आज के टाइम पे बैंकिंग नॉलेज होना बहुत जरूरी हो गया है, हर किसी के पास एक बैंक अकाउंट तो होता ही है और ऐसे में हमें बैंक खाते से पैसे निकालना और जमा करना इत्यादि काम भी करने होते हैं, बैंक अपने कस्टमर्स को अपनी अच्छी सर्विस देने के लिए आये दिन कोई न कोई नई सर्विस लांच करती रहती हैं, जैसे UPI, Net Banking, Mobile Banking, SMS Alert, Missed Call Service, checkbook आदि | इनमें से आज हम चेकबुक सर्विस के बारे में यहाँ पर बात करने वाले हैं हालंकि हर कोई चेक बुक से थोडा बहुत परिचित जरूर होता है लेकिन चेकबुक का पूरा नॉलेज बहुत कम लोगो के पास होता है|
तो आज इस पोस्ट में आप चेक बुक क्या है और इससे पैसे कैसे निकालते हैं या किसी को चेक के जरिये भुगतान कैसे करते हैं इन सभी चीजों के बारे में आप जानेंगे |
बैंक चेकबुक क्या होती है?
जब आप किसी भी बैंक में किसी भी तरह का बैंक अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको एक पासबुक दी जाती है ताकि आप अपने बैंक खाते से सम्बंधित काम अपनी पासबुक के जरिये करवा सकें इसी तरह बैंक अपने खाताधारकों को एक चेकबुक की सर्विस भी देता है जिसके जरिये कोई भी खाताधारक बैंक से पैसे निकाल सकता है और अगर वो किसी को भुगतान करना चाहता है तो चेक के जरिये कर सकता है| बैंक चेक बुक 25 पेज से शुरू होती है और लगभग 100 पेज की होती है, जब आप चेक बुक के लिए अप्लाई करते हैं तब आपको ये चुनना होता है कि आप कितने पेज वाली चेकबुक आर्डर करना चाहता हैं| मैंने जब चेकबुक आर्डर की थी तो वो 25 पेज के लिए की थी |
देखिये चेकबुक अगर आपने नहीं देखी है तो आप गूगल पर देख सकते हैं हालाँकि इस पोस्ट में भी आपको चेकबुक के फोटोज देखने को मिल जायेंगे |
बैंकिंग क्षेत्र में चेकबुक ने भुगतान परक्रिया को बहुत ही आसान कर दिया है| मान लो आपकी एक बड़ी कंपनी है जिसमें 40 वर्कर काम करते हैं और उन्हें आपको हर महीने 20000 का पेमेंट करना होता है तो अगर आपके पास चेकबुक है तो आप उन्हें 20 हजार का चेक बनाके दे सकते हैं वो चेक के जरिये आपके खाते से उतने ही पैसे निकाल पायेंगे इससे होगा ये कि आपका समय बच जायेगा और आपके वर्कर्स को उनका पेमेंट बहुत ही आसानी से मिल जायेगा |
चेकबुक का उपयोग |
चेकबुक का उपयोग या तो अपने बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए कर सकते हो या फिर चेक के जरिये किसी और को भुगतान कर सकते हो, जैसे मान लो आपने किसी से कोई काम करवाया उसका पेमेंट बना 10 हजार रूपए अब आपके पास नगद पेमेंट तो है नहीं जो उसे आप दे सको लेकिन आपके खाते में पैसे पड़े हुए हैं अब या तो आप जो है अपने खाते से पैसे निकालकर उसे पेमेंट कर दो या फिर जो है आप उसके नाम से इतने रूपए का चेक बना दो, वो ये चेक बैंक में ले जाकर पैसे निकाल लेगा अब या तो वो ये पैसे अपने खाते में ट्रान्सफर करवा सकता है या फिर जो है नगद निकाल सकता है|
चेक का उपयोग अक्सर वो लोग करते हैं जिन्हें बार बार किसी को पेमेंट करना होता है जैसे बड़े बड़े व्यपारी लोग उद्द्योग्पति ये लोग चेक के जरिये अपने यहाँ काम करने वाले लोगों को पेमेंट देते हैं|
आजकल छोटे स्तर के लोग भी चेक बुक रखने लगे हैं क्यूंकि कहीं न कहीं कभी कबार चेक की जरूरत पड़ ही जाती है|
चेकबुक में क्या क्या लिखा होता है ?
- चेकबुक में आपका खाताधारक की Account details होती है|
- चेकबुक में खाताधारक का अकाउंट नंबर और IFSC कोड उपलब्ध होता है|
- बैंक ब्रांच की डिटेल्स लिखी होती है|
- चेक का सीरियल नंबर उपलब्ध होता है|
- कुछ चीजों को आपको भरना होता है|
चेकबुक कैसे भरते हैं?
चेक आप सिर्फ दो तरह के लोगों के लिए भर सकते है पहला स्वयं के लिए दूसरा उसके लिए जिसे आप भुगतान करना चाहते हैं|
- Pay के सामने उसका नाम लिखें जिसे आप पेमेंट देना चाहते हैं, यदि आप चेक से खुद पैसे निकालना चाहते हैं तो Pay के सामने स्वयं लिखें |
- Rupay के सामने शब्दों में रूपए लिखें जैसे अगर आप एक लाख रूपए का चेक बना रहे हैं तो एक लाख रूपए मात्र लिखें और आगे एक लम्बी रेखा सीधी सीधी कहीं दें|
- अब इसे आगे के बॉक्स में अंकों में लिखें जैसे 100000/- इस तरह से |
- सबसे ऊपर डेट के बॉक्स डेट लिखें |
- नीचे सिग्नेचर वाले एरिया में आपको उसी तरह से सिग्नेचर करने हैं जैसे आप बैंक में अकाउंट खुलवाते समय किये थे |
बहुत ही आसान है चेक भरना, बस आपको ज्यादा काट छांट नहीं करनी है इस बात का ध्यान रखें | यहाँ नीचे एक भरे हुए चेक का फोटो है उसे देखकर आप आसानी से चेक भर सकते हैं|
चेकबुक के लिए Apply कैसे करते हैं ?
किसी भी बैंक की चेक बुक के लिए आप दो तरह से अप्लाई कर सकते हैं एक तो Online और दूसरा Offline | दोनों ही तरीके बहुत ही आसान है लेकिन पहले वाले तरीके में आपके पास बैंक की नेट बैंकिंग सर्विस जरूर होनी चाहिए अन्यथा आप Online Apply नहीं कर पाएंगे सिर्फ Offline ही Apply कर पाएंगे|
Online कैसे Apply करें –
- बैंक के नेट बैंकिंग वाली वेबसाइट पर विजिट करें |
- Id Password डालकर login करें |
- अब सर्विसेज के विकल्प में जाएँ |
- Request या Apply के विकल्प पर क्लिक करें |
- अब चेक बुक अप्लाई के विकल्प को चुनें आगे बढ़ें |
- Transaction Password या फिर OTP दर्ज करें और Submit कर दें |
बस अब आपका काम हो चूका है अब आपको थोडा इंतज़ार करना है ये चेकबुक आपके पोस्ट एड्रेस पर भेज दी जाएगी |
Offline कैसे Apply करें –
Offline में आपको बस एक एप्लीकेशन लिखना होता है और उसे अपनी पासबुक की कॉपी के साथ बैंक में जमा करना होता है उसके बाद चेकबुक आपके एड्रेस पर भेज दी जाती है, एप्लीकेशन कैसे लिखेंगे इसके बारे में एक एप्लीकेशन फॉर्मेट नीचे दिया गया है|
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक ब्रांच का नाम पता )
विषय – चेकबुक जारी करने हेतु|
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम (नाम लिखें) है और मैं आपकी बैंक का खाताधारक हूँ| मेरा बैंक खाता संख्या (खाता संख्या लिखें) है| पिछले कई महीनो से मुझे अलग अलग लोगो को पेमेंट करना पड़ रहा है जिनमें से कई लोग online पेमेंट लेना पसंद नहीं करते है इसलिए उनके लिए मुझे बैंक से कैश निकालना पड़ता है जिसमें मेरा काफी समय ख़राब हो जाता है जबकि चेकबुक से मैं उन्हें आसानी से पैसा दे सकता हूँ लेकिन मेरे पास चेकबुक नहीं है अतः श्रीमान आपसे विनम्र निवेदन करता हूँ कि आप मुझे एक चेकबुक जारी कर दें ताकि मैं किसी को भी चेक के जरिये भुगतान कर सकूँ इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा |
आपका सुभ चिन्तक
नाम – (नाम लिखें)
खाता संख्या – (खाता संख्या लिखें)
मोबाइल नंबर – (मोबाइल नंबर लिखें)
तारिख – (तारीख लिखें)
सिग्नेचर – (अपने साइन करें)
बस कुछ इस तरह से लिखकर आप इसे बैंक में जमा कर सकते हैं | इस एप्लीकेशन में मैंने जो चेकबुक को जारी करने के लिए कारण बताया है उसे आप बदल भी सकते हैं, आप चेक क्यूँ बनवाना चाहते हैं उसका कारण आप अपने अनुसार एप्लीकेशन में लिख सकते हैं|
चेकबुक से पैसा कैसे निकाला जाता है?
ये हर उस व्यक्ति का सवाल होता है जिसने कभी भी चेक से पैसे नहीं निकाले होते हैं, जैसे कि किसी ने आपको पेमेंट के लिए चेक दे दी तो इससे आपको ही पैसे निकालने होंगे इसलिए आपको ये पता होना चाहिए कि बैंक में इस चेक से पैसा निकालने के लिए आपको क्या क्या करना पड़ेगा |
अपनी चेक बुक से खुद के लिए पैसे निकालना –
अगर आप स्वयं की चेक से खुद के लिए पैसे निकालना चाहते हैं, तो चेक बुक को स्वयं के लिए पैसे निकालने के लिए चेक भरें और डेट अमाउंट इत्यादि भरकर कैशियर काउंटर के जरिये पैसे निकाल सकते हैं|
- सबसे पहले स्वयं के लिए चेक भरें |
- अब चेक को अपनी बैंक ब्रांच के कैशियर काउंटर पर जमा करें |
- कैशियर काउंटर पर बैठने वाला अधिकारी चेक को वेरीफाई करेगा |
- अब आपको नगद में पैसे मिल जायेंगे |
किसी दुसरे के द्वारा मिली चेक से पैसा निकालना |
यदि आपको किसी दुसरे व्यक्ति के द्वारा चेक मिली है तो आप दो तरह से पैसा ले निकाल सकते हैं पहला ये कि या तो आप उस पैसे को अपने खाते में ट्रान्सफर करवा लें या फिर चेक देने वाले की बैंक ब्रांच में जाकर कैश में रूपए प्राप्त कर लें | यदि चेक देने वाले ने चेक पर दो क्रॉस लाइन खींच दी हैं तो आप सिर्फ अपने खाते में पैसे ले सकते हैं अन्यथा अगर ओपन चेक है तो उस चेक के जरिये आप सिर्फ नगद ही प्राप्त कर सकते हैं|
खाते में पैसे लेने का नियम |
खाते में पैसे लेने का नियम ये है कि आपको उस चेक को अपनी बैंक ब्रांच में ले जाना है और कैश डिपाजिट स्लिप भरकर चेक के साथ इसे कैशियर काउंटर में जमा कर देना है या फिर अगर वहां पर चेक बॉक्स है तो उस चेकबॉक्स में चेक और स्लिप एक साथ पिन करके डाल देना है| अब बैंक वाले इसे उस चेक देने वाले की बैंक ब्रांच में भेजेंगे वहां से इसे वेरीफाई किया जायेगा उसके बाद आपका खाते में पैसा ट्रान्सफर कर दिया जायेगा | यदि चेक में किसी तरह का कोई इशू होता है तो चेक बाउंस कर दिया जायेगा और इसकी सुचना आपको बैंक के जरिये मिल जाएगी |
- सबसे पहले उस चेक को अपनी बैंक में कैश डिपाजिट स्लिप के साथ कैशियर काउंटर पर जमा करें यदि वहां पर चेक बॉक्स है तो उसमें चेक और डिपाजिट स्लिप को एक साथ पिन करके डाल दें |
- अब बैंक उस चेक को चेक देने वाले की बैंक ब्रांच में भेजेगा |
- ये बैंक इस चेक को वेरीफाई करेगा |
- वेरीफाई हो जाने के बाद पैसा ट्रान्सफर कर दिया जायेगा |
यदि आप चेक के जरिये अपने खाते में पैसे ट्रान्सफर करवा रहे हैं तो इसमें करीब 2 से 7 दिनों तक का समय लग सकता है| अगर क्रॉस्ड चेक मिली है तो आपको अपने खाते में ही पैसे लेने पड़ेंगे |
चेक के प्रकार |
एक चेक जो आपको मिली है वो किस टाइप की है या वो चेक जो आप किसी और को देना चाहते हैं तो वो किस प्रकार की होनी चाहिए ये आपको जरूर पता होना चाहिए क्यूंकि कई बार ऐसा हो जाता है कि किसी को भी बेयरर (Bearer) चेक दे देते हैं तो ऐसे केस यदि वो चेक कही भी खो जाती है तो उससे कोई भी पैसा निकाल सकता है लेकिन उसी बैंक ब्रांच से निकाल पायेगा जिस बैंक की वो चेक होगी |
मान लो आपने फरजान को एक लाख की बेयरर चेक काटकर दे दी अब फरजान ने उसे कहीं खो दिया और किसी और व्यक्ति ने उस चेक को पा लिया अब पाने वाला व्यक्ति इस चेक से आसानी से बैंक से पैसे निकाल सकता है इसलिए हमेशा किसी को भी बहुत बड़े अमाउंट के लिए बेयरर चेक नहीं देनी चाहिए हमेशा क्रॉस्ड चेक देनी चाहिए |
- Open Cheque – ओपन चेक वो चेक होती है जिसके जरिये आप कैश में रूपए प्राप्त कर सकते हैं अर्थात ओपन चेक देने पर आप कैशियर काउंटर के जरिये नगद पैसा ले सकते हैं|
- Crossed Cheque – ऐसा चेक जिसके बायीं और के सबसे उपरी हिस्से पर दो सामानांतर रेखाएं एक बराबर में खींच दी जाती हैं तो इस तरह की चेक क्रोस चेक कहलाती है | इस चेक के जरिये आप नगद पैसा प्राप्त नहीं कर सकते बल्कि आपके अकाउंट में पैसा भेजा जायेगा |
- Bearer Cheque – यह चेक सामान्य चेक होती है इसमें चेक के ऊपर किसी तरह का कोई रेखा वेखा नहीं खींचा जाता है सिम्पली चेक भरा हुआ होता है इस चेक से कोई भी व्यक्ति पैसा निकाल सकता है लेकिन पैसा सिर्फ उसी बैंक ब्रांच से कैश में प्राप्त किया जा सकता है|
चेक देते समय बरतने वाली सावधानियां |
अगर आप किसी को चेक दे रहे हैं तो जरूर आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए नहीं तो आपके साथ धोखाधड़ी भी हो सकती है या फिर आपका चेक बाउंस भी जा सकता है|
- अपने चेक को स्वयं अपने आप भरें|
- चेक में ज्यादा काट पीट व ओवरराइटिंग का इस्तेमाल बिलकुल भी न करें |
- चेक हमेशा काले या फिर नीले पेन से ही भरें|
- चेक में शब्दों में अमाउंट लिखने के बाद मात्र जरूर लिखें यदि इंलिश मे भर रहें है तो Only लिखें |
- अंकों में अमाउंट भरने के बाद ठीक बिलकुल अंतिम संख्या के आगे मात्र का सूचक लगायें कुछ इस तरह का /- जैसे 10000/- ( दस हजार मात्र) |
- चेक पर वैसे ही सिग्नेचर करें जैसे आपने बैंक अकाउंट खुलवाते समय किये थे|
- अगर आप किसी को बड़े अमाउंट की चेक दे रहे हैं तो क्रॉस्ड चेक ही दें क्यूंकि इससे जिसको आप चेक देंगे वो सिर्फ अपने खाते में ही पैसा ले सकेगा|
चेक लेते समय बरतने वाली सावधानियां |
यदि आपको कोई चेक के जरिये पेमेंट कर रहा है तो हमेशा चेक लेते समय इन बातों ख़ास ख्याल रखें इससे आपको ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा और आप अपना पैसा प्राप्त कर सकेंगे|
- चेक लेते समय ये ध्यान रखें कि चेक सही से भरा हुआ होना चाहिए |
- चेक पर किसी भी तरह की ओवरराइटिंग नहीं होनी चाहिए|
- चेक में ज्यादा काट छांट होने पर चेक बाउंस कर दिया जाता है|
- चेक में चेक जारी करने वाले के सेम वैसे ही सिग्नेचर होने चाहिए जैसे कि उसके बैंक अकाउंट में हों|
- यदि बड़े अमाउंट की चेक है तो आप ओपन चेक न लें बल्कि क्रॉस्ड चेक ही लें ताकि आपको भी प्रॉब्लम न हो और चेक जारी करने वाले को भी कोई दिक्कत न हो |
- हो सके तो कोशिश करें चेक जारी करने वाले के सिग्नेचर पीछे भी करवा लें|
- चेक को चेक में मौजूद तिथि के बाद तीन महीनों ने अन्दर अन्दर ही क्लियर करवा लें क्यूंकि कोई भी चेक जारी की गई डेट से सिर्फ तीन महीनो तक के लिए ही वैलिड होती है|
इस लेख में – आपने जाना कि चेकबुक क्या होती है और इसे कैसे भरते हैं ? साथ ही साथ में आपने यह भी जाना कि चेक कितने प्रकार होते हैं और यदि आपको चेक मिले तो उससे आप पैसे कैसे निकाल सकते हैं ? आदि | उम्मीद है चेक से सम्बंधित यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी यदि आपका इससे सम्बंधित कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं| इसी तरह की जानकारियों से अपडेट रहने के लिए आप हमारे ब्लॉग पर रेगुलर विजिट करके ऐसे ही आर्टिकल फ्री में पढ़ सकते हैं| धन्यबाद ||
इन्हें भी पढ़ें –
बाउंस चेक क्या है ? चेक बाउंस क्यूँ होता है ?
ATM Card कितने दिन में आता है ?
भारत के 10 टॉप YouTuber और उनकी कमाई |
बैंक चेकबुक क्या होती है और चेकबुक से पैसे कैसे निकालते हैं?
PDF कैसे बनाते हैं? मोबाइल और लैपटॉप में PDF फाइल कैसे बनाते हैं?