हे दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको जानने को मिलेगा ID के बारे में जी हाँ id क्या होती है ? Id किसे कहते हैं ? id का मतलब और इसका Full form क्या होता है ? दोस्तों यदि आप id के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं और इसे जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें इस पोस्ट इसकी पूरी जानकारी मिलने वाली है | तो दोस्तों बिना किसी देरी के जान लेते हैं कि आखिर ये Id होती क्या है ?
दोस्तों हम अपने आस पास में लोगो में अक्सर सुनते ही होंगे कि इस काम के लिए अपनी Id दो उस काम के लिए अपनी वो Id दो या फिर हो सकता है कि आप अपना कोई काम करवाना चाहते हों और आपसे आपकी Id मांगी गयी हो लेकिन आपको पता ही नहीं होगा कि Id होती क्या है तो ऐसे में यह जानना आपके लिए बहुत जरूरी हो जाता है कि Id होती क्या है ?
आज के समय में बहुत ही कम लोग होंगे जो Id को न समझते हों लगभग हर व्यक्ति Id क्या होती इसके बारे में अछि तरह जनता हैं| मै ये नहीं कह रहा कि आप Id के बारे में नहीं जानते तो ये अफ़सोस जनक बात है होता है ऐसा होता है मै भी जब बहुत छोटा था जब मेरे पास कोई भी Id नहीं बनी हुई थी न तो कोई सरकारी Id न कोई कंपनी कि Id तो तब मै भी नहीं जानता था कि Id क्या होती है फिर जब ये मुझे बार बार सुनने को मिला तो मुझे जानने कि इच्छा हुई कि ये होती क्या है तब मैंने किसी पूछा था तो उसने मुझे बहुत ही अछे ढंग से समझा दिया था |
तो दोस्तों ये गुफ्तुगू बहुत हो गयी अब मुख्य बिन्दुओं पर बात करेंगे और जानेगे Id के बारे में | सबसे पहले मै आपको बतादूँ कि इसका फुल फॉर्म क्या होता है ? क्यूंकि Id तो एक शोर्ट word है तो इसका पूरा नाम क्या है वो जान लेते हैं |
इन्हें भी पढना –
Id का Full Form –
Id का full form Identity Document होता है इसे आप Identification Document भी कह सकते हैं | दोस्तों जैसा कि Id एक शोर्ट शब्द है जब भी आपसे कोई आपकी कोई भी आइडेंटिटी मांगेगा तो वो Id ही बोलेगा न कि identity document बोलेगा | तो ID में दो अक्षर हैं एक I दूसरा D I से identity होगा और D से document होगा दोनों को मिलकर identity document होगा | identity document को हिंदी में पहचान वाला दस्तावेज भी कहते हैं|
Id क्या होती है ?
Id का पूरा नाम जैसा कि मैंने ऊपर बताया कि identity document होता है यानी पहचान का एक दस्तावेज जो बताता है कि आप कौन हैं क्या हैं कहा के रहने वाले हैं ? आदि |
Id (पहचान दस्तावेज ) एक अधिकारिक दस्तावेज या कार्ड है जिसका उपयोग किसी व्यक्ति की पहचान को सत्यापित करने के लिए किया जाता है | एक Id कार्ड का उपयोग किसी व्यक्ति की पहचान करने के लिए किया जाता है और इसमें आम तौर पर नाम , फोटो , जन्मतिथि पता आदि अंकित होता है | जैसे कि आधार कार्ड में होता है और पैन कार्ड में होता है और वोटर कार्ड में भी होता है |
ये आधार कार्ड , पैन कार्ड , वोटर कार्ड ये सभी Id ही तो हैं इन्हें ही हम Id कहते हैं ये सभी सरकारी Id हैं जो अलग अलग डिपार्टमेंट के द्वारा बनाई गयी हैं और अलग अलग सरकारी काम काजों में ये काम में लायी जाती हैं जैसे कि अगर आपको कोई सिम कार्ड खरीदना है तो सिम वाला दुकानदार या एजेंट आपसे आपका आधार कार्ड मांगेगा | और बैंक में 50 हजार से अधिक जमा करने पर पैन ,माँगा जायेगा वोटर कार्ड वोट करते समय माँगा जायेगा | तो हर एक id का अपना अलग अलग काम है और ये अलग अलग डिपार्टमेंट के जरिये बनाई जाती हैं |
Id के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें –
1 – Id का पूरा नाम identity document होता है |
2 – Id को हिंदी में पहचान का दस्तावेज बोलते हैं |
3 – Id हर एक डिपार्टमेंट के हिसाब से अलग अलग हो सकते हैं |
4 – Id आपकी पहचान को सत्यापित करता है |
5 – Id में आपका नाम आपकी जन्मितिथि और आपके मा बाप का नाम अंकित हो सकता है |
Id के प्रकार –
Id दो तरह की होती हैं |
1- Government Id ( सरकारी Id )
2 – Private Id ( निजी क्षेत्र की Id )
1- Government Id ( सरकारी Id )- यह वे Id होती हैं जो किसी desh की जनता के लिए उस कंट्री की सरकार द्वारा बनाई जाती हैं जैसे भारत सरकार द्वारा लोगो तक सरकारी लाभ पहुचाने के लिए आधार कार्ड का उपयोग किया जाता है | और भी कई जगहों पर आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है |
2 – Private Id ( निजी क्षेत्र की Id ) – यह वे Id होती हैं जो किसी गैर सरकारी संस्था के द्वारा बनाई जाती हैं इनका उपयोग संस्था या कंपनी से सम्बंधित काम काजो में किया जाता है जैसे स्कूल की Id जो कॉलेज से प्रमाणित होती है किसी भी स्टूडेंट की पहचान स्कूल की Id से हो जाती है | इसी तरह विभिन्न कंपनिया अपने वर्कर्स को Id उपलब्ध कराती हैं जिससे उनकी पहचान कंपनी में वर्कर की तरह होती है |
कुछ प्रश्न जो आपको जानने की इच्छा होगी –
1 – क्या Id अलग अलग होती हैं ?
Ans..- जी हाँ हर एक Id डिपार्टमेंट के हिसाब से अलग अलग होती हैं |
2 – Id बनवाने के लिए करना होगा ?
Ans… अगर आप सरकारी Id जैसे आधार कार्ड यापैन कार्डबनवाना चाहते हैं तो किसी नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाइये वहां आपसे कुछ डाक्यूमेंट्स मांगे जा सकते हैं उन्हें देकर आप अपनी आधार या पैन बनवा सकते हैं | अगर आप किसी कंपनी में जॉब करते हैं तो कंपनी वाले खुद आपको आपकी id बनाके देंगे |
3 – Id क्यूँ जरूरी है ?
Ans… कोई भी Id हो सबका अपना अपना नियम होता है और सबके ही लगभग फायदे होते हैं Id न होने पर आप उससे सम्बंधित लाभों को पाने से वंचित रह जायेंगे |
4 – क्या अपनी Id किसी को भी दे देना चाहिए ?
Ans.. जी नहीं किसी को भी देने से पहले जान लेना चाहिए कि जिस को हम अपनी Id दे रहे हैं वो किस के लिए यूज़ करेगा अगर आप अपना कोई काम करवा रहे हैं और उसमें आपसे आपकी Id मांगी जा रही है तो आप दे सकते हैं लेकिन कोई भी जिसे आप नहीं जानते हैं वो लालच देकर आपसे आपकी Id मांग रहा है तो मत देना हो सकता है वो किसी गलत काम में उसका यूज़ करे |
अंतिम निष्कर्ष –
आज के इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि Id क्या होती है ? Id का full form क्या होती है ? और Id कितने प्रकार की होती हैं ? तो दोस्तों उम्मीद है कि आज के पोस्ट जो कुछ भी आपने पढ़ा वो सारा का सारा आपको समझ में आ गया होगा यदि फिर भी कुछ जानना है आपको तो बेझिजक कमेंट कीजिये और कमेंट में अपना प्रश्न पूछिए |
इन्हें भी पढना –