logout instagram meaning in hindi : जबसे हमारे हाँथ में फ़ोन आया है तब से हमें फ़ोन में इस्तेमाल होने वाली वेबसाइट के अन्दर या फिर App के अन्दर ऐसे ऐसे टेक्निकल शब्द देखने को मिलते हैं जिनके बारे में हम अछि तरह शायद ही जानते हों जैसे login, logout, Sign Up, Sign in आदि ये सब क्या हैं और इन पर क्लिक करने से क्या होता है या फिर हमें इनका इस्तेमाल कैसे क्या करना चाहिए इन सब चीजों के बारे हर किसी को जरूर पता होना चाहिए क्यूंकि चाहे फेसबुक हो या Instagram या फिर ट्विटर आदि इन सभी एप्लीकेशन में और इनकी वेबसाइट मे ये विकल्प कहीं न कहीं देखने को मिल ही जाते हैं |
जो लोग इनके इस्तेमाल के बारे में नहीं जानते हैं तो उन्हें अकाउंट से सम्बंधित समस्या का सामना करना पड़ता है, कई बार तो लोग Logout पर क्लिक कर देने से यह समझ लेते हैं कि अब उनकी Id डिलीट हो चुकी है वो फिर से दोबारा Id बना लेते हैं | अगर आप इन सभी विकल्पों के बारे में जानकारी रखते हैं तो आप किसी app में अपने खाते को सुरक्षा के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं | इन्टरनेट पर बहुत ही कम लोग होंगे जो इन विकल्पों के बारे में किसी के साथ जानकारी शेयर करते हैं लेकिन आप हमारे मास्टर ब्लॉग ब्लॉग पर इस तरह की जानकारियां पढ़ सकते हैं |
वैसे तो मैंने Sign Up, Sign in, Login इन सब के बारे में पहले ही बताया हुआ है और इन सभी आर्टिकल का लिंक भी आपको इस पोस्ट में मिल जायेगा तो यदि आपके इनके बारे में भी जानना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं|
लेकिन आज जो इस पोस्ट में हम बात करेंगे वो सिर्फ और सिर्फ लॉगआउट के बारे में करेंगे जैसे लॉगआउट क्या होता है, लॉगआउट का इस्तेमाल क्यूँ किया जाता है, लॉगआउट पर क्लिक कर देने से क्या हो जाता है, क्या लॉगआउट पर क्लिक करने से Id डिलीट हो जाती है आदि लॉगआउट से जुडी हुई लगभग सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएँगी|
लॉगआउट विकल्प अक्सर उन लोगो को बहुत कंफ्यूज कर देता है जिनको इसके बारे में न पता हो, यदि आपको भी इसके सम्बन्ध कोई डाउट है तो आज क्लियर हो जायेगा बस शर्त ये है कि यह लेख आपको अंत तक पढना होगा |
लॉगआउट क्या होता है ?
log out instagram meaning in hindi
तो सबसे पहला सवाल है कि लॉगआउट होता क्या है , तो देखो लॉगआउट एक तरह का विकल्प है जो इन्टरनेट पर मौजूद कुछ वेबसाइट में और कुछ App में होता है जिसका उपयोग यूजर का अकाउंट सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है | यह जरूरी नहीं है कि लॉगआउट विकल्प आपको सभी वेबसाइट या फिर App में मिले यह सिर्फ कुछ ही वेबसाइट और App में होता है जो बड़ी बड़ी वेबसाइट और App होते हैं उनमें यह विकल्प होता है | जब कभी आपको किसी App में Login का विकल्प देखने को मिले तो समझ लेना कि इसमें लॉगआउट का भी विकल्प जरूर होगा | उदहारण के तौर पर मैं आपको कुछ वेबसाइट और उनके App के बारे में बताता हूँ जिनमें यह विकल्प उपलब्ध होता है जैसे Facebook, Instagram, link den, twitter आदि ये कुछ App हैं जिनमें आपको लॉगआउट और login का विकल्प देखने को मिलता है |
तो लॉगआउट एक तरह का वेबसाइट और app में मौजूद विकल्प होता है जिसके जरिये कोई भी यूजर अपने अकाउंट वाले सेशन को लॉगआउट पर क्लिक करके बंद कर सकता है और फिर जब चाहें दोबारा अपनी Id से login करके अपने अकाउंट का एक्सेस ले सकता है|
लॉगआउट पर क्लिक करने से क्या होता है ?
देखिये सबसे पहली बात तो ये है कि लॉगआउट पर क्लिक कर देने से आपका किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है| लॉगआउट तो बस एक घर में रखे सामान को सुरक्षित रखने के लिए ताले के उपयोग जैसा है | जब आप लॉगआउट पर क्लिक करते हो तो सिर्फ वो सेशन बंद हो जाता है जो आप किसी वेबसाइट या App में कर रहे होते हैं जैसे मान लो फेसबुक इस्तेमाल कर रहे हैं, और जब आप इसे इस्तेमाल न करना चाहें तो बस आपको इसमें से लॉगआउट हो जाना है इसके लिए आपको बस लॉगआउट के विकल्प पर क्लिक करना होगा, आप जो भी एक्टिविटी कर रहे होंगे वो अचानक से बंद हो जाएगी और फिर से फेसबुक का login पेज दिखने लगेगा|
अब जब दोबारा आप अपनी उसी Id का इस्तेमाल करना चाहें तो बस आपको अपनी वही Id Password डालकर login कर लेना है, आप दोबारा उसी सेशन पर आ जायेंगे जहाँ से आपने छोड़ा होगा |
चलिए अब आपको इस चीज को मैं एक उदहारण से समझाने की कोशिश करता हूँ|
मान लो आपका एक घर है उस घर में आपके दो लाख कैश में रूपए रखे हुए हैं अब जब आप कहीं बाहर जाना चाहेंगे तो क्या उसे खुला ही छोड़ देंगे नहीं न क्यूंकि आप नहीं चाहेंगे कि आपके घर से कोई चोर आपके रखे हुए दो लाख कैश उड़ा ले जाए इसके लिए आप जो है उस घर से जाने से पहले उसमें ताला लगा देंगे ताकि आपके घर में रखी हुई चीज सुरक्षित रहे |
तो भाई इसी तरह लॉगआउट है मतलब ये कि लॉगआउट एक तरह का लॉक है जो आपके किसी भी Online अकाउंट को सुरक्षित रखने में मदद करता है|
Id क्या होती है ? Id किसे कहते हैं ?
क्या लॉगआउट पर क्लिक कर देने से Id डिलीट हो जाती है ?
जी नहीं बिलकुल भी नहीं ऐसा कुछ भी नहीं होता है अगर आपका ऐसा कोई डाउट है तो मैं आपको बताता चलूँ कि लॉगआउट करने से Id वगैरह डिलीट नहीं होती है, इस पर क्लिक कर देने से क्या होता है वो मैं आपको ऊपर वाली हेडिंग में बता चूका हूँ |
लॉगआउट करना क्या जरूरी रहता है ?
जरूरी तो नहीं हैं लेकिन फिर भी अपने अकाउंट की सुरक्षा के लिए लॉगआउट कर देना सही रहता है, जब आप लॉगआउट कर देंगे तो कोई भी दूसरा व्यक्ति आपके उस अकाउंट का मिस यूज़ नहीं कर पायेगा| जैसे मान लो आपका फ़ोन ज्यादातर किसी दुसरे के हाँथ में चला जाता है, तो उस केस में आपको लॉगआउट करना उचित रहेगा क्यूंकि अगर आप लॉगआउट नहीं करते हैं तो वो व्यक्ति जिसके हाँथ में आपका फ़ोन है वो आपके अकाउंट का मिस यूज़ कर सकता है जैसे कोई गैरकानूनी पोस्ट डाल देना या फिर आपकी पोस्ट डिलीट कर देना या कुछ और जो आपके लिए सही नहीं होगा |
Logout Instagram meaning in Hindi |
Instagram App में और इसकी वेबसाइट में Logout ऑप्शन होता है, इस विकल्प पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आप जो भी Instagram में देख रहे होंगे वो सब बंद हो जायेगा और फिर login पेज आ जायेगा इस पेज पर आप अपना Id पासवर्ड डालकर दोबारा login कर सकते हैं फिर वही वाला सेशन खुल जायेगा | Logout का हिंदी में मीनिंग सिर्फ लॉगआउट ही है इसे हिंदी में और कुछ नहीं कहेंगे |
लॉगआउट करने के फायदे –
- लॉगआउट कर देने से आपका ऑनलाइन खाता सुरक्षित हो जाता है |
- आपके ऑनलाइन अकाउंट का बिना login किये हुए मिस यूज़ नहीं किया जा सकता है|
- कोई भी आपके ऑनलाइन खाते की इनफार्मेशन नहीं निकाल सकता है|
- कोई भी आपके खाते के जरिये किसी भी तरह की गलत पोस्ट नहीं कर पायेगा |
लॉगआउट न करने के नुकसान –
- आपका ऑनलाइन अकाउंट असुरक्षित हो जाता है |
- कोई भी इसका मिस यूज़ कर सकता है |
- कोई भी आपके अकाउंट के जरिये किसी के साथ गलत चैटिंग करके आपका आपके दोस्त से रिलेशन ख़राब करवा सकता है|
- आपके अकाउंट के जरिये कोई गैरकानूनी पोस्ट कर सकता है जो आपके लिए बहुत ही नुकसानदेह हो सकती है|
- आपके अकाउंट को डिलीट कर सकता है |
लॉगआउट से जुडी हुई कुछ महत्वपूर्ण बात |
अब मैं आपको बताऊंगा कि लॉगआउट आपके लिए एक और तरीके से फायदेमंद शाबित हो सकता है जब आप Instagram या फेसबुक पर किसी से चैट कर रहे हों, और फ़ोन कोई और माँगने लगे तो लॉगआउट करना सही रहेगा हो सकता है आपका कोई पर्सनल मेसेज हो और उसे वो व्यक्ति देख ले जिसे आप न दिखाना चाहते हों मसलन आप अपनी गर्लफ्रेंड से चैट कर रहे हैं और उसी टाइम आपके पापा फ़ोन मांग लें तब आपको लॉगआउट करके ही फ़ोन देना सही रहेगा अन्यथा उसके मेसेज का नोटिफिकेसन आपके पापा जी भी देख सकते हैं और फिर बवाल हो सकता है |
अक्सर हमारे घरों में ऐसा होता है कि आपका फ़ोन आपका भाई कुच्छ समय के लिए मांगे या आपकी बहन, पापा या कोई और तो होता ये है कि हो सकता है आप उसी टाइम पे किसी के साथ फेसबुक या Instagram के जरिये चैट कर रहे हों और आपकी फैमिली में से कोई भी आपका फ़ोन मांग ले तो अगर आप ऐसे ही उसको फोन दे देंगे तो चैट करने वाला व्यक्ति अगर कोई विडियो या किसी तरह का SMS भेजता है तो हो सकता है वो व्यक्ति उस मेसेज को देख ले जिसको आपने फ़ोन दे दिया है तो ऐसे में आपको भरी नुक्सान झेलना पड़ सकता है लेकिन अगर आप लॉगआउट कर देंगे तो आपकी ID password वहां से रिमूव हो जाएगी फिर आपके अकाउंट को कोई भी नहीं देख पायेगा जब तक आप login नहीं करेंगे |
किस भी App या वेबसाइट से लॉगआउट कैसे करते हैं ?
लॉगआउट करना तो बहुत ही आसान है, बस आपको उस वेबसाइट या App के मेनू में जाना है या सेटिंग पर क्लिक करना होगा उसके बाद वाली स्क्रीन पर आपको लॉगआउट का आप्शन दिखाई देगा अब बस आपको इस पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे आप successfully लॉगआउट हो जायेंगे |
Instagram में logout कैसे करते हैं?
- instagram में लॉगआउट करना बहुत ही आसान होता है |
- Instagram App को ओपन करें |
- Profile के सेक्शन में आयें |
- उपर पड़ी हुई तीन लाइनों वाले आइकॉन पर क्लिक करें |
- अब यहाँ से setting पर क्लिक करें |
- अब Log out पर क्लिक कर दें |
- जैसे ही आप लॉगआउट पर क्लिक करते हैं आपका अकाउंट यहाँ से लॉगआउट हो जाता है | अब आप फिर से लॉग इन कर सकते हैं |
इस लेख में – आपने जाना कि लॉगआउट क्या होता है? यह किसलिए उपयोग किया जाता है और यह किस तरह से आपके ऑनलाइन खाते को सुरक्षित रख सकता है आदि इन सभी चीजों के बारे में पढ़ा उम्मीद करता हूँ यह पोस्ट आपके लिए काफी informative रही होगी फिर भी अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव तो सबसे नीचे जाकर कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट जरूर करें |
Also Read – User Id कैसे बनाये ? User Id का क्या मतलब होता है ?