क्या कोई भी व्यक्ति मेरी बैंक पासबुक से पैसे निकाल सकता है ?

हेल्लो दोस्तों यदि आप एक बैंक खाताधारका है तो कभी न कभी आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि क्या कोई भी व्यक्ति मेरी बैंक पासबुक से पैसा निकाल सकता है , अगर आपके मन में सवाल नहीं आया फिर भी ये समझना बहुत जरूरी है कि क्या मेरे आलावा कोई दूसरा व्यक्ति मेरे पासबुक से पैसा निकाल सकता है ? दोस्तों आजकल हमारे लिए बैंक से जुडी जानकारियों से अपडेट रहना बहुत जरूरी हो गया है क्यूंकि अब लगभग सभी लोग अपना पैसा बैंकों में सेव करके रखते हैं , क्या हो अगर आपका सालो साल का कमाया हुआ पैसा अचानक बैंक से निकल जाये आपकी थोड़ी सी गलती की वजह से तो आपको बहुत पछताना पड़ेगा , लेकिन आपको बिलकुल भी घबराने की जरूरत नहीं है क्युकी बैंक बहुत सी सिक्यूरिटी देती है जिससे कोई भी व्यक्ति आसानी से आपका पैसा नहीं निकल सकता है लेकिन यदि आप बैंकों के नियमों को फॉलो नहीं करते हैं और कोई गलती कर बैठते हैं और आपका पैसा निकल जाता है तो ऐसे में बैंक भी इसका जिम्मेदार नहीं होगा इसलिए आपको आपके खाते के प्रति जागरूक रहना पड़ेगा| आज के इस लेख में हम विस्तार से जानेगे कि क्या वाकई में कोई भी इन्शान मेरी पासबुक का गलत इस्तेमाल कर सकता है , पैसे वैसे निकाल सकते है तो चलिए हम देर न करते हुए जान लेते हैं |

क्या कोई भी मेरी पासबुक से पैसे निकाल सकता है ?

जी नहीं बिलकुल भी नहीं आपकी बैंक पासबुक से कोई भी पैसा नहीं निकाल सकता सिवाय आपके , ये नममुम्किन है किसी के लिए की वो कोई दुसरे व्यक्ति की पासबुक से पैसा निकाल ले | हा ये मुमकिन तब हो सकता है जब बैंक कर्मचारी इस काम करवाना चाहे , बैंक कर्मचारी चाहे तो किसी दुसरे व्यक्ति को किसी दुसरे व्यक्ति की पासबुक से पैसे निकलवा सकते हैं , लेकिन कोई भी बैंक कर्मचारी कभी ऐसा नहीं कर सकता क्युकी पकडे जाने पर न सिर्फ बैंक कर्मचारी की नौकरी जाएगी बल्कि जुरमाना और सजा भी भुगतनी पडेगी| कैशियर की गलती की वजह से पैसा निकला जा सकता है लेकिन ऐसा भी मुमकिन नहीं क्युकी जब आप withdrawal slip भरकर कैशियर के पास पहुचेंगे तो वह आपके सिगनेचर को मैच करेगा और withdrawal slip पर आपसे तीन जगह साइन करवाएगा यदि आपके साइन मैच करते हैं तो कैशियर भुगतान कर देगा यदि मैच नहीं करते हैं तो भुगतान नहीं करेगा ,

Also read –

IFSC Code क्या है और कैसे पता करे ?
Saving account और current account क्या है ?
बैंक यूजर Id क्या होती है ?

दोस्तों जब कभी भी आप अपना कोई बैंक खाता खुलवाते हो तब आपसे साइन करवाए जाते हैं और जब आप बैंक अपना पैसा निकलने के लिए जाते हो तब आपको वही साइन withdrawal slip पर करने पड़ते हैं ऐसे में यदि वो साइन मैच नहीं करते हैं तो कैशियर आपको भुगतान नहीं करेगा | इसलिए कह सकते हैं किसी की पासबुक से कोई दूसरा व्यक्ति पैसे नहीं निकाल सकता है , इसके आलावा कैशियर पासबुक पर लगे हुए फोटो का मिलान करता है आपकी बैंक पासबुक पर मोहर के साथ एक फोटो लगा होता है जिस पर बैंक मनेजर के साइन होते हैं और बैंक की मोहर लगी हुई होती है उस फोटो को कैशियर आपको देखकर यह वेरीफाई करता है की क्या आप वही है जिसका यह खाता है , मिलान होने पर ही वह आपको भुगतान करता है |

यदि कोई आपकी बैंक पासबुक से पैसे निकाल भी ले किसी तरह तो बैंक उसको आसानी से पकड़ भी सकता है क्युकी बैंक में cctv cameres लगे हुए होते हैं उनकी मदद से बैंक चोर को पकड़ सकता है ,

कैशियर के काउंटर के पास कैमरा लगा होता है , जिसमे हर दिन होने वाले transactions का पूरा रिकॉर्ड होता है , इतनी सिक्यूरिटी होते हुए भला कोई कैसे आपके पैसे आपकी पासबुक के जरिये निकाल सकता है ?

यदि कोई आपकी पासबुक से पैसे निकलना चाहे तो उसको आपके जैसा हुबहू चेहरा और जैसे आप साइन करते हैं वैसा साइन चाहिए तभी संभव होगा की आपके पैसे निकल जाएँ वरना नामुमकिन है की कोई भी आपकी बैंक पासबुक से कोई पैसा निकाल ले , आपके जैसा साइन तो बना सकता है लेकिन चेहरा नहीं बना पायेगा | यदि पासबुक से पैसा किसी ने निकाल लिया तो क्या करें ?

पहले तो जैसा कि मैंने बताया ये कोई भी आपकी बैंक पासबुक से पैसा नहीं निकल सकता ये कर पाना बहुत मुस्किल होगा क्युकी इसमें साइन और चेहरे का वेरिफिकेशन लाइव किया जाता है , मान लो पैसा निकल भी गया आपकी बैंक पासबुक के जरिये तब भी आप बैंक को सूचित करके चोर को पकड़ सकते हैं , बैंक चोर को कैमरा के जरिये पकड़ेगा | यदि बैंक जायेंगे और अपनी इस घटना के बारे में बैंक को सूचित करेंगे कि मेरी पासबुक के जरिये किसी ने मेरे बैंक खाते से पैसे निकाल लिए हैं तब ऐसे में बैंक आपकी बैंक खाते की स्टेटमेंट निकालेगा और स्टेटमेंट के जरिये वह transaction का समय देखेगा और फिर उस टाइम का कैमरा रिकॉर्डिंग देखेगा , इस तरह चोर का चेहरा कैमरे में मिल जायेगा फिर चोर को पकड़ने में आसानी होगी ,

अंतिम निष्कर्ष 

दोस्तों यदि आपके पास सेविंग अकाउंट है और आप अपने खाते से कोई भी ऑनलाइन लेन देन करते हैं तो आपको ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है क्युकी अधिकतर पैसे उन्हीं लोगो के गायब होते जो UPI नेट बैंकिंग जैसी सर्विसेज का इस्तेमाल करते हैं यदि आप ऐसी सर्विसेज का उपयोग करते हैं तो आपको ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत हैं , और अगर आप इन सर्विसेज का इस्तमाल नहीं करते हैं तो आपको बिलकुल भी घबराने की जरूरत नहीं , आप अपनी पासबुक अपने पास रखिये और यदि कोई आपकी पासबुक से पैसा निकालना भी चाहे तो मुमकिन नहीं जैसा की मैंने उपर बताया हुआ है| यदि आप जो UPI नेट बैंकिंग जैसी सर्विसेज का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपनी id पासवर्ड , पिन इत्यादि किसी के भी शेयर न कीजिये , आपका बैंक खाता हमेशा सेफ रहेगा | उम्मीद है दोस्तों आज के इस लेख में जो कुछ भी हमने आपको बताया सारा कुछ अछे से समझ आ गया है यदि अब भी आपका कोई सवाल है तो आप हमें instagram पर फॉलो करके अपनी सवाल हमसे पूछ सकते हैं मेरा instagram Username है – mohd_akram_siddiqui इसी तरह की जानकारियों को पाने के लिए हमारे इस ब्लॉग पर बने रहिये , आप हमारे चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं वीडियो के जरिये आप इस तरह की जानकारियों को आसानी से समझ सकते हैं|

सही से समझने के लिए यह विडियो देखें |

यह भी पढ़ें-

  • kyc form कैसे भरते हैं?

  • SBI Bank में Online और Offline मोबाइल नंबर कैसे बदलें?

  • सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ?

  • सेविंग अकाउंट में कितना पैसा जमा कर सकते हैं?

  • आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालते हैं?

  • मेरा Atm card अभी कहा तक पहुंचा है कैसे पता करें ?

  • SBI Bank balance कैसे चेक करें ?

  • एटीएम फॉर्म कैसे भरते हैं ?

  • Atm Card कितने दिन में आता है ?

  • क्या कोई भी व्यक्ति मेरी बैंक पासबुक से पैसे निकाल सकता है ?

  • 2 thoughts on “क्या कोई भी व्यक्ति मेरी बैंक पासबुक से पैसे निकाल सकता है ?”

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    How to delete instagram account in 2023 ? Instagram follower कैसे बढ़ाएं ? फ्री फ्री फ्री | चेक क्या है ?चेक बुक से पैसा कैसे निकालते हैं ? भारत के 10 टॉप YouTuber और उनकी कमाई | ATM Card कितने दिन में आता है ? सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ? सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा कर सकते हैं ? कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बनें ? ATM CARD ब्लॉक कैसे करते हैं ?