Indian bank atm card Apply online
हेल्लो दोस्तों ,अगर आपका बैंक खाता Indian Bank में है और आपको Atm card नहीं मिला है और आप अपना एटीएम कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें क्यूंकि आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Indian बैंक में एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करते हैं ?
दोस्तों वैसे तो अगर आप ध्यान दें तो जब आप अपना इंडियन बैंक में खाता खुलवाते हैं तो उसी टाइम पे खाता खोलने वाला फॉर्म भरते समय एटीएम कार्ड वाली सर्विस को भी टिक कर सकते हैं इससे आपको खाता खुलने के साथ साथ ATM CARD भी जारी कर दिया जाता है लेकिन अगर आप खाता खुलवाते समय इस सर्विस को नहीं ले पायें हैं तब भी कोई बात नहीं आप अलग से एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं आपको इंडियन बैंक का एटीएम कार्ड मिल जायेगा| तो आज हम यही जानने वाले हैं इसके लिए अप्लाई कैसे करना है ? तो चलिए बिना किसी देरी के हम जान लेते हैं |
क्या इंडियन बैंक में एटीएम कार्ड के लिए Online Apply कर सकते हैं ?
दोस्तों सबसे पहले तो मै आपका ये डाउट क्लियर कर देता हूँ कि इंडियन बैंक में अभी तक ऐसा कोई भी तरीका नहीं आया है जिससे आप Online अप्लाई कर सकें | आप चाहे तो इंडियन बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी ये चीज पता कर सकते हैं | दोस्तों अगर आप अपने इंडियन बैंक के एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Offline ही अप्लाई करना होगा | अब बात आती है कि Offline में apply कैसे होगा ? तो ये हम आगे जानेंगे |
इंडियन बैंक में एटीएम कार्ड के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं ?
इंडियन बैंक में एटीएम कार्ड के लिए सिर्फ ऑफलाइन अप्लाई किया जा सकता है अभी के समय पे अभी Online अप्लाई करने का कोई भी विकल्प उपलब्ध नहीं हैं , offline अप्लाई करने के लिए आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाना होगा और वहां से एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म लेना होगा उसे भरकर जब आप जमा कर देंगे उसके बाद 10 – 15 दिनों के अन्दर ही आपको आपका एटीएम कार्ड मिल जायेगा|
इंडियन बैंक एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म कुछ इस प्रकार का होता है –
इंडियन बैंक एटीएम कार्ड एक प्लास्टिक का कार्ड होता है जो बैंक अपने खाताधारकों को देता है खाताधारक इसका उपयोग एटीएम मशीन से पैसा निकालने और बैंक बैलेंस चेक आदि कामो के लिए कर सकते हैं |
इंडियन बैंक में एटीएम कार्ड के लिए Offline अप्लाई करने का तरीका –
सबसे पहले अपने बैंक से एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म लेना होगा फॉर्म लेने के बाद उसे अछि तरह भर लें और फिर बैंक में जमा कर दें | अगर आपको फॉर्म भरना नहीं पता है तो नीचे फॉर्म भरने का तरीका बताया गया है उसे फॉलो करके आप फॉर्म को भर सकते हैं | किस विकल्प क्या लिखना है यह सब डिटेल में बताया गया है |
इंडियन बैंक एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें ?
*सभी Colom में इंग्लिश के बड़े अक्षरों का उपयोग करें |
* फॉर्म को शुद्ध व साफ़ साफ़ भरें |
* सभी जरूरी फ़ील्ड्स को पूरा करें |
अब फॉर्म ले लें और पेन ले लें उपर से भरना स्टार्ट करें –
Branch – इसमें आपको अपनी शाखा का नाम लिख देना है |
Date – इसमें आपको तरीक लिखनी होगी उस दिन की तरीक लिखें जिस दिन आप ये फॉर्म जमा कर रहे हैं |
Please issue me a Maestro Debit card/ Debit Master card ( Unembossed ) against my Saving Bank /NRE / Current OD A/c No…………………………………… Maintained with your branch as detailed below : – इसमें जो डॉट्स दी गयी हैं यहाँ पर आपको अपना अकाउंट नंबर लिखना होगा |
Personal Details:-
Name – इसमें आपको अपना नाम लिखना होगा
Father/ Husband Name : – इसमें आपको पिता या पति का नाम लिख देना है |
Office Address – अगर आपका कोई ऑफिस है तो उसका एड्रेस लिख देंगे अन्यथा इसे खाली छोड़ दें |
Residence Address : – इसमें आपको अपना Address लिख देना है | इस Address पर ही आपको एटीएम कार्ड भेजा जायेगा |
Pin – इसमें आपको अपने एरिया का पिन कोड लिख देना है |
Mobile No. इसमें आपको अपना एक्टिव मोबाइल नंबर लिख देना है |
Email ID – इसमें आपको अपनी ईमेल id लिख देनी है |
Pan – अगर पैन कार्ड है तो उसका नंबर लिख दें नहीं तो इसे खाली ही छोड़ दें |
Account Details :
Saving bnk/SB NRE – इसमें आपना बैंक खाता संख्या लिख दें और जिस भी डेट में खाता खोला गया है वो डेट डाल दें और खाते में बैलेंस कितना है वो भी लिख दें |
और इसमें आपको कुछ भी नहीं भरना हैं |
नीचे एक declaration दिया है जिसे पढ़ लें और डॉट्स वाले खाली स्थान में अपना नाम लिख दें |
Add –On Card Request – अगर आपको कोई
Mr./ Mrs./Ms ………………………….- अगर जॉइंट अकाउंट है तो इसमें जॉइंट अकाउंट वाले का नाम लिख दें अन्यथा इसे खाली ही छोड़ दें |
……………………………….
Signature of the applicant – इसमें आपको अपने सिग्नेचर कर देने हैं |
Date – इसमें वो तरीक लिख दें जिस दिन आप ये फॉर्म जमा करेंगे |
Authorisation from the joint account holders – यहाँ आपको जॉइंट अकाउंट होल्डर का नाम डॉट्स वाले स्थान पे लिख देना है अगर Joint Account नहीं है तो इसे खाली छोड़ दें
नीचे सबसे पहले डॉट्स वाले स्थान पे अपने सिग्नेचर कर दें |
बस आपको कुछ नहीं करना है फॉर्म को ले जाकर अपने बैंक में जमा कर दें बाकी का काम बैंक वाले खुद करेंगे |
फॉर्म जमा करने के बाद 7-10 दिनों में आपका एटीएम कार्ड आपके दिए हुए पते पर आ जायेगा जिसे पोस्टमेन आप तक पहुंचा देगा |
अंतिम निष्कर्ष –
दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सीखा की इंडियन बैंक में एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करते हैंऔर इंडियन बैंक का एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरते हैं अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें | धन्यबाद ||
Saving account और current account क्या है ?
Username में क्या लिखा जाता है ?
Sign up क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में ।