इन्स्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करें

कैसे इन्स्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करें ? सिर्फ 2 मिनट में किसी की भी स्टोरी अपने फ़ोन में सेव करें |

इन्स्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करें : दोस्तों, अगर आप किसी की भी इन्स्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करना चाहते हैं तो बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं | इन्टरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट हैं और Apps हैं जिनकी मदद से किसी भी व्यक्ति की इन्स्टाग्राम स्टोरी को डाउनलोड किया जा सकता है | इस पोस्ट में मैं आपको कुछ अलग अलग वेबसाइट से इन्स्टाग्राम स्टोरी कैसे डाउनलोड करते हैं ? इसकी डिटेल में जानकारी देने वाला हूँ |

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि instagram एक बहुत ही पोपुलर सोशल मीडिया एप्लीकेशन है | instagram पर ज्यादातर यूथ जनरेशन हैं | Instagram पर रील्स videos, फोटोज आदि पोस्ट किये जाते हैं इसके आलावा हर कोई अपने अपने अकाउंट में स्टोरी को लगाता है |

चूँकि यह एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है, तो यहाँ आप सिर्फ किसी के विडियो को या स्टोरी को सिर्फ देख सकते हैं | Instagram पर किसी के भी विडियो को या पोस्ट को गैलरी में सेव करने का ऑप्शन नहीं दिया होता है | इसलिए आप किसी के विडियो को या स्टोरी को अपनी गैलरी में सेव नहीं कर सकते हैं | हालाँकि अब बहुत सारे अलग अलग वेबसाइट और App आ चुके हैं जो instagram की स्टोरी या विडियो को डाउनलोड करने का ऑप्शन देते हैं | किसी की स्टोरी डाउनलोड करने के लिए आपको दूसरी वेबसाइट या App में जाना होता है | वहां पर कुछ स्टेप्स करने पर आप स्टोरी डाउनलोड कर पाते हैं |

दोस्तों, जब instagram को ओपन करते हैं तो सबसे उपर हमें users की स्टोरी देखने को मिलती हैं | इनमें से कुछ स्टोरी हमें पसंद आ जाती है | फिर जब हमें इन्हें डाउनलोड करना होता है तो यहाँ पर डाउनलोड करने का विकल्प ही नहीं दिया होता है | तब आप गूगल या youtube पे instagram स्टोरी डाउनलोड करने का तरीका ढूंढते हैं |

जब आप किसी से उसकी स्टोरी वाली विडियो मांगते हैं तो हो सकता है वो न दें | लेकिन अब आपको स्टोरी मांगने की जरूरत नहीं | क्यूंकि आप उसकी स्टोरी खुद अपने फ़ोन से डाउनलोड कर सकते हैं | तो चलिए अब हम उन सभी वेबसाइट के बारे में बात करेंगे जिनकी मदद से आप किसी की भी इन्स्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कर सकेंगे |

इन्स्टाग्राम स्टोरी क्या है ?

इन्स्टाग्राम स्टोरी इन्स्टाग्राम का एक नया फीचर है | instagram स्टोरी के विकल्प में आप अपने दिन के पलों को लोगो के साथ शेयर कर सकते हैं | स्टोरी में ज्यादातर लोग, अपने बारे में कि वो क्या कर रहे हैं ? या वो कहाँ जा रहे हैं ? इस तरह के पलों को शेयर करते हैं | स्टोरी में आप विडियो, पोस्ट , टेक्स्ट आदि लोगो के साथ साझा कर सकते हैं | स्टोरीज हर 24 घंटें में instagram स्टोरी के सेक्शन से हट जाती हैं | आप सिर्फ उन्हीं की स्टोरीज देख पाते हैं जिन्हें आप फॉलो करते हैं | स्टोरीज Instagram के टॉप बार सेक्शन में दिखती हैं |

इन चार वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं किसी की भी इन्स्टाग्राम स्टोरी |

इन्स्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करें |

No 1 – StorySaver.net – यह वेबसाइट बहुत पॉपुलर है | ज्यादातर Users इसी वेबसाइट पर आकर Instagram स्टोरी को डाउनलोड करते हैं | किसी की स्टोरी डाउनलोड करने के लिए, इस वेबसाइट पर आकर उसका username डालना होता है , उसके बाद आपके सामने उसकी स्टोरी में लगी हुई स्टोरीज दिख जाती हैं | आप जिस भी स्टोरी को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे download के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं |

StorySaver.net से इन्स्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने का प्रोसेस |

स्टेप 1 – सबसे पहले तो किसी भी ब्राउज़र को अपने फ़ोन में ओपन करें |

स्टेप 2 – अब ब्राउज़र में StorySaver.net की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें | आप यहाँ से भी डायरेक्ट लिंक के थ्रू जा सकते हैं |

इन्स्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करें

स्टेप 3 – यहाँ पर आपको उस व्यक्ति का Username डालना होगा जिसकी आप स्टोरी डाउनलोड करना चाहते हैं| Username डालने के बाद Download के ऑप्शन पर क्लिक कर दें | थोड़ी प्रोसेसिंग होगी फिर कैप्चा कोड आएगा उसे चेक कर दें |

इन्स्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करें

स्टेप 4 – अब आपके सामने उस बन्दे की स्टोरी आ जाएँगी | स्टोरी डाउनलोड करने लिए डाउनलोड के बटन पर क्लिक करें अगर फोटो है तो Save As Photo पर क्लिक करें |

जैसे ही आप डाउनलोड पर क्लिक करते हैं कुछ ही टाइम में आपकी ये विडियो डाउनलोड हो जाती है | अब इस स्टोरी का आप उपयोग कर सकते हैं |

No 2 – iGram Story Saver – यह भी एक बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट है इन्स्टाग्राम की स्टोरीज को डाउनलोड करने के लिए | यहाँ से भी किसी की भी स्टोरी डाउनलोड करने के लिए आपको सिर्फ स्टोरी का लिंक दर्ज करना होता है | लिंक डालने के बाद, आपके सामने स्टोरीज आ जाती हैं जिन्हें आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं |

iGram Story Saver से इन्स्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने का प्रोसेस |

स्टेप 1 – सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र में iGram की वेबसाइट को ओपन करें |

स्टेप 2 – यहाँ Insert instagram link here के बॉक्स में instagram की स्टोरी का लिंक पेस्ट करें और डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर दें |

इन्स्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करें

स्टेप 3 – अब आपके सामने स्टोरीज आ जाएँगी | यहाँ डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें | पूरी स्टोरी स्क्रीन में खुलेगी | यहाँ थ्री लाइनों वाले आइकॉन पर टैप करके डाउनलोड पर क्लिक करें |

इस तरह iGram की वेबसाइट से स्टोरीज डाउनलोड कर सकेंगे |

No 3 Snapinsta -यह वेबसाइट भी सेम वैसे ही वर्क करती है जैसे उपर वाली वेबसाइट बताई है | यहाँ पर भी आपको Instagram स्टोरी की लिंक कॉपी करके पेस्ट करनी है | लिंक डालने के बाद डाउनलोड के बटन पर क्लिक करना है | उसके बाद स्टोरीज सामने आएँगी | डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं |

Snapinsta से इन्स्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने का प्रोसेस |

स्टेप 1 – सबसे पहले ब्राउज़र में Snapinsta की वेबसाइट को ओपन कर लें |

स्टेप 2 – लिंक बॉक्स में लिंक पेस्ट करें और डाउनलोड पर क्लिक करें |

स्टेप 3 – अब आपके सामने स्टोरीज आ जाती हैं | स्टोरीज को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड पर क्लिक कर दें |

जैसे ही आप डाउनलोड पर क्लिक करते हैं | ये स्टोरी आपके फ़ोन की गैलरी में सेव हो जाती है |

No 4. Save Insta: इस वेबसाइट का इंटरफ़ेस काफी कूल है | यहाँ से भी आप बहुत ही आसानी से इन्स्टाग्राम की स्टोरीज को डाउनलोड कर सकते हैं | इस वेबसाइट की खासियत यह है कि आप यहाँ से रील्स videos पोस्ट स्टोरीज आदि कई तरह के कंटेंट को डाउनलोड कर सकते हैं |

Save Insta: से इन्स्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने का प्रोसेस |

स्टेप 1 – सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र से Save Insta की वेबसाइट को ओपन करें |

इन्स्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करें

स्टेप 2 – यहाँ Story के विकल्प को चुनें |

स्टेप 3 – अब दिए गए बॉक्स में instagram स्टोरी की लिंक पेस्ट करें और View पर क्लिक कर दें |

स्टेप 4 – जो भी स्टोरीज होंगी वो सभी सामने डिस्प्ले हो जाती हैं | जिसे भी डाउनलोड करना चाहते हैं डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करें | स्टोरी डाउनलोड हो जाएगी |

इन सभी वेबसाइट में से सबसे स्मूथ कौन सी वर्क करती है ?

देखिये वैसे तो मेरे अनुभव के हिसाब से StorySaver.net सबसे बेस्ट और स्मूथ है| क्यूंकि इस वेबसाइट में आपको लिंक विंक पेस्ट नहीं करना पड़ता है | आप सिम्पली username पेस्ट करके स्टोरी डाउनलोड कर सकते हैं | इसके आलावा इसमें आपको ज्यादा Ad परेशान नहीं करते हैं | कुछ वेबसाइट में सर्विस का इशू हो सकता है खास तौर से जो मैंने सबसे नीचे बताई हुई है | लेकिन आप ऊपर बताई तीन वेबसाइट में किसी भी एरर को नहीं पायेंगे |

निष्कर्ष – दोस्तों इसके अलावा भी इन्टरनेट पर और भी बहुत सारी वेबसाइट हैं जिनके जरिये आप Instagram की स्टोरी को डाउनलोड कर सकते हैं | मैंने यहाँ पर आपको सिर्फ चुनिन्दा वेबसाइट के बारे में बताया है |

इन्स्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें ! 2023 | फ़ालतू अकाउंट को डिलीट करना सीखें |

Instagram followers कैसे बढ़ाएं ? फेक और रियल |2023|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How to delete instagram account in 2023 ? Instagram follower कैसे बढ़ाएं ? फ्री फ्री फ्री | चेक क्या है ?चेक बुक से पैसा कैसे निकालते हैं ? भारत के 10 टॉप YouTuber और उनकी कमाई | ATM Card कितने दिन में आता है ? सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ? सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा कर सकते हैं ? कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बनें ? ATM CARD ब्लॉक कैसे करते हैं ?