मिस्ड कॉल देकर बैंक ऑफ़ बड़ौदा का बैलेंस कैसे पता करें?

यदि आपका बैंक खाता बैंक ऑफ़ बरोदा में है तो आपको जरूर पता होना चाहिए कि आप अपने BOB बैंक अकाउंट का बैलेंस सिर्फ एक Missed Call देकर कैसे पता कर सकते हैं? इसके लिए आपको अपने बैंक जाने की कोई जरूरत नहीं , तो दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि किस तरह आप सिर्फ एक Missed Call देकर अपने BOB बैंक खाते का बैलेंस पता कर सकते हैं? तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें |

दोस्तों आजकल लगभग हर कोई अपने बैंक खाते का बैलेंस घर बैठे ही पता कर लेता है उसे बैंक जाना नहीं पड़ता इससे बहुत समय बचता है | अब बैंकों ने बैंक खाते का बैलेंस चेक करने का तरीका बहुत ही आसान कर दिया है कोई भी व्यक्ति अपने बैंक खाते का बैलेंस बहुत ही आसानी से घर बैठे बैठे पता कर सकता है|

आज इस पोस्ट में आपको बैंक ऑफ़ बरोदा का बैलेंस सिर्फ एक Missed Call देकर कैसे पता किया जा सकता है ? उसके बारे में आपको इस पोस्ट में बताया जायेगा इसलिए अगर आपका बैंक खाता BOB में है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें |

अगर आप बैंक में अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक करवाने के लिए जायेंगे तो आपका वहां काफी सारा समय बर्बाद होगा और अगर सर्वर डाउन हुआ या मशीन ख़राब हुई तो आपको अगले दिन जाना होगा लेकिन अगर आपको पता हो की हम अपने बैंक खाते का बैलेंस मोबाइल नंबर से Missed Call देकर के घर बैठे बैठे या कही से भी पता कर सकते हैं तो आपको बैंक का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और इससे आपका काफी सारा समय भी बचेगा इस समय का उपयोग आप अपने काम के लिए कर सकते हैं|

bob bank balance kaise check karte hain

 

दोस्तों आपको बतादूँ जो प्रोसेस मैं आपको बताऊंगा उसमें आपका मोबाइल नंबर आपके bob बैंक खाते से जुड़ा हुआ होना चाहिए क्योंकि अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते में रजिस्टर्ड नहीं होगा तो आप Missed Call देकर बैलेंस पता नहीं कर पाएंगे | अगर आपका मोबाइल नंबर आपके खाते में रजिस्टर्ड नहीं है तो बैंक जाकर रजिस्टर करा लीजिये | बैंक जाकर कैसे रजिस्टर करवाना है इसके लिए यह नीचे दिए गए पोस्ट के लिंक पर क्लिक करके पढ़ें |

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें?

इस तरह BOB अकाउंट का बैलेंस Missed Call देकर पता करें |

अपने बैंक खाते में Registered मोबाइल नंबर से इस नंबर पर 8468001111 पर कॉल करें कॉल ऑटोमेटिकली डिसकनेक्ट हो जाएगी | कुछ सेकंड के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS प्राप्त होगा उस SMS में ही आपके बैंक खाते की बैलेंस की जानकारी दी हुई होगी |

अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होते हुए भी आपको अपने बैंक खाते का बैलेंस का SMS नहीं मिलता है तो आप अपनी होम ब्रांच जाएँ और वहां बताएं कि मुझे Missed Call देकर बैलेंस की जानकारी नहीं मिल पाती है |

फ़िलहाल तो अगर आपका फ़ोन नंबर रजिस्टर्ड होगा तो आपको मिस्ड कॉल देने के बाद तुरंत एक SMS प्राप्त हो जायेगा जिसमें आपके बैलेंस की जानकारी दी हुई होगी |

 

मिस्ड कॉल देने से पहले सुनिश्चित करें –

आपका फोन नंबर आपके बैंक खाते में रजिस्टर्ड है या नहीं रजिस्टर्ड नहीं है तो रजिस्टर करवाइए उसके बाद इस सर्विस के जरिये बैलेंस की इन्क्वारी कीजिये |

यह भी ध्यान रखें कि क्या आप जिस भी मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल दे रहे हैं उस मोबाइल नंबर  की आउटगोइंग सेवा चालू है या नहीं अगर आपकी आउटगोइंग सेवा नहीं चालू होगी तो आप मिस्ड कॉल देकर बैलेंस पता नहीं कर पाएंगे |

तो दोस्तों कुछ इस तरह आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से सिर्फ एक मिस्ड कॉल देकर अपने बैंक खाते का बैलेंस पता कर सकते हैं , इससे आपका बैंक जाने का समय बचेगा और आपको घर बैठे ही आपके बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाएगी |

 

BOB Missed Call Check Balance Enquiry Number-

ये है वो नंबर 8468001111    

 

SMS के जरिये भी पता कर सकते हैं BOB बैंक खाते का बैलेंस |

जी हाँ दोस्तों अगर आप मिस्ड कॉल देकर बैलेंस नहीं पता करना चाहते तो आप SMS भेजकर भी अपने बैंक खाते का बैलेंस पता कर सकते हैं, कैसे पता करेंगे नीचे आपको बताया गया है|

सबसे पहले आपको अपने फ़ोन का SMS बॉक्स खोल लेना है और नए मेसेज में BAL स्पेस और अकाउंट के लास्ट 4 डिजिट टाइप कर देना है और अब आपको इस SMS को इस नंबर पर 8422009988 पर सेंड कर देना है |

उदाहरन अगर आपका अकाउंट नंबर 174526635511 है तो इसे मेसेज टाइप करते समय कुछ इस तरह लिखना है – BAL 5511 और इस नंबर पर 8422009988 भेज देना है |

जैसे ही आप SMS Send कर देते हैं कुछ सेकंड्स के बाद आपको एक SMS प्राप्त हो जायेगा जिसमें आपके बैंक खाते के बैलेंस की जानकारी दी हुई होगी |

 

इस लेख में –

दोस्तों इस लेख में आपने बैंक ऑफ़ बरोदा के खाते की बैलेंस इन्क्वारी के बारे में जाना जिसमें आपने सीखा की कैसे घर बैठे सिर्फ एक मिस्ड कॉल देकर अपने बैंक खाते का बैलेंस पता कर सकते हैं? इसके साथ कैसे आप एक SMS भेजकर अपने बैंक खाते का बैलेंस पता कर सकते हैं इसके बारे में भी जाना| दोस्तों इस सर्विस के जरिये आप अपने बैंक खाते का बैलेंस कही से भी पता कर सकते हैं इसके लिए बस आपके आपके बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए और उस नंबर पर आउटगोइंग सेवा भी चालू होनी चाहिए |

दोस्तों इस तरह बैलेंस पता करने से आपका काफी समय भी बचेगा और आपको बैंक जाकर भीड़ भक्कड़ का भी सामना नहीं करना पड़ेगा | इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी जरूर बताना और अगर आपका कोई भी सवाल है तो कमेंट में जरूर पूछें |

यह भी पढ़ें – 

  • kyc form कैसे भरते हैं?

  • SBI Bank में Online और Offline मोबाइल नंबर कैसे बदलें?

  • सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ?

  • सेविंग अकाउंट में कितना पैसा जमा कर सकते हैं?

  • आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालते हैं?

  • मेरा Atm card अभी कहा तक पहुंचा है कैसे पता करें ?

  • SBI Bank balance कैसे चेक करें ?

  • एटीएम फॉर्म कैसे भरते हैं ?

  • Atm Card कितने दिन में आता है ?

  • क्या कोई भी व्यक्ति मेरी बैंक पासबुक से पैसे निकाल सकता है ?
  • Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    How to delete instagram account in 2023 ? Instagram follower कैसे बढ़ाएं ? फ्री फ्री फ्री | चेक क्या है ?चेक बुक से पैसा कैसे निकालते हैं ? भारत के 10 टॉप YouTuber और उनकी कमाई | ATM Card कितने दिन में आता है ? सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ? सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा कर सकते हैं ? कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बनें ? ATM CARD ब्लॉक कैसे करते हैं ?