IFSC Code क्या है और कैसे पता करे ?
क्या आप जानना चाहते है की IFSC code क्या होता है और हम अपने bank का ifsc code कैसे पता कर सकते हैं ? तो दोस्तो अगर आप भी नहीं जानते है की ifsc code क्या होता है ? तो इस लेख को पढ़ते रहिये क्यूंकि हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है ifsc code क्या होता है और इसे हम कैसे पता कर सकते हैं|
अगर आपके पास कोई bank खाता है तो आपको कभी कभी न कभी ifsc code की जरूरत पड़ सकती है जब आप किसी से अपने खाते में बैलेंस जमा करवाने के लिए बोलेंगे या कोई आपके खाते में पैसे डालना चाहता है तो वो आपसे आपका खाता संख्या और ifsc code मांग सकता है ऐसे में अगर आपको नहीं पता है की ifsc code क्या होता है तो आपको इस लेख को पढ़ना बेहद जरूरी है और ये जानना बेहद जरूरी है की ifsc code क्या है और मेरे bank की ब्रांच का ifsc code क्या है ?
IFSC Code क्या है ?
अब से कुछ साल पहले bank तो थे लेकिन अगर आपको किसी को पैसे भेजना होता तो bank की लम्बी लम्बी लाइनों में लगना पड़ता था और अपने आने वाले नंबर का इंतज़ार करना पड़ता था ऐसे में आपका समय तो बर्बाद होता था साथ ही साथ आपको अपना काम काज छोड़कर लम्बी लाइनों में लगने से आपके BUSSINES में होने वाली कमाई भी रूक जाती थी और इसके अलावा bank में सर्वर समस्या और कई सारे टेक्निकल issue जिसकी वजह से हमारा बहुत सारा समय खराब हो जाता था |
ये काम आपको बहुत परेशानी वाला लगता होगा इतनी परेशानी झेलने के बाद कई बार तो पूरा दिन भी खराब हो जाता है और काम भी नहीं हो पाटा है|
यदि bank घर से काफी दूरी पर है तब तो आपका पट्रोल में भी खर्चा उठाना पड़ जाता होगा लेकिन अब bank वालों इस समस्या का हल ढूंढ निकला है जिससे इन परेशानियों को और कम किया जा सके | जैसे अगर अब आप घर बैठे पैसे किसी को पैसा भेजना चाहो तो भेज सकते हो और ये सुरछित उस तक पहुच जायेंगे जिस को आप भेजेंगे|
आप bank जाके इसी प्रकार के Transaction करवाते होंगे जैसे NEFT, RTGS, IMPS आप यही Transaction नेट बैंकिंग से खुद घर बैठे कर सकते हैं बस आपके पास bank के द्वारा दी जाने वाली नेट बैंकिंग सर्विस होनी चाहिए | इन्ही Transaction को करने के लिए खाता संख्या और ifsc code चाहिए होता है जिसके बारे में आज मै आपको बताने जा रहा हूँ|
अपने भारत में अभी के टाइम कुल जनसँख्या करीब 135 करोड़ से भी जयादा है तो भारत सरकार इतने सारे इंसानों के नाम को कैसे याद रखेगी इसके लिए सरकार ने आधार कार्ड जारी किया है इसके जरिए भारत में रहने वाले हर एक व्यक्ति की जानकारी को स्टोर करके रखा गया है इसी तरह भारत में लाखों बैंक्स हैं इन बैंकों की लोकेशन को याद रखना मुस्किल है इसलिए बैंकों की लोकेशन और उनकी पहचान के लिए कोड्स बनाये गए हैं उन्ही कोड्स में से एक है ifsc code है तो इसी code के बारे में मै आपसे डिस्कस करना चाहता हूँ तो चलिए देर न करते हुए शुरू करते हैं|
IFSC CODE का पूरा नाम “Indian Finance System Code” है ( भारतीय वित्तीय प्रणाली संहिता ) जो की हर एक bank ब्रांच का Unique code होता है | ये 11 Character का code होता है जो की RBI मतलब Reserve Bank Of India ने हर एक bank की शाखा को IFSC code दे रखा है जिसकी मदद से RBI भारत के किसी भी bank की ब्रांच का आसानी से पता कर सकती है. ये code उन्ही बैंक्स की शाखाओं को दिया गया है जो bank NEFT लेन देन करने की सुविधा देते हैं|
इस code को इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट में इस्तेमाल किया जाता है, यहाँ पे कुछ इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट के नाम है जैसे की RTGS, NEFT ,IMPS और एक बात वैसे लोगो की एक गलत है की इसको लोग IFSC Code बोलते हैं लेकिन इसका आखिरी Character ‘C’ खुद अपने आप में एक code ही को बताता है तो ये वैसे लोगो की गलत धरना है |
ये ifsc code 11 अंकों का होता है इसके पहले जो चार अंक होते हैं वो bank के नाम के पहले चार अक्षर होते हैं जैसे मै अपनी bank का ifsc बताऊँ
– SBIN0001512 इस IFSC CODE में जो पहले इंग्लिश के चार letters हैं वो bank के नाम के हैं और जो 7 अंक हैं वो एक code है इस code में जो पहला 0 है वो भाविस्यात में इस्तेमाल करने के लिए रखा जाता है . भविष्यात मतलब नए bank खुलते है तो उनको य्नुम्बेर देने के लिए रखा गया है|
अगर आप अपनी किसी को चेक देते हो तो वो भारत के किसी भी bank में चल सकता है क्यूंकि चेक पर ifsc code लिखा होता है जिससे bank वालों को पता चल जाता है की चेक कौन से bank की ब्रांच का है |
और हा आप चेक बुक में देखकर ifsc code का पता लगा सकते हैं | मुझे लगता है अब तक आप समझ चुके होंगे की ifsc code क्या होता है ? और ये कैसे बनता है ?
IFSC Code की आवश्यकता क्यूँ पड़ती है ?
यदि आप एक bank के ग्राहक हो तब तो आपको कभी न कभी ifsc code की जरूरत पड़ सकती है और यदि आप bank की नेट बैंकिंग सुविधा को यूज़ करते है तब आपको इसकी बहुत आवश्यकता पड़ेगी |जैसा की मै पहले ही बता चूका हूँ की इस code का उपयोग पैसों का लेन देन करने के लिए किया जाता है इसलिए जब कभी आप किसी को बड़ा अमाउंट भेजना चाहेंगे तब IFSC code की जरूरत पड़ेगी इसीलिए किसी को पैसा भेजो या उससे लो ये code आपके लिए जरूरी होगा|
फिर चाहे आप नेट बैंकिंग में NEFT या IMPS या फिर RTGS के द्वारा पैसा ट्रान्सफर क्यों न करे|
और नेट बैंकिंग में नया Beneficiary add करते समय भी आपको ifsc code की जरूरत पद्दति है |
IFSC CODE कैसे पता करे ?
ये तो आप जान ही चुके होंगे की ये code आपके लिए जरूरी होता है अब आप ये भीं जान लीजिये की ये code हम कैसे कर सकते हैं की हमारे bank की ब्रांच का ifsc code क्या है |
1-website से
2- Account से
3- Check book से
तो चलिए in तरीकों के बारे में एक एक करके बात कर लेते हैं |
1- सबसे पहले ये वाली वेबसाइट विजिट करे या यहाँ क्लिक करे |
2- और इस वेबसाइट को ओपन करे |
3- अब bank के नाम का चयन करें जैसे State Bank Of India |
4- अब अपना स्टेट चुने |
5- अब जिला चुने फिर नीचे ब्रांच सेलेक्ट करके सबमिट कर दें
बस इतना करते ही आपकी ब्रांच का ifsc code आपके पास होगा |
यहाँ आपके bank के ifsc code के साथ साथ bank की और जानकारी भी मिल जाएगी |
Bank खाते से
ये सबसे आसन तरीका है ifsc code पता करने का bank की पासबुक में जहा पर आपके खाते की डिटेल्स पड़ी होती है वहा पर ये ifsc code भी आपको देखने को मिल जाएगा |
इसी तरह आप चेक बुक में भी ifsc code को देख सकते हो वहा भी खाता संख्या के साथ ifsc code लिखा होता है|
मेरा अंतिम वर्णन
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आज के इस लेख में आपको ifsc code क्या होता है और ये क्यों जरूरी होता है ये हमें कैसे पता चलेगा की हमारे bank ifsc code क्या है ? इन सभी सवालों जवाब आपको मिल चुके होंगे यदि फिर भी आपका कोई प्रसन है तो आप हमें कमेंट करके पूछिए हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे|
यदि इस लेख में किसी प्रकार की त्रुटी हुई है या आपको लगता है की कोई चीज मैंने गलत बताई है तो आप बेझिजक मुझे अपना सुझाव भी दे सकते हैं |
Thanks for the post it is very informative, to learn about the things which are very common but we ignore them till we face them. IFSC Code can also be used at the time of buying mutual funds or insurance via Web Banking. As the National Clearing Cell of Reserve Bank of India monitors all transactions, bank ifsc codes helps RBI to maintain a track of various transactions and implement fund transfer without any hassle.