login Id कैसे बनायें ? दोस्तों अगर आप login क्या होता है और login Id कैसे बनाते हैं ? यह सब नहीं जानते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढियेगा क्यूंकि आज के इस पोस्ट में मै आपको बताने वाला हूँ कि login क्या होता है ? और login Id कैसे बनाई जाती है ? तो दोस्तों पोस्ट को ध्यान से और पूरा जरूर पढ़ें |
![]() |
Login Id |
आज के समय में इन्टरनेट का इस्तेमाल ज्यादा बढ़ गया है लोग ऑफलाइन से कही ज्यादा ऑनलाइन काम करना पसंद कर रहे हैं फिर चाहे कुछ खरीदना हो या कुछ खेलना या लोगो से बात करनी हो सब अब ऑनलाइन इन्टरनेट के जरिये होने लगा है ऐसे में जो लोग भी इन्टरनेट का यूज़ करते हैं उन्होंने कही न कही login वाला विकल्प जरूर देखा होगा , ये आप्शन आपको किसी वेबसाइट पर या फिर एप्प में देखने को मिला होगा | इस आप्शन के पास में यूजर Id या Username और Password का भी विकल्प दिया गया होगा इन आप्शन में आप अपनी User id और password डालकर login कर सकते हैं , लेकिन जिन लोगो को नहीं पता होता कि login क्या है और login Id कैसे बनाते हैं तो वे लोग यहाँ login कर ही नहीं सकते क्यूंकि login Id बनाते समय ही तो User id और password बनाना होता है जिसे आप login करने के लिए यूज़ कर सकते हैं |
तो सबसे पहले हम login क्या होता है यह जानेंगे उसके बाद में login Id कैसे बनाई जाती है इस पर बात करेंगे |
यह भी पढ़ें –
Username में क्या लिखा जाता है ?
Login क्या होता है ?
login एक प्रकार की प्रोसेस है जो किसी भी वेबसाइट में इंटर करने के लिए की जाती है मतलब किसी वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए जब आप वहा पर Sign up या फिर रजिस्टर करते हैं तो आपको एक यूजर Id या username के साथ पासवर्ड सेट करना होता है , Username और password बन जाने के बाद आप जब उस वेबसाइट से खुद को logout कर देते हैं तो दोबारा उसमें इंटर होने के लिए आपको अपना username password डालकर login करना होता है , यही होता है login यानि किसी भी वेबसाइट में बनाये गए username password के जरिये इंटर करना login कहलाता है |
अगर आप नहीं समझ पाए हैं तो मै एक उदाहरन से समझाना चाहूँगा , मान लो की आपकी एक दुकान है आप जब तक उस दुकान पे काम करते हैं तो आप दुकान को खुला रखते हैं और जब काम ख़त्म हो जाता है तो आप दुकान को बंद कर घर चले जाते हैं और फिर जब काम करना होता है तो उस दुकान को चाबी से खोल लेते हैं ,
तो यहाँ चाबी आपकी login id है यानि आपका username password आपकी चाबी है , इसी तरह वेबसाइट और एप्प में रजिस्टर या Sign up करते वक्त आपको username पासवर्ड बनाना होता है इसे आप अपने account को बार बार खोलने के लिए यूज़ कर सकते हैं , खोलना login कहलाता है और बंद करना लॉगआउट कहलाता है |
तो अब तक आप login क्या होता ये समझ गए होंगे अब बात कर लेते हैं कि Login Id कैसे बनाई जाती है ? तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते हैं |
यह भी पढ़ें –
Login Id कैसे बनाये ?
किसी भी वेबसाइट जिसमें आपको login करने के लिए बोला जाये या कहें कि login वाला इंटरफ़ेस देखने को मिले तो वहा पर आपको Sign up या Register या Creat a new account का आप्शन देखने को मिलता है , इन option का मतलब यह होता है कि अगर आपने इस वेबसाइट पर अभी तक कोई account नहीं बनाया है तो बना लीजिये , account बनाते समय आपको अपनी कुछ निजी जानकारियां देनी होती है जैसे कि आपका नाम आपका मोबाइल नंबर , जन्मतिथि आदि इन सभी जानकारियों को देने के बाद इन्हीं वेबसाइट पर आपको एक username या user Id बनाना होता है उसके साथ में एक पासवर्ड भी सेट करना होता है , account बन जाने के बाद आपके द्वारा बनाये गए user Id और password के जरिये उस वेबसाइट में कभी भी login किया जा सकता है |
login Id बनाने के महत्त्वपूर्ण नोट्स-
* login Id बनाने के लिए Signup , या regsiter, या फिर creat a new account पर क्लिक करना पड़ता है |
*जिस भी वेबसाइट में आपको login Id बनानी है वहा आप Sign up या रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं |
* रजिस्ट्रेशन या Sign up करते समय आपको अपनी निजी जानकारी देनी होती है जैसे नाम , मोबाइल नंबर , जन्मतिथि आदि |
* रजिस्ट्रेशन या Sign up करते समय आपको एक user Id या Username के साथ में password भी बनाना होगा |
दोस्तों अब तक आप समझ गए होंगे कि किसी भी वेबसाइट या एप्प में login Id बनाने के लिए क्या क्या करना होता है ? अब हम जानेंगे कई अलग वेबसाइट के बारे में जिनमें login Id बनाई जाती है , ये इसलिए जानना जरूरी है क्यूंकि इन्ही के Examples से आप समझ पाएंगे कि किसी वेबसाइट में login Id कैसे बनाई जाती है ?
विभिन्न प्रकार की websites में login Id बनाने का तरीका –
facebook – www.facebook.com दुनिया सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वाली वेबसाइट जहाँ मिलियंस में लोग एक्टिव रहते हैं , दोस्तों यहाँ पर भी login Id बनानी पड़ती है बिना किसी account के आप फेसबुक को यूज़ नहीं कर पाएंगे इसलिए आपको सबसे पहले एक account बनाना होगा फिर आप उस account के जरिये आप फेसबुक को यूज़ कर पाएंगे |
तो फेसबुक में login id बनाने के लिए आपको Creat a new account पर क्लिक करना होता है उसके बाद कुछ स्टेप्स में आपको अपनी कुछ जानकारियां देनी होती हैं फिर पासवर्ड सेट करने के बाद आपका फेसबुक account बन जाता है यानी login Id बन जाती है , यहाँ Login Id में आपका मोबाइल नंबर होता है और आपका सेट किया हुआ पासवर्ड , इनके जरिये आप कभी भी फेसबुक में login कर सकते हैं |
Instagram – यहाँ भी सेम वैसा ही है इसे यूज़ करने के लिए भी आपके पास एक account होना चाहिए अगर नहीं है तो आपको signup करना होगा कुछ स्टेप्स में निंजी जानकारियाँ देनी होंगी , username और password बनाना होगा फिर कभी भी इस username और password के जरिये आप इसमें login कर पाएंगे |
Amazon – www.amazon.com दुनिया की सबसे बड़ी इ-कॉमर्स वेबसाइट है | amazon पे सब कुछ ऑनलाइन मिलता है फटा फट आर्डर करो घर बैठे अपना सामान पाओ , लेकिन क्या आपको पता है किसी भी चीज को आर्डर करने के लिए आपको एक account बनाना होता है , जी हाँ दोस्तों यहाँ भी आपको एक login Id बनानी होती है उसके लिए आपको creat a new account पर क्लिक करना होता है और कुछ स्टेप्स में आपको अपनी निजी जानकारी देते हुए एक पासवर्ड करके आपका account बन जाता है , यहाँ पर जो ईमेल देते हैं वो आपका username होता है जिसके जरिये amzon में login करते हैं |
तो दोस्तों ऐसी बहुत सी अलग अलग वेबसाइट हैं जहाँ आपको login Id बनानी पड़ती है ये मैंने आपको समझाने के लिए कुछ उदाहरन बताये हैं उम्मीद है आप समझ पा रहे होंगे कि login Id कैसे बनाई जाती है ?
Login Process –
*वेबसाइट में sign up या रजिस्ट्रेशन करते समय आपको जो username और password बनाना पड़ता है उसके जरिये ही आप वेबसाइट में login कर पाते हैं |
* login Id login वाले में डालनी होती है और login पर क्लिक करना होता Id login हो जाती है |
* वेबसाइट के सर्वर के लिए login Id एक प्रकार का टोकन होता है जिसकी मदद से ये पता लगाया जा सकता है कि कौन सा विजिटर वेबसाइट पर कितनी देर रुका उसने क्या क्या किया ये सब login id के जरिये पता किया जा सकता है |
* Password भूल जाने पर forgot password का आप्शन मिलता है जिसकी हेल्प से आप दूसरा पासवर्ड बना सकते हैं |
अंतिम निष्कर्ष –
दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने जाना कि login Id क्या होती है ? और login id कैसे बनाते हैं ? उम्मीद है आप समझ गए होंगे यदि आपके मन और कोई सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे | आज के इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपको कैसी लगी जरूर बताएं , अगर इनफार्मेशन समझ में आई है तो कमेंट में Yes लिखें अगर नहीं समझ में आई है तो No लिखें |
इन्हें भी जरूर पढ़ें –