Logout क्या होता है ? पूरी जानकारी हिंदी में।

है दोस्तों स्वागत करता हूं मै आपका इस ट्यूटोरियल में यहां आपको रोजाना नई से नई जानकारियां सीखने और जानने को मिलती हैं आज के इस रोचक लेख में मै आपको बताने जा रहा हूं कि Logout क्या होता है और इसका क्या मतलब है ? पूरी जानकारी जानने के लिए आपको यह लेख पूरा पढ़ना होगा तभी आप Logout के बारे में जान पाएंगे।

अगर आप logout क्या होता है नहीं जानते हैं और जानना चाहते हैं तो आर्टिकल को पढ़ते रहिए।
मुझे पता है कि कुछ लोगों के दिमाग में Logout शब्द के प्रति कुछ इस प्रकार के प्रश्न उठते होंगे कि Logout  आखिर क्या है और यह ऐप्स या वेबसाइट में किसलिए प्रयोग किया जाता है ?तो डोंट वरी परेशान होने कि कोई आवश्यकता नहीं है क्युकी मै आपको इसके बारे में बहुत ही आसानी से समझा दूंगा।

 

आपके प्रश्न

Logout क्या होता है और इसका क्या मतलब है ?
Logout का उपयोग ऐप्स या फिर वेबसाइट में किसलिए किया जाता है ?
Logout किसे कहते हैं ?

तो दोस्तो चलिए देर ना करते हुए मै आपको इसके बारे में बताने जा रहा हूं। तो ध्यान से पढ़िए और उसे समझिए। दोस्तो यदि आप इंटरनेट यूज करते हैं और किसी ऐसी वेबसाइट या ऐप का उपयोग करते हैं जिसे access करने के लिए अकाउंट बनाना पड़ता है उसमे आपको यह विकल्प जरूर देखने को मिला होगा। जैसे > Facebook.com और Instagram.com ऐसी सोशल साइट का उपयोग करते हैं तो आपने इनमें लॉगआउट का विकल्प अवश्य देखा होगा।

Logout क्या होता है ?

तो दोस्तो मै आपको बता दूं कि यह एक Technical शब्द है जिसका यूज वेबसाइट से अपने अकाउंट को कुछ पल के लिए रिमूव करने के लिए किया जाता है और फिर जब भी आप चाहे उसी अकाउंट से दोबारा लॉगइन कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने अकाउंट की कुछ इंफॉर्मेशन जैसे यूजरनेम और पासवर्ड देना होगा।
आपने अक्सर देखा होगा की जब भी आप Logout के विकल्प पर क्लिक करते होंगे तो अचानक ही आपका अकाउंट उस पोर्टल से रिमूव हो जाता है और जब आप उसमे लॉगइन करते हैं तो वहीं अकाउंट दोबारा खुल जाता है। जैसे यदि आप फेसबुक यूजर हैं तो आपने फेसबुक में यह विकल्प देखा होगा। फेसबुक में यह विकल्प facebook के साइड बार में देखने को मिल जाता है ऐसे में यदि आप facebook यूज कर रहे हैं और लॉगआउट की विकल्प पर क्लिक कर देते हैं तो आप अचानक facebook से बाहर आ जाते हैं और जब आप facebook ऐप को दुबारा ओपन करते हैं तो आपको वहां पर दोबारा लॉगइन करने के लिए कहा जाता है ऐसे में यदि आप उसी अकाउंट को लॉगइन करना चाहते हैं तो आपको उसी अकाउंट की इंफॉर्मेशन देनी होगी और आप नया अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आपको ”  क्रिएट आ न्यू अकाउंट”के विकल्प पर क्लिक करके नया अकाउंट बना सकते हैं।
इसी तरह इंस्ट्राग्राम में भी Logout का उपयोग किया जाता है इंस्ट्राग्राम में भी आप अपने इंस्ट्राग्राम के अकाउंट को कुछ पलों के लिए रिमूव कर सकते हैं।
दोस्तों एक बात का ध्यान रखें कि किसी भी पोर्टल से लॉगआउट करने के बाद आपका अकाउंट उस पोर्टल से हमेशा के लिए रिमूव नहीं होता है बल्कि कुछ पलों के लिए रिमूव होता है जब तक कि आप उस पोर्टल में दोबारा लॉगइन नहीं करते हैं।

Logout का उपयोग बसिक्ली उन ऐप्स और वेबसाइट्स में किया जाता है जिनको एक्सेस करने के लिए हमें अकाउंट बनाना पड़ता है जैसे हम फेसबुक की ही बात कर लेते हैं फेसबुक को यूज करने के लिए आपको अकाउंट बनाना होता है जिससे आप उसे एक्सेस कर पाते हैं। तो सिम्पल सी बात है कि logout का विकल्प इसमें देखने को मिलता है।
और भी ऐसे वेबसाइट्स और ऐप्स हैं जिनमें लॉगआउट का विकल्प होता है  जैसे amazon, Bhim app,pytm app,google pay app इत्यादि में आजकल लॉगइन और लॉगआउट का उपयोग किया जा रहा है।

तो दोस्तो उम्मीद है अब तक आपने ये तो समझ ही लिया होगा कि logout क्या होता है ? तो अब मै आपको बताता हूं कि logout का यूज वेबसाइट्स और ऐप्स में किसलिए किया जाता है ?

Logout का उपयोग ऐप्स या फिर वेबसाइट में किसलिए किया जाता है ?

जैसा कि दोस्तों मैंने पहले ही बताया है कि जितने भी वेबसाइट्स या ऐप्स जिनको एक्सेस करने के लिए हमें अकाउंट बनाना पड़ता है उन सभी में लॉगइन और लॉगआउट का विकल्प होता है लॉगिन दोबारा पोर्टल में री एंटर करने के लिए तथा लॉगआउट अपने अकाउंट को कुछ पल के लिए रिमूव करने के लिए होता है।

Logout विकल्प सिक्योरिटी का काम करता है यह वेबसाइट्स में और ऐप्स में आपके अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए बनाया गया है जो आपके अकाउंट को हैकर्स से सुराछित रखता है। इसलिए ज्यादातर लोग ऐसे पोर्टल से अपना काम समाप्त करने के बाद logout हो जाया करते हैं। बस आपको लॉगआउट करने के बाद लॉगइन करने के लिए हर बार अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड  डालना होगा।

facebook logout क्या होता है |

यूं समझ लो कि जैसे आपका घर है आप उसमे जब तक रहते है तब तक उसे ओपन रखते हैं लेकिन जब आप अपने घर से कहीं बाहर जाते हैं और घर में कोई नहीं होता है तो आप अपने घर को पूरी तरीके से लॉक करके जाते हैं ताकि कोई दूसरा व्यक्ति आपके घर में ना घुस सके और कुछ ना चुरा पाए और आपके घर के ताला को खोलने वाली चाबी सिर्फ आपके पास ही होती है जिससे आप अपने दरवाजे के लॉक को खोल सकते हैं बिल्कुल इसी तरह लॉगइन और लॉगआउट भी होता है यहां पर हम चाबी को लॉगइन करने वाली यूजर आईडी समझ सकते हैं और logout को दरवाजे पर लगा हुआ ताला समझ सकते हैं।

तो इससे यह पता चलता है कि logout बेसिकली आपके अकाउंट की और आपके अकाउंट में मौजूद आपकी जानकारियों को सिक्योरिटी देता है।

Id क्या होती है Id kya hai ? मान लो आप फेसबुक यूज कर रहे हैं और फेसबुक को बिना लॉगआउट करके मोबाइल रख दिया है तो ऐसे में यदि आपका मोबाइल घर में किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ में लग जाता है तो वह आपके फेसबुक में घुस सकता है और आपके अकाउंट का मिस यूज कर सकता है मिस यूज मतलब आपकी बहुत सी जानकारियों को कॉपी कर सकता है या आपके अकाउंट से कोई ग़लत पोस्ट डाल सकता है जो आपके फेसबुक फ्रैंड्स के लिए अनावश्यक होगी।

यदि आप फेसबुक यूज करने के बाद उसे लॉगआउट कर देते हैं तो कोई भी इतनी आसानी से आपके अकाउंट तक नहीं पहुंच पाएगा।

आजकल Logout का उपयोग UPI apps मैं अधिक हो रहा है क्युकी यह यूजर को अपने डेटा को सेफ रखने की फुल सिक्योरिटी देता है साथ ही साथ यूजर और पोर्टल के मध्य एक बेहतर प्राइवेसी और गोपनीयता वाला संबंध स्थापित करता है। आजकल लगभग सभी यूजर इससे भलीभांति परिचित है जो वेबसाइट या ऐप्स से अपना काम समाप्त करने के बाद logout हो जाया करते हैं।

       इस लेख का अंतिम वर्णन 

मै आपको सुझाव देना चाहूंगा कि यदि आप ऐसे पोर्टल्स का उपयोग करते हैं जिनमें लॉगआउट का विकल्प होता है तो उन पोर्टल्स से अपना काम समाप्त करने के बाद उसे लॉगआउट कर दिया करें ताकि आपका अकाउंट सुरक्छीत रहे। मुझे पता है कि logout करने के बाद उसे लॉगइन करने में आपको समस्या हो सकती है यदि आप अपनी यूजर आईडी या पासवर्ड भूल जाते हैं लेकिन पासवर्ड को दोबारा भी क्रिएट किया जा सकता है इसलिए जब भी आप अपना अकाउंट बनाएं तो यूजर आईडी और पासवर्ड को अच्छी तरह याद कर लें ताकि आपको लॉगइन करने में कोई भी समस्या ना आए। 

तो दोस्तो मुझे लगता है कि अब तक आपने समझ लिया होगा कि logout क्या होता है और इसका उपयोग वेबसाइट्स और ऐप्स में किसलिए किया जाता है। यदि आपका कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर पूछें और यदि सुझाव देना चाहते हैं तो दे सकते हैं। अछि तरह से समझने के लिए यह विडियो देखें –

 

क्या आपने ये पढ़ा ?

जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो को जरूर बताएं और हो सके तो इस आर्टिकल को शेयर कर दें ।

 

1 thought on “Logout क्या होता है ? पूरी जानकारी हिंदी में।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How to delete instagram account in 2023 ? Instagram follower कैसे बढ़ाएं ? फ्री फ्री फ्री | चेक क्या है ?चेक बुक से पैसा कैसे निकालते हैं ? भारत के 10 टॉप YouTuber और उनकी कमाई | ATM Card कितने दिन में आता है ? सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ? सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा कर सकते हैं ? कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बनें ? ATM CARD ब्लॉक कैसे करते हैं ?