Gmail id में कौन सा फ़ोन Number लिंक है ? कैसे पता करें ?

 

     

        जीमेल id में कौन सा फ़ोन

      Number लिंक है कैसे पता करे ?

हे दोस्तों , यदि आप एंड्राइड फ़ोन यूज़ करते हैं तो जरूर आपने अपने एंड्राइड मोबाइल में जीमेल account बना रखा होगा क्युकी बिना जीमेल के आप गूगल की बहुत सी सर्विसेज को यूज़ नहीं कर सकते है तो जाहिर सी बात है की किसी के पास स्मार्ट फ़ोन हो और जीमेल id न हो ऐसा हो ही नहीं सकता|

आजकल जो भी एंड्राइड मोबाइल लेता है सबसे पहले गूगल और गूगल के सारे प्रोडक्ट्स को को चेकआउट करता है लेकिन इन सभी को चेकआउट करने यानी इस्तेमाल करने के लिए जीमेल id बनानी पड़ती है तो इसलिए हर किसी के फ़ोन में जीमेल id जरूर बनी होती है और यदि नहीं भी बनी होती है तो वो खुद या किसी दुसरे से बनवा लेता है उम्मीद है आपके फ़ोन में जीमेल बनी हुई है और अब आप यह जानना चाहते हैं की मेरी जीमेल id में कौन सा मोबाइल number लिंक है ?





Read This –

*ईमेल id कैसे बनाये ?

*ईमेल और जीमेल में क्या अंतर है ?

 

आपने देखा होगा जब भी कोई आप जीमेल id बनाते है तो फ़ोन number वेरीफाई करने के लिए भी बोला जाता है हालाँकि आप इस फील्ड को स्किप भी कर सकते हैं यानी बिना फ़ोन number के भी आप जीमेल id बना सकते हैं लेकिन बेहतर यही होता है की आप कोई भी जीमेल बनाये तो उसमे मोबाइल number जरूर वेरीफाई कर ले क्युकी यदि आप जीमेल का पासवर्ड भूल जाते है तो आप मोबाइल number की हेल्प से दूसरा पासवर्ड बना सकते हैं|

तो दोस्तों यदि आपने जीमेल id बनाते समय जीमेल में कोई फ़ोन number वेरीफाई किया था और अब आपको याद नहीं है की वह कौन सा मोबाइल number है तो आज के इस लेख में मै आपको यही बताने वाला हूँ की कैसे आप अपने जीमेल में लिंक मोबाइल number को आसानी से पता कर सकते हैं वो भी कुछ स्टेप्स को फॉलो करके तो पढ़ते रहिये इस लेख को सुरु से लेकर अंत तक और जान लीजिये की हम अपने जीमेल में कौन सा मोबाइल number लिंक है कैसे पता कर सकते हैं ?

तो चलिए हम देर न करते हुए आपको बताना शुरू करते हैं|

 

जीमेल में कौन सा मोबाइल number लिंक है ऐसे पता करे ?

1- सबसे पहले आपको अपना क्रोम ब्राउज़र ओपन कर लेना है उसके बाद उसमे लिखना है My google account इतना टाइप करने के बाद आप सर्च करें फिर आपको कुछ इस प्रकार के रिजल्ट्स मिलेंगे यहाँ आपको myaccount.google.com पर क्लिक कर देना है |आप डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हैं|

 


2-अब आपके सामने आपका गूगल खाता का पूरा वेबसाइट खुल जाएगा यानी यहाँ आप अपने जीमेल खाते को मैनेज कर सकते हैं मतलब उसमे बहुत सारी सेटिंग्स कर सकते हैं| यहाँ आपको ऊपर कई विकल्प दिख रहे हैं जो Home के पास Personal Info का विकल्प है इस पर आप क्लिक कर दीजिये|




 

3-अब यहाँ आपको अपने खाते की बहुत सारी इनफार्मेशन देखने को मिल जायेगी जैसा की आपका जीमेल में पड़ा हुआ नाम, जन्मतिथि, और यही पर आपको आपका मोबाइल देखने को मिल जायेगा|

 


तो यार इस तरीके से आप बहुत ही आसानी के साथ अपने जीमेल खाते में लिंक्ड मोबाइल number का पता लगा सकते हैं और साथ ही साथ यहाँ से आप फ़ोन number को डिलीट भी कर सकते हैं और जोड़ भी सकते हैं|

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है आज का यह लेख आपको अच्छा लगा होगा और जो भी इसमें जानकारी शेयर की गयी है वो आपको समझ में आ गयी होगी और यदि आपका कोई सवाल है तो बेझिजक आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं|


Read This-

*ईमेल क्या होता है ?

*मेरा ईमेल एड्रेस क्या है ? कैसे पता करूं ?

*ईमेल id कैसे बनाये मोबाइल में ?

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How to delete instagram account in 2023 ? Instagram follower कैसे बढ़ाएं ? फ्री फ्री फ्री | चेक क्या है ?चेक बुक से पैसा कैसे निकालते हैं ? भारत के 10 टॉप YouTuber और उनकी कमाई | ATM Card कितने दिन में आता है ? सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ? सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा कर सकते हैं ? कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बनें ? ATM CARD ब्लॉक कैसे करते हैं ?