यह एक आम सवाल है जो ज्यादातर लोगो के मन में आता है कि हम कितने सेविंग अकाउंट रख सकते हैं और क्या ज्यादा सेविंग अकाउंट रखने से टैक्स देना पड़ता है? दोस्तों यह एक ऐसा प्रश्न है जिसके बारे में सभी लोगो को पता होना चाहिए क्यूंकि आज के समय में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा जिसके पास कोई बैंक खाता न हो लगभग सभी व्यक्ति जो पैसे कमा रहे हैं उनके पास एक या दो या फिर इससे ज्यादा भी सेविंग अकाउंट हो सकते हैं लेकिन जो नहीं भी कमा पा रहे हैं उनके पास भी सेविंग अकाउंट जरूर होते हैं इसलिए हम लोगो को यह जरूर पता होना चाहिए कि हम कितने सेविंग अकाउंट रख सकते हैं और क्या ज्यादा सेविंग अकाउंट होने हमें टैक्स देना पड़ता है ?
दोस्तों यह सब जानने के लिए यह पोस्ट आपको पूरी पढनी होगी क्योंकि इस पोस्ट में आज आपको ये पता चलेगा कि हम कितने सेविंग रख सकते हैं और क्या ज्यादा सेविंग अकाउंट हमें कोई टैक्स देना पड़ता है ? इन सभी प्रश्नों के जवाब आपको इस पोस्ट में डिटेल में मिलेंगे इसलिए पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें |
Passbooks |
हम में से कुछ लोग एक ही सेविंग अकाउंट रखते हैं कुछ लोग दो दो सेविंग अकाउंट रखते हैं और कुछ लोगो के पास तो दो से ज्यादा सेविंग अकाउंट होते हैं, तो ऐसे लोग जिनके पास दो या दो से ज्यादा सेविंग अकाउंट होते है तो उनके मन में ये डाउट रहता है कि क्या ज्यादा सेविंग अकाउंट होने से कोई नुकसान तो नहीं, कहीं हमें टैक्स तो नहीं देना पड़ेगा इस तरह के सवाल बार बार आते हैं, लेकिन अगर आप इस डाउट में है तो ये डाउट आज आपका क्लियर हो जायेगा और फिर आप अपने दोस्तों और परिवार वालों को भी इसके बारे में बता पाएंगे |
तो चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए मैं आपको बता देता हूँ कि हम कितने सेविंग अकाउंट रख सकते हैं जिससे हमें टैक्स न देना पड़े |
दोस्तों इस प्रश्न का बहुत ही सिंपल सा जवाब है कि आप जितने चाहें उतने सेविंग अकाउंट रख सकते हैं इससे आपका टैक्स से कोई लेना देना नहीं| आप SBI में भी अपना सेविंग खुलवा सकते हैं इसके साथ आप PNB, HDFC, AXIX इसके अलावा और अन्य बैंक सभी में अपना सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं इससे टैक्स का कोई मसला नहीं होगा |
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में ऐसा कोई नियम नहीं है जो बताता हो कि आपके पास ज्यादा सेविंग अकाउंट होने से आपको टैक्स देना पड़ेगा यानी कि इनकम टैक्स का ज्यादा सेविंग अकाउंट होने से कोई लेना देना नहीं है आप जितनी मर्जी चाहें उतने खाते चला सकते हैं|
इनकम टैक्स सेविंग अकाउंट की संख्या को नहीं देखता है बस वो तो आपके सेविंग अकाउंट में होने वाले लेन देन पर नजर रखता है, अगर आप ये सोचकर ज्यादा सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं कि मैं अपने पैसों को टुकड़ों में अलग अलग बैंक खाते में रखूँगा तो टैक्स नहीं देना नहीं पड़ेगा तो ये आपकी गलती है क्योंकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को आपके खाते में होने वाले लेन देन की जानकारी हो जाती है और ये जानकारी आपके पैन कार्ड और आधार कार्ड के जरिये इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को मिलती है|
ज्यादा सेविंग अकाउंट होने से होते हैं ये नुक्सान|
ये बात सच है कि ज्यादा सेविंग अकाउंट रखने से टैक्स का कोई इशू नहीं होता, लेकिन ज्यादा सेविंग अकाउंट होने से आपके उपर अलग अलग बैंकों में दी जाने वाली अलग अलग सर्विसेज के चार्ज का प्रेसर बढ़ जाता है | नीचे आपको बताया गया है की ज्यादा सेविंग अकाउंट होने से क्या क्या नुक्सान होते हैं|
1- आपको प्रत्येक बैंक में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करके रखना होगा अगर मिनिमम बैलेंस मेंटेन करके नहीं रखेंगे तो बैंक इसका चार्ज आपसे ही बसुलेगा |
2- अगर आपके पास सभी अलग अलग बैंकों के डेबिट कार्ड हैं तो उनका सभी का आपको वार्षिक शुल्क भी देना पड़ेगा जोकि आपके खाते से काटा जायेगा |
3- अगर आप अपने अलग अलग बैंक खातों की SMS Alert Service यूज़ करते हैं तो आपको सभी अलग अलग बैंक अकाउंट में लगने वाले SMS चार्ज को भी देना पड़ेगा जोकि आपके बैंक खाते में जमा पैसों से ही काटा जायेगा |
4- कई बार ज्यादा बैंक खाते हो जाने से आप उन बैंक खातों में कोई लेन देन नहीं कर पाते हैं जिसके कारण वे अकाउंट बैंक के द्वारा निष्क्रिय कर दिए जाते हैं|
5- अगर आप सभी अलग अलग बैंकों के खातों में एक साल में 10 लाख रूपए जमा करते हैं या निकालते हैं तो आपको ITR भरते समय सभी अलग अलग बैंक खातो के डिटेल्स देनी पड़ेगी जोकि आपके लिए माथापच्ची का काम होगा |
6 जब आप अपने बैंक खाते को मेंटेन नहीं रख पाते हैं तो उस पर बैंक पेनाल्टी लगता है, और जब आप पेनाल्टी नहीं चूका पाते हैं तो वह बढती जाती है इससे खाताधारक का सिबिल स्कोर ख़राब होता है जिसके कारण उसे किसी कंपनी या किसी बैंक से लोन मिलना थोडा मुस्किल हो जाता है|
तो ये कुछ नुक्सान हैं जो ज्यादा सेविंग अकाउंट रखने से होते हैं बाकी ज्यादा सेविंग अकाउंट होने से टैक्स का कोई नोटिस नहीं आता | हां लेकिन अगर आप सभी अलग अलग बैंक खातों से एक साल में 10 लाख तक रूपए जमा करते हैं या निकालते हैं तो आपको टैक्स का नोटिस आता है|
टैक्स न देने के लिए कैश Transaction पर देना पड़ेगा ध्यान |
अगर आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नोटिस से बचना है तो आपको बैंक खातों में होने वाले कैश लेन देन पर ध्यान रखना पड़ेगा, अगर आप कैश Transaction पर ध्यान देते हैं तो आप इनकम टैक्स की करवाई से बच सकते हैं | एक साल में आपको ध्यान रखना है कि 10 लाख से ज्यादा का कैश Transaction नहीं होना चाहिए मतलब अगर आप एक साल के अन्दर 10 लाख रूपए तक अपने खाते में जमा करते हैं तो इनकम टैक्स का नोटिस आपको आएगा और फिर आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को बताना पड़ेगा कि ये पैसा आपने कहा से और कैसे कमाया है इसका प्रूफ देना पड़ेगा और अगर आप प्रूफ नहीं दे पाते हैं तो आपको जेल भी हो सकती है और 60% के हिसाब से टैक्स भी देना पड़ेगा |
यहाँ ये जरूरी नहीं कि ये 10 लाख रूपए आप एक साथ में जमा करे तभी आपको टैक्स देना पड़ेगा ऐसा बिलकुल भी नहीं है अगर आप 10 लाख रूपए टुकड़ों में भी जमा करते हैं या निकालते हैं तो भी आपको इनकम टैक्स का नोटिस आएगा |
जैसे मान लो आपने इस महीने 2 लाख रूपए जमा किये और फिर अगले महीने 2 लाख जमा किये इसी तरह आपने 3 और अलग अलग महीनों में आपने 2 – 2 लाख करके रूपए जमा कर दिए इस तरह आपने एक साल में 5 अलग अलग महीनों में 10 लाख तक रूपए जमा कर दिए, इस तरह आप टैक्स के दायरे में आ जायेंगे और आपको एक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से नोटिस मिलेगा |
इसके अलावा अगर आप एक बार में 2 लाख से ज्यादा पैसे जमा करते हैं या निकालते हैं तो इस पर आपको टैक्स देना होगा , अब आप ये सोच रहे होंगे कि इसकी जानकारी इनकम टैक्स वालों की कैसे मिलेगी तो जैसा कि मै पहले ही बता चूका हूँ कि इनकम टैक्स वाले आपके अकाउंट की डिटेल्स की सारी खबर पैन कार्ड और आधार कार्ड के जरिये रखते हैं जोकि बैंक खाताधारक के खाते में लिंक होते हैं| अगर पैन कार्ड नहीं लिंक होता है तो बैंक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी दे देता है|
कितने सेविंग अकाउंट रखने सही हैं?
मेरे हिसाब से आपको ज्यादा सेविंग अकाउंट नहीं रखने चाहिए जैसा कि मैंने आपको उपर बताया हुआ है कि ज्यादा सेविंग अकाउंट रखने से क्या क्या नुक्सान होते हैं लेकिन आप 2 सेविंग अकाउंट रख सकते हैं मेरे हिसाब से 2 सेविंग अकाउंट रखना सही है, एक सेविंग का उपयोग आप पैसों को सेव रखने के लिए करे इस अकाउंट से कोई भी गूगल पे या फ़ोन पे जैसे किसी भी App को लिंक न करें , और दुसरे बैंक अकाउंट से आप गूगल पे या फ़ोन पे या फिर कोई दूसरा UPI App लिंक करके रख सकते हैं, इस अकाउंट को आप Online लेन देन करने के लिए यूज़ कर सकते हैं, ये मैं आपके अकाउंट की सिक्यूरिटी के लिए बोल रहा हूँ क्योंकि आजकल online fraud बहुत हद तक बढ़ चूका है और अगर आप अपने मुख्य बैंक खाते को कई अलग अलग प्रकार की सर्विसेज से जोड़कर रखते हो तो ये आपके लिए रिस्की हो सकता है|
सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा करके रख सकते हैं?
सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा करके रख सकते हैं इसकी कोई लिमिट नहीं है आप जितने चाहे उतने रूपए जमा करके रख सकते हैं चाहे आप 1 लाख रूपए रखना चाहें या फिर एक करोड़ आप जमा करके रख सकते हैं बस अगर आप टैक्स के दायरे में पहुँचते हैं तो आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को ये बताना पड़ेगा कि ये पैसा आप कैसे कम रहें हैं और उस पर जो भी टैक्स लगेगा वो आपको देना पड़ेगा |
इस लेख में – इस लेख में आपने जाना कि कितने सेविंग अकाउंट रख सकते हैं ? और कितने सेविंग अकाउंट रखने सही हैं इसके अलावा सेविंग अकाउंट पर कैसे टैक्स लागु होता है साथ ही साथ में ये भी जाना कि ज्यादा सेविंग अकाउंट रखने से क्या क्या नुक्सान होते हैं? तो अगर इस लेख में दी गयी जानाकरी पसंद आई तो इसे आगे जरूर शेयर करें और यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करके जरूर पूछे | धन्यबाद ||
यह भी पढ़ें –
सेविंग अकाउंट में कितना पैसा जमा कर सकते हैं?
ATM Card पर कितने प्रकार के चार्ज लगते हैं ?
एटीएम कार्ड का 1 साल का चार्ज कितना लगता है ?
एटीएम कार्ड के लिए कितनी Age होनी चाहिए ?
आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालते हैं?
Atm Card कितने दिन में आता है ?
बैलेंस पूछताछ –
Missed Call देकर बैंक ऑफ़ बड़ौदा का बैलेंस कैसे पता करें?
घर बैठे पंजाब नेशनल बैंक खाते का बैलेंस कैसे पता करें?