं और एक समय में केवल एक ही टास्क को पूरा करते हैं जबकि GPU में Parallel Architecture cores होते हैं जो एक समय में बहुत से टास्क को पूरा करते हैं यही वजह की GPU की वजह से Video और Image की क्वालिटी अछि हो जाती है|
5- CPU को टास्क के प्रोसेसिंग के लिए ज्यादा कंप्यूटर मेमोरी की जरूरत होती है और GPU को प्रोसेसिंग के लिए कम मेमोरी की जरूरत होती है|
ये दोनों ही डिवाइस कंप्यूटर या स्मार्ट फ़ोन के लिए महत्वपूर्ण हैं|
आपने क्या सीखा –
आपने जाना कि CPU क्या होता है और कंप्यूटर या स्मार्ट फ़ोन में इसका क्या काम होता है इसकेअलावा आपने जाना कि GPU क्या और इसका कंप्यूटर या स्मार्ट फ़ोन में क्या काम होता है साथ ही साथ में अपने इन दोनों में अंतर के बारे में भी जाना है उम्मीद है इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी यदि यह जानकारी आपको पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों में भी जरूर शेयर करें| धन्यबाद ||
इन्हें भी पढ़ें –