यदि आप इन्टरनेट यूज़ करते हैं तो जरूर आपने किसी न किसी वेबसाइट में या किसी एप्प में Login का विकल्प जरूर देखा होगा ये Login होता क्या है और इसका आखिर किसी भी वेबसाइट में क्यूँ उपयोग किया जाता है ? ऐसे कई सारे प्रश्नों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाले हैं | जी हाँ दोस्तों यदि आप login क्या होता है ? इसके बारे में नहीं जानते हैं तो आपको ये पोस्ट पढ़ लेनी चाहिए और समझ लेना चाहिए कि Login होता क्या है ?
ये विकल्प हमें बहुत सी वेबसाइट या एप्प में देखने को मिल सकता है जैसे facebook , Instagram, flipkart आदि , इनके login वाले पिक्चर आप यहाँ पर देख सकते हो |
![]() |
Login Screen |
यदि आप किसी भी वेबसाइट या एप्प में Login का विकल्प देखते हैं तो वहां पर दो विकल्प और मौजूद होते हैं Username और Password या User Id और Password, तो इन दोनों विकल्पों में आपको User Id (Username) और पासवर्ड डालकर Login पर क्लिक करना होता है लेकिन अगर आपके पास ये Id Password नहीं है तो आप Login नहीं कर पाएंगे और अगर आप कोई गलत User Id Password डालकर login करना चाहेंगे तो Login नहीं कर पाएंगे |
दोस्तों इसलिए आपको Login क्या होता है ? ये समझना होगा ताकि किसी भी वेबसाइट को या एप्प को यूज़ करने में दिक्कत न हो तो चलिए सबसे पहले हम ये जान लेते हैं Login क्या होता है ?
Login क्या होता है ?
किसी भी वेबसाइट या एप्प में रजिस्ट्रेशन करते समय बनाये गए username और Password के जरिये प्रवेश करना Login कहलाता है | आसान शब्दों में जब आप किसी ऐसी वेबसाइट या एप्प में एंटर करते हैं जिसे बिना किसी Id या Account के यूज़ नहीं किया जा सकता तो उस वेबसाइट में सबसे पहले आपको अपनी Id बनानी होती है यानी रजिस्ट्रेशन करना होता है इस रजिस्ट्रेशन के दौरान आप अपनी बहुत सी पर्सनल जानकारियाँ देते हैं जैसे आपका नाम , मोबाइल नंबर जन्मतिथि आदि ये सब देने के बाद आपको एक Username और Password बनाना होता है | जब आपका account बन जाता है तो दोबारा उसी अकाउंट खोलने के लिए आपको वही बनाया हुआ Username और Password डालकर login पर क्लिक करना होता है और आप login हो जाते हैं |
अगर आप अभी भी नहीं समझ पाए हैं तो मै आपको एक उदहारण से समझाना चाहूँगा जैसे मान लो आपकी कोई शॉप है उस शॉप में जब तक आप काम करते हैं वो शॉप खुला रहती है और जब काम समाप्त हो जाता है तो उसे बंद कर देते हैं तो यहाँ पर दुकान खोलना मतलब इन्टरनेट पर किसी वेबसाइट को यूज़ करने के लिए खोलना जैसा ही है इस दुकान को खोलने के लिए यूज़ की जाने वाली चाबी इन्टरनेट पर किसी वेबसाइट या एप्प में रजिस्ट्रेशन .करते समय बनाये गए Username और Password जैसा ही है |
Facebook एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन है जब आप पहली बार इसको यूज़ करने के लिए इसकी वेबसाइट या फेसबुक एप्प को ओपन करेंगे तो सबसे पहले आपको रजिस्टर करने के लिए कहा जायेगा यानि आपको पहले अकाउंट बनाना होगा उसके बाद ही आप इसे आप यूज़ कर पाएंगे | इसमें अकाउंट बनाते समय ही आपको Id password बनाना होता है इसी Id पासवर्ड से आप दोबारा कभी जरूरत पड़ने पर Login कर सकते हैं | ध्यान रहे कि फेसबुक में Mobile नंबर या Email Id को डालकर और password डालकर login किया जाता है यहाँ कोई Username या User Id बनानी नहीं होती |
इसी तरह Instagram भी एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन है इसमें भी जब आप पहली बार एंटर करते हैं तो यहाँ भी आपको पहले अकाउंट बनाने के लिए कहा जाता है जब आप अकाउंट बनाते हैं उसी दौरान आपको Username भी चुनना होता है और Password भी सेट करना होता है | एक बार अकाउंट बन जाने के बाद आप कभी भी जरूरत पड़ने पर आप अपने उसी Username और Password के जरिये Login कर सकते हैं |
नोट – जिस किसी भी वेबसाइट में Login का आप्शन होता है तो उसमें Logout का आप्शन भी जरूर दिया होता है | Login मतलब प्रवेश करना logout मतलब बाहर जाना जैसे दुकान को खोलना Login के जैसा है वैसे दुकान को बंद करना Logout करने जैसा है |
किसी भी वेबसाइट या एप्प में login कैसे करते हैं ?
Login करना बहुत ही आसान है बस आपके पास Id Password होना चाहिए यानी जब आपने रजिस्ट्रेशन किया होगा तो उस टाइम पे जो भी User Id और Password बनाया होगा वह User Id Password आपको पता होना चाहिए बस इस User Id को User Id वाले विकल्प में डालें और Password को Password वाले विकल्प में डालें और Login पर क्लिक करें बस इस तरह आप Login हो जाएंगे |
क्या सभी Website या एप्प में Login करना होता है ?
नहीं , सभी वेबसाइट में Login का विकल्प नहीं होता है कुछ websites को आपबिना किसी अकाउंट के ही यूज़ कर सकते हैं जैसे आप इस वेबसाइट पर यह लेखपढ़ रहे हैं यहाँ आपको कोई भी अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है | बड़ी बड़ी websites जिनमें लाखों विजिटर आते हैं जिन्हें अपने Users का डाटा save करके रखना होता है इस तरह की websites में login का विकल्प होता है |
Login करने की प्रक्रिया क्या होती है ?
किसी भी वेबसाइट या एप्प में login करने के लिए आपके पास User Id और Password होना चाहिए ये User Id Password आप उस वेबसाइट या एप्प में रजिस्ट्रेशन करके बना सकते हैं |
जिस भी वेबसाइट में login का विकल्प है तो वहां user Id और Password के भी विकल्प जरूर होंगे इन विअक्ल्पों में आपको अपनी User Id और Password डालना होता है फिर आप Login पर क्लिक करते हैं तो लॉग इन हो जाते हैं |
Login करने के फायदे –
Login करने से किसी भी वेबसाइट को एक्सेस करना आसान हो जाता है |
Login करने से User वेबसाइट या एप्प में अपनी पुरानी एक्टिविटीज को चेक कर सकता है | उसका पुराना डाटा उस वेबसाइट के सर्वर में स्टोर होने के कारण वापस से मिल जाता है |
Login करने से User को बार बार कोई अकाउंट नहीं बनाना पड़ता है वो एक ही अकाउंट से हर बार login करके वेबसाइट को एक्सेस कर सकता है |
Login करने वाली Websites के सर्वर में यूजर का डाटा सेव रहता है |
अगर किसी भी वेबसाइट या एप्प में login नहीं कर पा रहे हैं तो इसका क्या मतलब होगा ?
अगर आप किसी भी सॉफ्टवेर में login नहीं कर पा रहे हैं तो इसका यही मतलब है कि या तो गलत Id password डालकर login कर रहे हैं या आपने पहले कोई भी Id पासवर्ड नहीं बनाया था और आप अपने मन से कोई भी Id Password डालकर Login करने की कोशिश कर रहे हैं | ध्यान रखने यदि आप गलत user Id और Password डालकर Login करेंगे तो आप login नहीं कर पाएंगे जैसे तुम्हारे ताले की जो चाबी है वो ताला उसी चाबी से खुलता है अब अगर आप उसमें कोई दूसरी चाबी को लगाकर उसे खोलना चाहेंगे तो वो नहीं खुलेगा वैसे ही वेबसाइट में भी होता है जो Id Password आपने बनाया था वही Id Password आप डालकर Login करें तभी आप login हो पाएंगे |
इस लेख में –
आपने जाना कि Login क्या होता है ? और इसका क्या मतलब है ? और login करने के क्या फायदे होते हैं ? ऐसे कई सारे प्रश्नों के उत्तर आपको इस लेख में मिल गए उम्मीद है यह लेख आपके लिए काफी हेल्पफुल रहा होगा यदि आपको किसी भी वेबसाइट या एप्प में login करने में कोई समस्या आ रही है तो यह सुनिश्चित कर लें कि आप सही Id Password डाल रहे हैं या नहीं अगर आप Password गलत डाल रहे हैं या भूल गए हैं तो रिसेट करके दूसरा बना लें | यदि आपका कोई भी सवाल है तो कमेंट करके जरूर पूछें और आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट में जरूर लिखें | धन्यबाद ||
इन्हें भी पढ़ें –
Thanks
bhut hi acchi jankari di hia apne Login ke baare me thanks