मोबाइल चोरी हो जाये तो कैसे ढूंढें

मोबाइल चोरी होना कोई आम बात नहीं आजकल यह समस्या बहुत बड़ी हो चुकी है हम अपनी मेहनत  से कि गयी कमाई से एक अच्छा फ़ोन लेते हैं और ऐसे में अगर वो फ़ोन चोरी हो जाये तो एक बड़ा झटका लगता है खासकर उन लोगो को जो जैसे तैसे कड़ी मेहनत करके फ़ोन ले पाते हैं और वो फ़ोन कोई चुरा लेता है तो बहुत बड़ा झटका लगता है | आपका फ़ोन आपके लिए कितना उपयोगी होगा इसके बारे में सिर्फ आप ही जान सकते  हैं चोर को क्या उसे तो फ्री का मोबाइल मिल गया | दोस्तों आजकल हर कोई 10,000 से उपर का तो फ़ोन रखता ही है और ये फ़ोन जब कोई चुरा ले जाता है तो इसका असर सीधा  हमारी जेब पे पड़ता है और फ़ोन चूर जाने के बाद हम बिना फ़ोन के तो रह नहीं सकते इसलिए हमें दूसरा नया फ़ोन लेने के लिए पैसो का इन्तेजाम करना पड़ता है , एक स्मार्ट फ़ोन न सिर्फ एक डिवाइस है बल्कि यह हमारे लिए रोजमर्रा के कामो में आने वाली एक महत्वपूर्ण वस्तु भी है | 

mobile chori ho jaye to kaise dhundhe

 

आजकल तो हर कोई अपने फ़ोन में अपनी बहुत सी जानकारियों को सेव करके रखता है और फ़ोन चूर जाने के बाद ये सारा डाटा उसी फ़ोन के साथ चला जाता है जोकि  हमारे लिए बहुत बुरा होता है बहुत से लोग तो अपने बैंक डिटेल्स अपने फ़ोन में ही रखते हैं जैसे कि एटीएम कार्ड का फोटो , पासबुक का फोटो , और दुसरे महत्वपूर्ण दस्तावेज भी रखते हैं इन दस्तावेजों का उस फ़ोन के साथ में चले जाना आपके लिए और भी बुरा हो सकता है , चोर अगर शातिर है तो वो आपके इन दस्तावेजो या बैंक डिटेल्स के जरिये आपको ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है |

दोस्तों अगर आपका भी फ़ोन चोरी हुआ है या आपको लगता है कि हमारा फ़ोन कभी भी चोरी हो सकता है तो आज कि यह पूरी पोस्ट आपको जरूर पढनी चाहिए क्यूंकि इस पोस्ट में आज मै आपको चोरी हुए फ़ोन को ढूँढने का तरीका बताऊंगा , यकीनन अगर आप उन्हें फॉलो कर लेंगे तो आपको आपका फ़ोन जरूर मिल जाएगा | कई बार हम बेहद कम जानकारी होने कि वजह से फ़ोन चूर जाने के बाद उसे नजर अंदाज कर देते हैं जबकि अगर आपको जानकारी हो कि आप अपना फ़ोन ढूंढ सकते हो तो आपका फ़ोन चुरने के बाद भी आपको वापस मिल सकता है | तो चलिये मै आपको बताता हूँ कि आप कैसे अपने चोरी हुए फ़ोन को ढूंढ सकते हो |

 

दोस्तों मोबाइल को ढूँढने के अलग अलग तरीके हैं कुछ ऐसे तरीके हैं जिन्हें आप खुद फोलो करके ढूंढ सकते हो जबकि कुछ ऐसे तरीके हैं जिनमें आपको पुलिस या टेलिकॉम कंपनियों कि हेल्प लेनी होगी जोकि एक लम्बा प्रोसेस है तो चलिए सबसे पहले हम उस प्रोसेस के बारे में बात कर लेते हैं जिसे आप खुद फॉलो करके अपना मोबाइल ढूंढ सकते हैं |

 

 जीमेल ID के जरिये मोबाइल की लोकेशन को ट्रैक करें

हर किसी के एंड्राइड फ़ोन में एक जीमेल ID जरूर बनी होती है तो आपके फ़ोन में भी यह जीमेल ID जरूर होगी उसी  जीमेल ID के जरिये आप अपनी फ़ोन की लोकेशन को ट्रैक करके चोर तक पहुच सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास एक दूसरा एंड्राइड फ़ोन होना चाहिए या एक लैपटॉप होना चाहिए तो चलिए सबसे पहले हम मोबाइल के जरिये ट्रैक करने कि बात कर लेते हैं |

 

* सबसे पहले आप कोई फ़ोन लें उसमें Android Device Manger एप्लीकेशन इनस्टॉल कर लें |

 

* अब इस एप में आपको अपने फ़ोन कि जीमेल id डालकर Sign in कर लेना है |

* यहाँ आपको Sign In guest वाले विकल्प पर क्लिक करना है और जीमेल Id पासवर्ड डालकर Sign In हो   जाना है |

 

*दोस्तों जैसे ही आप Sign In करेंगे तुरंत यह एप्प आपके उस फ़ोन की लोकेशन को ट्रैक कर लेगा और आपको उस फ़ोन की एक्जेक्ट लोकेशन को बता देगा |

 

जब आपको उसकी लोकेशन मिल जाये तो जल्दी से जल्दी उस लोकेशन पर पहुचे उसके बाद इस एप्प में एक Play Sound का विकल्प दिया होगा उस पर क्लिक करके आप फ़ोन के Sound को प्ले कर सकते हैं जिससे उस फ़ोन का sound बोलेगा तो आप समझ जायेंगे कि आपका फ़ोन कहा पर है , दोस्तों यह sound फ़ोन साइलेंट होने पर भी बोलेगा और तो और यह फुल आवाज में बोलेगा |

इसके आलावा इसमें Secure Device और  Erase account का भी विकल्प होता है | Secure Device के जरिये आप उस फ़ोन पर लॉक लगा सकते हो और स्क्रीन सन्देश छोड़ सकते हो और कांटेक्ट करने के लिए नंबर भी डाल सकते हो |

Erase account के जरिये आप उस फ़ोन से सारा डाटा डिलीट मार सकते हो |

नोट यह प्रोसेस तभी वर्क करेगी जब आपके उस फ़ोन में  इन्टरनेट कनेक्शन , GPS on होगा और उसमें Gmail Sign In हो रखी होगी |

तो दोस्तों यह तो था एक फ़ोन के जरिये मोबाइल को ट्रैक करने का तरीका अब हम जान लेते हैं कि लैपटॉप या कंप्यूटर के जरिये चोरी हुए मोबाइल को कैसे ट्रैक करेंगे ?

           कंप्यूटर के जरिये मोबाइल को कैसे ट्रैक करें ?

दोस्तों यह पूरी प्रोसेस सेम उसी तरह है जिस तरह फ़ोन के द्वारा कि गयी, लेकिन कंप्यूटर में आपको कोई एप्प इनस्टॉल नहीं करना बल्कि वेबसाइट के जरिये मोबाइल को ट्रैक करना है |

 

* सबसे पहले अपने कंप्यूटर में यह वेबसाइटhttps://www.google.com/android/find को ओपन करें –

* वेबसाइट ओपन होने के बाद में कंप्यूटर की सबसे उपर राईट साइड वाली स्क्रीन में एक जीमेल id पहले से login होगी इसको आपको Sign out कर अपनी जीमेल id Sign In कर लेनी है |

* जैसे ही आप Sign In कर लेंगे कंप्यूटर पे एक मैप स्क्रीन में आपको मोबाइल की लोकेशन दिख जाएगी और यहाँ से भी आप Play Sound के जरिये sound Play कर सकते हैं और डिवाइस को सिक्योर कर सकते हैं साथ ही साथ डाटा भी Erase कर सकते हैं |

नोटयह प्रोसेस तभी वर्क करेगी जब आपके उस फ़ोन में  इन्टरनेट कनेक्शन , GPS on होगा और उसमें Gmail Sign In हो रखी होगी |

मोबाइल या कंप्यूटर के जरिये मोबाइल की लोकेशन को पता करना तो बहुत आसान है लेकिन यह प्रोसेस तभी वर्क करती है जब उस फ़ोन में  एक जीमेल id Sign in हो और उस फ़ोन का इन्टरनेट भी ओन हो साथ में लोकेशन भी on  होनी चाहिए , अगर चोर फ़ोन स्विच ऑफ कर देता है या सिम कार्ड निकाल देता है तो यह प्रोसेस वर्क नहीं करेगी क्युकी स्विच ऑफ होने से उसका नेट लोकेशन सब बंद हो जायेगा और सिम कार्ड निकलने से उसका नेट बंद हो जायेगा तब उसे आप ट्रैक नहीं कर पाएंगे , लेकिन फिर भी आपको इस प्रोसेस को try करना चाहिए , हो सकता है कि आपके फ़ोन को चोर स्विच ऑफ न कर पाया हो और सिम कार्ड न निकाल पाया हो |

अभी तक तो हमने आपको खुद से मोबाइल या कंप्यूटर के जरिये मोबाइल ढूँढने का तरीका बताया अब मै आपको IMEI नंबर के जरिये मोबाइल ढूँढने का तरीका बताऊंगा , दोस्तों इस प्रोसेस में आपको थोड़ी भाग दौड़ करनी पड़ेगी |

 

           IMEI नंबर के जरिये मोबाइल को कैसे ढूंढें ?

हर किसी के फ़ोन IMEI नंबर दिया होता यह नंबर 15 अंकों का होता है | IMEI नंबर आपको फ़ोन के डब्बे पर , फ़ोन की बैटरी पर लिखा हुआ मिल जाता है इसके अलावा आप के फ़ोन डायल पेड में *#06# डायल कर भी देख सकते हैं | IMEI नंबर एक अंतररास्ट्रीय पहचान संख्या होती है इस नंबर से मोबाइल की पूरी जानकारी मिल जाती है , जैसे मोबाइल कहा है किसके पास है कौन सा सिम कार्ड पड़ा हुआ है आदि |

 

IMEI नंबर से मोबाइल ढूँढने के लिए –

* पहले आपको एक कंप्लेंट लिखानी होगी इसके लिए आपको अपने फ़ोन का IMEI नंबर लेकर अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन जाना होगा |

* अब पुलिस अपने साइबर सिस्टम के जरिये मोबाइल को ट्रैक करने की कोशिश करेगी जैसे ही फ़ोन को ट्रैक कर लिया जाता है , फ़ोन को चोर से लेकर आपको दे दिया जायेगा और चोर को चोरी की सजा दी जाएगी |

दोस्तों इस प्रोसेस में आपको ज्यादा भाग दौड़ करनी पड़ सकती और आपका खर्चा भी काफी हो सकता है लेकिन गारंटी है यह प्रोसेस फ़ैल नहीं होगा क्यूंकि पुलिस के साइबर सिस्टम में बहुत से तरीके होते हैं जिनके जरिये पुलिस वाले फ़ोन का पता कर लेंगे |

आखिर में मैं आपको यही कहना चाहूँगा कि अगर आप किसी ऐसी जगह पर हैं जहाँ फ़ोन चोरी हो जाने का ज्यादा से ज्यादा अंदेशा है तो वहां पर आपको अपने फ़ोन का इन्टरनेट और लोकेशन on करके रखना है ताकि आप Find device एप्प के जरिये मोबाइल को ट्रैक कर सकें | दोस्तों मोबाइल के जरिये मोबाइल को ट्रैक करने वाले तरीके को आप खुद practically घर पर कर के देखिये ताकि जरूरत पड़ने पर आप इसका पूरा फायदा उठा सकें | उम्मीद है यार आप लोगो को यह जानकारी अछि लगी होगी अगर ऐसा है तो आप इसे शेयर कर सकते हैं और कमेंट में जरूर बताइए कि आप और क्या जानना चाहते हैं जो भी सवाल हो आप कमेंट कीजिये | 

यह भी पढ़ें –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How to delete instagram account in 2023 ? Instagram follower कैसे बढ़ाएं ? फ्री फ्री फ्री | चेक क्या है ?चेक बुक से पैसा कैसे निकालते हैं ? भारत के 10 टॉप YouTuber और उनकी कमाई | ATM Card कितने दिन में आता है ? सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ? सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा कर सकते हैं ? कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बनें ? ATM CARD ब्लॉक कैसे करते हैं ?