बैंक अपने खाताधारकों को मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, चेकबुक , आदि प्रकार की तरह तरह की सुविधाएँ देता हैं इन्हीं में से एक सुविधा चेकबुक है | यह बैंक की एक ख़ास सर्विस है जिसके जरिये खाताधारक किसी भी व्यक्ति को आसानी से भुगतान कर पाता है| चेकबुक कैसे भरते हैं यह जानने से पहले हम यह जान लेते हैं कि चेकबुक होती है क्या है ?
चेकबुक क्या होती है ?
चेकबुक बैंक की तरफ से जारी की गयी एक पन्नों की छोटी सी किताब होती है जिसमें मौजूद पन्नों पर खाताधारक की जानकारी होती है और उन पन्नों के जरिये खाताधारक किसी भी व्यक्ति को को भुगतान कर सकता है|
चेकबुक भरने का तरीका –
चेकबुक भरना बहुत ही आसान है इसे तो छोटा सा बच्चा भी भर सकता है लेकिन भरने से पहले आपको इसके बारे में अच्छे से पता जरूर होना चाहिए क्यूंकि अगर थोडा बहुत भी गलत भरा हुआ होगा तो बैंक चेक को बाउंस कर देगा या फिर आपके साथ चेक सही न भरे होने पर धोखाधड़ी हो सकती है| आगे मैं आपको बताऊंगा कि गलत चेक भर देने से क्या क्या नुक्सान हो सकते हैं | पहले तो आपको चेक भरने का प्रोसेस बता देते हैं |
नोट – चेक किसी भी बैंक का हो सब भरने के लिए सेम ही होते हैं हालाँकि चेक का कलर और साइज़ बदला हुआ हो सकता है लेकिन सभी बैंकों के चेक को भरने का प्रोसेस लगभग सेम ही होता है|
चेक में क्या क्या भरा जाता है ?
- चेक में उसका नाम लिखा जाता है जिसे आप भुगतान करना चाहते हैं |
- चेक में ऊपर दाहिनी तरफ डेट लिखी जाती है |
- चेक में अमाउंट के सामने शब्दों में रूपए लिखे जाते हैं |
- बॉक्स के अन्दर अंकों में रूपए लिखे जाते हैं |
- चेक में सबसे नीचे चेक वाले के सिग्नेचर होते है|
चेक आप दो तरह के लोगो के लिए भर सकते हो ?
- किसी दुसरे व्यक्ति के लिए |
- स्वयं के लिए |
किसी दुसरे व्यक्ति के लिए –
जब आप किसी को भुगतान करना चाहते हैं तो उस केस में आपको उसी के नाम से चेक भरनी होगी जैसे मान लो आप फरजान को आप चेक के जरिये दस हजार रूपए देना चाहते हैं तो इसके लिए आपको फरजान के नाम से चेक बनानी होगी | इस बात का भी ध्यान रखना होगा आप जिसके नाम से चेक बना रहे हैं उसके पास उसी नाम उसकी गवर्मेंट Id होनी चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड , वोटर कार्ड आदि इनमें से कोई भी एक चलेगी |
चेक को आप अपनी क्षेत्रीय भाषा में भर सकते हैं| जैसे आपके क्षेत्र में अगर हिंदी इंग्लिश दोनों चल जाती हैं तो आप इनमें से किसी भी भाषा का उपयोग चेक भरने के लिए कर सकता हूँ वैसे ज्यादातर लोग हिंदी या फिर इंग्लिश में ही भरते हैं |
अगर आप अंग्रेजी में भरना चाहते हैं तो मैं आपसे कहना चाहूँगा कि आप अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में ही चेक को भरें वैसे आप छोटे अक्षरों में भर सकते हैं लेकिन बेहतर रहता बड़े अक्षरों में भरना |
अब चेक भरना शुरू करें –
- सबसे पहले तो डेट के कोलम में तारिख लिखें |
- Pay के सामने उस व्यक्ति का नाम लिखें जिसे आप भुगतान करना चाहते हैं |
- रूपए के सामने शब्दों में रूपए लिख दें जैसे 1000 का चेक है तो एक हजार लिखें और आखिर में केवल जरूर लिख दें और फिर एक पड़ी हुई लाइन खींच दें |
- बॉक्स के अन्दर अंकों में रूपए लिख दें जैसे एक हजार अंक में 1000 ऐसे लिखे जायेंगे|
- अब सिग्नेचर वाले एरिया में सिग्नेचर कर दें |
बस अब आपका चेक भर चूका है अब आपको इसमें कुछ भी भरने की आवश्यकता नहीं है अब आप इस चेक उस व्यक्ति को दे सकते हैं |
2 – स्वयं के लिए –
जैसे आप बैंक में Withdrawal Slip भरकर पैसे निकालते हैं उसी तरह आप चेक के जरिये भी खुद के लिए नगद निकासी कर सकते हैं, इसमें बस आपको Pay के सामने स्वयं लिखना होता है बाकि सब वैसा ही भरा जाता है जैसा कि ऊपर बताया गया है |
- सबसे पहले डेट लिखें (जिस दिन आप कैश निकालेंगे उस दिन की)|
- अब Pay के आगे स्वयं लिखें इंग्लिश में भर रहे हैं तो Self लिखें |
- रूपए के आगे शब्दों में रूपए लिखें |
- बॉक्स के अन्दर अंकों में रूपए लिखें |
- सिग्नेचर वाले एरिया में अपने सिग्नेचर कर दें |
चेक भरते समय ये गलतियाँ बिलकुल भी न करें |
ओवरराइटिंग- चेक भरते समय ओवर राइटिंग बिलकुल भी न करें नहीं तो आपका दिया हुआ चेक बाउंस हो जायेगा जैसे किसी भी अक्षर या शब्द को दोबारा न फिराएं|
काट पीट – चेक में ज्यादा काट पीट नहीं होनी चाहिए ज्यादा क्या मैं तो कहता हूँ बिलकुल भी नहीं होनी चाहिए |
रूपए के अंत में मात्रसूचक – जब आप शब्दों में रूपए लिखते हैं तो उसके अंत में केवल या फिर मात्र जरूर लिख दें और अंकों में लिख रहे हैं तो अंत में मत्रसूचक चिन्ह जरूर लगा दें | जैसे 1000/-
गलत सिग्नेचर – अगर आप किसी के लिए चेक जारी कर रहे हैं तो अपने सिग्नेचर सही से करें जैसे आपके खाते में वैसे ही करें क्यूंकि गलत सिग्नेचर होने पर चेक को रिजेक्ट कर दिया जायेगा |
गलत चेक भरे होने पर होने वाले नुक्सान |
गलत चेक भरकर देने से आपको भारी नुक्सान हो सकता है इसलिए कभी भी किसी को चेक दें तो उसे हमेशा सही सही भरें |
चेक में लिखे गए अमाउंट से ज्यादा अमाउंट निकलने का नुक्सान – जब आप किसी को चेक जारी करते हैं तो उसमें जहाँ पर रूपए शब्दों और अंकों में लिखते हैं वहां पर आपको मात्रसूचक चिन्ह जरूर लगाना चाहिए और इस तरह लगाना चाहिए जिससे आपके भरे गए अमाउंट के आगे और अंक न जोड़ें जा सकें जैसे आप एक लाख चेक बना रहे हैं तो इसे आप शब्दों में – एक लाख मात्र लिख देंगे और अंकों में 10,0000/- इस तरह लिख देंगें | अब अगर आप मात्रसूचक का उपयोग नहीं करते हैं तो इसमें और भी अमाउंट भरा जा सकता है जैसे आपने चेक काटा एक लाख का और अंत में मात्र लिखना भूल गए तो इसे एक लाख नब्बे हजार भी किया जा सकता है, इसी तरह अंकों में भी 1,90000 भी किया जा सकता है|
चेक बाउंस हो जाने का नुक्सान – जब आप किसी को चेक जारी करते हैं तो इस बात का आपको ख़ास ध्यान रखना चाहिए कि आप जितना अमाउंट उस चेक में भर रहे हैं क्या उतना पैसा आपके खाते में है भी या नहीं अगर न हो तो सबसे पहले अपने खाते में पैसे मेंटेन कर लें उसके बाद ही चेक दें अन्यथा आपका चेक बाउंस हो जायेगा और चेक बाउंस होने पर लेनदार आप पर Negotiable instrument act धारा 138 के अंतर्गत दो साल की सजा या फिर चेक में भरे गए अमाउंट का डबल राशि का भुगतान करना होगा |
समय की बर्बादी – गलत चेक भरे होने के कारण आपका समय भी बर्बाद होगा, जैसे चेक में साफ़ सुतरी राइटिंग है तो इसे एक्सेप्ट कर लिया जायेगा अगर बेकार और गन्दी राइटिंग है तो बैंक का अधिकारी इसे बाउंस कर सकता है जिसके कारण आपको दोबारा से उस व्यक्ति को चेक के जरिये या फिर किसी और माध्यम से भुगतान करना होगा जिसमें आपका काफी समय ख़राब हो सकता है|
चेक से पैसा कैसे क्या निकलता है ?
अभी तक हमने आपको चेक भरने के प्रोसेस के बारे में बात की है अब लगे हाथ मैं आपको यह भी बताता चलूँ कि चेक के जरिये बैंक से पैसे कैसे निकाले जाते हैं. अगर आप किसी से पहली बार चेक के जरिये भुगतान ले रहे हैं तो जरूर आपको जानना चाहिए कि चेक के जरिये कैसे क्या पैसे निकाले जाते हैं|
चेक के जरिये आप दो तरह से पैसा निकाल सकते हैं पहला ये कि या तो आप नगद निकासी कर लें या फिर जो है आप अपने खाते में चेक लगवा लें | खाते में चेक लगवाने का प्रोसेस अलग है और नगद निकासी का प्रोसेस अलग है तो दोनों ही की बात करेंगे |
नोट – अगर आपको क्रॉस्ड चेक मिलती है (चेक के ऊपर दो सामानांतर खिंची हुई रेखाएं) तो इस चेक से आप सिर्फ अपने खाते में ही पैसे ट्रान्सफर करवा सकते हैं|
चेक से नगद निकासी करवाना – अगर आप चेक देने वाले से ओपन चेक मिली है तो उस चेक के जरिये आप नगद निकासी कर सकते हैं इसके लिए बस आपको चेक देने वाले के बैंक में जाना है और कैशियर काउंटर पर देना है उसके बाद कैशियर काउंटर पर बैठा अधिकारी उसे वेरीफाई करेगा और फिर आपको वो नगद में रूपए दे देगा |
खाते में चेक लगवाना – खाते में चेक लगवाने के लिए चेक को अपनी बैंक में लेकर जाएँ और बैंक की डिपाजिट स्लिप के साथ कैशियर काउंटर पर जमा करवा दें उसके बाद आपकी बैंक उसे खाताधारक के बैंक में भेजेगी और चेक जारी करने वाली की बैंक उस चेक को वेरीफाई करेगी उसके बाद आपका भुगतान आपके खाते में प्राप्त हो जायेगा |
जैसे मान लो फरज़ान ने आपको एक लाख का चेक दिया फरजान की बैंक है पंजाब नेशनल बैंक और आपकी बैंक है स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया तो फरजान जो चेक देगा उस चेक को आप अपनी स्टेट बैंक में ले जाएँ और एक डिपाजिट स्लिप भरकर दोनों को एक साथ पिन करके जमा कैशियर काउंटर पर जमा कर दें | खाते में चेक लगवाने पर एक से दो दिन का समय लग सकता है इससे ज्यादा एक सप्ताह का भी लग सकता है|
इस लेख में – आपने जाना कि किसी भी बैंक की चेक को कैसे भरा जाता है और गलत चेकबुक भरने के क्या क्या नुक्सान हो सकते हैं और चेक से पैसा कैसे क्या निकाला जा सकता है आदि चेक से जुडी हुई अलग अलग तरह की जानकारियाँ सीखीं उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी, यदि आपका कोई भी सवाल हो तो कमेंट के जरिये जरूर पूछें | धन्यबाद ||
इन्हें भी पढ़ें –
चेक क्या है ?चेक बुक से पैसा कैसे निकालते हैं ?
बाउंस चेक क्या है ? चेक बाउंस क्यूँ होता है ?
ATM Card कितने दिन में आता है ?
सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ?
ATM CARD ब्लॉक कैसे करते हैं ?
बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ?