mera atm card kab aayega : आजकल लगभग हर व्यक्ति अपनी आमदनी सेव रखने के लिए बैंक अकाउंट का इस्तेमाल तो करता ही है और बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए एटीएम कार्ड का उपयोग भी करता है क्यूंकि एटीएम कार्ड से पैसे निकालना बहुत आसान होता है इससे आपका बहुत सारा समय बचता है और आप अपने एटीएम कार्ड के जरिये कही भी किसी भी एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते हैं|
लेकिन जब आप कोई बैंक खाता खुलवाते हैं तो उस टाइम पे अगर आपको आपका एटीएम कार्ड नहीं मिलता है तो आपको एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना होता है | अप्लाई करने के बाद एटीएम कार्ड 10 -15 दिनों के अन्दर ही अन्दर आप तक पहुँच जाता है | अगर किसी कारणवश आपके एरिया का स्पीड पोस्ट स्लो है तो हो सकता है की आपका एटीएम कार्ड आप तक डिलीवर होने में एक महीने का समय ले ले |
जब आप एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर देते हैं तो आपको आपके एटीएम कार्ड का इंतज़ार रहता है ज्यादा समय बीत जाने पर यदि आपको एटीएम कार्ड नहीं मिलता है तो आप उसकी स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं | स्टेटस ट्रैक करने से आपको ये पता चल जायेगा कि आपका एटीएम कार्ड अभी कहा है और उसे आप तक पहुँचने में कितना समय लगेगा साथ ही में आपको ये भी पता चल जायेगा कि आपने एटीएम कार्ड के लिए आवेदन किया था उसका आवेदन हुआ भी है या नहीं क्यूंकि कई बार बैंक में ज्यादा काम होने की वजह से बैंक कर्मचारी आपके दिए हुए काम को भूल जाते हैं|
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आपको कुछ ऐसी टिप्स बताऊंगा जिन्हें फॉलो करके आप अपने एटीएम कार्ड की स्टेटस को चेक कर सकते हैं और आसानी से पता कर सकते हैं की आपका एटीएम कार्ड डिलीवर हुआ है या नहीं अगर डिलीवर हुआ है तो कहा है और कब तक आप तक ये पहुंचेगा |
अपने एटीएम कार्ड की स्टेटस को चेक कैसे करते हैं ?
mera atm card kab aayega
दोस्तों सबसे पहले मै आपको बतादूँ जब आप अपने एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मेसेज आ जाता है जिसमें आपके एटीएम कार्ड का Dispatch नंबर दिया हुआ होता है इसी Dispatch नंबर के जरिये ही आप अपने एटीएम कार्ड की स्टेटस को Online चेक कर सकते हैं | अगर आपके पास यह Dispatch नंबर नहीं है तो आप अपने एटीएम कार्ड की Status को चेक नहीं कर पाएंगे लेकिन यह Dispatch नंबर आप पता करके फिर अपने Atm Card की Status को चेक कर सकते हैं यह सब मै आगे बताऊंगा कि Atm Card का Dispatch नंबर आपको कैसे पता करना है पहले हम यह जान लेते हैं कि Dispatch नंबर से Atm Card की स्टेटस को कैसे चेक करते हैं |
Dispatch नंबर से ऐसे चेक करे अपने एटीएम कार्ड की स्टेटस |
1 – सबसे पहले इंडिया पोस्ट की वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में खोले वेबसाइट का नाम –www.indiapost.gov.in आप इस पर डायरेक्ट क्लिक करके भी जा सकते हैं|
2 – इस वेबसाइट पर जैसे ही आप पहुचेंगे आपके सामने एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमें आपको अपना Dispatch नंबर डालना है और उपर दिए गए Consignment के आप्शन को सेलेक्ट करना है | नीचे कैप्चा में जो प्रश्न पूछा गया है उसका Answer सामने वाले बॉक्स में डाल दें और Track Now पर क्लिक करें |
जैसे ही आप Track Now पर क्लिक करते हैं आपके सामने एटीएम कार्ड की डिलीवरी स्टेटस खुलकर आ जाती है जिसमें आप देख सकते हैं कि आपका एटीएम कार्ड out for delivery हुआ है या नहीं और अभी कहा पहुंचा है , कब तक आपको मिल जायेगा ये सारी डिटेल आप देख सकते हैं|
तो इस तरह से आप अपने एटीएम कार्ड की Status को Dispatch नंबर के जरिये चेक कर सकते हैं | अब अगर आपके Dispatch नंबर नहीं है यह आपको मेसेज के जरिये नहीं मिला है तो यह customer care से बात करके आपको पता करना होगा | तो चलिए अब हम ये जान लेते हैं कि customer केयर से बात करके अपना Dispatch नंबर कैसे पता करें |
अपना Dispatch नंबर ऐसे पता करें
दोस्तों अपने एटीएम कार्ड का Dispatch नंबर पता करने के लिए आपको अपने बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा और कस्टमर केयर अधिकारी से बात करनी होगी | कस्टमर केयर अधिकारी को आपको बताना होगा कि आप अपना एटीएम कार्ड का Dispatch नंबर जानना चाहते हैं | अधिकारी आपसे आपकी कुछ डिटेल्स पूछेगा और आपको Dispatch नंबर बता देगा| Dispatch नंबर मिल जाने के बाद उपर बताये गए तरीके से आप अपने एटीएम कार्ड की स्टेटस को online चेक कर सकते हैं |
आप कस्टमर केयर अधिकारी से ये भी पूछ सकते हैं कि अकाउंट से लिंक कोई एटीएम कार्ड बैंक की तरफ से जारी हुआ है या नहीं | अगर एटीएम कार्ड जारी ही नहीं हुआ है तो आप दोबारा से एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं क्यूंकि कई बार ऐसा होता बैंक में ज्यादा काम होने की वजह से अधिकारी आपके एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म को तो ले लेते हैं लेकिन उसका Online Request डालना भूल जाते हैं इसलिए आपको दोबारा अप्लाई करना पड़ता है |
अगर Dispatch नंबर न मिले तो क्या करें?
अगर आपको Dispatch नंबर नहीं मिलता है तो आप online अपने एटीएम कार्ड की स्टेटस को चेक नहीं कर पाएंगे | Dispatch नंबर न होने पर एटीएम कार्ड की स्टेटस जानने के लिए आपके पास 2 ही रास्ते बचते हैं |
1 – पोस्ट ऑफिस में जाकर पता करें – अगर आपको अप्लाई किये हुए काफी दिन हो गए हैं और अभी तक आपका एटीएम आप तक नहीं पहुंचा तो जरूर आपको एक बार अपने पोस्ट ऑफिस में जाकर पता करना चाहिए यदि वहां होगा तो आपको मिल जायेगा |
2 – बैंक में जाकर पता करें – कई बार पोस्ट ऑफिस में आने वाला एटीएम कार्ड जब खाताधारक तक नहीं पहुँच पाता तो उस एटीएम कार्ड उसी ब्रांच(Branch) में भेज दिया जाता है जिस भी ब्रांच में खाताधारक का अकाउंट होता है | तो एक बार आप अपनी बैंक ब्रांच में जाकर पता कर सकते हैं अगर ब्रांच में होगा तो आपको मिल जायेगा |
अप्लाई करने के बाद एटीएम कार्ड को पोस्ट ऑफिस के जरिये आने में कितना समय लग जाता है ?
दोस्तों ,जब आप अपने बैंक में एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो एक बार एटीएम कार्ड की रिक्वेस्ट हो जाने के बाद एटीएम कार्ड को आप तक डिलीवर होने में लगभग 10 – 15 दिन का समय लग जाता है | अगर आपके एरिया का स्पीड पोस्ट स्लो है तो लगभग 1 महीने का भी समय लग सकता है | स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कार्ड का डिलीवर होने का समय 7 दिन का है यानी अगर आपका बैंक खाता SBI में है तो आपको 7 दिनों में ही एटीएम कार्ड मिल जायेगा और अन्य बैंकों में 10-15 दिन का समय लग जाता है |
अब तो ज्यादातर बैंक अपने ग्राहकों को इंस्टेंट एटीएम (Instant ATM Card) कार्ड देने लगे हैं यानी जैसे ही आप बैंक में फॉर्म जमा करते हैं तुरंत ही आपको अधिकारी एटीएम कार्ड दे देता है लेकिन इस कार्ड पर आपका नाम प्रिंट नहीं होता है | नाम प्रिंट वाले एटीएम कार्ड को Personalized एटीएम कार्ड कहते हैं और यह पोस्ट के जरिये आता है|
इस लेख के अंत में –
दोस्तों, लेख के अंत में मै आपसे बस यही कहना चाहूँगा कि यदि आपने जल्द ही एटीएम कार्ड के लिए आवेदन किया था तो थोडा इंतज़ार कर लें क्यूंकि पोस्ट के जरिये एटीएम कार्ड को आने में 10-15 दिन का समय लग जाता है और यदि आपके एरिया का स्पीड पोस्ट बहुत स्लो है तो इसको डिलीवर होने में लगभग एक महीने का समय भी लग सकता है इसलिए आप एक महीने तक भी इंतज़ार करके देख लें | यदि आपका इतने समय के बाद भी एटीएम डिलीवर नहीं होता है तो पोस्ट ऑफिस में जाकर संपर्क करें यहाँ से भी बात न बने तो बैंक में जाएँ जैसा की मैंने बताया था की कई बार पोस्टमेन आपके एटीएम कार्ड को आप तक डिलीवर नहीं कर पाता है तो वो एटीएम कार्ड बैंक में भेज दिया जाता है अगर बैंक में होगा तो वहा से मिल जायेगा |
आशा करता हूँ इस लेख में दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी और इस पोस्ट के जरिये आपकी समस्या का संधान मिल गया होगा अब बस उसे आप अप्लाई कीजिये खाली मत बैठिये | लेख को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें | धन्यबाद ||
इन्हें भी पढ़ें –
Atm Card कितने दिन में आता है ?
Union bank में Atm Card के लिए Apply कैसे करें ?
Bank Of Baroda में Atm card के लिए अप्लाई कैसे करें ?
मेरा Atm card अभी कहा तक पहुंचा है कैसे पता करें ?
Union bank का balance कैसे चेक करें?
रोचक लेख इन्हें भी पढ़ें –
Saving account और current account क्या है ? इनमें क्या अंतर है ?
क्या कोई भी व्यक्ति मेरी बैंक पासबुक से पैसे निकाल सकता है ?
Passbook में CIF number का क्या मतलब होता है ?