किसी दुसरे के whatsapp message को अपने फ़ोन में कैसे पढ़ें ?

अगर आप अपने किसी दोस्त या किसी फैमिली मेम्बर के whatsapp चैट देखना चाहते हैं लेकिन इसके लिए आपको उसका फ़ोन लेना होगा , लेकिन अगर वो फ़ोन न दे तो आप कैसे whatsapp चैट देख सकते हैं ? कोई बात नहीं आज मै आपको एक ऐसी ही ट्रिक बताने वाला हूँ जिसको फॉलो करके आप किसी दुसरे के whatsapp चैट को अपने फ़ोन में देख पाएंगे |

kisi dusre ke whatsapp masseges ko apne phone me kaise padhe
whatsapp


किसी दुसरे के whatsapp चैट देखना यानी किसी के घर से कुछ चुराने जैसा है , ये काम आप उसकी बिना परमिशन के करेंगे और चुपके से करेंगे इसलिए बहुत ही सतर्कता से आपको इस ट्रिक को फॉलो करना होगा , मै नहीं जानता की आप किसी दुसरे के whatsapp चैट अपने फ़ोन में क्यूँ देखना चाहते हैं अगर ये काम पॉजिटिव सोंच के लिए है तब तो ठीक है लेकिन अगर ये काम आप कोई नेगेटिव अंजाम देने के लिए करना चाहते हैं तो ये गलत बात है , आप किसी की पर्सनल चैट को चुरा कर उसको torcher या ब्लैकमेल करना चाहते हैं तो ये गलत बात होगी लेकिन अगर आप इस काम को सकारात्मकता देने के लिए कर रहें हैं तो ये ट्रिक आपको जरूर सीख लेनी चाहिए |

तो आज मैं आपको यही बताने वाला हूँ की किस तरह से आप किसी दुसरे के smartphone में installed whatsapp के चैट को आसानी से अपने फ़ोन में पढ़ सकते हैं इसको लिए आपको क्या क्या करना होगा वो सारी डिटेल मैं आगे बताने वाला हूँ |

 यह भी पढ़ें –

क्या जीमेल से WhatsApp चला सकते हैं ?

WhatsApp में आपको ब्लॉक किया है तो ऐसे जानिए ब्लॉक है या नहीं।


किसी दुसरे के whatsapp चैट अपने फ़ोन में पढने के लिए ये ट्रिक फॉलो करें –

अपने फ़ोन में एप्प (Whatscan) इनस्टॉल करें –

सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में एप्प इंस्टाल करना होगा जिसका नाम है – WhatScan इस एप्प को आप गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर सकते हैं | एप्प को ओपन करने पर आपसे यह कुछ परमिशन मांगेगा इन्हें आप allow कर दें| इस एप्प में आपको एक QR कोड मिलेगा जिसे आपको दुसरे फ़ोन से स्कैन करना होगा , कैसे स्कैन करना है आगे पढ़िए –

kisi dusre ke whatsapp chat apne phone me kaise padhe
WhatScan


उस व्यक्ति का फ़ोन लेन जिसके चैट पढने हैं –

अब आपको उसका फ़ोन सिर्फ एक minut के लिए ले लेना है और उसके फ़ोन में Whatsapp एप्प को ओपन कर लेना है | whatsapp एप्प ओपन करते ही आपके सामने उसके चैट वाले कांटेक्ट दिखने लगेंगे |

 

थ्री कार्नर वाले विकल्प पर क्लिक करे और QR स्कैन करें –

चैट के टॉप राईट साइड में एक थ्री कार्नर वाला विकल्प दिया होता है उस पर क्लिक करें यहाँ आपको कई विकल्प दिखाई देंगे इनमें से आपको “Link device” वाले विकल्प पर क्लिक करना है फिर “Link a device” वाले विकल्प पर क्लिक करें , आपके सामने स्कैनर खुलके आ जायेगा अब आपको अपने एप्प वाला QR कोड को स्कैन कर लेना है |


जैसे ही QR स्कैन करेंगे आपके फ़ोन में उसका whatsapp खुल जायेगा | बस अब आपका काम हो चूका है अब आप उसका फ़ोन उसे दे दीजिये |

 

QR स्कैन हो जाने के बाद आपके फ़ोन में उसका whatsapp खुल जायेगा अब आप वो सारे चैट पढ़ सकते हैं जो उसके whatsapp में होंगे इसके अलावा आप वो चैट भी  देख पाएंगे जो वो ऑनलाइन चैटिंग किसी के साथ में कर रहें होंगे |

 

सामान्य प्रश्न –

किसी दुसरे के whatsapp चैट अपने फ़ोन में पढने के लिए क्या करना होगा ?

आपको अपने फ़ोन में WhatScan नाम का एक एप्प इनस्टॉल करना होगा उसके बाद उसमें एक qr कोड दिखेगा जिसे उस व्यक्ति के whatsapp एप्प से स्कैन करना होगा स्कैन करने के बाद आपके फ़ोन में उसका whatsapp एप्प ओपन हो जायेगा और आप उसके चैट को पढ़ पाएंगे |

क्या एक बार स्कैन हो जाने के बाद दोबारा स्कैन नहीं करना पड़ेगा ?

करना पड़ सकता है,  लेकिन एक बार स्कैन करने के बाद आपको बहुत सारा समय मिल जायेगा इतने समय में आप आसानी से उसके चैट को पढ़ लेंगे | इन्टरनेट बंद होने पर whatsapp लॉगआउट हो जायेगा , या वो खुद लॉगआउट कर देता है तो लॉगआउट हो जायेगा |

 

ये ट्रिक आपके लिए हेल्फुल होगी –

अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड की हरकतों पर नजर रखना चाहते हैं | अगर आपको थोडा भी शक है किसी के मिजाज पर तो आजकल whatsapp चैट लोग आपस में बहुत किया करते हैं उम्मीद है की अगर आपकी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड इस तरह की हरकते कर रहें हैं तो उन्हें आप इस ट्रिक के जरिये पकड़ सकते हैं | वो कब कहाँ किससे मिलने जा रहें हैं ऐसी तमाम जानकारियाँ आप इस ट्रिक को फॉलो करके पता कर सकते हैं |

आज की इस पोस्ट में आपने जाना किसी दुसरे के whatsapp चैट को अपने फ़ोन में कैसे पढ़ें अगर यह इनफार्मेशन आपको पसंद आई है तो इसे और लोगो तक भी जरूर शेयर करें और हाँ कमेंट में हमें ये जरूर बताएं की आप किसके चैट को अपने फ़ोन में देखना चाहते हैं , अपनी गर्लफ्रेंड के या वाइफ के या किसी और के जिन्हें सिर्फ आप जानते हैं तो बताइयेगा जरूर |

यह भी पढ़ें –

क्या जीमेल से WhatsApp चला सकते हैं ?

WhatsApp Account कैसे बनाए ?

WhatsApp हैक होने से कैसे बचाएं?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How to delete instagram account in 2023 ? Instagram follower कैसे बढ़ाएं ? फ्री फ्री फ्री | चेक क्या है ?चेक बुक से पैसा कैसे निकालते हैं ? भारत के 10 टॉप YouTuber और उनकी कमाई | ATM Card कितने दिन में आता है ? सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ? सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा कर सकते हैं ? कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बनें ? ATM CARD ब्लॉक कैसे करते हैं ?