हेल्लो दोस्तों, आज मै आपको बताने वाला हूँ की आप अपनी Email id कैसे पता कर सकते हैं जी हाँ दोस्तों कई बार हम अपनी email id बना लेते हैं या किसी और से बनवा लेते हैं तो उस email को हम कही नोट करके नहीं रखते और न याद करते हैं ऐसे में जब कभी भी आपको अपनी email id की जरूरत अचानक से पड़ जाती है और आपको नहीं पता की Mera Email id kya hai ? तब आप सोचते हैं की मेरा email id क्या है ? मै अपना email id कहा से पता करूँ ? मेरा email id कैसे मिलेगा ? ऐसे बहुत सारे सवाल आपके मन में आने लगते हैं|
नीचे आपको एक विडियो में भी इसके बारे में सब कुछ बताया गया है |
तो दोस्तों आपको बिलकुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है क्युकी आज मै आपको इसकी सारी जानकारी देने वाला हूँ की आप अपना email id कैसे अपने मोबाइल में ढूंढ सकते हैं और साथ ही साथ में ये भी बताऊंगा email और जीमेल में अंतर क्या है क्या यह दोनों चीज एक ही हैं ? क्या जीमेल id ही email id होती है ? ये सब कुछ जानेंगे आप इस लेख में तो दोस्तों आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें क्युकी ज्ञान तभी मिलता है जब आप धैर्य रखकर और ध्यान से पढ़ते हैं , तो चलिए बिना किसी देर की हम आपको बताना शुरू करते हैं |
Email id की जरूरत कहाँ कहा पड़ सकती है ?
इस आधुनिक यूग में लगभग बहुत सारे लोग स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं और कोई भी जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करता है उसके फ़ोन में email id न बनी हो ऐसा मुमकिन नहीं क्युकी यदि आप Youtube देखते हो तो इसके लिए आपको email id चाहिए यहाँ तक की गूगल की कोई भी सर्विस जैसे गूगल मैप गूगल ड्राइव आदि किसी को भी यूज़ करना चाहो तो आपसे आपकी email id जरूर मांगी जाएगी |1
email id की जरूरत बहुत सी जगहों पर पड़ जाती है यदि आप कोई सरकारी जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो वहा फॉर्म में आपकी email id मांगी जा सकती है या कोई भी आप आवेदन करते हैं वहा आपसे आपकी email id मांगी जा सकती है |
सबसे पहले हम ये भी जान लेते हैं की email होता क्या है ? और जीमेल क्या होता है इनके बीच में अंतर क्या है ? ये जानने के बाद हम जानेगे आपका email id आपके फ़ोन में कहा पर होगा और यह कैसा होगा कैसे मिलेगा ?
Email क्या होता है ?
Email का पूरा नाम (Electronic mail) है यह एक तरीका है इन्टरनेट पर एक मैसेज को एक जगह से दूसरी जगह भेजने का यह एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिससे हम कोई सन्देश हम इन्टरनेट के जरिये किसी को भेजते हैं उदहारण के लिए यदि हम कोई ख़त या सन्देश इन्टरनेट के जरिये भेजते हैं तो उसे हम email कहेंगे |
Gmail क्या होता है ?
जीमेल एक email सर्विस है जोकि गूगल द्वारा बनाया गया है और यह बिलकुल फ्री है इसी के जरिये आप किसी को भी email भेज सकते हैं मतलब अगर आप किसी को email भेजना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास एक email भेजने वाली सर्विस होनी चाहिए आजकल ज्यादातर email भेजने के लिए जीमेल का ही उपयोग किया जाता है | उदहारण पहले जब हम कोई ख़त पोस्ट के जरिये भेजते थे तो पोस्ट ऑफिस एक सर्विस थी जिसके जरिये वो ख़त भेजा जाता था| यूँ कह सकते हो आप पोस्ट ऑफिस जीमेल है और ख़त email है बस क्या है तरीका बदल गया है पहले ऑफलाइन था और अब ऑनलाइन हो गया है|
Email और जीमेल में क्या अंतर है ?
अंतर बस इतना है email एक प्रोसेस होती है जिसको इन्टरनेट के जरिये भेजा जाता है जबकि जीमेल एक सर्विस है जिसके जरिये email भेजा जाता है |
क्या जीमेल id और email id एक ही हैं या अलग अलग होती है ?
बहुत से लोगो को लगता है की जीमेल id अलग होती है और email id अलग होती है , कुछ लोगो को अपनी जीमेल id पता होती है लेकिन जब उनसे कोई उनकी email id पूछता है तो वो चक्कर में पड़ जाते हैं की मेरा email id क्या होगा ? जबकि जीमेल id ही email id होता है, जैसे मेरा जीमेल id है – rizvanali360@gmail.com और यही email id भी है|
जो भी आपसे आपकी email id मांगे तो समझ लेना आपको अपनी जीमेल id देनी है |
चलिए अब मै आपको बताता हूँ की आपकी email id आपके फ़ोन में कहा पर होती है और यह कैसी होती है|
मेरा email id क्या है ? कैसे पता करूँ
अपना email id आप कई तरीकों से पता कर सकते हैं
1- सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Gmail App को ओपन कर लीजिये यहाँ आपको एक उपर टॉप राइट साइड में एक आइकॉन देखने को मिलेगा इस पर आप क्लिक कर दें जिसमे @gmail.com लिखा हुआ है वही है आपका email id
Email id पता करने का दूसरा तरीका –
1 2-आपको अपने फ़ोन में Youtube App को ओपन कर लेना है यहाँ भी टॉप राइट साइड में वैसा ही एक आइकॉन दिखेगा इस पर आपको क्लिक कर देना है जिसमे @gmail.com लिखा हुआ है वही है आपका email id.
Email id पता करने का तीसरा तरीका –
1– आप अपने फ़ोन की सेटिंग में जाइये और यहाँ आपको Users & accounts वाले विकल्प पर क्लिक करना है |

2- यहाँ आपको गूगल के आइकॉन के सामने आपका email id लिखा हुआ देखने को मिल जायेगा |
दोस्तों वैसे तो email id पता करने के और भी तरीके हैं लेकिन मैंने यहाँ कुछ ही बताएं हैं जिनकी हेल्प से आप अपना email id पता कर सकते हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखना यदि आपके फोन में email नहीं बनी होगी तब यहाँ पर कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा यानि न लोगो होगा और न ही कोई नाम पड़ा होगा न कोई email id दिखेगा अगर ऐसा है तो आपको नई email id बनानी पड़ेगी बनाने के बाद वो आपको यहाँ पर दिखने लगेगी|
email id कैसा होगा ? मै कैसे पहचान पाउँगा ?
email id में @gmail.com लिखा रहता है @gmail.com से पहले जो नाम होता है वही आपका username होता है , username और @gmail.com को मिलाकर email id बनता है , कुछ उदहारण है –
rizvanali@360@gmail.com , faizanali005@gmail.com etc.
अंतिम निष्कर्ष –
आज के इस लेख में आपको जानने को मिला की कैसे आप अपना email id अपने फोन में ढूंढ सकते हैं आपका email id क्या है और कैसे मिलेगा ? email id क्या होता है ? जीमेल id क्या है ? और इसके साथ साथ क्या email id और जीमेल id अलग अलग है या एक चीज हैं इन सवालों का जवाब उपर आपको विस्तार से दिया गया है , अगर आप पेज को छोड़ते हुए आये हैं तो मै आपसे कहूँगा की आप पूरा आर्टिकल पढ़ लें और यदि समझ नहीं आया तो दोबारा एक बार और पढ़ लें उम्मीद है की आपके ये सारे सवाल सोल्व हो चुके होंगे , इसी तरह की जानकारियों को पाने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर बने रहिये |
यह विडियो देखें –
यह भी पढ़ें –
Sir thanks
Very nice informesn sir ji
bahot hi badhiya janakri share ki hai.
Thanks bro keep reading
Balkrihsn sahu jahghrieya
nice
Thank you sir ji