क्या जीमेल id और Email
id एक ही चीज है ?
हे फ्रेंड्स , आज के इस लेख में मै आपको बताने वाला हु की क्या जीमेल id और email id एक ही चीज है ? क्या यह दोनों एक ही होते हैं , तो दोस्तों यह जानने के लिए यह लेख आपको पूरा पढना पड़ेगा तो चलिए हम बिना किसी देरीके आपको बताना शुरू करते हैं |
जैसा की दोस्तों हम सभी जानते हैं की एंड्राइड मोबाइल में बिना जीमेल id बनाये आप गूगल और गूगल के प्रोडक्ट्स को यूज़ नहीं कर सकते हैं इसीलिए कोई भी जिसके पास स्मार्ट फ़ोन है उसे जीमेल id जरूर बनानी पड़ जाती है , तो यह लगभग सभी के फ़ोन में बनी होती है , जीमेल id में@gmail.com लगा होता है @ के पहले हमाराusername होता है जोकि सबका अलग अलग होता है |
यह भी पढ़ें-
ईमेल id कैसे बनाये मोबाइल में |
क्या जीमेल id और Email id एक ही चीज है ?
दोस्तों यह जानने से पहले की जीमेल id औरemail id एक ही हैं या दोनों अलग अलग हैं ? इससे पहले हम email क्या है? और जीमेल क्या है ? यह समझ लेते हैं , जब आप इसे समझ जायेंगे तो आपको पता चल जायेगा की email id और जीमेल id एक हैं या अलग अलग ?
![]() |
Email Font Pic |
Email- email का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल[Electronic mail] है यह एक प्रकार की प्रोसेस है जो किसी उपकरण[device] की मदद से एक सन्देश भेजा जाता है जिसे डिजिटलशब्दों मेंemail कहते हैं , डिजिटल माध्यम से भेजा गया मैसेजemail कहलाता है |
Gmail- यह एक सर्विस है जोकि गूगल द्वारा विकसित की गयी है किसी कोemail भेजने के लिए , यदि आप किसी कोemail भेजना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास एक सर्विस प्रोवाइडर होना चाहिए जैसे जीमेलemail भेजने का सर्विस प्रोवाइडर है|
आपने देखा होगा आपकी जीमेल id में@gmail.com लिखा होता है , ये एक जीमेल सर्विस प्रोवाइडर काusername होता है जो हर यूजर का@gmail.com से पहले का भाग अलग अलग होता है | यह किसी का एक जैसा नहीं हो सकता |
Email And Gmail में अंतर –
जैसा की आपने email क्या है ? जीमेल क्या है ? ये जान लिया है तो आप इसमें अंतर क्या है वो भी समझ चुके होंगे फिर भी मै आपको बता देता हूँ , कीemail प्रकार की प्रक्रिया होती है जिसमें कोई सन्देश होता है जो डिजिटली एक जगह से दूसरी जगह भेजा जाता है जबकि जीमेल एक सर्विस है जिसके द्वाराemail भेजा जाता है |
इसे हम ऐसे समझ लेते हैंemail एक प्रोडक्ट है और जीमेल एक फैक्ट्री है यानी Gmail सेemail भेजा जाता है |
तो दोस्तों अब आप बिलकुल भी जीमेल id औरemail id में अंतर न करें क्युकी आपकीजीमेल id ही आपकीemail id है और आपकीemail id ही आपकी जीमेल id है |
जब ये जीमेल id है तो इसको
email id क्यूँ बोला जाता है ?
मुझे पता है दोस्तों आप लोगो के मन ये प्रश्न भी आ सकता है इसलिए इस सवाल का जवाब भी मैआपको दिए देता हूँ|दोस्तों जीमेल id कोemail id इसलिए बोल देते हैं क्युकी जीमेल सर्विस की मदद सेemail भेजा जाता है |
अंतिम निष्कर्ष –
आज के लेख में मैंने आपको बताया है की क्या जीमेल id औरemail id एक हैं या अलग अलग हैं ? और साथ ही साथमेंemail और जीमेल में अंतर क्या है ये भी आपको जानने को मिला , मुझे उम्मीद इस लेख में दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी | यह जानकारी अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें |
यह भी पढ़ें-