- खोया हुआ मोबाइल कैसे ढूंढ़ते हैं ? जानिए पूरी जानकारी। हिंदी में।
![]() |
Khoya hua mobile kaise dhondhe |
जैसा कि दोस्तों आप सभी जानते हैं कि आजकल प्रत्येक व्यक्ति के पास मोबाइल फोन है और मोबाइलों में फीचर फोन की तुलना में स्मार्टफोन का इस्तेमाल ज्यादा किया जा रहा है और ये स्मार्टफोन फीचर फोन की उपेछा काफी महंगे होते हैं और बेहद ही उपयोगी होते हैं। ऐसे में हम अपनी बहुत सी अपनी पर्सनल जानकारियां अपने स्मार्टफोन में सेव करके रखते हैं ऐसे में क्या हो अगर आपका कीमती मोबाइल कहीं खो जाए या उसे कोई चुरा ले , तो ना सिर्फ आपके फोन की कीमत का नुक़सान होगा बल्कि आप अपनी बहुत सी पर्सनल जानकारियां भी खो देंगे।
आजकल जो स्मार्टफोन हम यूज कर रहे हैं उसकी कीमत से कहीं ज्यादा स्मार्टफोन में सेव हमारा पर्सनल डाटा होता है अगर आपने अपने फोन में अपने डेटा का backup नहीं बनाया था तो आप उस डेटा को दुबारा नहीं पा सकेंगे और अगर आपने लॉक स्क्रीन का उपयोग नहीं किया था तो आपके डेटा का मिसयूज किया जा सकता है।
लेकिन आप फिक्र बिल्कुल भी ना करें क्युकी हम आपको खोया हुआ मोबाइल कैसे ढूंढें ? इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे।
तो चलिए फ्रैंड्स देर ना करते हुए जान लेते हैं कि वो तरीके और प्रोसेस कौन से हैं जिनसे हम अपने खोए हुए मोबाइल को ढूंढ सकते हैं।
कैसे ढूंढें ?
ऐसे तीन तरीके हैं जिनके द्वारा आप अपने मोबाइल को ढूंढ सकते हैं इनमें से पहला और दूसरा तरीका ऐसे हैं जिनको आप मोबाइल से भी कर सकते हैं।
- Call या टेक्स्ट मैसेज करके >
- Gmail I’d से location trace करके >
- Imei नंबर की मदद से >
- 1- Call या टेक्स्ट मैसेज करके >
दोस्तों यह सबसे बेहतरीन और आसान उपाय है। अगर आपका मोबाइल कहीं गुम हो गया है तो सबसे पहले आपको call कर लेनी चाहिए अगर कॉल ना लगे तो ऐसी हालत में आपको मैसेज कर देना चाहिए और मैसेज में अपना कोई दूसरा contact Number भी डाल देना चाहिए जिससे वह आपसे संपर्क कर सके ।
अगर किसी ने आपका मोबाइल चुराया है तो जाहिर सी बात है कि यह मेथड आपके काम नहीं आएगा क्युकी चोर बहुत होशियार होता है सबसे पहले वह फोन को स्विचऑफ कर देता है और सिम को निकालकर फेंक देता है।
तो चलिए दूसरा तरीका जीमेल आईडी से Location ट्रेस करने वाला जान लेते हैं।
- 2-Gmail Id से लोकेशन ट्रेस करके >
अगर आपका एक स्मार्टफोन खो गया है तो आप किसी दूसरे स्मार्टफोन या कंप्यूटर की मदत से खोए हुए स्मार्टफोन को ढूंढ सकते हैं। यह तरीका भी बहुत आसान है इस तरीके को आप अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं लेकिन यह तभी वर्क करेगा जब आप मोबाइल खोने के बाद तुरंत उस पर ध्यान देंगे क्योंकि इसके लिए भी कुछ शर्ते हैं वो शर्तें क्या है नीचे एक लिस्ट देखिए ।
- खोए हुए मोबाइल में एक जीमेल id साइन इन होनी चाहिए ।
- खोए हुए मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन ऑन होना चाहिए।
- खोए हुए मोबाइल में “find my device” की सेटिंग ऑन होनी चाहिए।
अगर इतनी चीजें आपके खोए हुए मोबाइल मे enable है तो आप उसे आसानी से ट्रेस कर पाएंगे , चलिए बतात हैे उसे ट्रेस कैसे करना है ?
- सबसे पहले आपको किसी का जल्दी से स्मार्टफोन लेकर उसमें find my device एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है।
- अब उसे ओपन करके उसमें वह जीमेल id sign in करनी है जो आपके खोए हुए मोबाइल में साइन इन थी।
- -जैसे ही आप साइन इन करेंगे इस ऐप में आपको उस फोन की लोकेशन देखने को मिल जाएगी । आप चाहे तो यहां से उस मोबाइल पहुंचने का डायरेक्शन भी बना सकते हैं।
और भी कई फीचर हैं इस ऐप के जिनका लाभ आप इस एप्लीकेशन से ले सकते हैं। जैसे >1- Play sound , 2-secure device, 3-Erase all data.
![]() |
Find my device App |
1-Play sound > इस फीचर की मदद से आप अपने खोए हुए मोबाइल में full loud के साथ साउंड play कर सकते हैं , भले ही आपका फोन साइलेंट पर हो। अगर कहीं झाड़ी मे या कहीं खाई में गिरा होगा तो लाउड होने पर मिल जाएगा।
2- Secure device > इस फीचर की मदद से आप अपने खोए हुए मोबाइल में लॉक लगा सकते हैं यदि उसमें लॉक नहीं लगा है तो,
और आप एक मैसेज भी छोड़ सकते हैं मैसेज में आप अपना मैसेज और एक contact number दे सकते हैं इससे होगा यह कि खोए हुए मोबाइल के स्क्रीन पर वह मैसेज और एक कॉल आइकन बटन लग के आ जाएगा जिससे कि जैसे कोई व्यक्ति उस पर क्लिक करेगा तो आपके दिए गए नंबर पर कॉल आ जाएगी और आप उससे बात करके मोबाइल वापस करने को कह सकते हैं।
3- Erase device > इस फीचर की मदद से आप अपने खोए हुए मोबाइल का सारा डाटा रिमूव कर सकते हैं इससे होगा क्या कि आपके पर्सनल जानकारियों को कोई दूसरा व्यक्ति मिस यूज नहीं कर पाएगा।
तो दोस्तों अगर ये दोनों मेथड मोबाइल को ढूंढने में काम ना आए तब आपको सबसे आखिरी स्टेप को फॉलो करना होगा जी हां आखिरी स्टेप में हम बात करने वाले हैं Imei नंबर से मोबाइल को ढूंढने की तो चलिए बात कर लेते हैं Imei नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढें।
3-Imei नंबर की मदद से ।
Imei नंबर से आप स्वयं मोबाइल को नहीं ढूंढ सकते हैं इसमें आपको पुलिस और टेलीकॉम कंपनियों की आवश्यकता होगी ।
दोस्तों Imei नंबर करीब-करीब 15 से16 अंकों का होता है और यह यह हमें मोबाइल के बॉक्स में या बैटरी के पीछे लिखा हुआ मिल जाता है और यदि आप फोन के डायल बॉक्स में*#06# एंटर करते हैं तो आपको Imei नंबर मिल जाता है।
तो दोस्तों आपको खोए हुए मोबाइल के आई एम आई नंबर को पुलिस के पास ले जाना होगा और एक FIR दर्ज करवानी होगी उसके बाद पुलिस आपको एक FIR की कॉपी दे देगी उस कॉपी को आपको टेलिकॉम कंपनियों के ऑपरेटर्स को देना होगा उसके बाद ऑपरेटर्स आपके मोबाइल को ट्रेस करेंगे जब उस मोबाइल में सिम कार्ड डाला जाएगा तब ऑपरेटर्स आसानी से पता कर लेंगे कि यह मोबाइल किसके पास है और वह कहां का रहने वाला है ऑपरेटर्स इसकी जानकारी पुलिस को देंगे और पुलिस उस चोर को पकड़ लेगी।
इस तरीके से आपका मोबाइल मिल जाएगा।
निष्कर्ष
फ्रेंड्स तीनों ही तरीके अपनी अपनी जगह पर कठिन हैं इसके लिए आपको काफी संघर्ष करना पड़ेगा। Call या टेक्स्ट मैसेज वाला स्टेप बहुत ही आसान लेकिन यह उस पर डिपेंड करता है जिसने आपका मोबाइल पाया है यदि वह एक इमानदार आदमी है तो कैसे ना कैसे आपका मोबाइल वापस कर देगा। यदि किसी ने आपका मोबाइल चुराया है इसका मतलब है वह आपका मोबाइल वापस नहीं करेगा ऐसे में आपको Gmail I’d से ट्रेस करने का प्रयास करना चाहिए यह भी आसान नहीं है क्युकी आजकल के चोर मोबाइल चुराने के बाद सबसे पहले सिम कार्ड को निकालकर बाहर फेंक देते हैं फिर भी आपको एक प्रयास कर लेना चाहिए हो सकता है यही तरीका काम आ जाए।
आखिरी स्टेप बहुत ही जटिल है जैसा कि मैंने पहले ही बताया है इसमें आपको दौड़ा भागी ज्यादा करनी पड़ेगी आपको लगातार पुलिस और टेलिकॉम कंपनियों के ऑपरेटर से संपर्क बनाए रहना होगा।
और यदि इनमें से कोई तरीका काम ना आए तब आप अपने मोबाइल को भूल जाइए क्योंकि इनके अलावा और कोई भी ऐसा डिजिटल उपाय नहीं है जिससे कि आप अपने मोबाइल को ढूंढ सकें।
मुझे उम्मीद है अब तक आपको बहुत कुछ जानकारी मिल गई होगी की कैसे हम अपने खोए हुए मोबाइल को ढूंढ सकते हैं ? यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। दोस्तों इस आर्टिकल को अपने दोस्तो तक अवश्य शेयर करें उन्हें भी बताएं इस महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में।
आपका शहयोग हमारा प्रयास कर रहा है देश का विकास आओ चले एक कदम डिजिटल इंडिया की और ।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।