हेल्लो दोस्तों , यह जानना की क्या लॉगआउट करने से id डिलीट हो जाती है ? आप लोगो के लिए बहुत अहम् है क्युकी इन्टरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट में लॉगआउट का विकल्प दिया होता है , लॉगआउट का क्या मतलब होता है , क्या लॉगआउट करने से id डिलीट हो जाती है , जानेंगे हम विस्तार से तो यदि आप इसकी पूरी जानकारी पाना चाहते हैं तो इस लेख को पढ़ते रहिये |
तो दोस्तों इन्टरनेट पर बहुत से वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए एक लॉग इन id बनानी होती है जिसका उपयोग उस वेबसाइट के लॉग इन पेज पर लॉग इन करने के लिए किया जाता है और जिस किसी भी वेबसाइट में लॉग इन करने का विकल्प होगा उसमें लॉगआउट का विकल्प भी दिया होता है तो यदि आप लॉग इन क्या होता है ? नहीं जानते हैं तो नीचे दिए आर्टिकल के लिंक पर क्लिक करके उसे पढ़ सकते हैं |
इसे पढ़ें –
Logout क्या होता है ? पूरी जानकारी हिंदी में।
Login means लॉगइन का क्या मतलब होता है।
लेकिन फिर भी मै अपने कुछ कम से कम शब्दों में आपको लॉग इन क्या होता है ? इसका मतलब बता देता हूँ |
Login क्या होता है ?
एक username और password जो किसी वेबसाइट पर एक नया अकाउंट बनाते समय मिलता है इस username और password का उपयोग उस वेबसाइट के लॉग इन पेज पर लॉग इन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है |
यह username उपयोगकर्ता का मोबाइल नंबर या email id या फिर एक विशिस्ट नाम हो सकता है | जैसे की फेसबुक में अकाउंट बना लेने के बाद लॉग इन करने के लिए username मोबाइल नंबर और email id होता है|
इन्हें भी पढ़ें-
क्या जीमेल id और Email id एक ही चीज है ?
लॉगआउट क्या होता है ?
(Logout meaning in Hindi)
जिस किसी भी वेबसाइट में लॉग इन पेज होगा तो उसमें लॉगआउट का विकल्प भी जरूर होता है लॉग इन के द्वारा हम किसी भी वेबसाइट के लॉग इन पेज पर username और password डालकर परवेश करते हैं, जबकि लॉगआउट करने से हम उस वेबसाइट से out यानि बाहर हो जाते हैं | Logout कर दे ने से आपकी id वेबसाइट से हट जाती है और आपकी जो कुछ भी एक्टिविटी उस वेबसाइट में होती है वो बंद हो जाती है फिर दोबारा जब आप अपने username और पासवर्ड के जरिये उस वेबसाइट में लॉग इन करते हैं तो फिर वही एक्टिविटी आपके सामने खुल जाती हैं|
इसे हम एक उदाहरन के जरिये अछि तरह समझ सकते हैं , मान लो आपकी बाजार में एक दुकान है और आप उस दुकान के अन्दर काम काज कर रहे हो तो इसे हम कह सकते हैं इस टाइम पे आप लॉग इन हो और कुछ काम कर रहे हो फिर जब आप दुकान बंद करके उसमें ताला लगा के घर जाओगे तो इसे हम बोल सकते हैं की आप दुकान से लॉगआउट कर चुके हो |
दुकान को खोलने वाली चाबी आपका username और पासवर्ड है और इसके जरिये लॉक खोलना लॉग इन होने की प्रोसेस है और दुकान में सारा काम ख़तम करने के बाद उसमें ताला मारकर बाहर जाना लॉगआउट है |
उम्मीद है अब तक आप अछि तरह समझ गए होंगे की लॉगआउट क्या होता है ? अब हम जान लेते हैं की क्या लॉगआउट करने से id डिलीट हो जाती है ?
इन्हें भी पढ़ें –
क्या Logout होने पर id डिलीट हो जाती है ?
जी बिलकुल नहीं लॉगआउट करने से आपकी id डिलीट नहीं होती बल्कि उस पोर्टल से हट जाती है और फिर दोबारा आप चाहते हैं तो अपने username और password को डालकर उसमें लॉग इन कर सकते हैं |
आप लोगो में से बहुत से लोग यदि कभी लॉगआउट पर क्लिक कर दे ते हैं और आपको नहीं पता होता है की लॉगआउट करने से क्या होता है ? तो अचानक से पोर्टल से लॉगआउट होने से आपको लगने लगता है की आपकी id डिलीट हो चुकी है जबकि ऐसा नहीं होता है लॉगआउट करने से आपकी id बिलकुल भी डिलीट नहीं होती है | अगर आप भी ऐसा सोचते हैं की लॉगआउट करने से id डिलीट हो जाती है तो ये बिलकुल भी गलत है |
Logout करना क्या जरूरी है ?
जी हाँ लॉगआउट करना जरूरी है ये करना आपके उस पोर्टल की सिक्यूरिटी के लिए है जैसे की आप अपनी दुकान में ताला डालकर बंद कर देते हैं ताकि दुकान से कोई सामन न चुरा सके या कोई नुक्सान न पंहुचा सके वैसे ही किसी भी वेबसाइट से लॉगआउट करना जरूरी है जिससे की कोई दूसरा व्यक्ति आपके उस अकाउंट के जरिये आपकी कुछ इनफार्मेशन न चुरा ले या कुछ आपके अकाउंट के जरिये गलत पोस्ट न कर दे |
जैसे मान लो आप फेसबुक में लॉग इन हो और उसमें कुछ एक्टिविटी कर रहे हो ऐसे में यदि आप बिना लॉगआउट किये हुए किसी दुसरे व्यक्ति को फ़ोन दे दिया ऐसे में वह व्यक्ति आपके फेसबुक id पर कुछ भी पोस्ट कर सकता है किसी को कुछ भी कमेंट कर सकता है और इसके जिम्मेदार सिर्फ आप होंगे इसलिए लॉगआउट करना जरूरी होता है|
अंतिम निष्कर्ष :-
तो दोस्तों उम्मीद है , आज के लेख में बताई गई जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी और यदि आप जानकारी से संतुष्ट हैं तो कमेंट में हमें अपनी राय जरूर बताएं और यदि कोई सुझाव देना चाहते हैं तो अपना सुझाव दे सकते हैं |
यह भी पढ़ें –