Facebook login क्या है ? फेसबुक में login कैसे करते हैं ?


Facebook login क्या है ? 

फेसबुक में login कैसे करते हैं ?

 

Hello friends , अगर आप फेसबुक को यूज़ करते हैं तो आपने फेसबुक के होम स्क्रीन पर Login विकल्प जरूर देखा होगा अगर आप फेसबुक पर नए हैं और नहीं जानते हैं की फेसबुक Facebook login क्या है ? फेसबुक में login कैसे करते हैं ? तो इस लेख को पूरा पढ़िए आज मै आपको बताऊंगा की facebook login kya hota hai ? aur facebook me login kaise karte hain,तो चलिए बिना किसी देरी के हम टॉपिक को शुरू करते हैं और समझ लेते हैं कि ये है क्या ?

 

facebook login kya hai
facebook login page 


फेसबुक Login क्या है ? समझने से पहले ये समझना जरूरी है कि login क्या होता है ताकि आपको समझने में आसानी हो सके |

 

Login क्या होता है ? (login kya hai ?)

 

इन्टरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट होती हैं जिनको एक्सेस करने के लिए हमें अकाउंट बनाना पड़ता है यानी रजिस्टर होना पड़ता है रजिस्टर करते समय आपको कुछ जानकारियाँ देनी पड़ती हैं जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, जेंडर, फोटो , इत्यादि देने के बाद एक यूजर id (username) और पासवर्ड बनाना होता है इसके बाद यूजर id (username ) और पासवर्डके जरिये आप उसमे login कर पाते हैं |

अपनी यूजर id और पासवर्ड डालकर किसी वेबसाइट में प्रवेश करना ही login कहलाता है | जब कभी भी आप वेबसाइट से लॉगआउट कर देते हैं फिर दोबारा उसी वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए आपको login करना पड़ता है| जैसे की फेसबुक है – यहाँ आप बिना किसी अकाउंट के इसमें न तो कोई पोस्ट कर सकते हैं और न ही कोई विडियो देख सकते हैं जब आप अकाउंट बना लेगे तब आप उसके दिए गए फीचर्स का लाभ ले सकते हैं|

Login क्या डिटेल में पढने के लिए यह पोस्ट पढ़ें –


Logout क्या है डिटेल में पढने के लिए यह पोस्ट पढ़ें-

 

उम्मीद है login तो आप समझ गए होंगे तो चलिए अब मै आपको बताता हूँ फेसबुक लॉग इन क्या है ? और फेसबुक में लॉग इन कैसे किया जाता है?

 

फेसबुक लॉग इन क्या है ?

 

जैसा की मैंने आपको बताया है की कोई भी वेबसाइट जिसे एक्सेस करने के लिए आपको रजिस्टर करना पड़े तो समझ लीजियेगा यहाँ आपको यूजर id और पासवर्ड बनाना पड़ेगा और जब कभी भी आप उसमें से लॉगआउट ( सिक्यूरिटी के लिए लॉग इन id को हटा देना ) हो जाओगे तब दोबारा उसको एक्सेस करने के लिए आपको उसमें अपनी id पासवर्ड डालकर लॉग इन करना पड़ेगा | इस चीज को हम एक उदाहरन से समझने की कोशिश करते हैं –

मान लेते हैं की आपने बाजार में किराये पर एक दुकान ले रखी है जिसे आप रोजाना खोलने के बाद कुछ देर तक काम करके बंद कर देते हैं|

जब आप किराये पर दूकान लिए होंगे तो यकीनन जो भी उस दुकान का मालिक होगा उसने आपकी निजी जानकारी मांगी होगी या कोई दस्तावेज वगैरह लिए होंगे उसके बाद आपको दुकान की ताले की चाभी दे दी गयी होगी अब इसी चाभी से आप दुकान खोलते हैं कुछ देर काम करते हैं फिर बंद कर देते हैं और यह प्रोसेस जारी रहती है|

इसी तरह समझ लो फेसबुक भी आपकी दुकान है यहाँ जब आप इसे एक्सेस करने के लिए आयेंगे तो आपको सबसे पहले  रजिस्टर करना पड़ेगा फिर यहाँ से आपको चाबी मिल जायेगी इसी चाबी की मदद से आप फेसबुक में लॉग इन(प्रवेश ) करेंगे और जब चाहे उसे लॉगआउट  (बंद) कर देंगे और फिर चाबी (यूजर id और पासवर्ड)  से उसे खोल लेंगे तो यह प्रोसेस आपकी मर्जी के मुताबिक चलती रहेगी |

अबआप  समझ चुके होंगे कि फेसबुक में यूजर id और पासवर्ड एक चाबी है जिसके जरिये हम फेसबुक में प्रवेश यानि लॉग इन करते हैं और जब हमारा इसमें काम ख़तम हो जाता है फिर हम इसे लॉगआउट यानि बंद कर देते हैं और यह प्रोसेस आपकी मर्जी के मुताबिक जारी रहती है|


यह भी पढ़ें –

*यूजर id क्या है ?

*यूजर नेम किसे कहते हैं ?

*पासवर्ड कैसे बनायें ?

चलिए अब मै आपको बताता हूँ कि फेसबुक में लॉग इन कैसे करते हैं ?

 

फेसबुक में login कैसे करते हैं?

 (facebook me login kaise karte hai)

 

1 *  सबसे पहले आप अपने फेसबुक अप्प एप्प को ओपन कर लीजिये यहाँ आपको लॉग इन पेज दिखेगा |


facebook login page 


2 * यहाँ आपको अपना वो मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालना है जो आपने रजिस्टर करते समय बनाया था इतना डालने के बाद नीचे दिख रहे Login के विकल्प पर क्लिक कर देना है|


facebook login page 


इस तरह आप अपने फेसबुक एप्प में login हो जायेंगे |

 

फेसबुक में लॉग इन करने से पहले आपको इन बातों को ध्यान में रखना होगा .

1-1  फेसबुक में लॉग इन करने से पहले आपको अकाउंट बनाना पड़ता है .

2-2   अकाउंट बनाने के लिए आपको अपनी कई सारी जानकारी देनी पड़ती है जैसे आपका फ़ोन नंबर, आपका नाम , जन्मतिथि इत्यादि |

3-3   फेसबुक में लॉग इन करने के लिए आपके पास वो मोबाइल होना चाहिए जिसे आप अकाउंट बनाते समय दिए थे और वो पासवर्ड होना चाहिए जो बनाया था |

4-4   लॉग इन करने के लिए आपको फेसबुक के लॉग इन पेज पर अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना पड़ता है|

 

उम्मीद है दोस्तों आज के इस लेख में आपको जानने मिल गया होगा और आप अछि तरह समझ चुके होंगे कि facebook login kya hai ? aur facebook login kaise karte hai ?यदि यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें , हमसे जुड़ने के लिए आप हमें instagram पर फॉलो कर सकते हैं – username है – mohd_akram_siddiqui 

इसी तरह की जानकारियों से जुड़े रहने के लिए आप हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब कर सकते हैं लिंक नीचे मिल जायेगा |


 YouTube Channel Link-Top Tech Tips 



यह भी पढ़ें –

*फेसबुक में किसी को Blockऔर Unblock कैसे करते हैं ?

*Facebook login क्या है ? फेसबुक में login कैसे करते हैं ?

*पुराना फेसबुक वापस कैसे लाएं।

*मेरा फेसबुक पासवर्ड क्या है कैसे पता करूं ?

यह भी पढ़ें –

*Sign in क्या है और Sign in का मतलब क्या होता है।

*Faceebook अकाउंट को हमेशा के लिए कैसे डिलीट करें?

*Sign up क्या होता है ? इसका क्या मतलब है ?

*Customer Id क्या है ? Customer id का क्या मतलब होता है ?

2 thoughts on “Facebook login क्या है ? फेसबुक में login कैसे करते हैं ?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How to delete instagram account in 2023 ? Instagram follower कैसे बढ़ाएं ? फ्री फ्री फ्री | चेक क्या है ?चेक बुक से पैसा कैसे निकालते हैं ? भारत के 10 टॉप YouTuber और उनकी कमाई | ATM Card कितने दिन में आता है ? सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ? सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा कर सकते हैं ? कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बनें ? ATM CARD ब्लॉक कैसे करते हैं ?