Irctc user id या Username क्या है ? Irctc user id या Username कैसे बनायें ?
हेल्लो दोस्तों , अगर आप ट्रेन के जरिये सफ़र करते हैं तो आपको ट्रेन टिकट्स को बुक करना पड़ती हैं ये ट्रेन टिकट्स आप खुद भी Online बुक कर सकते हैं या किसी शॉप से बुक करवा सकते हैं जहा कही ट्रेन टिकेट बुकिंग का काम होता है वहा से बुक करा सकते हैं लेकिन अगर आप खुद बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Irctc वेबसाइट (www.irctc.co.in) के जरिये या फिर Irctc App के जरिये बुक करना होगा लेकिन irctc app या वेबसाइट से Online टिकेट बुक करने के लिए आपके पास id Password होना चाहिए यानि आपने पहले ही उसमें रजिस्ट्रेशन किया हो और उसका यूजर id जिसे Username भी बोला जाता है वो होना चाहिए तभी आप Online टिकेट बुक कर पाएंगे |
तो दोस्तों आज आपको इस पोस्ट में यही जानने को मिलने वाला है कि Irctc app या वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करके User Id ( username ) और पासवर्ड कैसे बनाते हैं यानी irctc में रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं | यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल रहेगा अगर आप irctc app या वेबसाइट में अकाउंट बनाना नहीं जानते हैं तो , इसलिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढना |
सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि ये Irctc यूजर id या username irctc app या वेबसाइट में क्यूँ जरूरी होता है ?
Irctc यूजर id या username क्या है और ये irctc app या वेबसाइट में क्यूँ जरूरी होता है ?
दोस्तों irctc user id ( username ) का उपयोग irctc app या वेबसाइट में Login करने के लिए यूज़ किया जाता है | जब आप पहली बार irctc app को use करने के लिए irctc app या वेबसाइट को ओपन करते हैं तो सबसे पहले वाले इंटरफ़ेस पर आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है जैसे फोटो में है |
यहाँ username ( User Id ) वाले आप्शन में आपको अपना बनाया हुआ Username डालना होता है और Password में बानाया हुआ password डालना होता है उसके बाद login पर क्लिक करके login करना होता है login हो जाने के बाद आप टिकेट बुक कर सकते हैं और भी बहुत सारे काम कर सकते हैं वो हम आगे जानेंगे अभी मै आपको सीखाऊंगा की अगर आपने username और password आपने नहीं बनाया हुआ है तो वो आप कैसे बना सकते हैं ? तो चलिए पहले हम सीख लेते हैं |
irctc App में Username Password बनाने के लिए क्या करना होता है ?
कुछ नहीं , बस App डाउनलोड करो इनस्टॉल करो ओपन करो Register पर क्लिक करो और रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरो username खुद से चुनों पासवर्ड सेट करो सबमिट कर दो बस बना गया Irctc Account . अब बनाया हुआ username password आप कभी भी irctc App या फिर वेबसाइट में login करने के लिए use कर सकते हो |
चलिए अब हम इस प्रोसेस को स्टेप By स्टेप सीखेंगे यानि कैसे App में रजिस्ट्रेशन होगा रजिस्ट्रेशन करते समय किसी विकल्प में क्या भरा जायेगा |
Irctc App में अकाउंट कैसे बनायें और username( User Id ) कैसे बनायें ?
1 – Irctc App को इनस्टॉल करें –
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Irctc App को इनस्टॉल कर लेना है |
2 – App ओपन करें और Register पर क्लिक करें –
अब आपको अपना Irctc App को ओपन कर लेना है और Side में दिख रहे Register वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है |
3 – Personal Details भरें –
जब आप Register पर क्लिक करते हैं आगे आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाता है इसमें आपको अपनी जानकारियां भर देनी है | किस विकल्प में क्या भरना है ये डिटेल में दिया हुआ है |
![]() |
Registration form |
Mobile Number – इसमें आपको अपना मोबाइल डाल देना है , मोबाइल नंबर वही होना चाहिए जो पहले कभी irctc में रजिस्टर न हुआ हो |
Email Id – इसमें आपको अपनी Email Id डाल देनी है ईमेल id भी वही होनी चाहिए जो पहले कभी Irctc में Register न हुई हो |
Username – इसमें आपको एक unique Id बनानी होगी यही username आपको login करने के लिए use करना होगा |
जैसे अगर आपका नाम शुभम है तो आप इस तरह का Username बना सकती हैं – Shubham@001 जरूरी नहीं की आप यही डाले आप दूसरा भी डाल सकते हैं ध्यान username availbale लिख कर आएगा तभी Username बनेगा अगर Not Availbal दिखाता है तो दूसरा username बनाना होगा |
Password – इसमें आपको एक स्ट्रोंग पासवर्ड बनाना होगा पासवर्ड में अक्षर और अंक होने चाहिए कोई Symble नहीं होना चाहिए | जैसे – shubham445, shubham003 इस तरह का |
Confirm Password – इसमें आपको फिर से वही पासवर्ड टाइप कर देना है |
First Name – इसमें आपको अपना पहला नाम लिख देना है जैसे शुभम कुमार है तो शुभम लिख देना है |
Middle Name – इसे खाली छोड़ दे अगर कोई मिडिल नाम है तो ही लिखें |
Last Name – इसमें आपको लास्ट का नाम लिख देना है जैसे शुभम कुमार है तो कुमार लिख देना है |
DOB – इसमें आपको जन्मतिथि कैलेंडर से सेलेक्ट कर लेनी है |
Nationality – इसमें आपको इंडिया सेलेक्ट कर लेना है |
Security Question – इसमें आपको एक Question सेलेक्ट कर उसका Answer लिख देना है जैसे आपने सेलेक्ट किया “ Who was your Childhood hero ?”
Answer – shahrukh khan
ये answer आपको पासवर्ड भूल जाने पर उसे Reset करने में काम आयेगा |
नीचे वाले दोनों आप्शन ऑप्शनल हैं इन्हें खाली छोड़ दें और Next पर क्लिक करें
4 – Address Details भरें –
Residence Address – इसमें आपको अपना पूरा Address Type कर देना है |
Street , Area – ये दोनों आप्शन ऑप्शनल हैं इन्हें खाली भी छोड़ सकते हैं |
Select Country – अपनी कंट्री सेलेक्ट करें |
Pin Code – इसमें आपको अपने एरिया का Pin Code लिख देना है |
Select city – इसमें आपको अपनी सिटी को सेलेक्ट कर लेना है |
State – अपना स्टेट सेलेक्ट कर लें |
Select Post Office – अपना पोस्ट ऑफिस सेलेक्ट कर लें |
Phone No – इसमें अपना फोन नंबर लिख दें |
अब Next पर क्लिक कर दें |
5 – सेम Address डालें –
इस वाले पेज पे भी आपको अपना सेम Address लिख देना है जैसे उपर बताये गए पेज बताया गया है |
Next करें
जैसे ही नेक्स्ट करेंगे आप Successfully Register हो जायेंगे |
अब आपको अपना मोबाइल नंबर और Email Id verify करनी होगी नीचे दिख रहे Ok बटन पर क्लिक कर दें |
6 – login करें और फ़ोन नंबर और ईमेल वेरीफाई करें |
Ok पर क्लिक करने के बाद आप login page पर आ जायेंगे यहाँ से आपको login करना है इसके लिए आपको Username वाले आप्शन में username लिख देना है और Password में पासवर्ड डाल देना है Captcha code को भी फिल कर देना है और Login के बटन पर क्लिक कर देना है |
आप successfully login हो चुके हैं
आगे आपको आपके मोबाइल नंबर Otp भेजा गया है वो डालना होगा और ईमेल Id पे जो Otp भेजा गया है वो डालना होगा |
Verify User पर क्लिक करें |
अब आपका फ़ोन नंबर और ईमेल वेरीफाई हो चूका है |
7 – फिर login करें |
अब आपको एक बार और login कर लेना है , अब आपको एक pin बनाना होगा पिन आपको 4 अंकों बना लेना है इस पिन की मदद से आसानी से एप्प में login कर सकते हैं इसके लिए आपको Username Password नहीं डालना पड़ेगा |
गायस इतना सब कुछ करने के बाद अब आपका Irctc का अकाउंट बन चूका है और आपने अपना Irctc का username Password बना लिया है अब आप कभी भी login करके ट्रेन टिकट्स को बुक कर सकते हैं |
Irctc App में अकाउंट बनाने के बाद क्या क्या कर सकते हैं ?
Irctc App में अकाउंट बनाने के बाद आप ट्रेन टिकेट की बुकिंग अपने मोबाइल फ़ोन के जरिये कर सकते हैं इसके अलावा ट्रेन की समय सारिणी चेक कर सकते हैं बुक किये गए टिकट्स को Cancel कर सकते हैं आदि और कई सारे कम कर सकते हैं |
Important Note –
irctc App में बनाया गया अकाउंट personalised Account होता है इसमें आप सिर्फ महीने में 6 टिकट्स को ही बुक कर सकते हैं अगर आप ज्यादा बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Irctc की Agent Id लेनी होगी |
अंतिम निष्कर्ष –
आज के इस पोस्ट में आपने सीखा कि Irctc App में User Id ( username ) कैसे बनाते हैं मतलब Irctc अकाउंट कैसे बनाते हैं और साथ ही साथ और भी बहुत कुछ जाना उम्मीद है यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही होगी अगर आपको ragistration करने में कही पर भी प्रॉब्लम आ रही है तो कमेंट में जरूर पूछना मै आपकी हेल्प जरूर करूँगा | धन्यबाद ||
यह विडियो देखें –
यह भी जरूर पढ़ें –
Username में क्या लिखा जाता है ?
Irctc user id या Username क्या है ?
Application software क्या है ?