Corporate Id क्या होती है ? Corporate Id meaning in hindi |

           Corporate Id क्या होती है ?

हेल्लो दोस्तों , स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि Corporate Id kya hoti hai ? कॉर्पोरेट Id का क्या मतलब होता है ? अगर आप corporate Id के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ते रहिये |

आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे –

corporate का हिंदी में मतलब ?

corporate Id क्या होती है ?

corporate Id का उपयोग कहा किया जाता है ?

corporate Id किन लोगो की मिलती है ?

 

corporate id kya hoti hai

corporate का हिंदी में मतलब ?-

corporate एक इंग्लिश वर्ड है जिसका हिंदी अर्थ निगमित और व्यवसायिक होता है | | इसको समझने के लिए नीचे दिए गए कुछ Sentences को पढ़िए जैसे –

मैंने अपने व्यवसायिक जीवन से बाहर निकलने की यौजना बनाई |

I carefully planned my exit corporate life.

क़ानून बड़े व्यवसायिक कार्यों पर GST लागू करता है |

The law applies GST to large corporate works.

 

Corporate Id क्या होती है ?

corporate Id ( व्यवसायिक पहचान ) यह एक ऐसी Id है जो किसी समूह या किसी संस्था की होती है जिसमें कई लोग शामिल होते हैं | यह एक किसी Firm या समूह की आइडेंटिटी होती है जिसके जरिये उस समूह या firm की पहचान होती है |

corporate Id का उपयोग कहा किया जाता है ?

corporate Id का उपयोग बैंक की नेट बैंकिंग सर्विस में Login करने के लिए किया जाता है|

दोस्तों बैंक में कई तरह के एकाउंट्स खोले जाते हैं उन्हीं में से एक corporate account होता है यह account बड़े व्यवसायों के लिए होता है जब यह account खोला जाता है तो इसे मैनेज करने वाले लोगो को एक corporate Id दी जाती है इस Id के जरिये वो अपने account को Online एक्सेस करते हैं |

कुछ व्यवसायों का बहुत बड़ी मात्रा में online लेन देन हुआ करते हैं जैसे लाखो करोड़ों का लेन देन तो उनके लिए यह account होते हैं और उन्हें ही यह Id मिलती है |

जब आप किसी बैंक की नेट बैंकिंग वाली वेबसाइट को विजिट करेंगे तो वहा आपको पर्सनल बैंकिंग और corporate बैंकिंग का विकल्प देखने को मिलता है personal banking में वो लोग लॉग इन करते हैं जो Indivisiual हैं यानी एक सेविंग account को मैनेज करने वाले को नेट बैंकिंग लेने के बाद personal banking में लॉग इन करना होता है जबकि corporate account वाले को corporate banking में लॉग इन करना होता है |

 यह भी पढना –

Net Banking में यूजर Id और पासवर्ड क्या होता है ?

Net banking क्या है ? कैसे की जाती है ?

 

corporate Id किन लोगो की मिलती है ?

corporate Id उन लोगो को मिलती है जो Corporate account खुलवाते हैं जैसे जब कोई बड़ा व्यवसायिक समूह अपना corporate account ओपन करवाता है तो उसे नेट बैंकिंग के लिए एक corporate Id मिल जाती है जिसके जरिये वो अपने नेट नेट बैंकिंग में लॉग इन कर सकता है |

 

नोट्स –

·        corporate account की नेट बैंकिंग में लॉग इन करने वाली id को corporate Id कहा जाता है |

·        corporate Id का उपयोग बैंक की नेट बैंकिंग सर्विस में लॉग इन करने के लिए यूज़ किया जाता है |

·        personal बैंकिंग के अलावा corporate बैंकिंग का विकल्प बैंको की नेट बैंकिंग पोर्टल पर दिया होता है |

·        corporate Id किसी व्यावसयिक firm या किसी संस्था के लिए होती है |

·        इस id के जरिये नेट बैंकिंग में Login कर account को एक्सेस किया जाता है |

 

अंतिम निष्कर्ष –

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने जाना की corporate Id के बारे में कि corporate Id क्या होती है ? corporate Id का उपयोग कहा किया जाता है और साथ में यह किन लोगो को मिलती है ? उम्मीद है आपको corporate Id के बारे में सबकुछ समझ में आ चूका होगा अगर फिर भी आपका कोई सवाल हो तो कमेंट जरूर करना |

यह भी पढ़ें –

Customer Id क्या है ?

Bank User Id क्या होती है ?

Id क्या होती है ?

SBI का User Id और password कैसे बनाये ?

IFSC Code क्या है और कैसे पता करे ?

Saving account और current account क्या है ?

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How to delete instagram account in 2023 ? Instagram follower कैसे बढ़ाएं ? फ्री फ्री फ्री | चेक क्या है ?चेक बुक से पैसा कैसे निकालते हैं ? भारत के 10 टॉप YouTuber और उनकी कमाई | ATM Card कितने दिन में आता है ? सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ? सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा कर सकते हैं ? कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बनें ? ATM CARD ब्लॉक कैसे करते हैं ?